NFSA Ration Card Status ऑनलाइन देखें @ nfsa.gov.in

NFSA Ration Card Status

क्या आप NFSA Ration Card Status ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया ढूंढ रहे हैं। तो इस लेख में आपको मदद मिलने वाली है। जैसा कि आप जानते हैं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एक्ट (NFSA) के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा पात्र परिवारों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण की जाती है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर APL और BPL योजना पात्र परिवारों को खाद्य सामग्री एवं उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करवाती हैं। यह सभी सुविधाएं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को ही दी जाती है। यदि आपका राशन कार्ड NFSA लाभार्थी सूची में जुड़ा नहीं है या अभी हाल ही में अपने NFSA लिए आवेदन किया है। तो इसकी स्थिति nfsa.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इस लेख में हम इसी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जाने वाले हैं। चलिए हम NFSA Ration Card Status Online देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।

nfa लाभार्थी सूची में चयनित परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है। हालांकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ APL एवं BPL दोनों राशन कार्ड धारक परिवारों को दिया जाता है। NFSA Ration Card को ऑफिशल पोर्टल  nfsa.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। तथा New NFSA Ration Card List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चलिए हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं।

NFSA Ration Card Status 2022

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को nfsa.gov.in ऑफिशल पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है।  प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार ऑफिशल पोर्टल पर जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, राशन कार्ड दुकानदार का नाम सर्च करके NFSA Ration Card List ऑनलाइन देख सकते हैं। ऑफिशल पोर्टल पर भारत के सभी राज्यों के खाद्य वितरण व्यवस्था से जुड़े ऑफिशल पोर्टल को लिंक किया गया है। अतः आप National Food Security Portal पर विजिट करके एनएफएसए पात्रता सूची देख सकते हैं। तथा अब तक जिन परिवारों का लाभार्थी सूची में चयन हो चुका है  उनका बायोडाटा ऑनलाइन देख सकते है। NFSA Ration Card Status ऑनलाइन nfsa.gov.in पर दिखाई दे रहे सिटीजन कॉर्नर में Know Your Ration Card Status पर क्लिक करके देखी जा सकती है। ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आवेदक के पास केवल राशन कार्ड संख्या होना जरूरी है। Ration Card Number से ऑनलाइन स्टेटस देखा जा सकता है कि एनएफएसए पात्रता सूची में नाम दर्ज हुआ या नहीं।

See also  Ration Card New Rules 2023 | राशन कार्ड के नए नियम क्या है?

NFSA Ration Card Status ऑनलाइन कैसे देखें

नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट ऑफिशल पोर्टल पर NFSA Ration Card Status  ऑनलाइन देखना बहुत आसान है। इसके लिए आप दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम nfsa.gov.in पोर्टल पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे सिटीजन कॉर्नर में Know Your Ration Card Status पर क्लिक करें।
  • अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  •  कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • Get RC Details पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं, आपके सामने NFSA Ration Card Status दिखाई देगा। यहां आप चेक कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड एनएफएसए पात्रता सूची में जुड़ा या फिर नहीं।

अन्य राज्यों की NFSA Ration Card List देखने के लिए निचे दी गई लिस्ट में अपने राज्य का चुनाव करें।

NFSA Ration Card List (State Name)Links
राशन कार्ड लिस्ट पंजाब Click Here
नई राशन कार्ड लिस्ट आगरा Click Here
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्टClick Here
झारखंड न्यू राशन कार्ड लिस्टClick Here
बिहार न्यू राशन कार्ड लिस्ट Click Here
राशन कार्ड लिस्ट यूपी Click Here
राशन कार्ड लिस्ट जयपुर Click Here
राशन कार्ड लिस्ट अलवरClick Here
मध्य प्रेदश नई राशन कार्डClick Here

FAQ’s NFSA Ration Card Status

Q. एनएफएसए राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans. NFSA Ration Card ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले nfsa.gov.in  पर क्लिक करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे सिटीजन कॉर्नर में Know Your Ration Card Status पर क्लिक करें। अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और स्टेटस देखे।

Q. NFSA पात्रता सूची में राशन कार्ड जुड़ा या नहीं कैसे चेक करें?

Ans. एनएफएसए लाभार्थी सूची में आपका राशन कार्ड जुड़ा या नहीं। इसकी स्थिति देखना बहुत आसान है। सबसे पहले nfsa.gov.in पर क्लिक करें। वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे सिटीजन कॉर्नर में Know Your Ration Card Status पर क्लिक करें। अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और स्टेटस देखे कि आपका राशन कार्ड लाभार्थी सूची में जुड़ा या फिर नहीं।

See also  Bihar Ration Card Status 2024 | बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

Q. NFSA राशन कार्ड सूची में नाम दर्ज नहीं होने पर क्या करें?

Ans. यदि आपने राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर लिया और राशन कार्ड एनएफएसए लाभार्थी की सूची में नहीं जुड़ा है। तो आपको खाद्य सुरक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए तथा नजदीक में पंचायत राशन कार्ड डीलर तहसील में संपर्क करना चाहिए।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja