Haryana Ration Card Status: हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें? जानें आसान प्रक्रिया

Haryana Ration Card

Haryana Ration Card Detail:-राशन कार्ड प्रत्येक व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है क्योंकि राशन कार्ड के द्वारा व्यक्ति कम मूल्य पर खाद्य सामग्री प्राप्त करते हैं। सरकार के खाद्य विभाग के द्वारा कार्ड धारकों को प्रति महीना सस्ती दामों में खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है। जिससे नागरिकों को आर्थिक रूप से काफी सहायता प्राप्त होता है। लेकिन यह सारी सुविधा का लाभ लेने के लिए आप लोगों को सबसे पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। उसके बाद इस आवेदन का स्टेटस चेक करना पड़ता है। लेकिन हमें से कई लोगों को राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं होती है जिसके वजह से हुआ अपने नजदीकी राशन ऑफिस का चक्कर लगाते हैं जिससे उनका समय का बर्बादी होता है। यदि आप लोग हरियाणा राज्य के निवासी है तो आप लोगों को जानकर यह बड़ी खुशी होगी कि हरियाणा सरकार के खाद विभाग के द्वारा Haryana Ration Card Details चेक करने के लिए सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है। हरियाणा सरकार के खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आप लोग विजिट करके आसानी पूर्वक चेक कर सकते हैं। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Ration Card Details संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Haryana Ration Card Status: Overview 

आर्टिकल का नामहरियाणा राशन कार्ड स्टेटस
साल2024
विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हरियाणा
राज्यहरियाणा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के राशन कार्ड धारक
प्रकिया ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटsaralharyana.gov.in

Ration Card Status Haryana (राशन कार्ड स्टेटस)

Haryana Ration Card Detail Online Check करने के लिए हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। राशन कार्ड डिटेल को ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता के पास राशन कार्ड नंबर और PP ID नंबर होना आवश्यक है। तब Haryana Ration Card Detail को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

See also  Uttar Pradesh Ration Card Status | यूपी राशन कार्ड स्टेटस 2023-2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें?

हरियाणा के जिलों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन उपलब्ध है:

Ambala (अम्बाला)Panipat (पानीपत)
Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)Hisar (हिसार)
Bhiwani (भिवानी)Rewari (रेवाड़ी)
Mahendragarh (महेंद्रगढ़)Jhajjar (झज्जर)
Charkhi Dadri (दादरी)Rohtak (रोहतक)
Nuh (नूहं)Jind (जींद)
Faridabad (फरीदाबाद)Sirsa (सिरसा)
Palwal (पलवल)Kaithal (कैथल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Sonipat (सोनीपत)
Panchkula (पंचकुला)Karnal (करनाल)
Gurugram (गुरुग्राम)Yamunanagar (यमुनानगर)

Haryana Ration Card Detail | हरियाणा राशन कार्ड विवरण

अपने हाल ही में राशन कार्ड आवेदन किया है। यह किसी प्रकार का अपडेट किया है। तो आप राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखने के लिए saralharyana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट होम पेज पर स्टेटस देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।

ट्रेक एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

Ration Card Application Status Haryana
  • डिपार्टमेंट में सर्च करें (Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department)
  • सर्विस सेक्शन में Deletion of Member in Ration Card सर्च करें।
  • एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करें।
  • आप राशन कार्ड स्टेटस को चेक कर पाएंगे।
haryana RC Detail

NOTE:- राशन कार्ड को मोबाइल पर ट्रैक करना चाहते हैं तो इस मैसेज को फॉलो करें।

  • Type SARAL and send to 9954699899 to track your application from your registered mobile number
  • Type SARAL<space><Application ID/Ticket No.> and send to 9954699899 to track your application/ticket from any mobile number  

हरियाणा राशन कार्ड NFSA Status कैसे चेक करें?

यदि हरियाणा राशन कार्ड एनएफएसए पात्रता सूची से जुड़ा या नहीं इसे जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट hr.epds.nic.in पर विजिट कर सकते हैं और नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे MIS एंड रिपोर्ट पर क्लिक करें।
See also  राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन | Check Ration Card Status Online @nfsa.gov.in
RC Reports
  • क्लिक करने के पश्चात एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर राशन कार्ड पर क्लिक करें।
  • अपने जिले का नाम (DFSO) सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
  • AFSO का चुनाव करें।
  • FPS ओनर का नाम सर्च करें और आईडी पर क्लिक करें।
  • दिखाई दे रही लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं साथ में दिए गए राशन कार्ड नंबर से आप अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया के आधार पर हरियाणा के कोई भी नागरिक एनएफएसए पात्रता सूची तथा राशन कार्ड पात्रता सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

FAQ’s Haryana Ration Card Detail

Q.  हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans. हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। राशन कार्ड डिटेल PFS स्टेटस चेक कर सकते हैं। राशन कार्ड आवेदन स्टेटस देखने के लिए saralharyana.gov.in होटल पर विजिट कर सकते हैं।

Q. हरियाणा राशन कार्ड NFSA स्थिति कैसे देखें?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड की एनएफएसए पात्रता सूची देखने के लिए hr.epds.nic.in/ पर विजिट करें MIS & Reports पर क्लिक करें। राशन कार्ड पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें। एनएफएसए पात्रता सूची देख सकते हैं।

Q. हरियाणा राशन कार्ड डिटेल कैसे पता करें?

Ans. हरियाणा राशन कार्ड डिटेल को चेक करने के लिए  सरल अंतोदय पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इस लेख में नए राशन कार्ड को ट्रैक करने और राशन कार्ड डिटेल को चेक करने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया दी गई है आप इसे फॉलो कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja