UP Scholarship Registration 2023 | यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें

UP Scholarship

UP Scholarship Registration 2023:- उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) द्वारा शिक्षा क्षेत्र को विकसित करने हेतु क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य की वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार शिक्षा क्षेत्र में छात्र एवं छात्राओं को हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है। यूपी स्कॉलरशिप योजनाओं (UP Scholarship) में तीव्रता लाने की कोशिश की जा रही है। होनहार छात्र जो आर्थिक अभाव के चलते आगे की शिक्षा जारी नहीं रख पा रहे थे। वे सभी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Uttar Pradesh Scholarship Online Application Form) भर सकते हैं।

सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल (UP Scholarship Portal) की शुरुआत हो चुकी है। जहां से छात्र एवं छात्रा योग्यता अनुसार एवं शिक्षा सत्र अनुसार, मेघावी छात्र अपने प्राप्तांक के अनुसार UP Scholarship 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी छात्रवृत्ति (UP Chatravrti 2023) के अंतर्गत कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक माध्यमिक स्तर की स्कॉलरशिप दी जाती है। जो छात्र एवं छात्रा ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, आईटीआई अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम से जुड़े हैं। वह भी यूपी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन (UP Scholarship Registration) कर सकते हैं।

आइए जानते हैं, यूपी स्कॉलरशिप के लिए कौन से छात्र एवं छात्रा आवेदन कर सकते हैं? यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जा सकता है? यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे देख सकते हैं? यूपी स्कॉलरशिप में क्या न्यू अपडेट्स है? यूपी स्कॉलरशिप के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं? उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया लेख में विस्तारपूर्वक दी जा रही है। इसलिए अंत तक इस लेख में बने रहें और महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UP Scholarship Registration 2023

यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के तकरीबन 40 लाख स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष फायदा होता है। प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग यहां तक कि सामान्य वर्ग के आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्र भी UP Scholarship Yojana का लाभ उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के होनहार छात्रों को उच्च स्तरीय एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित होने पर योग्यता के अनुसार तथा निर्धारित पैमाने को देखते हुए छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाती है। राज्य सरकार ने यूपी स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक उच्च माध्यमिक अर्थात यूपी प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (UP Pre Matric, Post Matric Scholarship) के रूप में आर्थिक अनुदान दिया जाता हैं। जो छात्र एवं छात्रा कक्षा 12 से अधिक अर्थात डिप्लोमा कोर्स, आईटीआई, इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में सम्मिलित होते हैं। तो उन्हें यूपी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (UP Post Matric Scholarship Yojana) का लाभ दिया जाता है। सभी योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन हेतु सरकार ने UP Scholarship Portal @scholarship.up.gov.in लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर प्रदेश की सभी छात्रवृत्ति के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है।

See also  UP BC Sakhi Yojana 2023 | बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म, पात्रता, वेतन एवं कार्य जाने

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल | Scholarship Portal @scholarship.up.gov.in

जैसा कि आप सभी जानते हैं, राज्य स्तरीय सभी छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से निरंतर रखना कठिन कार्य है। छात्रों को स्कॉलरशिप समय पर प्राप्त हो तथा छात्र अपनी योग्यता अनुसार और पाठ्यक्रम के अनुसार UP Scholarship Online Apply कर सकें। इसीलिए सरकार ने UP Scholarship Portal @scholarship.up.gov.in की शुरूआत की है। इस पोर्टल पर छात्र लॉगइन करके निम्न प्रकार की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जैसे:-

यूपी स्कॉलरशिप पंजीकरण । UP Scholarship Portal

UP SCHOLARSHIP 2023 HIGHLIGHTS

स्कॉलरशिप पोर्टलयूपी स्कॉलरशिप 2023
पोर्टल की शुरुआत की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी होंगेउत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स
पोर्टल का उद्देश्यशिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रोंकी आर्थिक रूप से मदद करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
ऑफिसियल वेबसाइटscholarship.up.gov.in

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजनाओं की सूची | List of Uttar Pradesh Scholarship Schemes

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना (Under the Uttar Pradesh Scholarship Yojana) के अंतर्गत राज्य के समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, निजी व्यवसाय से जुड़ी संस्थाएं। उत्तर प्रदेश के छात्र एवं छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का कार्य करती हैं। यूपी सरकार के अलावा निजी व्यवसाय कंपनियां जो छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कर उन्हें शिक्षा प्राप्ति में मदद कर रही है। उनमें सम्मिलित विभाग एवं निजी कंपनियों का नाम इस प्रकार है:-

उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना

छात्रवृत्ति के नामछात्रवृत्ति विभाग
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसीबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंटबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक other स्टेट स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
  पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एस सी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्सबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एससी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार

यूपी स्कॉलरशिप हेतु अनिवार्यता | Essentials for UP Scholarship

Uttar Pradesh Scholarship Scheme के लिए जो भी राज्य निवासी छात्र एवं छात्रा प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, उच्च स्तरीय व्यवसायिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित हैं। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें निम्न पात्रताओं को पूर्ण करना होगा।

  • उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी छात्र एवं छात्रा आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।
  • स्कॉलरशिप आवेदन राज्य के सरकारी एवं निजी संस्थान स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत होने चाहिए।
  • प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 9 व 10 तथा श्रेणी के अनुसार नियमित अध्ययनरत होने चाहिए।
  • यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए छात्र कक्षा 10 से लेकर 12 वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होने चाहिए।
  • जो छात्रएवं छात्रा पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन करना चाहते हैं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
See also  Vidyasaarathi Scholarship 2022-23 | जाने विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल | @vidyasaarathi.co.in पर आवेदन करने की प्रक्रिया

यूपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज | Required Documents for UP Scholarship

उत्तर प्रदेश के स्थाई छात्र एवं छात्राओं को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। विभागीय एवं निजी व्यवसाय कंपनियों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन हेतु अन्य दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं। इसलिए योजना की पूर्ण जानकारी के साथ ही आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें  जैसे:-

  • आधार कार्ड | Aadhar Card
  • निवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ | Passport Size Photograph
  • जाति प्रमाण पत्र | Caste Certificate
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • छात्र की आईडी | Student ID
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट | Marksheet of qualifying examination
  • इस वर्ष की फीस रिसिप्ट | Fee receipt for this year
  • बैंक पासबुक डिटेल | Bank Passbook Detail
  • यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | UP Scholarship Online Application Process

Uttar Pradesh Chatrvrti Yojana के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु दो चरण निर्धारित किए गए हैं। इन्हीं चरणों को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिएगा। विस्तारपूर्वक जानकारी किस लेख में दी जा रही है।

पहला चरण | First stage

यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

स्कॉलरशिप होम पेज पर स्टूडेंट विकल्प पर क्लिक करें।

स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु तीन सर्वर उपलब्ध करवाए गए हैं।

आप किसी भी सर्वर पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा।

आपके सामने UP scholarship registration form खुलेगा इस पोर्टल पर स्टूडेंस्ट्स अपना पंजीकरण करेंगे।

आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी जैसे, जिला, शिक्षण संस्थान, जाति/वर्ग समूह,धर्म, छात्र या छात्रा का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, समक्ष स्तर से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो,आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड, आदि दर्ज करें और सबमिट कर दे।

See also  MOMA Scholarship 2023 | मोमा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

आपको यहां पर Username और Password उपलब्ध होगा।

दूसरा चरण | Second stage

प्रथम चरण में विद्यार्थी अपना पंजीकरण करते हैं। तत्पश्चात स्कॉलरशिप के लिए दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात जीव जो नेम पासवर्ड दिया जाएगा। उसे Username & Password का उपयोग करके यूपी स्कॉलरशिप योजना अनुसार, योग्यता अनुसार, आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे। आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। ध्यान रहे आवेदन फॉर्म के साथ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। जिसे संभाल कर रखें। स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म की प्रिंटआउट जरूर निकालें। 

UP Scholarship Helpline No.

FAQ’s UP Scholarship Registration 2023

Q. यूपी स्कॉलरशिप 2023 के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023 के लिए यूपी स्कॉलरशिप के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। लेख में दिए गए ऑफिशल लिंक पर क्लिक करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की संपूर्ण प्रक्रिया दी गई है। रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Q. यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans.  उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पंजीकरण के लिए आप यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं स्टूडेंट सेक्शन में रजिस्ट्रेशन कॉलम पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें। आपको रजिस्ट्रेशन नंबर ऑफिशल पोर्टल से दिया जाएगा।

Q.  यूपी स्कॉलरशिप ऑफिशल पोर्टल क्या है?

Ans.  यूपी स्कॉलरशिप ऑफिशल पोर्टल है:[email protected]

Q.  यूपी स्कॉलरशिप आवेदन स्टेटस कैसे देखें?

Ans.  यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे स्टेटस पर क्लिक करें। यहां पर मांगे गए विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। सबमिट कर दें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार जानकारी आपके समक्ष होगी।

Q.  यूपी प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें?

Ans.  जो छात्र उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं। उन्हें प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक आवेदन करने से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.  यूपी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans.  यूपी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 के मध्य शुरू होंगे। जैसे ही डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित तिथि घोषित की जाती है। आपको सूचित किया जाएगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja