यूपी साइकिल सहायता योजना 2023 | UP Free Cycle Yojana | ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

UP Free Cycle Yojana

यूपी में फ्री साइकिल कैसे मिलेगा 2023: ऐसे करे आवेदन: ( UP Free Cycle Yojana 2023) यूपी सरकार के द्वारा यूपी में फ्री साइकिल योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के  श्रमिक को साइकिल दी जाएगी |  ताकि उन्हें अपने काम के स्थान  पहुंचने में आसानी हो इसके लिए उनके पास धन इकट्ठा होना आवश्यक है क्योंकि श्रमिक कार्ड धारकों को साइकिल प्रदान करेगी | आपको आज हम अपने इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल सहायता योजना से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इसलिए आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े:-

यूपी साइकिल सहायता योजना के लिए पात्रता मापदंड | UP Free Cycle Yojana

●   उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

●   आवेदक को यह प्रमाण करना होगा की आवेदक मज़दूर का घर कार्य स्थल से दूर है।

●   यदि किसी श्रमिक के पास पहले से एक साइकिल है तो उस श्रमिक योगी फ्री साइकिल योजना का  लाभ नहीं मिलेगा

●   आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

●   योजना के अंतर्गत श्रमिक को कम से कम 06 माह से पंजीकृत होना चाहिए।

● राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा |

Also Read: उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना स्टेटस चेक कैसे करे?

फ्री साइकिल के लिए अप्लाई करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

●  आधार कार्ड

●   पहचान पत्र

● BPL राशन कार्ड

●  निवास प्रमाण पत्र

●  आय प्रमाण पत्र

●  बोनाफाइड सर्टिफिकेट

●  पंजीकृत निर्माण श्रमिक द्वारा जमा किए गए अंशदान की रसीद की छायाप्रति

See also  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना /आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट वाराणसी | Jan Arogya Yojana Hospital Varanasi PDF List ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

Also Read: UP Vidhwa Pension List 2023-24

यूपी साइकिल सहायता योजना Form PDF Download

यूपी साइकिल सहायता योजना का आवेदन पत्र का पीडीएफ ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको यूपी साइकिल सहायता योजना योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं उसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं:-

Application Form Download:

यूपी फ्री साइकिल के लिए आवेदन कैसे करे?

यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन ही आवेदन कर पाएंगे क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं आइए जानते हैं-

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें

●   होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आवेदक को सबसे पहले इस योजना के आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

●  अब आपको आवेदन फार्म में पूछे गए जानकारी का सही ढंग से विवरण देना

●   फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां अपलोड करेंगे

●  उसके बाद आपको अपने भरे हुए फॉर्म को इस योजना के संबंधित विभाग में जमा करना होगा।

●  इस तरीके से आप योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं |

श्रमिक कार्ड से साइकिल खरीदने के लिए कितने रुपए मिलते है ?

श्रमिक कार्ड  के द्वारा साइकिल खरीदने के लिए ₹3000 की राशि के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी | इन पैसों के माध्यम से Labour साइकिल खरीद पाएंगे |

See also  दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2023 | UP Divyang Shadi Yojana Application Form | जानिए दिव्यांगजन को शादी करने पर कैसे मिलेंगे 35000 रु

Also Read:

UP Cycle Yojana Status Check | साइकिल सहायता योजना की आवेदन स्थिति जांचे

●  उत्तर प्रदेश सरकार की  official website पर जाना है |

●  अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जहां पर आपको योजना के आवेदन स्थिति जाने के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●   अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा  आवेदन स्थिति जांचे हेतु योजना आवेदन संख्या और पंजीयन सख्या दर्ज करके निचे दिया गया केप्चा कोड भरना है

●  अब आप को Submit के बटन पर क्लिक करना

●  अब आपकी स्क्रीन पर यूपी साइकिल सहायता योजना की आवेदन स्थिति आ जाएगी. जिसे आप चेक कर सकते है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja