यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | UP Online Driving licence Apply Kaise Kare 2023 | यहाँ जाने पूर्ण प्रक्रिया

UP Online Driving licence apply

UP Online Driving Licence Apply: उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन जैसा कि आप लोग जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है|  इसके माध्यम से आपको गाड़ी चलाने की कानूनी अनुमति सरकार के द्वारा मिल जाती है |  ऐसे में अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस से हैं और अगर आप कोई भी गाड़ी चला रहे हैं तो आपको इसके लिए जुर्माना देना पड़ेगा |  इसलिए हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) होना आवश्यक है | भारत के सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने बनाने के लिए ऑनलाइन ऑफिशियल पोर्टल लांच किया गया ऐसे में आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पोर्टल पर आपको विजिट करना होगा यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का लिंक उपलब्ध करवाया गया है ऐसे में यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको  Online Driving Licence Apply  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल पूरा पढ़ें आइए जानते हैं-

Overview Uttar Pradesh Driving Licence Online Apply | यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

●  आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या बिजली का बिल निवास प्रमाण पत्र के तौर पर

●   दो पासपोर्ट साइज फोटो

●  भारत का निवासी होना चाहिए।

●  दसवीं व बारवी की मार्कशीट

●   जन्म प्रमाण पत्र

●  मोबाइल नंबर

Rate List Of Fees For Getting Driving Licence in Uttar Pradesh |

●  लर्नर लाइसेंस -30/-रू

●  स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस-200/-रूपए

●  अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट- 500/- रूपए

●  ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण- 250/-

●  ड्राइविंग टेस्ट 50/- रूपए

●  डीएल पर वाहन- 200/- रूपए

See also  यूपी किसान कर्ज माफी योजना 2023 | UP Kisan Karj Mafi Yojana List देखें

Also Read:

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है? Uttar Pradesh Driving Licence Online Apply

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का प्रमुख उद्देश्य राज्य में गाड़ी चलाने की अनुमति सरकार के द्वारा प्राप्त करना है जैसा आप लोग जानते हैं कि अगर आप कोई भी गाड़ी चलाते हैं तो उसके लिए आपको उस गाड़ी का लाइसेंस बनाना आवश्यक होगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको भारी-भरकम जुर्माना का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है यूपी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे उदाहरण के तौर पर किसी कारण से हमारी गाड़ी कहीं फंस जाती है जैसे एक्सीडेंट केस में या ट्रेफिक नियमों का पालन न करने में, और यदि हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो हम पर पुलिस करवाई हो सकती है ऐसी चीजों से बचने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है |

DL बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं ? UP Online Driving licence Require Document

●  आवेदन पत्र 2

●  आवेदन शुल्क 150 रुपये

●  लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फीस रु. 50

●  जैसे मतदाता पहचान पत्र,

●  पासपोर्ट,

●   जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि।

●  पासपोर्ट साइज फोटो

●  मेडिकल सर्टिफिकेट और फिजिकल फिटनेस फॉर्म 1 और फॉर्म 1ए

Also Read: राजस्थान डीएलसी रेट 2023

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं – Driving Licence

●  सबसे पहले आपको इसके official website  पर विजिट करें

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  जहां पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें |

●  इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुल जाती है हैं- जहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बरेली | Ayushman Bharat Hospital List Bareilly ऑनलाइन देखें |@ pmjay.gov.in

●  जिसके बाद नीचे आपको  ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना

●  अब आपके सामने सारथी की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी।

●  आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।

● नीचे की तरफ से आपको एक सेलेक्ट का ऑप्शन दिखाओ पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई प्रकार के राज्य आएंगे जिसमें आपको अपनी राज्य का चयन करेंगे

●  उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलता है जहां ऑनलाइन अप्लाई लिखा ऑप्शन आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है

●  अब आपके सामने न्यू ड्राइविंग लाइसेंस का एक विकल्प आएगा जिसे आप क्लिक करेंगे

●  आपके सामने एक पेज खुलता है  अब आपको नीचे जारी (continue) लिखा होगा।

●  जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां अपना नाम और जन्मतिथि का विवरण देंगे

●  अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा यहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे

●  फिर अपने दस्तावेजों को अपलोड करना है।

●  अपने हस्ताक्षर भी अपलोड करना है।

●  अब आप सम्मिट बटन पर क्लिक करेंगे

●   जिसके बाद आपके सामने टेस्ट स्लॉट बुकिंग के लिए डेड का चयन करें

●  अब आपको यहां पर लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस भुगतान करना होगा

●  इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

● अब आप को निर्धारित तारीख पर आरटीओ ऑफिस जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा

● टेस्ट पास होने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है जिसे आप सड़क परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट जाकर निकाल सकते हैं |

यूपी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक कैसे करें? UP Driving License Status Kaise Check Kare

●  सबसे पहले आपको इसके official website  पर विजिट करें

See also  उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना स्टेटस चेक कैसे करे? UP Mukhyamantri Kanya Sumangala Status Kaise Check Karen

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  जिसके बाद नीचे लाइसेंस स्टेटस लिखा होगा वहां क्लिक करें।

● एक नया पेज ओपन होगा यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालना है।और सबमिट पर क्लिक कर दें।

●  अब आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस पूरा विवरण आ जाएगा |

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए फीस (Utter Pradesh Driving Licence Fees)

●  लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए फीस 30

●  ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट फीस 50 रूपए

●  लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए 250 रूपए

●  इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट  500 रूपए का भुगतान

●  इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए 250 रूपए

●   यदि आपके ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने की date चली गयी तब आपको जुर्माने की फीस 50 रूपए भरनी पड़ती है।

Also Read: लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कैसे करवाते हैं |

●  सबसे पहले आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा

●  अब वहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म 9 लेना है उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाए उसका विवरण दें

●   जिसके बाद आपको एक सेल्फ डिक्लिरेशन फॉर्म लेना होता है उसे भी भरें अगर नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल है तो नंबर 1 लेना है और अगर ट्रांसपोर्ट व्हीकल है तो फॉर्म 1A लेना होगा।

● ये  एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाएंगे

●   फीस का भुगतान करेंगे

●  जिसके बाद आपको फॉर्म को आरटीओ ऑफिस में सबमिट करना होता है

●  जिसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू हो जाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja