Navratri Wishes in Hindi | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri Wishes in Hindi 

क्या आप चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं 2023 वाले संदेश कि तलाश कर रहे है? तो यह लेख आपके लिए लिखा जा रहा है। जैसे कि हम जानते है कि इस साल 2023 में चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरु हो जाएगी, वहीं ये 30 मार्च तक मनाई जाएगी। चैत्र नवरात्रि को साल का बहुत ही शुभ वक्त माना जाता है, जिस दिन कई नए कामों की तैयारी की जाती है। चैत्र नवरात्रि शुरु होने से कई दिन पहले ही लोगों द्वारा एक दूसरे को बधाई (Happy Navratri Wishes in Hindi) देने का सिलसिला शुरु हो जाता है। इस लेख के जरिए हम आपको चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश देंगे, जिससे आप आपने परिजनों के साथ सांझा कर सकते है।

इसके साथ ही आपको इस लेख में चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भी आपको मिलेंगी, जो आपके कई दिनों पहले से बधाई संदेश को अपने दोस्तों, परिजनों को भेज सकते है। इसके साथ ही आपको इसमें Chaitra Navratri Wishes in Hindi, Happy Chaitra Navratri 2023 भी मिलेगा जो कि कई तरह से शुभकामनाएं संदेश, कोट्स ,एसएमएस से भरे हुए हैं।

नवरात्रि पूजा विधि, शुभ मुहूर्त 2023

चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं सन्देश 

माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है। शुभ नवरात्रि!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार…।” .

 शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Chaitra Navratri Wishes in Hindi 

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि !

 नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।

पिण्डजप्रवरारुद्रा चण्डकोयास्त्रकैर्युता!
प्रसाद तनुते महयं चंद्रघण्टेति विश्रुता!!
जय माँ चंद्रघण्टा! नवरात्रि की शुभकामनाएं

कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी और से चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार…

माँ का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है। शुभ नवरात्रि!

Navratri Wishes in Hindi

प्यार का तराना उपहार हो; खुशियों का नज़राना बेशुमार हो; ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो! शुभ नवरात्री। नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।

See also  राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, 2023 में कब है, कैसे मनाया जायेगा, थीम क्या है?

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !

पग-पग में फूल खिलें; ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

“ब्रह्मांडीय शक्तियों की देवी माँ दुर्गा का दिव्य आशीर्वाद आपको मिले.. चैत्र नवरात्रि की हार्दिक मधुर शुभकामनाएँ…।”

माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से
1. बल 2. बुद्धि 3. ऐश्वर्या 4. सुख 5. स्वास्थ्य 6. दौलत
7. अभिजीत 8. निर्भीकता 9. सम्पनता प्रदान करे।
जय माता दी। नवरात्रि की शुभ कामनायें!

Happy Navratri Wishes in Hindi 

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई; होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई; होगी अब मन की हर मुराद पूरी; हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!  

लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !

Chaitra Navratri Wishes in Hindi

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ संसार! नन्हें नन्हें क़दमों से, मां आये आपके द्वार, 

बहुत-बहुत मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!

ब्रह्मांड की ऊर्जा आपको उसके सभी नौ रूपों में आशीर्वाद दे
.. चैत्र नवरात्रि की हार्दिक मधुर शुभकामनाएँ…।”

 माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है;
सबके दिलों को मर्म मिलता है;
जो भी जाता है, माँ के द्वार;
उसे सुकून जरूर मिलता है! शुभ नवरात्रि!

ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं !

Navratri Wishes in Hindi 2023

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

See also  Dussehra 2023 | दशहरा कब हैं, पूजा, महत्व, रावण दहन मुहूर्त

आपके लिए इस वर्ष जीवन का सबसे अच्छा समय, उत्सव और सफलता हो। बहुत सारी खुशी, खुशी और शांति के साथ ..  चैत्र नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
चैत्र नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।

Shubh Navratri Wishes in Hindi

लाल फूलों की माला से सजा माँ का दरबार; पुलकित हुआ मन, उतावला हुआ संसार; माँ अपने क़दमों से आयी है आपके द्वार; मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्योंहार!

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको,
चैत्र नवरात्री का त्यौहार !

Navratri Wishes in Hindi Quotes

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है..! जय माता दी “मधुर, हर्षित, प्रेममय ऊर्जा से भरे शुभ चैत्र नवरात्रि की हार्दिक मधुर शुभकामनाएँ…।” . 

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ। शुभ नवरात्रि!

Best Navratri Wishes in Hindi 

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में, “नमन” है उस “माँ” के “चरण” में, हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”, आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि!

“नौ दिव्य दिन आपके जीवन को हमेशा के लिए रोशन कर सकते हैं। शुभ चैत्र नवरात्रि …।” .

See also  World Polio Day 2023 | जानें विश्व पोलियो दिवस कब व क्यों मनाया जाता हैं?(Theme, Importance, Signification)

आया है मां दुर्गा का त्यौहार, आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे, यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर।

दिव्य है आंखों का नूर
करती है संकट दूर
माँ की छवि निराली है
नवरात्रि में आई खुशहाली है। शुभ नवरात्रि!

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां।
हैप्पी चैत्र नवरात्रि !

Navratri Hardik Shubhkamna Wishes Badhai Sandesh

“महान देवी माँ दुर्गा आपको जीवन में सभी बाधाओं को दूर करे और आपको खुशियाँ दे. शुभ चैत्र नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…।” .

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है..!

चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खूशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार…

Navratri ki Hardik sShubhkamnaye

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश, जो मां दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश। जय हो भवानी तेरी ..

क्या पापी, क्या घमंडी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी जाते हैं..!

“मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है, शरण में लिए जाते हैं।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि

आपको और आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सजा द्वार है और एक ज्योति जगमगाई है; नसीब जागेगा उन जागरण कराने वालों का; नसीब जागेगा जागरण में आने वालों का; वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कुराई है। शुभ नवरात्रि!

मां दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,
इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश
… नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ दुर्गे माँ अम्बे माँ जगदम्बे माँ भवानी माँ शीतला माँ वैष्णों माँ चंडी नवरात्रि के शुभ अफसर पर माता रानी मेरी ओर से, आप सभी की मनोकामना पूरी करे। जय माता दी।

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली मां ने, दिल खोल कर दिया
आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

नवरात्री के इस पावन पर्व पर माँ नैना देवी आपके नैनों की रक्षा करें
माँ चिंतपूर्णी आपके सभी चिंताएं दूर करें;
और माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करें!

“निकल न जाए हाथ से तेरे मौका ये अनमोल,
जय माता दी बोल बंदे जय माता दी बोल।
जय माता दी। शुभ नवरात्रि 

मां की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को शुरूर मिलता है,
जो भी जाता है मां के द्वार पर,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी .
हरने अब सारे दुख माता द्वार आ गई

“माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें…।”

FAQ’s Navratri Wishes in Hindi 

Q. साल 2023 में चैत्र नवरात्रि कब मनाई जाएगी ?

Ans. साल 2023 में चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरु होगी जो कि 30 मार्च तक मनाई जाएगी।

Q.  नवरात्रि के समय लोगों द्वारा कितने दिनों का उपवास रखा जाता है?

Ans. नवरात्रि में ज्यादतर लोगों द्वारा 9 दिनों का उपवास किया जाता है, वहीं कई लोग पहले, अष्टमी और आखरी दिन का उपवास रखते है।

Q. नवरात्रि के दिनों में लोगों द्वारा किसको सबसे ज्यादा भोजन करवाया जाता है ?

Ans. नवरात्रि के दिनों में सबसे ज्यादा कन्याओं को भोजन करवाया जाता है।

Q. कन्या भोजन में आने वाली कन्या किसे कहते है?

Ans. कन्या भोजन में आने वाली कन्या वह लड़कियां होती है जिनकी उम्र 9 साल तक होती है।

Q. राम नवमी चैत्र नवरात्रि के कौन से दिन आती है ?

Ans. राम नवमी चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन आती है, ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री राम ने जन्म लिया था।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja