Teachers Day Shayari in Hindi:- शिक्षक दिवस का यह पावन त्यौहार 5 सितंबर 2024 को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस के दिन छात्र अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए अलग-अलग प्रकार के समारोह का आयोजन करते है। आज का समय इंटरनेट का युग हो चुका है इस वजह से शिक्षक दिवस जैसे पावन त्यौहार के दिन लोग अपने शिक्षक और अन्य परिजनों को शुभकामनाएं देने के लिए शायरी और स्टेटस का इस्तेमाल भी करते है। अगर आप टीचर्स डे पर शायरी (Teacher Day Shayari) ढूंढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है। इस लेख में हम आप को शिक्षक दिवस से संबंधित कुछ बेहतरीन शायरियों की सूची को प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि आप उनका इस्तेमाल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने समारोह के दौरान कर सकें।
शिक्षक दिवस के दिन लोग अलग-अलग प्रकार के स्टेटस और शायरी का इस्तेमाल करते हैं ताकि अधिकांश लोगों को बेहतरीन तरीके से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकें। नीचे दी गई शिक्षक दिवस की शायरियों को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी भी समारोह के दौरान इस्तेमाल कर सकते है और लोगों का दिल जीत सकते है। अगर आप शिक्षक दिवस शायरी 2024 से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहे।
Teachers Day Shayari in Hindi
त्यौहार का नाम | Teachers Day 2024 (शिक्षक दिवस) |
कब मानते है | 5 सितंबर 2024 |
कैसे मनाते है | अपने शिक्षक को सम्मान प्रकट करके हम शिक्षक दिवस मनाते हैं |
क्यों मनाते है | डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए |
Teachers Day 2024 | Links |
डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जीवन परिचय | Click Here |
शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में | Click Here |
शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में | Click Here |
शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में | Click Here |
शिक्षक दिवस पर निबंध हिंदी में | Click Here |
टीचर्स डे स्टेट्स | Click Here |
शिक्षक दिवस कोट्स हिंदी | Click Here |
टीचर्स डे कब, क्यों, कैसे मनाया जाता हैं | Click Here |
शिक्षक दिवस पर शायरी | Teachers Day Par Shayari
अगर आप हिंदी में शिक्षक दिवस पर बेहतरीन शायरी प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नीचे दी गई शायरियों की सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Teachers Day Shayari in Hindi
शिक्षक दिवस के दिन हिंदी में अगर कुछ बेहतरीन शायरियों को आप अपने किसी समारोह या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Teachers Day Motivational Shayari
शिक्षक दिवस शायरी | Shikshak Diwas 2024
हर साल 5 सितंबर को पूरा देश में शिक्षक दिवस जोरो शोरों के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन सभी स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। इस लेख मे हम आपके लिए शिक्षक दिवस शायरी लेकर आएं है जो आप अपने स्कूल में 5 सितंबर के दिन अपने पसंदीदा शिक्षक के लिए पढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि शिक्षक दिवस पूरे देश में प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत महत्व रखता है। शिक्षक छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करते हैं, उन्हें प्रबुद्ध करते हैं और भरोसेमंद विषय और महान व्यक्ति बनाते हैं। वे हमारे भविष्य की नींव हैं। शिक्षक दिवस शिक्षकों की पूजा करने और उन्हें यह संदेश देने का एक आयोजन है कि वे हमारी आत्मा में असाधारण सम्मान रखते हैं। शिक्षक दिवस को यूनेस्को द्वारा भी मान्यता दी गई है। आप अपने पसंदीदा शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ हमारे इस लेख में दी गई शायरी को उपयोग में लेकर दे सकते हैं ।
टीचर-डे शायरी हिंदी | Teacher Day Shayari Hindi
शिक्षक केवल वह नहीं है जो ज्ञान प्रदान करता है; वह एक संस्था का भी प्रतीक है। शिक्षक पढ़ाये जाने के साथ-साथ अर्थ का एक ऐसा संकुल निर्मित करता है जो जीवन और जीने को सार्थक बनाता है। शिक्षक पर कुछ छंद आपको विभिन्न प्रकार के विचारों के करीब लाएंगे जो जीवन और हमारे जीवन के उद्देश्य को परिभाषित करते हैं। टीचर डे शायरी हिंदी इस पॉइन्ट के जरिए हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शायरियां लेकर आएं है, जो आप अपने टीचर के सम्मान में बोल सकते है और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।
टीचर्स के लिए दो लाइन | Teacher Ke Liye 2 Lines Shayari
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,
टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।
हर एक शब्द को अच्छे से समझाते,
टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते।
टीचर इतने प्यार से हमें पढ़ाते,
बच्चों का सफल भविष्य बनाते।
सच की राह पर चलना सिखाते,
टीचर ईमानदारी का पाठ पढ़ाते।
जिन टीचरों का जग में होता है सम्मान,
वो टीचर होते है ज्ञानवान।
जब भी हम बीच राह में डगमगा जाते है,
टीचर हमारा साहस बढ़ाते है।
टीचर में वो सारे गुण होते है,
जो एक स्टुडेंट के जीवन को सफल बनाने में सक्षम होता है।
शिक्षक सम्मान शायरी | Respect Shayari on Teachers Day in Hindi
Teacher Day Samman Shayari: एक अच्छा शिक्षक एक अच्छा शिष्य बनाता है। यह कहावत प्रासंगिक है और इस “मूल्यवान उद्धरण” पर जोर देने के लिए, हम अपने मार्गदर्शक, हमारे शिक्षकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में हर साल शिक्षक दिवस मनाते हैं। शिक्षक ही हैं जो हमें जीवन का अर्थ सिखाते हैं। वे केवल कक्षाओं तक ही सीमित नहीं हैं। अपने दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं और उनमें से अधिकांश हमें किसी न किसी रूप में जीवन का नया पाठ पढ़ाते हैं अत: हमें उन्हें अपना गुरु मानना चाहिए। इम शिक्षक सम्मान शायरी के इस पॉइन्ट के जरिए आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आएं है जो मात्र पढ़ने से ही आपके शिक्षक अत्यधिक सम्मान महसूस कर सकेंगें।
टीचर शायरी इन हिंदी | Teachers Day Hindi Funny Status
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
इतिहास के टीचर पर शायरी | History Teacher Shayari
हम सभी के जीवन में ऐसा कोई शिक्षक जरुर होता है जिसके पढ़ाने के तरीके के कारण हमने विषय अच्छा लगने लगता है, अगर इतिहास आपका फेवरिट सबजेक्ट है तो इसमें आपके टीचर का बहुत बड़ा योग्यदान हैं। इम इस इतिहास के टीचर पर शायरी के इस पॉइन्ट के जरिए आपके लिए एक से बढ़कर एक शायिरायां लेकर आएं हैं।
साइंस टीचर पर शायरी | Science Teacher Shayri
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
मैथ टीचर पर शायरी | Math Teacher Shayari in Hindi
सिर्फ मैथ स्टूडेंट ही “कोरोना” से बच सकता है
” मान लो कि सामने वाला संक्रमित है”
दिल था मेरा साधारण तुमने दशमलव भिन्न बना दिया ।
मैं तो था तुम्हारा आशिक ..बना दिया ।।
शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह अवसर आमतौर पर शिक्षकों को धन्यवाद देने और उन्हें सम्मान देने के लिए बनाया जाता है। छात्रों द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार दिए जाते हैं। शिक्षक दिवस सर्बपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन का भी प्रतीक है, जिन्होंने भारत की शिक्षा प्रणाली का आविष्कार किया था। अपने फैवरिट मैथ टीचर पर शायरी के लिए नीचे दी गई शायरियां पढ़ना ना भूलें।
संस्कृत टीचर पर शायरी | शिक्षक दिवस पर संस्कृत श्लोक
सर्वाभिलाषिणः सर्वभोजिनः सपरिग्रहाः ।
अब्रह्मचारिणो मिथ्योपदेशा गुरवो न तु ॥
भवार्थ :
अभिलाषा, भोग करना, संग्रह करना, ब्रह्मचर्य का पालन न करना, और मिथ्या करने वाले कभी भी गुरु नहीं करते हैं।
गुरुरात्मवतां शास्ता शास्ता राजा दुरात्मनाम् ।
अथा प्रच्छन्नपापानां शास्ता वैवस्वतो यमः ॥
भावार्थ:
आत्मवान लोगो के ऊपर गुरु शासन करते है, दृष्टों पर शासन एक राजा करता हैं, और गुप्त तरीके से पाप करने वालो पर याम शासन करते हैं अर्थात अनुशासन सभी पर एक सामान होता हैं।
दुर्लभं त्रयमेवैतत् देवानुग्रहहेतुकम् ।
मनुष्यत्वं मुमुक्षुत्वं महापुरुष संश्रयः ॥
भवार्थ:
मनुष्यत्व, सत्पुरुषों, और मुमुक्षत्व का सहवास करना ईश्वरानुग्रह को कराने वाले ये तीन मिलना अति दुर्लभ होता है।
English टीचर पर शायरी Funny
लो,जी मास्टर जी के दिवश पर बढिया शेयर सुनों
अरज किया हैं ,
मोटा मरता मोती पे
भूखा मरता रोटी पे
मास्टरजी की दो लडकियाँ
मैं मरता हूँ छोटी पे ..!!
Teachers Day Best Jokes in Hindi
मैडम, बच्चे से..
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है ????बच्चा-
मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन |
Teachers Day Best Funny in Hindi
उन दोस्तों को भी Happy Teachers Day
जिन्होंने उल्टे सीधे ज्ञान देकर जिंदगी झंड कर दी
साइंस टीचर पर शायरी Chemistry
है
अनगिनत तारे,
पर इक
तारे का नूर।
विज्ञान बताता हमे
ये तारा है पास
बाकी सब
है दूर।
मैं
वैज्ञानिक सोच
से
ओत प्रोत हूँ,
खोलूँ
कुदरत के भेद।
नाम है
विज्ञान शिक्षक
हूँ राज़
खोलता वेद।
विज्ञान आप
अपना अवतार है
आप ही अपनी
पहचान
जो इसकी राह
पर चला
वो आबाद हुआ
इंसान।
अच्छे टीचर पर शायरी | Achhe Teacher PR Shayari
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!
शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !
कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !
Happy Teacher day.
आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है !
Happy Teacher’s Day
Hindi Shayari On Teacher’s Day
शिक्षक दिवस के दिन अगर आप कुछ बेहतरीन शायरियों को प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Teachers Day Wishes Shayari
Teachers Day Shayari 2024
5 सितंबर 2024 को मनाया जाने वाली शिक्षक दिवस के दिन अगर आप कोई शायरी प्रस्तुत करना चाहता है तो शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन शायरी ओं की सूची नीचे दी गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें –
FAQ’s Teachers Day Shayari in Hindi
Q. शिक्षक दिवस कब मनाते हैं?
भारत में शिक्षक दिवस का पावन त्यौहार हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।
Q. इस साल शिक्षक दिवस कब मनाया जाएगा?
इस साल शिक्षक दिवस सोमवार 5 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा।
Q. शिक्षक दिवस कैसे मनाते हैं?
शिक्षक दिवस के दिन अलग-अलग स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया जाता है और छात्र छात्रा अलग-अलग प्रकार की प्रस्तुति से इस समारोह की शोभा बढ़ाते हैं।
Q. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे?
हर वर्ष डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर हम शिक्षक दिवस मनाते हैं वह भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आप को शिक्षक दिवस पर शायरी प्रस्तुत की है जिसे पढ़ने के बाद अब समझ पा रहे होंगे कि शिक्षक दिवस कैसे और कब मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का यह पावन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाया जा रहा है। अगर शिक्षक दिवस पर शायरी 2024 इतनी अच्छी लगी है कि आप उसका इस्तेमाल अपने समारोह के दौरान कर रहे हैं तो इन शायरियों के प्रति अपने विचार सुझाव या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें।