हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya Biography in Hindi (Early Life, Family, ODI Career, Record)

Hardik Pandya Biography in Hindi

Hardik Pandya Biography in Hindi: हार्दिक पांड्या की पहचान ऑल राउंडर खिलाड़ी के तौर पर की जाती है हम आपको बता दें कि आज के समय हार्दिक पंड्या T20 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी है | हार्दिक पांड्या को मैच फिनिशर के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने कई बार भारत को हारा हुआ मैच भी जिताया है | हम आपको बता दें कि भारत की वर्ल्ड कप की टीम घोषित हो चुकी है इस टीम में हार्दिक पांड्या को भी सम्मिलित किया गया है | हार्दिक पांड्या ने क्रिकेटर बनने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष किया है क्योंकि उनके घर की एक आर्थिक स्थिति काफी खराब थी | इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी लगातार प्रयास करते रहे  इस बात का खुलासा उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में किया है और साथ उन्होंने भी कहा है कि उन्हें क्रिकेटर बनने में उनके पिता हिमांशु पांड्या का अहम योगदान है |

| हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं जहां पर वह अपने लुक और स्टाइलिंग के लिए जाने जाते हैं हालांकि हाल के दिनों में एशिया कप के टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था | ऐसे में अगर आप भी हार्दिक पांड्या के निजी जीवन के बारे में जानना चाहते हैं की हार्दिक पांड्या कौन है? प्रारंभिक जीवन शिक्षा परिवार क्रिकेट करियर कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक पत्नी का नाम संबंधित जानकारी अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Hardik Pandya Jeevan Parichay in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा-

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय (Hardik Pandya Biography Hindi)Overview

पूरा नाम (Full Name)हार्दिक हिमांशु पांड्या
उप नाम (Nick Name)कुंग फु पांड्या
जन्म तिथि  (Date of Birth)11अक्टूबर 1993
जन्म स्थान (Birth Place)चोर्यासी सूरत, गुजरात
उम्र (Age)29 साल
शिक्षा (Education)9 वीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर (ऑलराउंडर)
जाति (Caste)ब्राह्मण
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
कोच (Coach)अजय पवार
घरेलु टीम (Domestic Team)बड़ौदा
आईपीयल टीम (IPL Team)गुजरात टाइटन्स
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)वैवाहिक
कुल संपत्ति ( Net worth)91 करोड रुपए

हार्दिक पांड्या का प्रारंभिक जीवन (Hardik Pandya Wiki Bio in Hindi)

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 गुजरात के सूरत में हुआ था हम आपको बता दे कि उनका बचपन काफी आर्थिक अभाव और संघर्ष में गुजारा है उनके घर की स्थिति काफी खराब थी हार्दिक पांड्या के पिता को क्रिकेट बहुत ज्यादा पसंद था इसलिए उन्होंने फैसला किया था कि उनका बेटा एक क्रिकेटर बने इसके लिए उन्होंने अपने बेटे को किरण मोरे अकादमी में ज्वाइन किया था | बचपन में हार्दिक पांड्या अपने भाई कुणाल पांड्या के साथ क्रिकेट का अभ्यास करते थे आज के समय उनके भाई कुणाल पांड्या भी एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं जिन्हें आप लोगों ने आईपीएल में भी देखा होगा | हार्दिक पांड्या को क्रिकेटर बनने में उनके पिताजी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है ऐसा कहा जाता था कि बचपन में ₹5 के मैगी खाकर वह दिनभर क्रिकेट की प्रेक्टिस किया करते थे |

See also  क्रिकेटर रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma Biography in Hindi (ICC Ranking Age, Career, Records)

हार्दिक पांड्या की शिक्षा (Hardik Pandya IPL Education)

हार्दिक पांड्या के शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने नवी कक्षा पढ़ाई की है क्योंकि उनका बचपन में पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था वह लगातार क्रिकेट के प्रेक्टिस किया करते थे उन्होंने  एमके हाई स्कूल के द्वारा 9 क्लास की पढ़ाई पूरी की है |

हार्दिक पांड्या का परिवार (Hardik Pandya Family)

पिता का नाम (Father Name)स्वर्गीय हिमांशु पंड्या
माता का नाम (Mother Name)नलिनी पंड्या सगाई
भाई का नाम (Brother)क्रुणाल पांड्या (क्रिकेटर)
पत्नी (Wife)नतासा स्टेनकोविक (अभिनेत्री और मॉडल)
बेटा (Son)अगस्त्य पांड्या

हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर (Hardik Pandya Domestic Career)

Hardik Pandya Jivani In Hindi: हार्दिक पांड्या ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में बड़ोद टीम के द्वारा किया था और उन्हें पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला हालांकि इस मैच में उनका प्रदर्शन गेंदबाजी में काफी अच्छा रहा था उन्होंने 11 रन देखकर तीन विकेट लिए थे और उनकी टीम को जीत भी हासिल हुई थी | 2014 में  हार्दिक पांड्या को

विजय हजारे ट्रॉफी में  अपने गुजरात के खिलाफ  लिस्ट ए की शुरुआत शुरुआत की थी और इस विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 69 रनो की शानदार पारी खेली थी जिसके चलते उनके टीम बड़ौदा ने 314 रन बनाए थे |

SR. No.भारतीय क्रिकेटर जीवनी/Biography
1भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल जीवन परिचय
2रोहित शर्मा का जीवन परिचय
3रिंकू सिंह का जीवन परिचय
4रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय
5अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय
6महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
7ऋषभ पंत का जीवन परिचय
8यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय
9श्रेयस अय्यर (क्रिकेटर) जीवन परिचय

हार्दिक पांड्या का IPL करियर (Hardik Pandya IPL Career)

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन होने के कारण उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला 2015 में उन्हें 10 लख रुपए की राशि में मुंबई इंडियन टीम के द्वारा खरीदा गया हालांकि उसे सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन बाद में जितने भी आईपीएल के सीजन हुए उनमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था | 2019 में उन्हें मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा 11 करोड रुपए में खरीदा गया और इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिसके कारण 5 भी बार आईपीएल ( IPL) के ट्रॉफी पर पर मुंबई इंडियंस ने कब्जा जमाया था 2022 के आईपीएल में हार्दिक को गुजरात टाइटंस टीम के मालिक के द्वारा मेघा ऑप्शन होने से पहले ही 15 करोड रुपए की राशि देकर उन्हें टीम में कप्तान बना लिया गया था इस सीजन में उन्होंने 15 मैच खेले और कुल मिलाकर कर हाफ सेंचुरी के साथ 487 रन बनाए थे जिसके कारण 2022 का आईपीएल ट्रॉफी

See also  नारायण मूर्ति बायोग्राफी | Narayan Murthy Biography in Hindi, Net Worth, Daughter, Son, Wife, Son in Law, Infosys Founder

गुजरात टाइटंस ने जीता था | हम आपको बता दे कि आईपीएल के फाइनल में उन्होंने तीन विकेट और 30 रन से अधिक रन बनाए थे जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड था इसके अलावा आईपीएल में सबसे कम गेंद का सामना कर कर उन्होंने एक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया था | हार्दिक पांड्या ने अब तक कुल मिलाकर 113 मैच खेलकर उन्होंने 2091 रन बनाए हैं जिसमें 2,309 रन 10 हाफ सेंचुरी और आईपीएल का उच्चतम स्कोर 91 है | आईपीएल में उन्होंने 74 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट चटकाए हैं |

हार्दिक पांड्या आईपीएल नीलामी राशि का विवरण (IPL Auction Prize of Hardik Pandey)

YearPriceTeam
201811.00 CrMumbai
201911.00 CrMumbai
202011.00 CrMumbai
202111.00 CrMumbai
202215.00 CrAhmedabad
202315.00 CrAhmedabad

हार्दिक पांड्या का T20 करियर (Hardik Pandya T20 Career)

Hardik Pandya T20 Career
हार्दिक पांड्या का T20 करियर

Hardik Pandya  T20 Career:- हार्दिक पांड्या ने अपने T20 करियर की शुरुआत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था इस मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे | 23 मार्च 2016 को को  बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने भारत को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई थी उन्होंने तीन गेंद पर भारत के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को जीत दिलाया था | हम आपको बता देंगे T20 में हार्दिक पांड्या एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने T20 में 4 विकेट और 30 से अधिक रन बनाए हैं | हार्दिक पांड्या अब तक कुल मिलाकर 92 T20 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 1348 रन बनाए हैं | T20 करियर में तीन हाफ सेंचुरी बनाया है और उनका उच्चतम स्कोर 71 है |

See also  जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय | Magician Suhani Shah Biography in Hindi (शिक्षा, करियर, नेटवर्थ, रोचक तथ्य)

हार्दिक पांड्या का वन-डे करियर (Hardik Pandya ODI Career)

Hardik Pandya ODI Career
हार्दिक पांड्या का वन-डे करियर

Hardik Pandya ODI Career:- हार्दिक पांड्या पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर 2016 को खेला था और इस मैच में उन्होंने 36 रन बनाए थे | और गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए थे जिसके कारण उन्हें अपने  डेब्यू वन-डे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था  हम आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्षेत्र रन बनाए थे जिसके कारण भारत को इस मैच में जीत हासिल हुई थी| हार्दिक पांड्या ने कुल मिलाकर 74 मैच खेले हैं जहां 33.00 की औसत और 112.02 की स्ट्राइक रेट से 1,584 रन बनाए हैं। जिसमें 9 हाफ सेंचुरी सम्मिलित है और उनका वनडे का उच्चतम स्कोर 92 है |

हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर (Hardik Pandya Test Career)

Hardik Pandya Test Career
हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर

हार्दिक पंड्या अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था हालांकि उन्हें टीम में तो शामिल किया गया लेकिन नेट प्रैक्टिस के दौरान घायल  होने के बाद उन्हें मैच में खेलने का मौका नहीं इसके बाद उनका टेस्ट में पदार्पण  श्रीलंका के खिलाफ 2017 में हुआ था इसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया था |

हार्दिक पांड्या के पत्नी का नाम | Hardik Pandya Wife

Hardik Pandya Wife
Hardik Pandya With Wife

हार्दिक पांड्या के पत्नी का नाम नताशा स्टैनकोविक है। उनकी पत्नी सर्बिया मूल की अभिनेत्री और मॉडल है | जो बॉलीवुड की फिल्म सत्याग्रह में भी नजर आ चुकी है इसके अलावा आप लोगों ने मशहूर गाना डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे सॉन्ग में भी आप उनकी पत्नी को देख सकते हैं | इसके अलावा बिग बॉस 8 सीजन में भी इन्हें बिग बॉस के घर में देखा गया था |

हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति | Hardik Pandya Networth

हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति आज के समय 91 करोड रुपए बताई जा रही है उनके इनकम का प्रमुख स्रोत है बीसीसीआई क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल मैच इसके अलावा बड़े-बड़े ब्रांड के प्रमोशन और उनके विज्ञापन है |

हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया लिंक | Hardik Pandya Social Media Links

SR. No.Social Media Platform Name :
1.Instagram
2.Facebook
3.Twitter

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल हार्दिक पंड्या का  जीवन | Hardik Pandya Biography in Hindi आपको पसंद आई होगी ऐसे में आर्टिकल से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में-

FAQ’s: Hardik Pandya Biography 2023

Q. हार्दिक के पिता जी का क्या नाम था?

Ans. हार्दिक पांड्या के पिता का नाम स्वर्गीय हिमांशु पांड्या है |

Q. हार्दिक की शादी कब होगी?

Ans. हार्दिक और नताशा ने 31 मई, 2020 में शादी कोर्ट मैरिज के माध्यम से किया था बाद में उन्होंने विवाह संबंधित बाद रिसेप्शन आयोजित किया था जिसमें क्रिकेटर और बॉलीवुड के कई सितारे सम्मिलित हुए थे |

Q. हार्दिक पांड्याय ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की शुरुआत कब की थी?

Ans : हार्दिक पंड्याय ने साल 2016 बांग्लादेश के खिलाफ किया था |

Q हार्दिक पंड्याय का पसंदीदा शॉट्स क्या है?

Ans : हार्दिक पंड्याय का पसंदीदा शॉट्स हिट ओवर मिड विकेट रहा है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja