खान सर (फैजल खान) का सम्पूर्ण जीवन परिचय | यूट्यूब चैनल, शिक्षा, परिवार, निकाह, सम्पति Khan Sir Biography in Hindi & Social Media Links

Khan Sir Biography Hindi

Khan Sir Biography Hindi:- वर्तमान समय में यूट्यूब पर एजुकेशन कैटेगरी में सबसे प्रचलित टीचर के रूप में हम खान सर को जानते है। खान सर एजुकेशन केटेगरी से जुड़े विभिन्न प्रकार के वीडियो यूट्यूब चैनल पर लोगों के लिए अपलोड करते है। इसके अलावा वे सरकारी नौकरी की तैयारी अपने खान सर ऑफिशियल नाम के एप्लीकेशन से करवाते है। खान सर आपने बात करने के तरीके की वजह से भारत भर में बड़ी तेजी से प्रचलित हुए है। खान सर का जन्म दिसंबर 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। वह एक खेती करने वाले गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। खान सर बचपन से ही आर्मी में अफसर बनना चाहते थे मगर उनके हाथ में पैदाइशी एक टेढ़ापन है जिस वजह से वह आर्मी के लिए आवेदन नहीं कर पाए। मगर वर्तमान समय में खान सर एक प्रचलित यूट्यूबर और भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शिक्षक के रूप में प्रचलित है।

वर्तमान समय में खान सर के यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब है। खान सर देश की सिक्योरिटी से जुड़े विभिन्न प्रकार के वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है। आज के लेख में हम खान सर जीवन परिचय को सरल शब्दों में आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहे है। इस लेख में बताई गई जानकारियो को पढ़ने के बाद आप खान सर को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

Khan Sir Short Bio Profile [wiki]

नामफैजल खान (खान सर)
YouTube Channel नामKhan GS Research Center
जन्मतिथिदिसंबर 1993 
जन्मस्थानगोरखपुर जिला, उत्तर प्रदेश 
शहर पटना बिहार
देशभारत
धर्ममुस्लिम
आयु39 वर्ष
शिक्षाB.Sc, B.A, M.A
Net Worth10 Crore

कौन है खान सर | Khan Sir Biography Hindi

खान सर भारत के सबसे प्रचलित शिक्षक में से एक माने जाते है। खान सर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए देश की सुरक्षा और पढ़ाई लिखाई के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के वीडियो को यूट्यूब पर लोगों के लिए अपलोड करते है। शिक्षा के क्षेत्र में सबसे जल्दी ग्रो करने वाला और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला यूट्यूब चैनल खान सर का है। इसके अलावा खान सर अपने एप्लीकेशन के जरिए सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले छात्रों को बहुत ही कम पैसे में पढ़ाते हैं।

See also  Amritpal Singh Biography In Hindi | अमृत पाल सिंह कौन है, वारिस पंजाब दे क्या है | अमृतपाल सिंह - जीवनी, जन्म, शिक्षा, दीप सिद्धू, खालिस्तान

खान सर भारत के सबसे प्रचलित यूट्यूब चैनल चलाने वाले व्यक्ति है, वर्तमान समय में उनके यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इसके अलावा खान सर अपने ऑफिशियल एप्लीकेशन से कम पैसे में बच्चों को सरकारी अधिकारी भी करवाते है जिस वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। खान सर के एप्लीकेशन से भारत के गरीब बच्चे बहुत बड़ी संख्या में शिक्षा प्राप्त करते हैं।

प्रसिद्ध जीवनियाँ पढ़ें
कौन है द्रौपदी मुर्मू? जन्म, शिक्षा, उपलब्धियां, राष्ट्रपति बनने तक का सफर
कौन हैं पी टी उषा? (PT Usha) सम्पूर्ण जीवन परिचय
कौन है ऋषि सुनक? (Rishi Sunak) जन्म, शिक्षा, राजनीति कॅरियर, ब्रिटिश में मंत्री बनने तक का सफर
कौन हैं सिनी शेट्टी? (Sini Shetty) सिनी शेट्टी की मिस इंडिया 
Eknath Shinde Biography in Hindi | एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय

खान सर का व्यक्तिगत परिचय | Khana Sir Patna Biography

khan sir jivan parichay:- खान सर का जन्म दिसंबर 1993 में गोरखपुर जिले में हुआ था। उनका पूरा नाम फैजल खान है। उनके पिता भारतीय सेना में थे इसके अलावा उनके गांव में खेती एक साधारण व्यवसाय था। खान सर बचपन से ही इंडियन आर्मी में काम करना चाहते थे मगर बचपन से ही उनके हाथ की हड्डी टेढ़ी थी जिस वजह से वह भारतीय सेना में भर्ती ना हो सके। इसके बाद उन्होंने ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू किया, मगर अचानक उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दे दिया जिस वजह से उनका ट्यूशन का बिजनेस बंद हो गया।

इसके बाद खान सर ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और यूट्यूब चैनल पर उनके पास आने की प्रक्रिया इतनी अनोखी थी कि लोग बड़ी तेजी से उनसे आकर्षित हुए और आज एजुकेशन केटेगरी में सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल खान सर का है। इसके अलावा खान सर अपने ऑफिशियल एप्लीकेशन पर सरकारी नौकरी के लिए गरीब बच्चों को शिक्षा देते है। खान सर ने अलग-अलग विषय पर प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए किताब भी लिखी है।

खान सर की शिक्षा | Khan Sir’s Education

खान सर बचपन से ही पढ़ने लिखने में बहुत तेज थे। उन्हें बचपन से ही इंडियन आर्मी के साथ जुड़कर कार्य करने का शौक था वे एक आर्मी अफसर बनना चाहते थे। उनके शारीरिक तकलीफ के कारण वे इंडियन आर्मी को ज्वाइन नहीं कर पाए, मगर शिक्षा के क्षेत्र में वे बचपन से ही बहुत अच्छे थे। उन्हें जब जिस विषय ने आकर्षित किया तब उन्होंने उस विषय से पढ़ाई की। खान सर ने केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों से स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा ज्योग्राफी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की है। उनके पास एक B.Sc और दो B.A की डिग्री है इसके अलावा एक M.A. की डिग्री भी है। 

See also  मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय | Munshi Premchand Biography in Hindi (कहानियां, उपन्यास, रचनाएँ, दोहे, प्रसिद्ध कविता)

इसके अलावा खान सर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कई सालों से बच्चों को करवा रहे हैं जिस वजह से आप उनके वीडियो और उनके ऑफिशियल क्लास में उनके ज्ञान का स्तर देख सकते है। उनके ज्ञान और पढ़ाने के तरीके ने लोगों को बड़ी तेजी से उनके तरफ आकर्षित किया है।

खान सर कैसे बने प्रसिद्ध

खान सर ने बचपन से खुद को भारतीय सेना के साथ कार्य करते हुए सपने में देखा था। मगर खान सर अपने शारीरिक तकलीफ के कारण भारतीय सेना के साथ ना जोड़ सके। इसके बाद खान सर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करने लगे इस प्रक्रिया में पटना के कुछ लोग उनके पार्टनर भी बने थे। जब ट्यूशन एक अच्छे स्तर पर चलने लगा तब खान सर के पार्टनर ने उन्हें धोखा दे दिया और खान सर को ट्यूशन से निकाल दिया गया।

ऐसी परिस्थिति में खान सर ऑफलाइन अपना खुद का छोटा सा ट्यूशन चलाते थे। मगर लोगों के सुझाव पर उन्होंने यूट्यूब चैनल पर पढ़ाना शुरू किया उनके ज्ञान का स्तर और पढ़ाने के तरीके ने लोगों को उनकी तरफ आकर्षित किया। शुरुआत के कुछ वीडियो में ही खान सर बड़ी तेजी से वायरल हो गए। खान सर को हर कोई यूट्यूब पर बहुत पसंद करने लगा बड़ी तेजी से उनका सब्सक्राइबर बड़ा और आज वह भारत के सबसे प्रचलित शिक्षकों में से एक माने जाते हैं।

खान सर ऑनलाइन शिक्षा से कैसे जुड़े

खान सर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते है। बचपन से ही गांव के माहौल में रहने के वजह से उन्हें इंटरनेट की उतनी समझ नहीं है। मगर अपने पार्टनर से धोखा खाने के बाद उनके पास यूट्यूब चैनल पर जाने के सिवाय और कोई चारा नहीं था। बच्चों को उनके पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आता था इस वजह से खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शिक्षा और देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को भी साझा करना शुरू किया।

See also  जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर का जीवन परिचय | J. Robert Oppenheimer Biography in Hindi

लोगों को डांसर के यूट्यूब चैनल जी एस रिसर्च सेंटर के द्वारा अपलोड किए जाने वाले वीडियो जो देश की सुरक्षा और हथियारों के संबंध में होते थे वह बहुत अच्छे लगे। इसके बाद खान सर ऑनलाइन के क्षेत्र में बड़ी तेजी से प्रचलित हो गए। वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में खान सर अपना एक ऑफिशियल एप्लीकेशन भी चलाते हैं जहां गरीब बच्चों को कम पैसों में सरकारी नौकरी की तैयारी करवाई जाती है। खान सर के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक भाई भी है, जिनका नाम फैज खान है, जो इस वक्त भारतीय सेना के साथ जुड़ा हुआ है।

वर्तमान समय में खान सर अविवाहित है। उन्होंने अब तक विवाह के संबंध में किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है।

खान सर सोशल मीडिया लिंक | Khan Sir Social Media Links

अगर आप खान सर के शिक्षा का हिस्सा बनना चाहते हैं या उनसे संपर्क करना चाहते है। तो वर्तमान समय में खान सर जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं उनकी सूची नीचे दी गई है –

 

Social Media PlatformLinks
FacebookClick Here
InstagramClick Here
YouTube ChannelClick Here 
Mobile AppClick Here

FAQ’s Khan Sir Biography Hindi

Q. खान सर कौन है?

Ans. भारत के सबसे प्रचलित शिक्षक के रूप में हम खान सर को जानते है, जिनका यूट्यूब चैनल पर एजुकेशन कैटेगरी का सबसे बड़ा चैनल है। इसके अलावा अपने एप्लीकेशन के जरिए खान सर गरीब बच्चों को कम पैसों में सरकारी नौकरी की तैयारी करवाते हैं।

Q. खान सर का रियल नेम क्या है?

Ans. खान सर का पूरा और असली नाम फैजल खान है।

Q. खान सर का यूट्यूब चैनल कौन सा है?

Ans. खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है।

Q. खान सर का ऑफिशियल एप्लीकेशन कौन सा है?

Ans. खान सर के एप्लीकेशन का नाम – KHAN GS SIR OFFICIAL है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने सरल शब्दों में खान सर जीवन परिचय को आपके समक्ष प्रस्तुत किया। इस लेख के जरिए हमने खान सर के यूट्यूब चैनल की शुरुआत और उनके भारत के सबसे प्रचलित शिक्षक बनने तक के सफर को सरल शब्दों में आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है।

अगर ऊपर बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको खान सर के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाए हैं और उनके पूरे व्यवसाय को एक नए नजरिए से देख पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव भी जारी है किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में बताना ना भूलें। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja