के. एल. राहुल (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | K L Rahul Biography in Hindi (जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, पुरुस्कार व सम्मान)

K L Rahul Biography In Hindi

KL Rahul Biography In Hindi |  के एल राहुल का जीवन परिचय : भारतीय क्रिकेट टीम में आज के समय एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद है  उन बल्लेबाजों की सूची में के.एल. राहुल का नाम भी सम्मिलित है हम आपको बता दे कि भारत में क्रिकेट की दीवानगी सबसे अधिक है ऐसे में आज के समय भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है | हम आपको बता दे कि के.एल. राहुल भारत की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं | हम आपको बता दें कि हाल के दिनों में एशिया कप में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था | उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी बनाया था और उसे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था |

2024 में भारतीय क्रिकेट टीम की लिस्ट जारी कर दी गई है जिनमें केएल राहुल को भी शामिल किया गया है ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट के प्रेमी हैं | ऐसे में अगर आप खेल राहुल के निजी जीवन (जीवनी) के बारे में जानने की उत्सुकता रखते हैं | के एल राहुल कौन है? प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, कुल संपत्ति, सोशल मीडिया लिंक, पुरस्कार, क्रिकेट रिकॉर्ड इत्यादि के बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो  आज के केएल राहुल की बायोग्राफी आर्टिकल में हम आपको K.L. Rahul Jivan Biography in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल पर अंतिम तक बने रहिएगा लिए जानते हैं-

के एल राहुल जीवनी | K L Rahul Wiki Bioin HindiOverview

नाम (Name)केएल राहुल
पूरा नाम (Full Name)कन्नौर लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)
जन्म दिनांक (Date Of Birth)18 अप्रैल 1992
उम्र (Age)29 साल
संपत्ति (Net Worth)ज्ञात नहीं
पत्नी (Wife)अविवाहित
जाति (Caste)लिगायत
व्यवसायभारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज एवं विकेटकीपर)
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
स्कूल (School)NITK English Medium School, Surathkal
माता (Mother)राजेश्वरी
धर्महिंदू
बहन (Sister)भावना
पिता (Fathers)के. एन लोकेश
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
राशिमेष
राष्ट्रीयताभारतीय
बच्चेशादी हो गई लेकिन अभी बच्चे नही है।
गर्ल फ्रेंड्स (GF)एलिकिजर नाहर (मॉडल)
पत्नीअथिया शेट्टी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआतएक दिवसीय (वन डे) – 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्टेडियम मे.टेस्ट – 26 दिसंबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न स्टेडियम में.टी 20- 18 जून 2016 जिंबाब्वे टीम के विरुद्ध हरारे स्टेडियम.
पसंदीदा शॉटकवर ड्राइव
शौकशरीर पर टैटू बनवाना और संगीत
आदर्श खिलाड़ीराहुल द्रविड़
वनडे में उच्चतम स्कोर कितना है112 रन

के एल राहुल का प्रारंभिक जीवन परिचय | KL Rahul Early Life

KL Rahul Early Life:- के एल राहुल का जन्म अप्रैल 1992 को कर्नाटक राज्य के मंगलूर नाम की जगह में हुआ था इनका पूरा नाम,  कन्नूर लोकेश राहुल है  लेकिन इन्हें शॉर्ट फॉर्म में केएल राहुल के नाम से भारतीय क्रिकेट टीम में जहां जाता है हम आपको बता दे की क्रिकेट की दुनिया में के राहुल की गिनती सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाजी के तौर पर की जाती है | बचपन से ही के राहुल का सपना क्रिकेटर बनने का था | यही वजह थी कि वह अपना अधिकांश समय क्रिकेट प्रैक्टिस में गुजारा करते थे | हम आपको बता दें कि उनके पिता क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने हैं और उनके मनपसंद खिलाड़ी सुनील गावस्कर है | इसलिए उनके पिता की भी ख्वाहिश थी कि उनका बेटा एक मशहूर क्रिकेटर बने और बेटे को क्रिकेटर बनने में उनकी भूमिका भी काफी अहम रही थी उन्होंने हर कदम पर के राहुल का सहयोग किया था |

See also  Sachin Tendulkar Biography in Hindi | सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय, अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड व अनमोल वचन

 केएल राहुल का परिवार (Family of Kl Rahul) के.एल. राहुल की बायोग्राफी

पिता (Father Name)के. एन. लोकेश
माता (Mother Name)राजेश्वरी
बहन (Sister)भावना
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह की तारीख23 जनवरी 2023
पत्नी का नामअथिया शेट्टी

ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय 

के एल राहुल शिक्षा | K.L Rahul Education

के राहुल ने अपनी  प्रारंभिक शिक्षा  एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल स्कूल से पूरा किया था अपने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद केएल राहुल ने  श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर कॉलेज के द्वारा उन्होंने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त किया था |

के एल राहुल का घरेलू क्रिकेट करियर | K.L Rahul Domestic Career

  • केएल राहुल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में कर्नाटक टीम के द्वारा किया था |
  • घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था जिसको ध्यान में रखकर उनका चयन अंदर-19 वर्ल्ड कप टीम के लिए किया गया  |
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिसके बाद उन्हें 2014 और 2015 में दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर साउथ जोन टीम की तरफ से उन्होंने दिलीप ट्रॉफी का मैच खेला था |
  • दिलीप ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम में किया गया था |

केएल राहुल का वन-डे करियर (KL Rahul One Day Career)

KL Rahul One Day Career:- के एल राहुल के वनडे करियर के बारे में अगर हम बात करें तो 2016 में उन्होंने अपना पहला वनडे मैच जिंबॉब्वे के खिलाफ खेला था पहले मैच में ही उन्होंने  सेंचुरी बनाई थी हम आपको बता दें कि केएल राहुल ने अब तक कुल मिलाकर 58 One Day मैच में 2155 रन बनाए हैं जिनमें 6 शतक और 13 हाफ सेंचुरी है | वन डे में  केएल राहुल का सर्वोच्च स्कोर 112 है | 2023 के एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 111 रन बनाए थे जिसके कारण भारत को इस मैच में 228 रनों से जीत हासिल हुई थी |

See also  राजा राममोहन राय जीवन परिचय 2023 | Raja Rammohun Roy Biography in Hindi (प्रारम्भिक जीवन,परिवार,शिक्षा,पुस्तकें,देहांत)

भारत की मिसाइल वुमन टेस्सी थॉमस का जीवन परिचय

केएल राहुल का T20 करियर (KL Rahul T20 Cricket Career)

के एल राहुल का T20 करियर:- के एल राहुल ने अपने T20 करियर की शुरुआत  2016 में जिंबॉब्वे के खिलाफ क्या था राकेश मैच में बिना रन बनाया हुआ आउट हो गए थे लेकिन हम आपको बता दे की के राहुल का T20 करियर काफी सफल रहा है उन्होंने कुल मिलाकर अब तक 56 T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1800 से अधिक रन बनाए हैं T20 में दो सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी उनके नाम पर दर्ज है  केएल राहुल T20 में उच्चतम स्कोर 110 रन है |

केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट कैरियर (Test Cricket Career Of K L Rahul)

Test Cricket Career:- के एल राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था हालांकि उसे मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था |  लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार टेस्ट में हाफ सेंचुरी बनाई है उन्होंने कुल मिलाकर 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2642 रन बनाए हैं केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में सात सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी बनाई हैं | हम आपको बता दे की टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 199 रन है |

भारत की (ISRO महिला वैज्ञानिक) रितु करिधल श्रीवास्तव का जीवन परिचय

IPL करियर (KL Rahul IPL Career)

 केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में रॉयल बेंगलुरु चैलेंजर टीम के द्वारा किया था | 2014 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में एक करोड़ की राशि में खरीदा था| 2016 में दोबारा से  रॉयल बैंगलोर चैलेंजर टीम ने उन्हें खरीदा गया | 2017 के IPL  सीजन में राहुल कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल पाए. 2018 में इन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ की राशि में खरीदा था |  हम आपको बता दें की कुल मिलाकर 109 आईपीएल मैच कल राहुल खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 3800 से अधिक रन बनाए हैं | आईपीएल में केएल राहुल के नाम पर 4 शतक और 30 हाफ सेंचुरी दर्ज है और उच्चतम स्कोर की बात करें तो 132 रन है |

See also  Savitribai Phule Speech in Hindi | सावित्रीबाई फुले भाषण हिंदी में 

ये भी पढ़ें:-

SR. No.भारतीय क्रिकेटर जीवनी/Biography
1भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल जीवन परिचय
2रोहित शर्मा का जीवन परिचय
3रिंकू सिंह का जीवन परिचय
4रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय
5अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय
6महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
7ऋषभ पंत का जीवन परिचय
8यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय
9श्रेयस अय्यर (क्रिकेटर) जीवन परिचय

के एल राहुल के रिकार्ड्स – Records Of KL Rahul

2014 –15 के दिलीप ट्रॉफी के मैच में पहले पारी में 185 और दूसरी पारी में 192 रन बनाए थे |
2010ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था |
2016अपने पहले वनडे मैच में ही उन्होंने शतक लगाया था |
के एल राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार टेस्ट में पांच हाफ सेंचुरी बनाई हैं |
2018आईपीएल मैच में उन्होंने दिल्ली कैप्टन के खिलाफ 14 गेंद पर 50 रन बनाए थे |
2019विश्व कप में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी |

केएल राहुल की पत्नी (KL Rahul Wife)

KL Rahul Wife Name : भारतीय क्रिकेटर के राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी किया है हम आपको बता दे कि  राहुल की शादी 23 जनवरी 2023 के मुंबई के खंडाला में हुआ था | उनके शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के अलावा उनके संबंध और नजदीक के मित्र सम्मिलित हुए थे | हम आपको बता दे कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी भी एक मशहूर अभिनेत्री है इन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया Athiya Shetty All Movies List का विवरण हम नीचे दे रहे हैं:-

Motichoor Chakna Choor15 Nov 2019
Mubarakan28 Jul 2017
Hero11 Sep 2015

के एल राहुल की कुल संपत्ति ( KL Rahul Net worth)

के एल राहुल की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास 75 करोड़ की संपत्ति है इसके अलावा उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी है हम आपको बता दे की के राहुल के इनकम का स्रोत भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल (IPL) और बड़े-बड़े कंपनियों के विज्ञापन और स्पॉन्सर है |

नरेश गोयल जीवन परिचय

KL Rahul Social Media Link :-

1.Instagram
2.Twitter
3.Facebook

निष्कर्ष:

K L राहुल की बायोग्राफी (KL Rahul Jivan Parichay In Hindi:- उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल केएल राहुल की जीवनी आपको पसंद आई होगी ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी प्रश्न है आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s: KL Rahul Biography In Hindi

Q. के एल राहुल की पत्नी का नाम क्या है?

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का विवाह है भारतीय अभिनेत्री अथिया शेट्टी से हुआ है, जो मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है |

Q. के एल राहुल की उम्र कितनी है?

Ans. केएल राहुल की उम्र 30 साल है |

Q. के एल राहुल का जन्म कब और कहां हुआ था?

के एल राहुल का जन्म  18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलूर शहर में हुआ था.

Q. के एल राहुल का पूरा नाम क्या है?

 केएल राहुल का पूरा नाम लोकेश राहुल (Lokesh Rahul)  है |

Q. के एल राहुल कौन से  धर्म से संबंध रखते हैं ?

Ans: केएल राहुल हिंदू धर्म से संबंध रखते हैं |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja