क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Indian Cricketer Mohammed Shami Biography in Hindi (Early Life, Education, Cricket Career, Auction Price, Record, &Net Worth)

Indian Cricketer Mohammed Shami Biography in Hindi

क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जीवन परिचय Indian Cricketer Mohammed Shami Biography in Hindi : मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत और दुनिया के एक मशहूर (Fast Bowler) तेज गेंदबाजों में से एक हैं | हम आपको बता दे की मोहम्मद शमी आज के समय भारतीय क्रिकेट टीम में परमानेंट गेंदबाज के तौर पर खेल रहे हैं | हाल के दिनों में Asia Cup 2023 मेघा टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा था | मोहम्मद शमी अपनी स्विंग और तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने कई अहम मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीत कर दिया है | मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम में आज के समय ऐसे गेंदबाजों के सूची में सम्मिलित है जो बल्लेबाजी भी अच्छी तरह से करता है | जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि  भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा 2023 में इंडिया टीम की घोषणा हो चुकी है उसे टीम में मोहम्मद शमी को भी सम्मिलित किया गया है |

यदि आप क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने हैं और आपका फेवरेट क्रिकेटर मोहम्मद शमी है और आप उसके निजी जीवन के हर एक पहलू के बारे में जानना चाहते हैं जैसे- मोहम्मद शमी कौन है? प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, कुल संपत्ति मिलने वाले अवार्ड, सोशल मीडिया लिंक, इत्यादि अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Mohammed Shami Biography Jeevan Parichay के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको आसान भाषा में प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहिएगा:-

Mohammed Shami Wiki bio in HindiOverview

पूरा नाममोहम्मद शमी
अन्य नामअहमद शमी
जन्म तिथि09 मार्च 1990
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
आयु32 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
राशिकन्या
नागरिकताभारतीय
गृहनगरअमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान पत्तादिल्ली, भारत
शिक्षा कहां से पूरी की हैUpdate soon
स्कूल का नाम_
कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम_
शैक्षणिक योग्यता_
धर्मइस्लाम
कुल संपत्ति50 करोड रुपए

मोहम्मद शमी का प्रारंभिक जीवन परिचय | Mohammed Shami Early Life

Mohammed Shami Early Life:-मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को, उ अमरोहा के छोटे से गांव सहसपुर उत्तर प्रदेश  में हुआ। हम आपको बता दे की मोहम्मद शमी एक किसान के बेटे हैं  इनके पिता तो सिर्फ अहमद अपने जमाने में फास्ट बॉलिंग किया करते थे लेकिन गांव में प्राप्त सुविधा नहीं होने के कारण वह अपना करियर क्रिकेट में नहीं बना पाए | मोहम्मद शमी  के घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी लगातार प्रयास और  परिश्रम किया तब जाकर वह एक भारतीय तेज गेंदबाज बन पाए हम आपको बता दे की मोहम्मद शमी को क्रिकेटर बनने में उनके पिता की भूमिका काफी है |

See also  Tarek Fatah Biography in Hindi | तारेक फतेह का संपूर्ण जीवन परिचय -(प्रगतिशील लेखक, पत्रकार, टीवी एंकर और एक सेक्युलर उदारवादी कार्यकर्ता)

मोहम्मद शमी का परिवार | Mohammed Shami Family

पिता (Father)स्वर्गीय तौसीफ अहमद
माता ( Mother)अंजू आरा
शादी की तारीख (Marriage Date)6 जून 2014
पत्नी (Wife)हसिन जहा
भाई (Brother)मोहम्मद हसीब दो और भाई हैं जिनके बारे में इंटरनेट पर कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं है |
बहन (Sister)सबीना अंजुम
बेटा (Son)नहीं है |
बेटी (Daughter)आयरा शमी (जुलाई 2015 में पैदा हुई)

मोहम्मद शमी की शिक्षा (Education)

Mohammed Shami Education
मोहम्मद शमी की शिक्षा

मोहम्मद शमी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमरोहा प्राथमिक स्कूल से पूरा किया है हम आपको बता दे की मोहम्मद शमी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है क्योंकि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर था | उनके शिक्षा के बारे में एक इंटरनेट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही जानकारी आएगी हम आपको अपडेट कर देंगे |

मोहम्मद शमी के शारीरिक आंकड़े | Mohammad Shami Height, Weight

लम्बाई (Height)लगभग 1.73 मीटर
वजन/ भार (Weight)लगभग 75Kg किलो
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला

मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर | Mohammed Shami Cricket Career

मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करवाएंगे चलिए जानते हैं-

मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट करियर | Mohammed Shami Gherulu Career

Domestic Career Of Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने अक्टूबर 2010 अपने खेलो क्रिकेट करियर की शुरुआत बंगाल के खिलाफ किया था | जहां पर उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे इसके बाद 2015 में अपने गेंदबाजी के प्रदर्शन से ईस्ट जोन को दिलीप ट्रॉफी जीतने में उनकी भूमिका काफी अहम है | घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण है इन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का अवसर दिया गया था |

मोहम्मद शमी का वन-डे करियर | Md Shami One-Day (ODI) Career

One-Day (ODI) Career Of Md Shami:- मोहम्मद शमी ने 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट लिए था हम आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने अब तक कुल मिलाकर  94 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 171 विकेट लिए हैं, वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 51/5 है | वन-डे में दो बार उन्होंने 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है |

मोहम्मद शमी का T-20 करियर | Md Shami T-20 Career

T-20 Career Of MD Shami : मोहम्मद शमी के T20 करियर की बात करें उन्होंने अपना पहला T-20 मैच 30 मार्च 2014 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी ने अब तक कुल मिलाकर 23 T-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 22 विकेट लिए हैं T-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15/3 है |

See also  ज्योति मौर्य का जीवन परिचय | SDM Jyoti Maurya Biography in Hindi | ज्योति मौर्य एसडीएम की कहानी | जन्म और शिक्षा, पति, विवाह, उम्र जाने लेटेस्ट न्यूज़

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर | Mohammed Shami Test Career

Test Career Of Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर  की शुरुआत की थी पहले मैच में ही उन्होंने 9 विकेट लिए थे | जो अपने आप में रिकॉर्ड था | मोहम्मद शमी ने कुल मिलाकर 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 229 विकेट लिए हैं टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 56/6 है | टेस्ट में मोहम्मद शमी ने पांच बार 5 से अधिक विकेट लिया है |

इन्हें भी जानें:-

SR. No.प्रमुख भारतीय क्रिकेटर से समन्धित जीवनी:-
1.भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल जीवन परिचय
2.रोहित शर्मा का जीवन परिचय
3.रिंकू सिंह का जीवन परिचय
4.रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय
5.अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय
6.महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
7.ऋषभ पंत का जीवन परिचय
8.यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय
9.श्रेयस अय्यर (क्रिकेटर) जीवन परिचय
10.हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय
11.ईशान किशन का जीवन परिचय
12.कुलदीप यादव का जीवन परिचय
13.के.एल. राहुल का जीवन परिचय

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर | Mohammed Shami IPL Career

IPL Career Mohammed Shami :- मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के द्वारा किया था आल्हा की हम आपको बता दे कि उसे साल उन्होंने केवल टीम मैच खेले थे और एक विकेट चटकाए था इसके बाद जितने भी आईपीएस सीजन में उसमें वह लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई पड़े लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  2019 के आईपीएल में हुआ था जहां पर उन्होंने 16 विकेट लिए थे | इसके बाद मोहम्मद शमी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा 2019 के बाद जितने भी आईपीएल के सीजन हुए हैं उनमें उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है हाल के दिनों में 2023 के आईपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने कुल मिलाकर 28 विकेट लिया है | जो उनके आईपीएल करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है | उन्होंने कुल मिलाकर अब तक  110 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 127 विकेट लिए हैं आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11/ 4 है | 

मोहम्मद शमी आईपीएल ऑक्शन प्राइस | Mohammed Shami IPL Auction Price

YearPriceTeam
20183.00 CrDelhi
20204.80 CrPunjab
20214.80 CrPunjab
20226.25 CrAhmedabad
20236.25 CrAhmedabad

मोहम्मद शमी के क्रिकेट रिकॉर्ड | Mohammed Shami Cricket Record:

Year :मोहम्मद शमी (क्रिकेट रिकॉर्ड)
2012-13रणजी ट्रॉफी 2012-13 में ईडन गार्डन्स में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने कुल मिलाकर 10 विकेट लिएथे पहली पारी में चार और दूसरे में 6 जिसकी बदौलत से उनकी टीम बंगाल को जीत हासिल होती है |
2012-132012 और 2013 के सीजन में मोहम्मद शमी ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ 7/79 और 4/72 जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस मैच में उन्होंने हैट्रिक भी लिया था लेकिन उनके टीम मैच हार गई थी
अपने पहले वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने चार ओवर Maidan डाले थे जो अपने आप में रिकॉर्ड है |
मार्च 2014मार्च 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 50 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए थे
वन-डे में उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है |
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी है |
20192019 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज मोहम्मद शमी बन गए थे
20222022 में वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है |
  • रणजी ट्रॉफी 2012-13 में ईडन गार्डन्स में  हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने कुल मिलाकर 10 विकेट लिएथे पहली पारी में चार और दूसरे में 6 जिसकी बदौलत से उनकी टीम  बंगाल को जीत हासिल होती है |
  • 2012 और 2013 के सीजन में मोहम्मद शमी ने  इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ 7/79 और 4/72 जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस मैच में उन्होंने हैट्रिक भी लिया था लेकिन उनके टीम मैच हार गई थी
  • अपने पहले वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने चार ओवर Maidan डाले थे जो अपने आप में रिकॉर्ड है |
  • मार्च 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 50 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए थे
  • वनडे में उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है |
  • वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी है |
  • 2019 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज मोहम्मद शमी बन गए थे
  • 2022 में वनडे में  सबसे तेज 150 विकेट  लेने वाले वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है |
See also  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय | जन्म, शिक्षा, उपलब्धियां, राष्ट्रपति बनने तक का सफर | Draupadi Murmu Full Biography in Hindi

मोहम्मद शमी की पसंदीदा चीजें (Mohammed Shami Likes and Dislikes)

पसंदीदा अभिनेता (Actor)अमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्री (Actress)
पसंदीदा गाना (Songs)
पसंदीदा खेल (Sports)क्रिकेट
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा कार (Cars)
पसंदीदा रंग (Colours)
पसंदीदा ब्रांड्स (Favorite Brands)

मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति (Mohammed Shami Net Worth 2023)

Mohammed Shami Net Worth  2023 में क्या है तो हम आपको बता दे कि उनके पास कुल मिलाकर 50 करोड़ की संपत्ति है उनके इनकम का स्रोत बीसीसीआई क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल और  ब्रांड प्रमोशन है |

मोहम्मद शमी के बारे रोचक जानकारी | Mohammed Shami Facts:

  • मोहम्मद शमी गरीब किसान परिवार से संबंध रखते हैं
  • इनके पिता अपने जमाने के तेज गेंदबाज से लेकिन गरीबों के कारण क्रिकेटर नहीं बन पाए
  • मोहम्मद शमी को क्रिकेटर बनने में उनके पिता की भूमिका खास है |
  • अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लिए थे |
  • मोहम्मद शमी टेस्ट के इतिहास में तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं
  • भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। जिन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है
  • मोहम्मद शमी क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए अपने घर से 22 किलोमीटर का सफर तय करते थे
  • मोहम्मद शमी ने अपने पहले वनडे मैच में चार Maidan ओवर डालकर एक रिकॉर्ड  बनाया था

मोहम्मद शमी का सोशल मीडिया | Mohammed Shami Handles

मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते है, ये अपने  क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान उससे संबंधित फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर अपलोड करते हैं सोशल मीडिया पर उनके कितने Follower हैं उनके बारे में नीचे हम विवरण दे रहे हैं |

Social HandlesFollowers & SubscribeUser Name:
Instagram4.2M+ फॉलोवर्स@mdshami.11
Youtube__ + सब्स्क्राइबर__
Fecebook4.3M+ फॉलोवर्स@CircleofCricket.MDShami
Twitter2.7M+ फॉलोवर्स@mdshami11

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Mohammed Shami Biography in Hindi आपको पसंद आएगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आप कमेंट सेक्शन में आकर दर्ज कर सकते हैं हम उसका उत्तर जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s: Mohammed Shami Biography in Hindi

Q. मोहम्मद शमी की हाइट कितनी है?

Ans. मोहम्मद शमी की ऊचाई लगभग 173 सेंटीमीटर्स (5 फुट 8 इंच) है।

मोहम्मद शमी के पिता का नाम क्या है?

Ans. मोहम्मद शमी के पिता का नाम   स्वर्गीय तौसीफ अहमद था।

Q. मोहम्मद शमी के पत्नी का नाम क्या है?

Ans.मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम हसिन जहाँ है।

मोहम्मद शमी के कितने बच्चे है?

Ans.मोहम्मद शमी एक बेटी है जिसका नाम आयराह शमी है।

Q. शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है? 

Ans. मोहम्मद शमी दाएँ हाथ से तेज गति के गेंदबाज हैं और उनके गेंदबाजी की स्पीड 145 किलोमीटर  हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja