ads

Agneepath Bharti Yojana 2023 | अग्निपथ योजना, भर्ती प्रक्रिया, चयन पात्रता एवं वेतन की जानकारी

By | दिसम्बर 2, 2022
agneepath-yojana

भारत सरकार द्वारा बहुत अरसे बाद नौजवानों को Indian Armed Services में सेवा देने का मौका दिया जा रहा है। भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा “अग्निपथ योजना” (Agneepath Yojana 2023) की घोषणा की गई। योजना के अंतर्गत ऐसे युवा जो देश की आर्म्ड फोर्स जॉइन कर देश सेवा करने का मौका चाहते थे। उन्हें 4 साल के लिए Air Force, Army, Navy में ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। जिन युवाओं की उम्र 17 साल 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच है। ऐसे युवा Agneepath Yojana को ज्वाइन कर सकते हैं। अग्निवीरों को सशस्त्र बलों से जुड़कर देश की सेवा करने का मौका दिया जा रहा है।

आइए जानते हैं, अग्निपथ योजना क्या है? अग्निपथ योजना के लिए कैसे आवेदन करें? अग्निपथ योजना कैसे ज्वाइन करें? 4 साल के लिए इंडियन मैड सर्विसेज को कैसे ज्वाइन करें? अग्निवीरों की पात्रता चयन प्रक्रिया वेतन संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी जा रही है। इसलिए अंत तक लेख में बने रहें।

अग्निवीरों की चयन प्रक्रिया | Agneepath Yojana Selection Process

  • अग्निपथ स्कीम में भर्ती होने के लिए युवाओं की उम्र 17 साल 6 माह से लेकर 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवा नामांकन सेवा अधिनियम के तहत 4 साल के सेवाकाल के लिए ज्वाइन कर सकेंगे।
  • भारतीय सेना 25% अग्नि वीरो को रिटर्न भी करेगी। जो निपुण एवं सक्षम होंगे अग्नि वीरों की भर्ती तभी होगी जब सेना में भर्ती निकली हो।
  • यह सभी भर्तियां केंद्र सरकार एवं इंडियन आर्मी की आवश्यकता पर निर्भर करती है।
  • 4 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अग्निवीर वॉलिंटियर्स कर सकेंगे।

अग्निपथ योजना न्यू अपडेट:- अग्निपथ पर अब रोलबैक नहीं होगा

  • जैसा कि आप सभी जानते हैं, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा हाल ही में अग्नीपथ योजना (Agneepath Yojana 2023) की घोषणा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को 4 साल के लिए देश की सेवा का प्रमुख अवसर प्रदान किया जाना तय हुआ था। परंतु कुछ आपत्तिजनक गतिविधियों के कारण सरकार द्वारा अग्निपथ योजना में नया बदलाव किया गया है। जो कि इस प्रकार है:-
  • सेना के वर्तमान लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने बताया कि देश की सेवा में बलिदान देने वाले अग्निवीरों को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
  • लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि निकट भविष्य में अग्नि वीरों की संख्या 1.25 लाख हो जाएगी।
  • वर्तमान में अग्निवीरों की 46000 पद निकाले जा चुके हैं।
  • वायु सेना में अग्नि वीरों को 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा।
  • हर साल 30 दिन की छुट्टी दी जाएगी।
  • सिक लीव भी रहेगा।
  • हर महीने ₹30000 की सैलरी तथा हर साल इंक्रीमेंट किया जाएगा।
  • रिस्क ट्रेवल ड्रेस और हार्डशिप एलाउंस भी दिया जाएगा।
  • कैंटीन और मेडिकल सुविधा के साथ-साथ 4 साल बाद 10.4 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे।
  • निशिकांत बस विकलांगता होने पर एक्स ग्रेशिया और बची हुई नौकरी की सैलरी सेवा निधि के दौरान दी जाएगी।
READ  सुकन्या समृद्धि योजना 2023 | SSY Scheme | सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर

अग्नि वीरों की सेवानिवृत्ति पर जवाब

सेवानिवृत्ति के बड़े सवाल को लेकर अनिल पुरी का कहना है, कि हर साल करीब 17600 सैनिक तीनों सेनाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने नहीं पूछा कि वह सेवा निवृत्त होकर अब क्या करेंगे।

Agneepath Yojana 2023

Agneepath Yojana Update

अग्निपथ योजना से युवाओं को होने वाले लाभ | Benefits to youth from Agneepath Scheme

 जैसा कि आप सभी जानते हैं, ट्रेनिंग सहित 4 साल तक देश की सेवा करने का अवसर दिया जा रहा है। युवा Indian Armed Forces को ज्वाइन कर सकते हैं।  ज्वाइन करने पर युवाओं को निम्न प्रकार के फायदे होंगे।

  • Agneepath Yojana 2023 ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व, गुण साहस देशप्रेम की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • 4 साल के कार्यकाल के बाद अग्नि वीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा।
  • अग्नि वीरों को ट्रेनिंग के बाद राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकेंगे।
  • प्रत्येक अग्निवीर द्वारा प्राप्त कौशल उसके यूनिक बायोडाटा का हिस्सा बनने के लिए एक प्रमाण पत्र ( सर्टिफिकेट) दिया जाएगा।
  • Agniveer अपनी युवावस्था में 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रोफेशनल और पर्सनल रूप में हाथ में अनुशासित होंगे।
  • 4 साल की सर्विस के बाद युवा राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।
  •  4 साल की आर्म्ड सर्विस के दौरान युवाओं को लगभग 11.71 लाख रुपए की “सेवा निधि” दी जाएगी।
  • आर्थिक रूप से सक्षम युवा समाज के आर्थिक रूप से वंचित तबके के युवा बन सकेंगे।
  • अग्निवीर युवाओं को एनुअल पैकेज के साथ-साथ कुछ भत्ते भी दिए जाएंगे।
  • अग्निपथ को रिस्क एंड हार्डशिप राजस्थान ड्रेस ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा।
  • सेवा निधि युवाओं को आयकर में छूट दी जाएगी।
  • अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों के हकदार नहीं होंगे।
  • अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने के लिए 48 लाख रुपए का गैर अंशदाई जीवन कवर बीमा दिया जाएगा।
  • उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए युवाओं को कौशल पात्रता प्रमाण पत्र और क्रेडिट अंक दिए जाएंगे।
READ  BSF Payslip 2023 | बीएसएफ सैलरी पे-स्लिप क्या है?PDF, online Download, official website Kase Chacke Kare?

अग्निपथ योजना वेतन एवं भत्ता | Agneepath Yojana 2023 Salary and Allowances

रक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई Agneepath scheme देश के युवाओं को देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने का अवसर दे रही है। इंडियन एयर फोर्स, इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी तीनों सशस्त्र बलों द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सक्षम बनाया जाएगा। अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निपथ वीरों को मिलने वाला वेतन एवं अन्य सुविधाएं इस प्रकार है:-

  • जैसा कि आप जानते हैं, अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निपथवीरों को ट्रेनिंग सहित चार साल का कार्यकाल दिया जाएगा।
  • 4 साल के कार्यकाल में युवाओं को 11.17 लाख रुपए “सेवा निधि” दी जाएगी।
  • पहले साल युवाओं को ₹30000 प्रति मासिक वेतन दिया जाएगा।
  • युवाओं को EPF/PPF सुविधा के साथ-साथ पहले साल 4.76 लाखों रुपए का वेतन दिया जाएगा।
  • युवाओं को योजना के अंतर्गत 48 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।
  • चौथे साल में अग्नि वीर युवाओं को ₹40000 रुपए प्रति मासिक वेतन में वृद्धि की जाएगी।
  • 4 साल बाद आयकर से मुक्त 10.04. लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित ब्याज का लाभ दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for Agneepath Yojana

जो युवा 17.6 साल से लेकर 21 वर्ष की बीच आयु रखते हैं। वह सभी अपने क्षेत्र एवं देश एक किसी अन्य राज्य में सेना भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी सेना भर्ती में “अग्निपथ योजना” के अंतर्गत भी भर्ती की जाएगी। जो युवा केवल 4 साल के लिए Indian Armed Services (IAS) ज्वाइन करना चाहते हैं। वह सभी इन्हीं भर्तियों से आवेदन कर सकेंगे। केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना में चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। अतः जो युवा Indian Navy, Indian Air Force, Indian Army जॉइन कर कुछ समय के लिए देश की सेवा करना चाहते हैं। उनके लिए यहअच्छा मौका हैं।

READ  सांसद आदर्श ग्राम योजना 2023 : विशेषता, लाभ, उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया | Sansad Adarsh Gram Yojana (SAGY)

FAQ’s Agneepath Yojana 2023

Q.  अग्निपथ योजना क्या है?

Ans. अग्निपथ योजना देश के 17 साल से लेकर 21 वर्ष के नौजवानों को 4 साल के लिए देश की सशस्त्र बल क्यों ज्वाइन कर देश सेवा का मौका दिया जा रहा है।   योजना के अंतर्गत युवा  4 साल देश की सेवा कर सकते हैं। साथ ही ट्रेनिंग ,भत्ता, सर्टिफिकेट तथा 11.17 लाख रुपए का सेवा निधि वेतन प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं का चयन भारतीय सेना द्वारा निकाली गई भर्तियों में ही किया जाएगा।

Q. अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों को कितना वेतन दिया जाएगा?

Ans. अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों को पहले साल ₹30000 मासिक वेतन दिया जाएगा। चौथी साल में युवाओं को ₹40000 मासिक वेतन दिया जाएगा। इसी के साथ ₹48 लाख का व बीमा दिया जाएगा।

Q.  कौन से युवा अग्निपथ योजना में शामिल हो सकते हैं?

Ans.  जो युवा कुछ समय के लिए देश की सेवा करने की इच्छा रखते हैं। ऐसे युवा जिनकी उम्र 17.6 साल से लेकर 21 साल के बीच है। ऐसे युवा देश की इंडियन आर्म्ड सर्विसेज को ज्वाइन कर सकते हैं। यह सर्विसेज 4 साल का कार्यकाल रखती है। इस दौरान युवाओं को training और certificate दिया जाएगा।

Q. 4 साल ट्रेनिंग के बाद अग्नि वीरों के पास क्या ऑप्शन रहेंगे?

Ans. 4 साल देश की सेवा करने के बाद अग्नि भी समाज में राष्ट्र निर्माण का काम कर सकते हैं। युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान दी गई कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। अच्छा प्रदर्शन करने पर सर्टिफिकेट और इन सेवाओं को आगे जारी रखने का अवसर दिया जा सकता है। युवा मिलने वाली सेवा निधि राशि को अपने सपनों को साकार करने में खर्च कर सकते हैं। 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर युवा प्रोफेशनल और पर्सनल रूप से ट्रेंड एवं आत्मा अनुशासित बन सकेंगे। अग्नि वीरों के पास समाज में अन्य सेवा कार्यों में अवसर दिए जाएंगे।

Q. अग्निपथ सेवा के दौरान मृत्यु होने पर क्या दिया जाएगा?

Ans.  यदि किसी भी युवा का सेवा के कारण/ दौरान मृत्यु हो जाती है। तो उसे 44 लाख रूपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा विकलांगता होने पर विकलांग सिटी पूर्ति दी जाएगी। जो चिकित्सा अधिकारियों द्वारा घोषित किया जाएगा 75% विकलांग होने पर 25 लाख रुपए 50% विकलांग होने पर 15 लाख रुपए तथा 100% विकलांग होने पर 44 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *