ऐसे देखे प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में अपना नाम 2023-24 | PM Awas Yojana List in Hindi | पीएम आवास योजना नई लिस्ट 2023-24 यहां देखें

PM Awas Yojana List 2023-24 : जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि पीएम आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई लोकप्रिय योजना है जिसके अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप कमजोर लोगों को सरकार के द्वारा रहने के लिए घर दिया जाता है इसके अलावा निम्न मध्यम आय वर्ग के लोगों को यहां पर घर बनाने के लिए लोन की राशि भी मोरिया करवाई जाती है ऐसे में हम आपको बता दे की पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन ग्रामीण और शहर में रहने वाले दोनों लोग कर सकते हैं और दोनों की प्रक्रिया अलग-अलग होती है ऐसे में हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना के ग्रामीण लिस्ट जारी कर दी गई है जिनमें उन लोगों के नाम सम्मिलित है जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से पीएम आवास योजना का लाभ लेने का आवेदन किया था ऐसे में अगर आप अपना नाम इस सूची में चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

PM Awas Yojana List Check | प्रधानमंत्री आवास योजना

PM Awas Yojana List Check Kaise Karen: पीएम आवास योजना के लिस्ट चेक कैसे करेंगे तो इसके लिए आपको पीएम आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको पीएम आवास योजना के लिस्ट चेक करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर आप आसानी से अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं | पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण लोगों को ₹150000 की राशि और शहर में निवास करने वाले लोगों को ₹250000/- प्रदान किए जाएंगे |

Also read: मुफ्त बिजली योजना राजस्थान 2023

PM Awas Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

पीएम आवास योजना में आवेदन कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको पीएम आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा यहां पर आपको ग्रामीण और शहर अंचल के लिए आवेदन करने के अलग अलग Link दिखाई पड़ेंगे ऐसे में आप उनमें से किसी एक का चयन अपने मुताबिक करेंगे जहां पर आप रहते हैं उसके बाद आवेदन पत्र ओपन होगा और जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देंगे सबसे आखिर में आप अपना आवेदन जमा करेंगे इसके बाद आपकी आवेदन पत्र का यहां पर वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद अगर आप योजना में लाभ लेने के योग्य पाए जाएंगे तभी जाकर आपको पीएम आवास योजना के तहत सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि आप अपना खुद का पक्का मकान बना सके

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023-24 |Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय योजना है | जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार के द्वारा पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी |  योजना के अंतर्गत ग्रामीण लोगों को ₹150000 की राशि और शहर में निवास करने वाले लोगों को 250000 प्रदान किए जाएंगे |

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की लिस्ट कैसे देखें?

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 के अंतर्गत लिस्ट कैसे देखेंगे तो हम आपको बता देंगे इसके लिए आपको https://pmayg.nic.in/ पर आपको विकसित करना होगा यहां पर आप आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की लिस्ट आसानी से चेक कर सकते हैं क्या आपका नाम इस लिस्ट में सम्मिलित है कि नहीं-

See also  ई-चालान क्या है? ई चालान कैसे चेक करें? e-Challan Status Online Check | e-Challan Download

●    सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करेंगे

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर  Awaas soft के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

PM Awas Yojana List 2023-24

●  अब आपके सामने रिपोर्ट का एक विकल्प आएगा उस पर क्लिक करेंगे

●  अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर F. E Fms report के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

● इसके बाद आपके सामने Beneficiary registered account frozon and verified का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करेंगे

● अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको वित्तीय वर्ष का selection filters (2023- 2024) का चयन करना है

●  अब आप ग्रामीण क्षेत्र का चयन करेंगे यदि ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो तो और शहरी अंचल रहते हैं तो शहरी क्षेत्र का

●  फिर आपको अपने जिले का चयन करना है

●  अब आपको ब्लॉक का चयन करना है

●  आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसके अंतर्गत उन सभी लोगों के नाम लिस्ट में सम्मिलित किए गए हैं जिन्हें सरकार के द्वारा रहने के लिए पक्का मकान दिया जाएगा ऐसे में अगर आपने ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन किया है तो आपको सबसे पहले https://pmayg.nic.in/ पर  जाना होगा यहां पर जाकर आप अपने राज्य का नाम चयन करेंगे और फिर जिला तहसील और ग्राम पंचायत का चयन कर कर आप आसानी से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट घर बैठे चेक कर पाएंगे |

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची | PMAY Gramin List

प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण सूची अगर आप देखना चाहते हैं तो हम आपको नीचे राज्यों के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची चेक करने का विवरण प्रदान कर रहे हैं आईए जानते हैं-

Adhra PradeshMaharashtra
Arunachal PradeshhManipur
AssamMeghalaya
BiharMizoram
ChhattisgarhOdisha
GoaPunjab
GujaratRajasthan
HaryanaSikkim
Himachal PradeshTamilNadu
Jammu and KashmirTelangana
JharkhandTripura
KarnatakaUttar Pradesh
KeralaUttarakhand
Madhya PradeshWest Bengal

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य | PM Aawas Yojna Aim

प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर और कम इनकम करने वाले और निम्न आय वर्ग के लोगों को पक्का मकान मिल सके उसके लिए ही योजना का संचालन भारत के सभी राज्यों में किया जा रहा है आज की तारीख में ऐसे कई परिवार हैं जिनके पास इतने पैसे नहीं है कि अपने लिए खुद का पक्का मकान बना सके इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि उनके घर के सपने को पूरा किया जा सके |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन |PM Aawas Yojna 2023-24

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत लाभार्थियों के आर्थिक स्थिति के आधार पर किया जाएगा इसलिए बीपीएल कार्ड होना आवश्यक है  लाभार्थियों में से सबसे पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक और अन्य जैसे प्रत्येक श्रेणी के बेघर परिवारों योजना के अंतर्गत पक्के मकान दिए जाएंगे |

प्रधानमंत्री आवास योजना की मुख्य विशेषताएं

●  योजना के  अंतर्गत जगह को बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया जाएगा

See also  किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन योजना 2024: Kisan Credit Card loan Yojana 2024

● मैदानी क्षेत्रो में बनने वाले आवासों के लिए वित्तीय सहायता को 70000 रूपये से बढ़ाकर 120000 रूपये और पर्वतीय या दुर्गम क्षेत्रों के लिए 75000 रूपये से बढ़ाकर 130000 रूपये करना।

●  पैसा राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा मिला कर दिया जाएगा  मैदानी क्षेत्रो में 60:40 के अनुपात में और दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 90:10 के अनुपात में होगा।

●  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले घरों के शौचालय के लिए  ₹12000 की राशि अलग से दी जाएगी

●   मनरेगा के अंतर्गत 90-95 दिनों की अकुशल मजदूरी का अवसर मजदूरों को  दिया जाएगा

●  लाभार्थियों को तकनिकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय तकनिकी सहायता एजेंसी की स्थापना जिनका काम लाभार्थी को वित्तीय सहायता देने के अलावा उन्हें तकनीकी संबंधित सहायता भी प्रदान करना है

● यदि दिए गए वित्तीय सहायता में मकान बनाने में  उन्हें दिक्कत आ रही है तो ऐसे में उन्हें फाइनेंसियल संस्थाओं जैसे बैंकों इत्यादि से 70000 रूपये तक का लोन उन्हें प्रदान किया जाएगा

●  इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को लाभार्थी के उस बैंक/डाकघर खाते में भेजा जायेगा जिसमे लाभार्थी का आधार कार्ड लिंक हो।

Also Read: उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना 2023

यह भी देखें:- PM Modi Yojana List 2023

1.PMKVY Govt. फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स 2023 – ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम, फीस, सिलेबस PDF Download
2.PMKVY Course List |@pmkvyofficial.org
3.प्रधानमंत्री किसान उड़ान योजना
4.एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना
5.डाकघर बचत योजना
6.ई श्रम कार्ड योजना
7.प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
8.अटल पेंशन योजना
9.प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
10.प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अगर ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी तभी जाकर आप आवेदन कर पाएंगे उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

●   सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करेंगे

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे

● यहां पर डाटा इंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद आपके सामने  PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा |

●  जिसके बाद आप पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ Username, Password की मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे |

●  अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे |

●   इसके बाद आपके सामने चार प्रकार के विकल्प आएंगे  first PMAY G ऑनलाइन आवेदन ,second आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन ,third स्वीकृति पत्र Download करना ,FOURTH  FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना |

● इनमें से आप पहला वाला ऑप्शन चयन करेंगे इसके बाद आपके सामने पंजीकरण करने का आवेदन पत्र ओपन होगा

●  अब आप यहां पर चार प्रकार के डिटेल का विवरण देंगे

●  इसके बाद घर के मुखिया का पूरा विवरण यहां पर डालेंगे

●   इसके बाद आप पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे

●   जिसके बाद पंजीकरण फॉर्म को correction करने के लिए Registration Form पर क्लिक करे |

●   इस तरह आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है |

See also  PMKVY ट्रेनिंग के क्या फायदे हैं? | pmkvy training ke fayde | जानिए PMKVY से कैसे मिलेंगे पैसे

Also Read: उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज/Required Document for PM Awas Yojana

●   आधार कार्ड

●   राशन कार्ड

●  वोटर आईडी कार्ड

●   पैन कार्ड

●   आय प्रमाणपत्र

●  आयु प्रमाणपत्र

●   पासपोर्ट साइज फोटो

●  मोबाइल नंबर

●  बैंक पासबुक

●   बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड

●  जाति प्रमाणपत्र

Also Read: इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 2023

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट Download PDF

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट आप अगर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया काफी आसान है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic पर जाएं।
  • अब आपको मेनू बार में जाना होगा |
  •  इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको Awaassoft का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा जिसमें आपको रिपोर्ट का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उसे पर क्लिक कर देंगे |
  • अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जहां पर आप Social Audit Report”  के ठीक नीचे आपको आपको “”Beneficiary details for Verification” के ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा |
  • अब आप एक नए tab में पहुंच जाएंगे जहां आप सिलेक्शन फिल्टर  के ऑप्शन में नीचे जो भी जानकारी  जैसे राज्य का नाम जिला का नाम ब्लॉक  ग्राम पंचायत का नाम इत्यादि यहां पर चयन करना होगा
  • इसके बाद नीचे आप साल का चयन करेंगे
  • अब आपको अंतिम बॉक्स में प्रधानमंत्री आवास योजना चयन करना है
  • अब आप आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे |
  •  इसके बाद  ग्रामीण लाभार्थियों की सूची ओपन हो जाएगी
  • नीचे की तरफ आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पीडीएफ लिस्ट डाउनलोड करने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर लीजिए |

FAQ Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin

Q. क्या प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर कब तक नहीं बेच सकते?

Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदने वालों के लिए पांच साल का लॉक इन पीरियड होने जा रहा है। इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर खरीदने वाले पांच साल तक उसको बेच नहीं पाएंगे।

Q. पीएम आवास की लंबाई चौड़ाई कितनी है?

Ans. प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले पक्के मकान 25 स्कार मीटर (लगभग 270 स्कार फिट) के होंगे जो की पहले से बड़ा दिए गए है पहले इनका आकर 20 स्कार मीटर (लगभग 215 स्कार फिट) तय किया गया था।

Q. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कितनी जमीन चाहिए?

इसके लिए 800 वर्गफीट अधिकतम जमीन होना चाहिए। वहीं पुराने मकान को बढ़ाने के लिए बने हुआ निर्माण 21 वर्गमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। पुराने मकान में अधिकतम 9 वर्गमीटर ही निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Q. PM Awas Yojana Gramin List  कैसे चेक करेंगे

PM Awas Yojana Gramin List देखने के लिए सबसे पहले आपको PMAY-G के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, यहां पर आपको  मेनू बार में Awassoft के ऑप्शन पर आपको जाना होगा जिसके बाद आपको रिपोर्ट का एक विकल्प आएगा उसे पर आपको क्लिक करके राज्य जिला गांव और कैप्चा कोड का विवरण देकर आप अपने गांव की आवास लिस्ट को देख सकते हैं

Q.PM आवास ग्रामीण लिस्ट देखने के लाभ क्या हैं?

PM आवास ग्रामीण लिस्ट  के माध्यम से आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि पीएम आवास योजना के तहत किन-किन लोगों को सरकार के द्वारा मकान दिए जाएंगे |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja