डिजी लॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करें : प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसके निजी दस्तावेज बहुत महत्व रखते हैं। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी सर्टिफिकेट आदि। परंतु आवश्यक स्थान पर इन सब दस्तावेज को ले जाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में भारत सरकार (Government of India) द्वारा डीजी लॉकर एप्लीकेशन (Digi Locker Mobile application) शुरू की गई। जो पूर्णत सरकार द्वारा प्रमाणित है। डिजिलॉकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप सभी दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं। इसी के साथ आप उन सभी दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं। जो सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए जाते हैं। परंतु समस्या यहां पर आती है कि, हम डिजी लॉकर को कैसे इनस्टॉल करें। (Digi Locker ko Kaise Install Karen) उस पर अकाउंट कैसे बनाएं (Digi Locker Par Account Kaise Banayen) उसे कैसे ही पासवर्ड प्रोटेक्ट करें। ताकि अपने डिजी लॉकर पर अपलोड किए गए सभी दस्तावेज सुरक्षित रहें।
आइए जानते हैं, डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाते हैं? डीजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करते हैं? डीजी लॉकर पर कौन कौन से दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं? डीजी लॉकर पर दस्तावेज सुरक्षित कैसे रह सकते हैं? डीजी लॉकर के पासवर्ड कैसे चेंज करें? डिजी लॉकर से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में दी जा रही है। अतः अंत तक इस लेख में बने रहें। महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
What Is Digi Locker? डिजी लॉकर क्या है? डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to Create Account On Digi Locker
जैसा कि आपको उक्त पंक्तियों में बता दिया गया है। कि डिजी लॉकर भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जिसे आप एंड्रॉयड मोबाइल से एक्सेस कर सकते हैं। डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं। इसी प्लेटफार्म पर सुरक्षित रहते हैं, ताकि आप जब भी आवश्यकता हो तब इन्हें डिजिटल माध्यम से उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो डीजी लॉकर से दस्तावेज की प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में दस्तावेज Birth Certificate, Driving License, Birth Certificate, Academic Certificate, PAN Card, Aadhar Card, Voter Card यह सभी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। अर्थात अपलोड कर सकते हैं और इन्हें सहेज कर रख सकते हैं। डीजी लॉकर पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इसकी प्रक्रिया आप नीचे देखेंगे। इससे पहले जाने कि आप डीजी लॉकर से क्या क्या फायदा उठा सकते हैं।
डीजी लॉकर के लाभ एवं हानि | Advantages And Disadvantages of Digi Locker
डिजी लॉकर वैसे तो पूर्णत सुरक्षित है और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित डिजिटल प्लेटफॉर्म एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है। डिजिलॉकर को आप एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसे पूर्ण रूप से एक्सेस कर सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म की तर्ज पर बनाए गए डिजिलॉकर एप्लीकेशन (DigiLocker application) के अनेक फायदे हैं जैसे:-
डिजिटल लॉकर पर सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र तथा निजी पहचान पत्र जैसे:- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, बर्थ सर्टिफिकेट सभी को डाउनलोड कर सकते हैं।
डीजी लॉकर पर रखे गए सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। पासवर्ड प्रोटेक्शन है।
- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सहेजे गए दस्तावेज का आप कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग किया जाना भारत में पूर्णत: लीगल करार किया जा चुका है।
- यदि आप गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी नहीं है। तो आप डीजी लॉकर के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी भी रख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर सॉफ्ट कॉपी का उपयोग किया जा सकता है।
- डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आपको सभी निजी दस्तावेज सर्टिफिकेट एवं गाड़ी की आरसी की हार्ड कॉपी साथ में रखने की आवश्यकता नहीं है। आप ऑनलाइन इसका उपयोग कर सकते हैं।
- यदि आपके डॉक्यूमेंट कहीं पर गुम हो जाते हैं और आपने पहले से डिजी लॉकर पर सभी दस्तावेज सुरक्षित कर रखे हैं। तो आपके लिए चिंता की कोई बात नहीं है। आप इन्हें पुनः बनवा सकते हैं।
- डिजी लॉकर पर अपलोड किए गए सभी दस्तावेज का उपयोग केवल आप कर सकते हैं। इन दस्तावेज का उपयोग करना आपके अलावा किसी और के लिए असंभव है। क्योंकि सभी दस्तावेज पासवर्ड प्रोटेक्ट होते हैं।
Digi Locker में अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना अनिवार्य है)
Digi Locker Par Account Kaise Banayen | How to Create Account On Digi Locker
आपने तिजोरी, लॉकर का तो नाम सुना ही है। यह सभी देखे जा सकते हैं। छुए जा सकते हैं और इनका उपयोग हाथ से किया जा जाता है। परंतु डीजी लॉकर एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसे आप ना तो छू सकते हैं। सिर्फ आप इसे मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं। जो कि पूर्व तक सुरक्षित होता है। इसे डिजिटल माध्यम से आपके सभी दस्तावेज को लॉक किया जा सकता है। इसीलिए इसे डिजी लॉकर का नाम दिया गया है। डीजी लॉकर पर खाता बनाना बहुत ही आसान है। यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल, आईओएस मोबाइल का प्रयोग करते हैं। तो इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा पूरा एक्सेस कर सकते हैं।
- डीजी लॉकर को एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
- गूगल प्ले स्टोर पर डीजी लॉकर सर्च करें।
- जैसे ही गूगल प्ले स्टोर पर डिजिलॉकर सर्च करते हैं। तो दी गई एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- इंस्टॉल करें और अपना मोबाइल नंबर नाम दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- संपूर्ण रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपके पास वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर OTP जाएगा। अतः ओटीपी को दर्ज करें।
- अपने 6 अंकों के पासवर्ड क्रिएट करें।
- इन पासवर्ड की आवश्यकता आपको तब पड़ेगी जब आप डीजी लॉकर का उपयोग करेंगे।
डिजी लॉकर ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं | How to Create Account On Digi Locker App |
- How to open digi locker:- यदि डिजी लॉकर की ऑफिशल वेबसाइट पर अकाउंट बनाना चाहते हैं।
- तो सबसे पहले डिजी लॉकर की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- Digilocker Sign Up Kaise Kare:- ऑफिस लिए होम पेज पर आपको साइन इन ओर साइन अप का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आपको रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।
- पहली बार डीजे लॉकर पर अकाउंट बना रहे हैं। तो साइन अप पर क्लिक करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के पश्चात सत्यापन हेतु आपको वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
- वन टाइम पासवर्ड दर्ज करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
- आपके अकाउंट को वेरीफाई होने के पश्चात आधार कार्ड की जानकारी आपको इस स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आपका अकाउंट डिजी लॉकर पर क्रिएट हो चुका है।
- अब अकाउंट पर आप साइन करके लॉगिन कर सकते हैं।
डिजी लॉकर पर दस्तावेज अपलोड करें | How to Upload Documents On Digi Locker | Digilocker Login
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने दस्तावेज को सुरक्षित रखने के लिए डिजी लॉकर से बेहतर कोई अन्य एप्लीकेशन नहीं है। इसलिए आप इस पर पूर्णतया भरोसा कर सकते हैं। क्योंकि इस भरोसे पर भारत सरकार की मुहर लग चुकी है। सरकार द्वारा इसे पूर्णत: लीगल करार किया गया है। अतः आप डीजी लॉकर पर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, मार्कशीट सभी दस्तावेज जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों एवं निजी संस्थानों द्वारा जारी किए जाते हैं। उन्हें आप आसानी से डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं।
- how to use digilocker:- डिजी लॉकर पर दस्तावेज को अपलोड करने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
- लोकगीत करने के पश्चात अपलोड ऑप्शन दिखाई देगा।
- अपलोड विकल्प पर क्लिक करें।
- अब जिस दस्तावेज को आप डीजी लॉकर पर सुरक्षित करना चाहते हैं। उस का चुनाव करें।
- चुनाव किए गए डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- सत्यापन हेतु आपके पास ओटीपी आएगा। ओटीपी जरूर दर्ज करें। OTP दर्ज करे। बिना आपका डॉक्यूमेंट डीजी लॉकर पर कतई सेव नहीं होगा। इसलिए पहले ओटीपी का दर्ज होना जरूरी है।
- संपूर्ण प्रक्रिया होने के पश्चात आपका चुना हुआ दस्तावेज डिजी लॉकर में डाउनलोड हो जाएगा। सुरक्षित हो जाएगा। जब भी आप इसका प्रयोग करना चाहे इसका प्रयोग ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
- डीजी लॉकर पर अपलोड किए गए सभी दस्तावेज को आप आसानी से प्रिंट आउट कर सकते हैं। किसी भी संस्था एवं सरकारी कामकाज के लिए स्कूल एडमिशन आदि आवश्यक कार्यो के लिए इसे शेयर भी कर सकते हैं।
Q. डिजी लॉकर पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?
Ans. डिजी लॉकर पर अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यदि आप इसकी मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करना चाहते हैं। तो एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर डिजी लॉकर सर्च करें दी गई एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट क्रिएट कर ले। क्रिएट करने के लिए आपको कुछ बेसिक इंफॉर्मेशन देनी होती है और उसी के आधार पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है।
Q. क्या डिजी लॉकर पर दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे?
Ans. जी हां बिल्कुल डीजी लॉकर पर अपलोड किए गए सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। क्योंकि यह सभी दस्तावेज पासवर्ड प्रोटेक्ट हैं और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एप्लीकेशन के माध्यम से आप सभी दस्तावेज सुरक्षित रख रहे हैं। इसी के साथ डीजी लॉकर पर अपलोड होने वाले सभी दस्तावेज ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं। इसलिए आपको चिंता की आवश्यकता नहीं है।
Q. डीजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें?
Ans. डीजी लॉकर पर दस्तावेज अपलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें और लॉगिन करें लोगिन करने के पश्चात अपलोड लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही आप अपलोड पर क्लिक करते हैं। तो आपके समक्ष आपके सभी दस्तावेज दिखाई देंगे। आप जिस दस्तावेज को अपलोड करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें। सत्यापन हेतु ओटीपी दर्ज करें। आपका दस्तावेज डीजी लॉकर पर सुरक्षित हो जाएगा।
Q. क्या Digi Locker Safe है?
Ans. हाँ जरूर, डिजीलॉकर एक आधिकारिक आधारित डॉक्यूमेंट संग्रह सेवा है जो भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। यह आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आपके निजी और सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है। डिजीलॉकर के माध्यम से, आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य विभिन्न प्रमाणित दस्तावेजों को एक सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टोर कर सकते हैं।