HDFC Bank Account से Aadhar Card कैसे Link करें | How to Link Aadhar Card with HDFC Bank Account

HDFC Bank Account link with Aadhar Card

यदि आप HDFC Bank Account होल्डर हैं। तो आप यह अच्छी तरह जानते ही हैं की Aadhar Card को बैंक से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। अतः यदि आपने अभी तक अपने HDFC Bank Account को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है। तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपको इस लेख के माध्यम से अवगत करा रहे हैं, कि आप कैसे आसानी से अपने अकाउंट को आधार से ऑनलाइन, ऑफलाइन, नेट बैंकिंग तथा मोबाइल SMS के जरिए एवं ATM Card के माध्यम से कैसे लिंक कर सकते हैं। (Link Aadhar with HDFC Bank Account)

How to Link HDFC Bank Account with Aadhar Card Online | एचडीएफसी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें

HDFC Bank अकाउंट को ऑनलाइन नेट बैंकिंग (Net Banking) के माध्यम से आप आसानी से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई आसान प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आप HDFC की ऑनलाइन नेट बैंकिंग ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • Account section में Request विकल्प पर क्लिक करें।
  • View/Update Aadhaar Number” पर क्लिक करें।
  • Account चुनें जिसे आप आधार से लिंक करना चाहते हैं।
  • अपना आधार कार्ड नंबर डालें और अपडेट पर क्लिक करें।
  • कंफर्म पर क्लिक करें।
  • आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो चुका है इसका मैसेज आपको  रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिलेगा।

Mobile Application के माध्यम से Aadhar Card को HDFC Bank Account  से Link कैसे करें |

HDFC के ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करके मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कर सकते हैं . इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें:-

  • बैंक के मोबाइल ऐप में लॉग-इन करें।
  • “Accounts” टैब के “Request” सेक्शन में “View/Update Aadhaar Card” को चुनें।
  • जिस अकाउंट से आधार को लिंक करना चाहते हैं उसे चुनें।
  • दो बार आधार नंबर डालें और अपडेट पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन को पूरा करने के लिए कंफर्म पर क्लिक करें।
  • आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
See also  PNB Account को Aadhar से Kaise Link करें | Link PNB Ac With Aadhaar Card

Aadhar Card को HDFC Bank Account  से Phone Banking द्वारा लिंक करें।

HDFC Bank अपने ग्राहकों को आधार कार्ड लिंक करने के लिए फोन बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। इसके लिए अपने शहर के एचडीएफसी फोन बैंकिंग (HDFC Phone Banking) नंबर पर कॉल करें और नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें।

  • कॉल पर अपनी भाषा चुनें।
  • #1 विकल्प को चुनें।
  • अपना “Customer ID और TIN” या “डेबिट कार्ड नंबर और पिन” दर्ज करें।
  •  “शिकायत और आवेदन” के लिए #6 को चुनें।
  • आवेदन के लिए #2 को चुनें।
  • आधार लिंक के लि 8 दबाएं।
  • दो बार आधार नंबर डालें।
  • आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।

ATM Card से HDFC Account को Aadhar Card से लिंक करें।

जिनके पास ATM Card है वे आसानी से अपने कार्ड के माध्यम से अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • नज़दीकी HDFC ATM पर जाकर अपना एटीएम/डेबिट कार्ड स्वाइप करें।
  • “Link Aadhaar to your bank account” के विकल्प को चुनें।
  • पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर दो बार डालें।
  • आपको आधार सफलतापूर्वक लिंक होने का मैसेज मिल जाएगा।

Aadhar को HDFC अकाउंट से Offline लिंक करें।

एचडीएफसी बैंक के कस्टमर नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं इसके लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा से संपर्क करें।
  • बैंक अधिकारी से आधार कार्ड लिंकिंग फॉर्म ले और उसे पूरा भरे।
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म तथा आधार कार्ड फोटो कॉपी पर सेल्फ अटेस्टेड हस्ताक्षर होना जरूरी है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक अधिकारी को जमा करवा दें।
  • अधिकारी द्वारा आपका आधार कार्ड बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक किया जाएगा।
  • लिंकिंग  प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मोबाइल पर  एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
See also  आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

FAQ’s How to Link Aadhar Card with HDFC Bank Account

Q.  एचडीएफसी अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

Ans.  एचडीएफसी बैंक के जो भी ग्राहक हैं वह नेट बैंकिंग, एटीएम, फोन बैंकिंग, तथा ऑनलाइन, ऑफलाइन माध्यम से आसानी से बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के लिए आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल नेट बैंकिंग का यूज करें और लॉगिन कर आवश्यक जानकारी दर्ज करें आप आसानी से सफलतापूर्वक आधार कार्ड को लिंक कर सकेंगे।

Q.  एचडीएफसी अकाउंट को फोन बैंकिंग से आधार कार्ड कैसे लिंक करें?

Ans.  एचडीएफसी बैंक द्वारा ग्राहकों को फोन बैंकिंग की सुविधा दी जाती है। अतः  शहरी फोन बैंकिंग नंबर पर कॉल कर आप आसानी से प्रक्रिया दर्ज करते हुए आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कर सकेंगे।

 आधार कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

[AadhaarBankLinkList]

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja