Happy Christmas Day 2023 | Christmas Wishes in Hindi

Christmas Day Wishes in Hindi

Happy Christmas Day 2023:- 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्यौहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इस दिन पूरी दुनिया दुल्हन की तरह आपको सजी हुई दिखाई पड़ेगी I चारों तरफ धूम धड़ाका और हर्षोल्लास का माहौल छाया रहेगा I क्रिसमस की रात सभी लोग नाचेंगे गाएंगे और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन आनंद लेंगे I ऐसे में क्रिसमस के दिन अपने दोस्तों को आप शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं? (Christmas wishes in Hindi) लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप किस प्रकार के बेहतरीन क्रिसमस शुभकामना संदेश अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को भेज पाएंगे तो हम आपके लिए बेहतरीन क्रिसमस दिवस का शुभकामना कलेक्शन आपके सामने प्रस्तुत करेंगे पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर बने रहे हैं आइए जानते हैं –

Christmas Day Wishes in Hindi 2023- Overview

Christmas Day 2023Similar Content
क्रिसमस कब हैClick Here
क्रिसमस डे पर निबंधClick Here
क्रिसमस डे की कहानीClick Here
क्रिसमस ट्री का महत्वClick Here
क्रिसमस डे पर कविताClick Here
Happy Christmas Day 2023 Wises SMSClick Here
Christmas Song in HindiClick Here

Happy Christmas Day Wishes in Hindi

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा

ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह !
क्रिसमस की बधाईयाँ

Happy Christmas Day 2023

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें! हैप्पी क्रिसमस

Christmas Day Wishes in Hindi

क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
संता क्लॉज आए आपके द्वार,,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
Merry Christmas

क्रिसमस के शुभ अवसर पर आपको और
आपके परिवार को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

कुछ लोग जब आते हैं तब खुशियां लाते हैं, जैसे कि क्रिसमस का त्योहार …. 

क्रिसमस की शुभकामनाएं हिंदी में

  • खुशी कहीं और से नहीं आती, वह आपके अंदर ही होती है – मैरी क्रिसमस
  • आज कुछ ऐसा करें कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सकें …. क्रिसमस की बधाई दोस्त
  • प्रसन्नता वह पुरस्कार है जो हमें हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पर मिलती है – मैरी क्रिसमस 
  • क्रिसमस मुझे ख़ुशी देता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो साल के किस वक़्त आता है।
  • प्यार का तोहफा, शांति का उपहार, खुशी की सौगात, क्रिसमस पर ये सब आपके हो सकते हैं।
  • क्रिसमस की महक बचपन की महक है।
  • यही क्रिसमस की सच्ची भावना है; लोगों का मेरे आलावा और लोगों द्वारा मदद किया जाना।
  • ज़ाहिर है, क्रिसमस घर पर होने का वक़्त है, दिल से भी और शरीर से भी।
  • साल के दो सबसे खुशहाल पल, क्रिसमस की सुबह और स्कूल का अंत होते हैं।
  • दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल जिंदगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल – क्रिसमस की बधाई
  • कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं, हर रिश्ता जरूरी नहीं खून का ही हो …. क्रिसमस की बधाई हो
  • सारे गम, गिले शिकवे भूलकर सबको गले लगाओ, यह दिन है क्रिसमस का बस खुशियां मनाओ। – आप सभी को Merry christmas
  • आप सभी को प्रभु येशु के जन्म दिन की ठेर सारी शुभकामनाएं।
  • ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूं। सामने नहीं आस पास हूं। पलकों को बंद कर और दिल से याद कर, मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं।
See also  Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2024 | छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती कब मनाई जाती है?

Christmas Day Quotes in Hindi

क्रिसमस एक ऐसा समय होता है जब बच्चे सांता से बताते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और बड़े उसके लिए भुगतान करते हैं. घाटा एक ऐसा समय है जब बड़े सरकार से बताते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और बच्चे उसके लिए भुगतान करते हैं.
 रिचर्ड लैम

इस दुनिया में इससे दुखद और कुछ नहीं है की आप क्रिसमस की सुबह उठें और पाएं की आप बच्चे नहीं हैं.
एरमा बोम्बेक

 

जब हम बच्चे थे तब हम उनके आभारी हुआ करते थे जो क्रिसमस पर हमारे पैरों के लिए मोज़े देते थे. तो भला हम मोजों के लिए पाँव देने पर भगवान् के आभारी क्यों नहीं हैं ? गिल्बर्ट के. चेस्तार्टन

क्रिसमस एक ऐसी छुट्टी है जो अकेले, अस्तव्यस्त और त्यागे हुए लोगों को सताती है .
Jimmy Cannon

कुछ लोग आपको बस इसलिए गले लगाते हैं क्योंकि क्रिसमस है; और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सिर्फ इसलिए आपका गला घोंटना चाहते हैं क्योंकि क्रिसमस है.
~~Robert Staughton Lynd

Happy mary Christmas Day SMS/Message

ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ साचे दिल से में आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकमनाए भेज रहा हूँ।

आया है क्रिसमस का त्यौहार
चलो मनायें जमकर इसबार
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई खत्म करो आज सारी लड़ाई

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस 2023

प्रभु यीशु के पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर की पवित्र मार्ग का,
अनुसरण करें वो सदैव साथ है,
दोस्तों के साथ हर लम्हे में क्रिसमस है

Christmas Day Wishes in Hindi

दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है
Merry Christmas 2023

क्रिसमस डे शुभकामनाएँ | Happy Christmas wishes

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
इस क्रिसमस के मौके पर सच हो जाये सारे,
क्रिसमस पर आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस

इस बार क्रिसमस खूब खुशियाँ लाये,
भेदभाव सब के मिटाये और अपनों को अपनों से मिलाये,
बुराई का नाश हो जाये प्रभु यीशु सब के दिलो में बस जाये।
Happy Christmas

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
Happy Christmas

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
Santa Clause दे जाये खुब सारा गिफ्ट,
ये शुभकामना हमारी करें स्वीकार।
Merry Christmas

ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
ना रहे कोई सपना अधुरा,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशियाँ,
कि आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा

FAQ’s Christmas Day Wishes in Hindi

Q. क्रिसमस कब मनाया जाएगा?

Ans. क्रिसमस 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा I

See also  100+ हैप्पी वैलेंटाइन डे स्टेटस | Happy Valentines Day Status in Hindi, Valentine's Day WhatsApp SMS, Status

Q. क्रिसमस कौन से धर्म का प्रमुख त्योहार है?

Ans. क्रिसमस ईसाई धर्म का प्रमुख त्यौहार है I

Q. क्रिसमस क्यों मनाया जाता है?

Ans. क्रिसमस ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja