क्रिसमस-डे पर कविता हिंदी में | Poem On Christmas in Hindi (30+ बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिसमस पर कविताएँ)

Poem on Christmas in Hindi

Poem On Christmas in Hindi:-क्रिसमस का त्यौहार साल के अंतिम महीना दिसंबर में मनाया जाता है। इस त्यौहार को पूरे विश्व में काफी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाता है। ठंड के मौसम में होने के कारण लोग समूह बनाकर पार्टी का आयोजन करते हैं। क्रिसमस त्योहार के उपलक्ष में लोग एक दूसरे को की शुभकामनाएं देते हैं। यह त्यौहार साल का अंतिम त्यौहार होता है। ईसाई धर्म से संबंध रखने वाले लोगों के लिए यह त्यौहार काफी प्रमुख त्यौहार होता है। जैसे हिंदू धर्म के लोगों के लिए धार्मिक त्योहार दिवाली होता है, मुसलमान का धार्मिक त्योहार ईद होता है ठीक उसी प्रकार ईसाई धर्म के लोगों के लिए क्रिसमस-डे का त्योहार धार्मिक त्यौहार होता है। इस त्यौहार को लोग केक काटकर एवं अपने आसपास लोगों को गिफ्ट देकर एक साथ मिलकर मनाते हैं। क्रिसमस के त्यौहार के दिन जगह पर कार्यक्रम आयोजन किया जाता है जिसमें क्रिसमस के ऊपर कविता बोलने का भी कार्यक्रम होता है। ऐसे में यदि क्रिसमस पर कविता कैसे लिखें इसकी जानकारी नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

क्रिसमस-डे | Christmas Day 2023 – Overview

आर्टिकल का प्रकारकविता
आर्टिकल का नामक्रिसमस डे पर कविता
साल2023
कब मनाया जाएगा25 दिसंबर को
कहां मनाया जाएगापूरे भारत में
क्यों मनाया जाएगाईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष में

क्रिसमस डे पर कविता हिंदी में (Christmas Day Par Kavita Hindi Me)

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,

बच्चों का है मन ललचाया।

सैंटा क्लॉज आएंगे,
नए खिलौने लाएंगे।

सैंटा क्लॉज ने दी आवाज,
एनी आओ, पेनी आओ,

जॉनी आओ, जॉन आओ,

यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।

पापा घर आयेंगे, सांता वो बन जायेंगे,

खूब खिलौने लायेंगे, हम जोर-जोर से गायेंगे,

सांता आया, सांता आया, गिफ्ट लाया, गिफ्ट लाया,

हमको चाहिए बार्बी डॉल, मम्मा के लिए प्यारी शौल,

रात को जब बजेगी बारा, गलियों में क्रिसमस का लगायेंगे नारा,

ज़ोर ज़ोर से गायेंगे, मोहल्ले को जगाएंगे।

जीवन के हर मोड़ पर
अभावों में जो
पलते रहे हैं

सपने जिनकी आंखों में
भरने से पहले
तिड़कते रहे हैं

आओ थोड़ा ध्यान दें
तोहफों से भर दें
उनके जीवन में रस

मनाएं इस बार
ईसा के संदेश को महकाता
कुछ इस तरह क्रिसमस।

सांता क्लोज़ आयेंगें ढेर सारे गिफ्ट लायेंगे,

चोकलेट, टॉफी, खेल खिलोने हमको देकर जायेंगें,

हम प्यारे-प्यारे बच्चे मिलकर क्रिसमस ट्री सजायेंगे,

जिसे देखकर मम्मी-पापा, चाचा-चाची सब खुश हो जायेंगे।

सांता आओ सांता आओ,

शांति और खुशहाली लाओ,

चाकलेट टॉफियाँ हुयी पुरानी,

देश प्रेम का सन्देश लाओ,

आंतकवाद बढ़ा है देश में,

उसको आओ दूर भगाओ,

न्यारी प्यारी दुनिया सारी,

आंतकवाद से बिगड़ रही है,

सबको प्यार का पाठ पढ़ाओ,

सांता आओ सांता आओ,

शांति और खुशहाली लाओ।

क्रिसमस-डे से समन्धित यह लेख भी पढ़ें:-

Christmas Day 2023Similar Article:
क्रिसमस कब हैClick Here
क्रिसमस डे पर निबंधClick Here
क्रिसमस डे की कहानीClick Here
क्रिसमस ट्री का महत्वClick Here
क्रिसमस डे पर कविताClick Here
Happy Christmas Day 2023 Wises SMSClick Here
Christmas Song in HindiClick Here

क्रिसमस डे पर कविता हिंदी में (Christmas Day Per Kavita Hindi Me)

ठंठी -ठंडी हवाओं में कोई मेरी क्रिसमस गाता है,
हर बार एक थैला भरकर वो गिफ्ट लेकर आता है,
माँ हमसे कहती है वो बच्चों को प्यार करता है,
हरे-भरे क्रिसमस ,सुंदर सजा कर देता है,
25 दिसम्बर को वो आता है सांता सांता कहलाता
देखो क्रिसमस आया है ढ़ेरो खुशियाँ लाया है,
चारों तरफ सितारों की चमक है,
संग सांता क्लोज़ की दमक है,
चाकलेट केंडी की है छाई बहार,
खिलौनों और कपड़ों से सजे, सजें है बाजार,
चर्च में कैरल सब गा रहे है,
जीसस का सब जन्मदिन मना रहे है,
इस बार मुझे भी कुछ कहना है,
तुम्हारे संग प्यार को निभाना है,
खुश रहो तूम यूँ, …

गीत की घंटी बज रही है,
साल खत्म हो रहा है,
पर उससे पहले 25 दिसंबर,
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस ट्री लायेंगे उसे सजायेंगे,
ऊँची डाली पर तारा लगायेंगे,
अच्छे बच्चे बनेंगे सांता याद करेंगे,
तौफें लायेंगे हाथ मिलायेंगे,
क्रिसमस आ रहा है,
समस प्यार का उत्सव है,
चादू कर देता है मन को छू लेता है,
प्यार से अच्छे बच्चे बनेंगे सांता याद करेंगे,
तौफें लायेंगे हाथ मिलायेंगे,
क्रिसमस आ रहा है,
समस प्यार का उत्सव है,
चादू कर देता है मन को छू लेता है,
प्यार से मन भर देता है

क्रिसमस आया पास में, बच्चे करे पुकार
सान्ता लेकर आएंगे, झोला भर उपहार ।
झोले में उपहार है, और सर पे टोपी लाल
गोलू-मोलू गुड्डे जैसा, सान्ता लगे कमाल ।
टन-टन-टन टन-टन-टन घंटी वाला सान्ता आता
हो-हो-हो हो-हो-हो, हो-हो करके खूब हंसाता ।
देखो दोस्तों आ गया यीशु का जन्मदिन,
जब लोग खुशियों के गीत गाते पूरे दिन।
इसी को कहते हैं क्रिसमस का त्योहार,
जिसपर सभी को मिलता प्यार।

Christmas Day Poem in Hindi

क्रिसमस पर मिलते बच्चों को कई उपहार,
इसीलिए तो बच्चे सालभर करते क्रिसमस का इंतजार।
लोग सजाते घरों के सामने क्रिसमस ट्री,
ताकि बच्चों की हो हर खुशियां पूरी।
आओ साथ मिलकर मनाये क्रिसमस का त्योहार,
जो हममें बढ़ाता भाईचारा और प्यार।
जिसमें रहता बच्चों को सांता का इंतजार,
क्योंकि अपने साथ वह लाते ढेरो तोहफे हर बार।
इसीलिए सबको भाता यह क्रिसमस का त्योहार,
जिसे मिलकर मनाता पूरा घर परिवार

ठंडी- ठंडी रातों को
कोई दूर देश से आता है,
और चोरी-चोरी सब को
ढेरों तोहफे दे जाता है।
जिंगल बेल वह बजाता है,
हिरण कि सवारी करता
झोलियां भर के तोहफे लाता है,
और सबको खुश कर जाता है।
बड़ी सी दाढ़ी  है जिसकी
लाल कपड़े वह पहनता है,
लंबी सी टोपी पहने
दादा जी जैसा दिखता है।
यीशु के जन्म दिन को
और खास वह बनाता है,
बच्चों का वह है चहेता
जो प्यार से सांता कहलाता है।
जब-जब क्रिसमस आता
हर साल वह मिलने आता है,
यीशु कि कहानियां सुना के
हम सबको प्रेरित करता है।
हम उसके लिये कुकी बनाते
और ढेरों तैयारी करते हैं,
और सांता संग मिलकर
हर वर्ष क्रिसमस मनाते हैं

Christmas Day Kavita in Hindi

आजा मेरे भाई
मैं दे रहा हूं क्रिसमस की बधाई,
उत्साह का माहौल है
चारों तरफ क्रिसमस की खुशी छाई।
करते हैं थोड़ी मस्ती
भूल जा जग हंसाई,
मुस्कुरा जाओ थोड़ा
मनुष्य जिंदगी पाई।
क्रिसमस संग नववर्ष नववर्ष
की खुशी भी है आई,
भूल जा टेंशन थोड़ी
आजा मेरे भाई।
पूरी करेंगे मस्तियां
भले ही डूब जाए कश्तियां,
आ जाओ यारो यारो
थोड़ी जिंदगी जिया।
जिंदगी अनमोल है
मानव जीवन पाया है,
सांता भी आया है
क्रिसमस का गिफ्ट लाया

लाल सूट पहने सांता आता है
सफेद दाढ़ी उसके चेहरे पर सुहाता है,
बच्चों संग बड़े भी है उसके दीवाने
बुनते रहते उसके बारे में ताने-बाने,
क्या गिफ्ट मिलेगा क्रिसमस का
इस बारे में कोई ना जाने,
सब करे उसके झोले का इंतजार
ना जाने कैसा मिलेगा उपहार,
कहते हैं उसके पास है जादू की पिटारी
बना दे सबको अमीर चाहे हो कोई भीखारी,
मानें यीशु के नियम और नियम और
सच्चे मन से क्रिसमस बनाएं,
हमारी तरफ से आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं।।

क्रिसमस पर कविता हिंदी में

आया क्रिसमस का पर्व
सबको हो रहा गर्व,
चमक है चारों तरफ सितारों की
कमी नहीं है यारों की,
क्रिसमस ट्री सजे हैं बाजार में
बच्चे जी रहे हैं बहार में,
हर कोई जा रहा चर्च
सबको हो रहा हर्ष,
सांता बांट रहे उपहार
आप भी बरसाओ प्यार,
बनाये रखना भाईचारा
क्रिसमस त्यौहार है बड़ा प्यारा।।

सर्दी का मौसम आया है
क्रिसमस का त्यौहार लाया हैं,
सजे हैं हर तरफ बाजार
शॉपिंग कर रहे नर-नार,
बच्चे करे खिलौनों की खरीदारी
खूब सजी हैं बाजारी,
आये हैं सांता क्लॉज
बरसा रहे खूब उपहार,
ठंड है बड़ी कड़क
जम गई है सड़क
फिर भी कम नहीं हैं तड़क भड़क,
मत भूलो यीशु के नियम कायदे
इसी में है जग के फायदे।।

गोलू, सोनू छोड़ो असमंजस
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस
लो आई मस्ती की बहार
मांगो क्या चाहिए उपहार
सांता क्लाउस उनको ही देंगे
जिनका होगा सद्व्यवहार
किस उधेड़-बुन में गए फंस
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस
ईसा मसीह का जन्मदिन
क्रिसमस ट्री सजाने का दिन
सभी मिल गाओ ताक-धिना-धिन
तोहफों का आनंद लो हंस हंस
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस

देखो क्रिसमस का दिन है आया
सारा जहां है मुस्कुराया
हर तरफ क्रिसमस ट्री हैं सजे
सांता क्लॉस हैं उपहार बांट रहे
रात को सभी तरफ़ सितारों की है चमक
और साथ है क्रिसमस केक की महक
आज एक साथ हैं पूरा परिवार
ईसा मसि के जन्म दिवस पर
आप सब को भी ढेरों शुभकामनायें
क्रिसमस में हम सब खूब धूम मचायें

FAQ’s Poem on Christmas in Hindi

Q.यीशु मसीह किस धर्म के लोगों के प्रभु है?

Ans. यीशु मसीह ईसाई धर्म के लोगों के प्रभु है।

See also  विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस | तिथि, इतिहास, महत्व (Date, History, Importance) World Elder Abuse Awareness Day

Q.क्रिसमस का दिवस साल के किस महीने में मनाया जाता है?

Ans. क्रिसमस का दिवस साल के दिसंबर महीने में मनाया जाता है।

Q. क्रिसमस का त्यौहार कब मनाया जाता है?

Ans. क्रिसमस का त्यौहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है

Q. क्रिसमस का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

Ans. इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था उनके जन्मदिन के उपलक्ष में ही क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है I

Q. क्रिसमस का त्यौहार कौन से धर्म का प्रमुख त्योहार है?

Ans. क्रिसमस का त्यौहार ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja