National Girl Child Day 2024 | बालिका दिवस पर स्लोगन, कोट्स, सुविचार हिंदी में

National Girl Child Day 2024

Girl Child Day Slogans 2024 :-भारत देश में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति प्यार एवं सम्मान जाहिर करने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है। इस दिवस को साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा शुरूआत किया गया था। उस दिन से भारत में प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागृत करने का कार्य किया जाता है एवं वह समाज के लिए महत्वपूर्ण है यह एहसास करवाया जाता है। वर्तमान समय में लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में लड़कों के समान देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। लड़कियां देश के प्रत्येक क्षेत्र में अपना काबिलियत को प्रस्तुत कर रही है। लेकिन समाज में अशिक्षित एवं अंधविश्वास होने के कारण महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। जिसके कारण महिलाओं के विकास में बाधा उत्पन्न होता है। इस शुभ अवसर पर हम में से कई लोग अपने घरों में उपस्थित बालिकाओं को स्लोगन के द्वारा शुभकामनाएं देते हैं।

यदि आप लोग भी अपने घर की बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में स्लोगन के द्वारा शुभकामनाएं देना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की किस प्रकार से शुभकामनाएं साझा करूं। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोट्स | Girl Child Day Quotes, Balika Diwas Latest Quotes in Hindi, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचार (National Girl Child Day Thoughts) संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Girl Child Day Slogans in Hindi- Overview

टॉपिकबालिका दिवस पर स्लोगन
लेख प्रकारस्लोगन आर्टिकल
साल2024
बालिका दिवस24 जनवरी
शुरुआत2008
पहला बालिका दिवस 4 जनवरी 2008
किसी याद में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी
पहलमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
आयोजनहर साल
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस11 अक्टूबर
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण
बालिका दिवस 2024 थीमअघोषित 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन | Balika Diwas Slogans

आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार । 

मां चाहिए, बहन चाहिए, पत्नी चाहिए फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए। 

बेटी बचाने का करो इरादा, अभी से दो हमें यह वादा । 

आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार । 

जीने का भी है उसका अधिकार, बस चाहिए उसको आपका प्यार । 

बेटी है कुदरत का उपहार, जीने का इसको दो अधिकार । 

जिस घर होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान । 

बेटी को अधिकार दो, बेटे जैसा प्यार दो । 

बेटी जिस घर पर आई, समझो खुद लक्ष्मी घर आई ।

बेटी को मरवाओगे तो दुल्हन कहां से लाओगे । 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ ।

बेटी को मत समझो भार, ये है जीवन का आधार । 

न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ, होश में आओ, बेटी बचाओ । 

बेटी तो है जग की जननी, हमें रक्षा अब इसकी करनी । 

बेटा-बेटी एक समान, यह तो है हर घर की शान । 

हर जंग हार जाओगे, अगर बेटी को नही अपनाओगे । 

बेटियों को मत रखो निरक्षर, बेटियां भी बनेंगी बड़ी अफसर । 

कन्या संतान बचानी है, भ्रूण हत्या मिटानी है। 

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां, जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां । 

बेटों से बेटियां नही कम, समाज से मिटा दो सारे भ्रम । 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोट्स | Girl Child Day Quotes

राष्ट्रीय बालिका दिवस महिलाओं एवं बालिकाओं को समाज में समान अधिकार दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस को पालन किया जाता है। इस शुभ अवसर पर लोग महिलाओं एवं बालिकाओं को समाज के लिए उनके महत्वपूर्ण होने का एहसास दिलाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन लोग अपने घर की बेटियों एवं महिलाओं को शुभकामनाएं साझा करते हैं। यदि आप लोग भी राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप हमारे निम्न रूप से प्रस्तुत किए गए राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोट्स( Girl Child Day Quotes) के बेहतरीन कलेक्शन के द्वारा उनको प्रेरित एवं शुभकामनाएं दे सकते हैं।

बेटी पर अभिमान करो,

जन्म होने पर सम्मान करो,

बेटी बचेगी, कुदरत रचेगी

बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

जो मनुष्य बेटी की महता को समझता है

सिर्फ वही जानता है की

बेटी बोझ नहीं सम्मान है ,

बेटी गीता और कुरान है,

घर की प्यारी सी मुस्कान है,

बेटी माँ-बाप की जान है,

बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

बेटा-बेटी एक समान

यह तो है हर घर की शान

बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

बेटी को अधिकार दो 

बेटे जैसा प्यार दो

बालिका दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

रिश्ते के उलझे धागों को धीरे-धीरे खोल रही है, 
बिटिया कुछ-कुछ बोल रही है, पूरे घर में डोल रही है। 

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है, जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है ।

एक लड़की जब बेटी से बहू हो जाती है, जिम्मेदारी के उलझन में जीना भूल जाती है।

नजरिए को बदलो, नजारे बदल जाएंगे, बेटियों को मौका दो, बुराई कम नजर आएंगे।

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी,
मत बांधो बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी । 

घर में जब बेटियां नहीं होंगी, पेड़ पर टहनियां नहीं होंगी ।

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है।

बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार,
हिम्मत है तो मुझको पैदा करके मार ।

शक्ति का नाम ही नारी है, मौत भी तुझसे हारी है। 
बेटी बोझ नहीं सम्मान है, बेटी गीता और कुरान है,

घर की प्यारी सी मुस्कान है, बेटी मां-बाप की जान है।

जब बेटियां पिता का आंगन छोड़ देती है, 
कई ख्वाहिशें वही पर बेजान छोड़ देती है ।

होंगी जिस घर में बेटियां यारो,
उस का माहौल खुशनुमा होगा ।

कोई ऐसा काम नहीं, जो बेटियां न कर पाई है, 
 बेटियां तो आसमान से तारे तोड़ कर लाई हैं।

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां

Balika Diwas Latest Quotes in Hindi

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 के उपलक्ष में यदि आप लोग अपने घर की बेटियों एवं महिलाओं को प्रेरित एवं शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए Balika Diwas Latest Quotes in Hindi के बेहतरीन कलेक्शनों के द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं।

See also  हैप्पी फादर्स डे पर शुभकामना संदेश | Father's Day Images, Quotes, Message, Wishes in Hindi 2023

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी

मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बालिकाओं को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा

लड़कर जीतने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ना होगा

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी है कुदरत का उपहार

जीने का इसको दो अधिकार

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

कोमल है

कमजोर नहीं तू

शक्ति का नाम ही नारी है

जग को जीवन देने वाली

मौत भी तुझसे हारी है

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

बेटी इस दुनिया का सबसे अच्छा उपहार है।

अब न बनाओ कोई नया किस्सा, बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा ।

बेटियों से ही घर की रौनक कायम रहती है।

जिस घर में बेटी नहीं होती वो घर भी खाली-खाली लगता है।

जिस घर में बेटियों के कदम नहीं रखे जाते वो मुरझाए फूल की तरह लगता है।

पढ़ी लिखी नारी, घर की उजयारी

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां, सरस्वती का मान हैं बेटियां, धरती पर भगवान हैं बेटियां

अपने आंगन में कितना भी गुलाब लगा लो, जिंदगी में खुशबू तो बेटी से ही आएगी ।

ईश्वर की सबसे सुंदर रचना बेटयां ही है, बाकी सब उसके बाद आता है।

बेटियां तो उसी आंगन में आती हैं, जिसने अच्छे कर्म किए हों। 

आओ घर-घर अलख जगाएं, कन्या संतान को गले लगाएं ।

बेटी एक ऐसी छोटी लड़की है, जो बड़ी होकर आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है।

हर घर में आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढ़ेंगी ।

हर इंसान के चेहरे पर मुस्कान देती हैं बेटियां, घर को रोशन कर देती हैं बेटियां।

घर का आंगन है बेटी, श्रृष्टि का श्रृजन है बेटी ।

बूढ़े पिता के लिए एक बेटी से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज नहींहै।

बेटियां घर का हीरा होती हैं, इसीलिए उन्हें संभालकर और देखरेख में रखा जाता है।

बेटियों को बराबरी का दर्जा दीजिए, समाज में जागरुकता फैलाइए ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचार (National Girl Child Day Thoughts)

राष्ट्रीय बालिका दिवस का शुरुआत सन 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज में समान अधिकार दिलाना होता है। समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति देखने का नजरिया को बदलने के लिए आप लोग कुछ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचार को शेयर कर सकते हैं। हम आपको निम्न रूप से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचार के बेहतरीन कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हो रहे समाज में भेदभाव को कुछ हद तक काम कर सकते हैं।

जो लड़की खुद को शिक्षित बनाएगी,

वही पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगी

बेटी जीस घर में है आयी,

समजो खुद लक्ष्मी है आयी।

बेटी को जो दे पहेचान,

वही मात-पीता है महान!

कन्या भ्रूण का हो क्यों हनन?

इस पर थोड़ा करो मनन!

भारत का सम्मान होती हैं बेटियां,

मां-बाप का अभिमान होती हैं बेटियां।

मरने से नहीं डरती हैं भारत की बेटियां,

पीछे मुड़कर नहीं देखती हैं भारत की बेटियां।

मुझे अब भरोसा है कि मैं अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों में भी बदलाव ला सकती हूं । 

यदि समाज में बेटियां सुरक्षित नहीं है, तो पूरे समाज का विनाश निश्चित है। 

रूढिवादी विचारों की जंजीरों को तोड़ो हर बालिका को मुख्यधारा से जोड़ो ।

अपंग सोच को जागरुक बना लो बेटी-बेटा समान है, यह तुम जान लो ।

बहू को परेशान करने वालों के घर लक्ष्मी नहीं रहती है।

एक बेटा भाग्य से होता है, लेकिन बेटी सौभाग्य से होती है।

पेड़ों पर चिड़ियों की चहक और घर में बेटी की महक अनमोल है। 

पिता की परियां होती हैं बेटियां । 

पिता की लाड़ली होती हैं बेटियां । 

अपनी बेटी को बड़े होते देखना ही संसार का सबसे बड़ा सुख है। 

बेटी परिवार पर बोझ नहीं बल्कि, उस परिवार का आधार होती है।

हर किसी के घर बेटियां नही होतीं, ईश्वर की कृपा जिस पर हो वहीं बेटियां होती हैं।

दहेज में पैसा मांगने वालोंको भीख दीजिए, बेटी नहीं । 

बेटी है तो कल है। 

बेटी नहीं है संसार में तो सूना है परिवार में । 

आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार

नए दौर में नया जुनून भर लो, कोई अबला न कहे, कुछ ऐसा कर लो ।

बेटी को जो दे पहचान, वही माता-पिता हैं महान ।

अगर आप गरीबी के चक्र को तोड़ना चाहते हैं,तो एक लड़की को शिक्षित करें।

FAQ’s Balika Diwas Slogans in Hindi 

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाएगा?

Ans. राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाएगा।

See also  Parakram Diwas 2024 | पराक्रम दिवस कब हैं? क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास महत्व और थीम

Q. पहला राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया था? 

Ans. 04 जनवरी को पहला राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था।

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस कैसे मनाया जाता है?

Ans. हर साल सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता है। लोगों को नाटक के जरिए बेटियों के महत्व के बारे में बताया जाता है।

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है?

Ans. बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ।

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

Ans. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja