ads

बालिका दिवस पर स्लोगन 2023 | Balika Diwas Slogans In Hindi 

By | जनवरी 20, 2023

Girl Child Day Slogans:-हर साल 24 जनवरी को “राष्ट्रीय बालिका दिवस (national girl child day)” के रूप में चिंहित किया गया है। इस दिन का उद्देश्य लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उनके मानवाधिकारों को पूरा करने के दौरान लड़कियों की आवश्यकताओं और मुश्किलों का सामना करना, चुनौती देना है। दुनिया भर में लड़कियों द्वारा उनके लिंग के आधार पर लिंग असमानता के बारे में जागरुकता बढ़ाता है। 24 जनवरी को ही प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी (PM Mrs. Indira Gandhi) ने भी शपथ ग्रहण की थी।

India में लड़कियां हर क्षेत्र में अपने हुनर को लोहा मनवा रही है और पुरुष के कंधे से कंधे मिलाकर विकास में अपना योगदान दे रही हैं। परंतु अशिक्षा और अंधविश्वास के कारण समाज में लड़कियों के साथ भेदभाव किया जाता है। इसी के चलते महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) में बाधा आती है। अगर आप भी National Girl Child Day पर पढ़ने के लिए स्लोगन खोज रहे हैं, तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में बेहतरीन स्लोगन देंगे, जिसे आप किसी भी भाषण में उपयोग कर सकते हैं या निबंध और लेख में यूज कर सकते हैं।

इन स्लोगन को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। हम अपने इस आर्टिकल में आपको बालिका दिवस पर स्लोगन, Balika Diwas Slogans in Hindi, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोट्स (quotes on national girl child day), बालिका दिवस पर सुविचार की जानकारी अपने इस आर्टिकल में देंगे। आप इन स्लोगन का उपयोग करके अपने काम को आसान बना सकते हैं। 

Girl Child Day Slogans in Hindi 

टॉपिकबालिका दिवस पर स्लोगन
लेख प्रकारस्लोगन आर्टिकल
साल2023
बालिका दिवस24 जनवरी
शुरुआत2008
पहला बालिका दिवस 4 जनवरी 2028
किसी याद में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी
पहलमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
आयोजनहर साल
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस11 अक्टूबर
उद्देश्यमहिला सशक्तिकरण
बालिका दिवस 2023 थीमअघोषित 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन | Balika Diwas Slogans

  • आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार । 
  • मां चाहिए, बहन चाहिए, पत्नी चाहिए फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए। 
  • बेटी बचाने का करो इरादा, अभी से दो हमें यह वादा । 
  • आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार । 
  • जीने का भी है उसका अधिकार, बस चाहिए उसको आपका प्यार । 
  • बेटी है कुदरत का उपहार, जीने का इसको दो अधिकार । 
  • जिस घर होता बेटी का सम्मान, वह घर होता स्वर्ग समान । 
  • बेटी को अधिकार दो, बेटे जैसा प्यार दो । 
  • बेटी जिस घर पर आई, समझो खुद लक्ष्मी घर आई ।
  • बेटी को मरवाओगे तो दुल्हन कहां से लाओगे । 
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ ।
  • बेटी को मत समझो भार, ये है जीवन का आधार । 
  • न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ, होश में आओ, बेटी बचाओ । 
  • बेटी तो है जग की जननी, हमें रक्षा अब इसकी करनी । 
  • बेटा-बेटी एक समान, यह तो है हर घर की शान । 
  • हर जंग हार जाओगे, अगर बेटी को नही अपनाओगे । 
  • बेटियों को मत रखो निरक्षर, बेटियां भी बनेंगी बड़ी अफसर । 
  • कन्या संतान बचानी है, भ्रूण हत्या मिटानी है। 
  • कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां, जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां । 
  • बेटों से बेटियां नही कम, समाज से मिटा दो सारे भ्रम । 
READ  अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस शुभकामनाएं | संदेश, कोट्स, शायरी और स्टेटस | International Picnic Day Wishes

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कोट्स | Girl Child Day Quotes

रिश्ते के उलझे धागों को धीरे-धीरे खोल रही है, 
बिटिया कुछ-कुछ बोल रही है, पूरे घर में डोल रही है। 

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है, जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है ।

एक लड़की जब बेटी से बहू हो जाती है, जिम्मेदारी के उलझन में जीना भूल जाती है।

नजरिए को बदलो, नजारे बदल जाएंगे, बेटियों को मौका दो, बुराई कम नजर आएंगे।

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी,
मत बांधो बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी । 

घर में जब बेटियां नहीं होंगी, पेड़ पर टहनियां नहीं होंगी ।

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,
जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी आई है।

बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार,
हिम्मत है तो मुझको पैदा करके मार ।

शक्ति का नाम ही नारी है, मौत भी तुझसे हारी है। 
बेटी बोझ नहीं सम्मान है, बेटी गीता और कुरान है,

घर की प्यारी सी मुस्कान है, बेटी मां-बाप की जान है।

जब बेटियां पिता का आंगन छोड़ देती है, 
कई ख्वाहिशें वही पर बेजान छोड़ देती है ।

होंगी जिस घर में बेटियां यारो,
उस का माहौल खुशनुमा होगा ।

कोई ऐसा काम नहीं, जो बेटियां न कर पाई है, 
 बेटियां तो आसमान से तारे तोड़ कर लाई हैं।

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा होने ही नहीं दोगे बेटियां

Balika Diwas Quotes in Hindi

  • बेटी इस दुनिया का सबसे अच्छा उपहार है।
  • अब न बनाओ कोई नया किस्सा, बेटियों को दो अब समाज में हिस्सा ।
  • बेटियों से ही घर की रौनक कायम रहती है।
  • जिस घर में बेटी नहीं होती वो घर भी खाली-खाली लगता है।
  • जिस घर में बेटियों के कदम नहीं रखे जाते वो मुरझाए फूल की तरह लगता है।
  • पढ़ी लिखी नारी, घर की उजयारी
  • लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां, सरस्वती का मान हैं बेटियां, धरती पर भगवान हैं बेटियां
  • अपने आंगन में कितना भी गुलाब लगा लो, जिंदगी में खुशबू तो बेटी से ही आएगी ।
  • ईश्वर की सबसे सुंदर रचना बेटयां ही है, बाकी सब उसके बाद आता है।
  • बेटियां तो उसी आंगन में आती हैं, जिसने अच्छे कर्म किए हों। 
  • आओ घर-घर अलख जगाएं, कन्या संतान को गले लगाएं ।
  • बेटी एक ऐसी छोटी लड़की है, जो बड़ी होकर आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है।
  • हर घर में आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढ़ेंगी ।
  • हर इंसान के चेहरे पर मुस्कान देती हैं बेटियां, घर को रोशन कर देती हैं बेटियां।
  • घर का आंगन है बेटी, श्रृष्टि का श्रृजन है बेटी ।
  • बूढ़े पिता के लिए एक बेटी से बढ़कर इस दुनिया में कोई चीज नहींहै।
  • बेटियां घर का हीरा होती हैं, इसीलिए उन्हें संभालकर और देखरेख में रखा जाता है।
  • बेटियों को बराबरी का दर्जा दीजिए, समाज में जागरुकता फैलाइए ।
READ  Hanuman Jayanti 2023 date tithi shubh muhurat and puja vidhi | आज है हनुमान जन्मोत्सव? शुभ-उत्तम मुहूर्त करें बजरंगबली की पूजा

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुविचार | National Girl Child Day Thoughts

  • मुझे अब भरोसा है कि मैं अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों में भी बदलाव ला सकती हूं । 
  • यदि समाज में बेटियां सुरक्षित नहीं है, तो पूरे समाज का विनाश निश्चित है। 
  • रूढिवादी विचारों की जंजीरों को तोड़ो हर बालिका को मुख्यधारा से जोड़ो ।
  • अपंग सोच को जागरुक बना लो बेटी-बेटा समान है, यह तुम जान लो ।
  • बहू को परेशान करने वालों के घर लक्ष्मी नहीं रहती है।
  • एक बेटा भाग्य से होता है, लेकिन बेटी सौभाग्य से होती है।
  • पेड़ों पर चिड़ियों की चहक और घर में बेटी की महक अनमोल है। 
  • पिता की परियां होती हैं बेटियां । 
  • पिता की लाड़ली होती हैं बेटियां । 
  • अपनी बेटी को बड़े होते देखना ही संसार का सबसे बड़ा सुख है। 
  • बेटी परिवार पर बोझ नहीं बल्कि, उस परिवार का आधार होती है।
  • हर किसी के घर बेटियां नही होतीं, ईश्वर की कृपा जिस पर हो वहीं बेटियां होती हैं।
  • दहेज में पैसा मांगने वालोंको भीख दीजिए, बेटी नहीं । 
  • बेटी है तो कल है। 
  • बेटी नहीं है संसार में तो सूना है परिवार में । 
  • आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार
  • नए दौर में नया जुनून भर लो, कोई अबला न कहे, कुछ ऐसा कर लो ।
  • बेटी को जो दे पहचान, वही माता-पिता हैं महान ।
  • अगर आप गरीबी के चक्र को तोड़ना चाहते हैं,तो एक लड़की को शिक्षित करें।

FAQ’s Balika Diwas Slogans In Hindi 

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाएगा?

Ans. राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाएगा।

READ  100+ Maha Shivratri Status in Hindi 2023 | महाशिवरात्रि स्टेटस, Shivratri WhatsApp Status in Hindi

Q. पहला राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया गया था? 

Ans. 04 जनवरी को पहला राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था।

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस कैसे मनाया जाता है?

Ans. हर साल सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता है। लोगों को नाटक के जरिए बेटियों के महत्व के बारे में बताया जाता है।

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है?

Ans. बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ।

Q. राष्ट्रीय बालिका दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

Ans. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *