कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश | Kargil Vijay Diwas Slogan, Poster Message, Quotes in Hindi

Kargil Vijay Diwas Slogan, Poster Message, Quotes in Hindi

कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश : Kargil Vijay Diwas Slogan, Poster Message, Quotes, Wishes in Hindi :- 26 जुलाई को पूरे हिंदुस्तान में कारिगल विजय दिवस का जश्न मनाया जाएगा और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह वह दिन है जब भारत की शान में एक और नगीना जुड़ा था। यह दिन सन 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सैनिकों द्वारा किए गए बलिदान का सम्मान करने के लिए भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। युद्ध को 24 साल हो गए हैं और यह ‘ऑपरेशन विजय’ भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर, अब लद्दाख के कारगिल सेक्टर में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ा गया था। 26 जुलाई 1999 को कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने की लंबी सशस्त्र लड़ाई के बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी रेंजरों पर अपनी जीत की घोषणा की थी। उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे वाली चोटियों पर दोबारा कब्ज़ा कर तिरंगा फहराया था।इस दिन को मनाने के लिए लोगों द्वारा एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे जाते हैं।

अगर आप भी इस दिन के लिए बढ़ियां बधाई संदेश खोज रहे है तो हमारा यह लेख आपके बहुत काम आएगा।इस लेख में हमने कई सरह के बधाई संदेशों के साथ ही नारें संकलित किये हैं। इस लेख को हमने कई बिंदूओं के आधार पर विभिजित किया हैं जिसमें आपको बधाई संदेश, नारें, स्लोगन, पोस्टर और भी कई समग्री मिलेगी। इस लेख में हमने कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन इन हिंदी, कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन,कारगिल विजय दिवस पर संदेश | Kargil Vijay Diwas Whatsapp Status | Kargil Vijay Diwas 2023 Slogan in Hindi | कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन इन हिंदी,कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन | कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर 2023 | कारगिल विजय दिवस पर मैसेज | कारगिल विजय दिवस पर संदेश लेखन | कारगिल विजय दिवस पर नारे | Kargil Vijay Diwas message in Hindi | कारगिल विजय दिवस पर नारे 2023 हैं। इस लेख को पूरा पढ़े और बढ़ियां कन्टेंट का फायदा उठाएं।

विजय दिवस नारे 2023 (Vijay Diwas Per Naare Hindi Me)

लड़ाई जितनी कठिन होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी..!

हर बार हम एक सैनिक को खोते हैं, हम अपने परिवार के एक सदस्य को खोते हैं!

कौन जीतने की हिम्मत करेगा!

एक फौजी से बढ़ा और कोई रूतबा नहीं होता है !

वर्दी की शान से बढ़ी कोई और शान नहीं होती है!

कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन | Kargil Vijay Diwas Slogan

चलो भारतीय होने का फर्ज निभाये

वीर शहीदों को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाये

आज फिर एक सिपाही जंग में शहीद हो गया,

जीते जीते अपनी साँसे हमारे नाम कर गया।

पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है

देखो फिर से कारगिल विजय दिवस आया है

दिल से न निकलेगी मर कर भी वतन की उल्फत,

मेरी मिट्टी से भी खूसबू-ए-वफा आएगी।

कारगिल विजय दिवस पर कोट्स | Kargil Vijay Diwas Quotes

कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों के शहादत की याद दिलाए

चलो इन वीरो के सम्मान में अपना सर झुकाए

वतन की ख़ाक जरा एड़िया रगड़ने दे,

मुझे यकीन है पानी यही से निकलेगा।

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

कारगिल विजय दिवस अपने संग लाया है

ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो,

प्रत्येक भक्त तेरा, सुख शांति कांतिमय हो।

इसे भी पढ़े: कारगिल विजय दिवस पर निबंध

See also  Hanuman Jayanti Wishes in Hindi | हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई सन्देश

कारगिल विजय दिवस पर संदेश | Kargil Vijay Diwas Message

हम भारतवासी ना कभी भूले हैं और ना भूलेंगे

तेरी उस बहादुरी को

जो हमें सुख से सोने के लिए

अपने प्राणों की बाजी खेल गए हो।।

लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका आगाज आएगा 

मेरे लहू का हर एक कतरा कल इंकलाब लाएगा

शहीदों का सींचा हुआ ये चमन है,
इसे अपने खून से सजाएंगे हम तुम..
जो दुश्मन आएगा मुकाबिल हमारे
उसे इस जहां से मिटाएंगे हम तुम..

जो अब तक नहीं खोला वो खून नहीं पानी है

 जो काम न आए देश के वो बेकार जवानी है

अनेकता में एकता ही देश की शान है 

साथियों इसलिए मेरा भारत महान है

Kargil Vijay Diwas Whatsapp Status | व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी में

भरी जवानी में अपनी माँ के चरणों में,

कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,

रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो,

अपने शब्दों से करता हूँ श्रद्धा सुमन अर्पण।

कभी दिल मांग लेना,

कभी जान माँग लेना,

अगर मौत अपनी चाहिए,

तो कभी हमसे हिन्दुस्तान माँग लेना।

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,

मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ए भारत माँ,

मैं अपनी माँ की बाँहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है,

आसमान से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है,

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।

Kargil Vijay Diwas 2023 Slogan in Hindi | कारगिल विजय दिवस पर स्लोगन

एक फौजी की जिन्दगी ही ऐसा है

जो जीता देश के शान के लिए, मरता भी तो देश की आन के लिए

जिंदगी जब तुझको समझा तो मौत क्या चीज है,

ऐ वतन तू ही बता तुझसे बड़ी क्या चीज हैं।

भारत के इस मिट्टी का गुणगान करते है

हम भारतीय है इस देश की मिट्टी को सलाम करते है

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,

देखा है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में हैं।

कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर 2023 | Kargil Vijay Diwas Poster

आज फिर एक सिपाही जंग में शहीद हो गया,

जीते जीते अपनी साँसे हमारे नाम कर गया।

कारगिल की चोटी पर तिरंगा पहराते है

चलो शान से कारगिल विजय दिवस मनाते है

हर बार हम एक सैनिक को खोते हैं,

हम अपने परिवार के एक सदस्य को खोते हैं!

शहीदों का सींचा हुआ ये चमन है,
इसे अपने खून से सजाएंगे हम तुम..
जो दुश्मन आएगा मुकाबिल हमारे
उसे इस जहां से मिटाएंगे हम तुम..

जिंदगी जब तुझको समझा तो मौत क्या चीज है,

ऐ वतन तू ही बता तुझसे बड़ी क्या चीज हैं।

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है,

आसमान से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है,

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।

कारगिल विजय दिवस पर मैसेज | Kargil Vijay Diwas Message in Hindi

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन…

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो

प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैं,

आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,

हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं.

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

-फ़िराक़ गोरखपुरीवतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे

मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा

कारगिल विजय दिवस पर संदेश लेखन | Kargil Vijay Diwas Sandesh Lekhan

तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर

सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर

भाईचारे का स्वांग रचा कर

क्या शान दिखाते हो

हिम्मत हो तो सामने आओ

क्यों पीठ दिखाते हो।।

कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिको की,

वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है,

मातृभूमि के अमर शहीदों को शत्-शत् नमन.

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

कारगिल को कब्जा कर बैठे थे

उन्हें क्या मालूम था भारतीय जवानों के

हौसले कारगिल से भी ऊंचे है ।।

कारगिल विजय दिवस पर नारे | Kargil Vijay Diwas Naare 2023

भारतीय जवानों ने कर दिया अपना तन मन अर्पण

इन कारगिल विजय शहीदों को हम सबका नमन

मात देते अपने साहस से, दुश्मन की हर एक चाल को,

तिलक करते अपने लहू से, भारत माँ के भाल को।

चलो भारतीय होने का गर्व उठाये

पूरे देशभक्ति के साथ कारगिल विजय दिवस मनाये

कारगिल की चोटी पर तिरंगा पहराते है

चलो शान से कारगिल विजय दिवस मनाते है

Kargil Vijay Diwas Message in Hindi

मैं भारत का सम्मान करता हूं, 

इसका गुणगान करता हूं मौत से डरता नहीं हूं,

 तिरंगा कफ़न बने कमाना करता हूं

वतन से मोहब्बत है कितनी, ये बयां नहीं करूंगा

सौ दफा भी मर जाऊं इसपे, फिर भी सिसकियां नहीं भरूंगा..

किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं 

नन्हीं चिड़ियों और अपनी मां को तरसता छोड़ आया हूं

तुम चलवाओ तोप गने मशीनें

हम सीना अड़ा देंगे

तुम दिलवाओ हमें फांसी,

खून से शहीदों की फौज बना देंगे

कारगिल विजय दिवस पर नारे 2023

लड़ाई जितनी कठिन होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी!

हर बार हम एक सैनिक को खोते हैं, हम अपने परिवार के एक सदस्य को खोते हैं!

अनुशासन सशस्त्र बल का हृदय है!

बिना कुछ लिए मरने के बजाय कुछ के लिए जियो!

1 गोली 1 सेना के बराबर होती है !

तेज देखो, तेज बनो, सेना में जाओ!

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja