Kisan Diwas Wishes in Hindi:- किसान दिवस 23 दिसंबर 2022 को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ भारत में मनाया जाता हैं . इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें भारत के प्रत्येक राज्य से छोटे बड़े सम्मिलित होंगे कृषि के क्षेत्र में और भी कैसे सुधार और योजना लाई जा सके उसकी पूरी रूपरेखा इस प्रकार के कार्यक्रम में सरकार के प्रतिनिधि द्वारा रखी जाती है ताकि भारत का किसान सशक्त और मजबूत बन सके क्योंकि जब भारत का किसान मजबूत होगा तो हमारी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी ऐसे में अगर आप इस किसान दिवस पर शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है क्या आपको अपने दोस्तों को कैसा किसान दिवस पर शुभकामना भेजना चाहिए तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं
किसान दिवस कब और कैसे मनाया जाता है
किसान दिवस शुभकामनाएं
आर्टिकल का प्रकार | शुभकामना संदेश |
आर्टिकल का नाम | किसान दिवस शुभकामना संदेश |
किसान दिवस कब मनाया जाएगा | 23 दिसंबर को |
कहां मनाया जाएगा | पूरे भारतवर्ष में |
कौन बनाएगा | भारत के किसान |
मनाने का उद्देश्य | किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बनाना |
Kisan Day Quotes in Hindi
सर्दी, गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं
आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफान सब सहते हैं,
खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं
मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं,
वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं।
राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!
देश की प्रगति है तब तक अधूरी, किसान के विकास के बिना न होगी पूरी।
चीर के ज़मीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ…
मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ
राष्ट्रीय किसान दिवस!
छत टपकती है, उसके कच्चे घर की,
फिर भी वो किसान करता है दुआ बारिश की।
राष्ट्रीय किसान दिवस!
कड़ी धूप हो या हो शीतकाल,
हल चलाकर न होता बेहाल
रिमझिम करता होगा सवेरा,
इसी आस में न रोकता चाल
खेती बाड़ी में जुटाता ईमान,
महान पुरूष है वो किसान। राष्ट्रीय किसान दिवस 2022
लोकगीत को गा के,
सबके सोए भाग जगा के
उगा रहे हो तुम अब धान
जय भारतीय किसान।
हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस!
किसान तुमने कभी नहीं किया विश्राम,
हर दिन तुमने किया है काम
सेहत पर अपने दो तुम ध्यान। जय भारतीय किसान।
एक दिन जी कर तो देखो जिंदगी किसान की
कैसे वो मिट्टी से सजा देता है
थालिया हिंदुस्तान की हैप्पी किसान दिवस
किसान दिवस की शुभकामनाएं
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों बरस जाना समय पर इस बार
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान का सौदा करता हैं
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने? हैप्पी किसान दिवस
भगवान का सौदा करता हैं
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?
हैप्पी किसान दिवस
Kisan Day Slogan in Hindi
किसान की उन्नति है, देश की प्रगति!
सफल किसान है, उन्नतशील किसान!
किसान की मदद करे, देश के विकास में योगदान करें!
देश की उन्नति की तकदीर, किसानों की चमकदार तस्वीर!
Happy Kisan Day 2022
किसान है अन्नदाता, यही है देश के भाग्यविधाता!
देश की प्रगति है तक तक अधूरी, किसान के विकास के बिना न होगी पूरी!
भारत के भाग्यविधाता, किसान आपके आयदाता!
ईमानदारी मेहनत जिसकी शान है, वह मेरे देश का किसान है!
किसानों का विकास है, देश का विकास
Happy Kisan Diwas 2022
जय जवान, जय किसान!
किसानों की मदद कीजिए, देश के विकास को गति दीजिये!
देश की प्रगति अधूरी, किसान के विकास के बिना नहीं होगी पूरी!
अन्नदाता की मदद कीजिए, देश को उन्नतशील बनाइये
उन्नती का आधार,किसान हमारा!
जब होगा किसानों का सम्मान, तब होगा देश खुशहाल!
हिंदुस्तान की जान, किसान की शान!
किसान है अन्नदाता, खुशियों का है दाता!
हर घर हो जाएगा खाली, जब नहीं होगा अन्नदाता!
आत्मविश्वास की निशानी, किसान अभिमानी!
देश का विकास,किसान के पास!
परिश्रम की मिसाल है,
जिस पर कर्जा के निशान है,
घर चलाने में खुदको मिटा दिया
और कोई नहीं वह किसान है!
Kisan Diwas Par Shayari
प्रयास छोटा ही सही लेकिन लगातार
होना चाहिए,बारिश की बूंदे भले ही
छोटी हो, लेकिन उनका लगातार
बरसना बड़ी नदी का बहाव बन जाता है.
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
मेरा भारत महान है क्योंकी
मेरे देश की पहचान किसान है।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में हैं, वो मजा आम
जिंदगी में कहाँ जो बिंदास जीने में है.
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
किसान वो भगवान हैं जो खुद का पेट
खाली रख कर,दूसरों का पेट भरता हैं।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
कामयाबी उन्ही को हासिल होती है
जिनकें हौसलों में जान होती है पंखों
से कुछ नहीं होता,हौसलों से उड़ान होती है।
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!
किसान दिवस की बधाई।
Rashtriy Kisan Diwas Wishes SMS
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से
पूरी दुनिया बदल देते हैं
जो इंसान एक जगह शांत हो कर
बैठना सीख लेता है वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता
इंतज़ार मत करो
जितना तुम सोचते हो…
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा
तेजी से निकल रही
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी
मत मारो गोलियो से मुझे,
मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं,
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ।
Kisan divas par Kavitayen
जिनके अनाज के भंडार हैं
पर खाने को दाना नहीं
जिनके आँगन में दुग्ध बहे
पर उसने कभी चखा नहीं
मेहतन ही उसकी ताकत हैं
फिर भी वो आज भिखारी हैं
अनाज का हैं वो दाता
फिर भी सोता भूखा हैं
वह मेहनत की ही खाता हैं
पर पृकृति का गुलाम हैं
आस लगाये वो आसमान निहारे
लेकिन भाग्य में उसके शाम हैं
साहूकार ने रही सही
सांसे भी उससे छीन ली
सियासी और कालाबजारी ने
उसकी जिन्दगी दूभर करी
फिर भी वो उठता हैं
मेहनत करते जाता हैं
एक दिन आएगा फिर से
जब किसान ही लहरायेगा
कब तक रूठेगी तू पृथ्वी
तुझे वो मेहनत से ही मनायेगा
Kisan Day Poem in Hindi
कई मन की शिलाओं को, जो ज़िद से ठेल देती है
नमन उस यौवना को है, जो हल से खेल लेती है
हो महीना जेठ का या पूस का, सब एक जैसे हैं
ये बेटी हैं किसानों की, कठिन श्रम झेल लेती है
मधुर झंकार पायल की उसे ना, रास आती है
नहीं ऐसा कि सजना ओ संवरना, भूल जाती है
नहीं ख़्वाबों में उग जायेगा दाना, जानती है वो
वो सपनों को भिगोकर, खेत में उड़ेल देती हैं
पसीना ओस बनकर पत्तियों पर, जब चमकता है
फ़सल आती है जब हर कोंपलों पर, फूल खिलता है
सजीले ख़्वाब आँखों में हिंडोले बन, उमड़ते हैं
अभावों से वो ख़्वाबों से, ख़ुशी से खेल लेती है।
FAQ’s Kisan Diwas Wishes in Hindi
Q. राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाएगा?
Ans. राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर 2022 को मनाया जाएगा I
Q. राष्ट्रीय किसान दिवस क्यों मनाया जाता है?
Ans राष्ट्रीय किसान दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है क्योंकि चौधरी चरण सिंह किसानों के सबसे बड़े नेता थे और उन किसानों के हित के लिए कई प्रकार के काम किए थे यही वजह है कि उनके जन्मदिन को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है
Q. भारत में पहला किसान दिवस कब मनाया गया था?
Ans. भारत में पहला किसान दिवस 2001 में मनाया गया था