100+ रक्षाबंधन पर शायरी | Rakhi Shayari in Hindi 2023 | Raksha Bandhan Shayari Images For Brother &Sister

Raksha Bandhan Shayari 2023

Raksha Bandhan Shayari in Hindi: रक्षा बंधन वह त्योहार है जहां एक भाई हर दिन अपनी बहन की रक्षा करने की शपथ लेता है। इस साल यानी कि 2023 में रक्षा बंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। आम तौर पर यह भाई का कर्तव्य है कि वह अपनी बहन को उसके रास्ते में आने वाली किसी भी बुरी चीज़ से बचाए। हम रक्षा बंधन बहुत खुशी से मनाते हैं। इस अनमोल क्षण में एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और प्रार्थना करती है कि उसके भाई को जीवन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, वह सुरक्षित रहे और जीवन भर उसे अपना रक्षक भी बनाए रखना चाहती है। बदले में एक भाई अंत तक उसकी रक्षा करने का वादा करता है। इस दिन को मनाने का सिलसिला कई समय पहले से शुरु हो जाता है। राखियों से बाजार सज जाते है और मिठाईयों की दुकान पर नई नई प्रकार के मिष्ठान बनना शुरु हो जाते हैं। इन सब में रक्षा बंधन की शुभकामनाएं, बहन भाई की कुछ बेहतरीन शायरी (Brother Sister Shayari Hindi), Rakhi Quotes, WhatsApp status प्रस्तुत करने जा रहे हैं .जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार को और बेहतरीन बना सकते हैं। भेजने का सिलसिला शुरु हो जाता है और भाई बहन एक दूसरे को शायरी के साथ इस दिन कि बधाईयां देते हैं। इसके साथ ही आज के सोशल मीडिया के दौर में लोगों द्वारा शायरी स्टेटस अपडेट किया जाता हैं।

रक्षा बंधन शायरी बहुत प्रसिद्ध हैं और आप इन्हें अपने स्टेटस अपडेट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।इस लेख के जरिए हम आपके लिए चुन चुन कर रक्षा बधन शायरी लेकर आएं है जो आप अपने भाई बहनों के साथ साझा कर सकते है, साथ ही सोशल मीडिया पर अपडेट भी कर सकते हैं। इस लेख में हमने कई बिंदूओं को एड किया है जैसे कि Raksha Bandhan Shayari in hindi, Raksha Bandhan Shayari,रक्षा बंधन शायरी,रक्षाबंधन भाई-बहन की शायरी,रक्षाबंधन शायरी (Rakshabandhan Per shayari) रक्षाबंधन पर शायरी (Raksha Bandhan par Shayari) रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी (raksha bandhan Shayari hindi) रक्षा बंधन की शायरी (Raksha bandhan sayri),raksha bandhan shayari,rakhi shayari in hindi,raksha bandhan par shayari, raksha bandhan shayari for brother in hindi,raksha bandhan shayari for Sister in hindi। इस लेख को अंत तक पढ़े और एक से बढ़कर एक शायरी पढ़े और पढ़ाएं।

Rakhi StatusClick Here
राखी पर निबंध 2023Click Here
बहन भाई की शायरी Click Here
100+ रक्षाबंधन स्टेटसClick Here
रक्षाबंधन कोट्स हिंदी मेंClick Here
राखी बांधने का मुहूर्तClick Here

बहन भाई की शायरी 2023 | Didi Ke Liye Shayari

त्यौहार का नामरक्षबंधन
त्यौहार की तारीख30 अगस्त 2023
त्यौहार का मूहर्तशुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 सुबह 05:50 बजे शुरू होगा 18:03 तक बजे समाप्त होगा
महीनाअगस्त 2023

Heart Touching Raksha Bandhan Shayari | Shayari For Sister

होली Colorfull होती है, दिवाली Lightfull होती है
और राखी है जो Powerfull Relationship होती है।

इस रक्षाबंधन अपनी बहन को गिफ़्ट देना तो गिफ़्ट में दूसरो की बहन बेटियों की इज़्ज़त देना..!!
सभी बहनो को प्यार भरे त्योहार की मुबारकबाद

Raksha Bandhan Shayari | रक्षाबंधन पर शायरी

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता

अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।

Happy Raksha Bandhan

र – रक्षा करना बहन की
क्षा – क्षमा करना बहन को
बं – बंधन से मुक्त करना बहन को
ध – ध्यान रखना बहन का
न – नही भूलना बहन को

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ 

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ 

Happy Raksha Bandhan Shayari | रक्षा बंधन शायरी

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.

Happy Raksha Bandhan

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना। #Didi ke Liye Shayari

हैप्पी राखी 2023

वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

Happy Raksha Bandhan

रक्षाबंधन भाई-बहन की शायरी | Happy Rakhi Shayari

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है।

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!

रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Par Shayari)

रेशम की डोर है,

भाई बहन का पवित्र बंधन है,

हैप्पी रक्षाबंधन..! #Sister quotes in Hindi Shayari

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

Happy Raksha Bandhan

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता ,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है ,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता |

Happy Raksha Bandhan

रक्षाबंधन पर शायरी (Raksha bandhan Par Shayari)

राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।

रंग बिरंगे मौसम मैं सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई
रक्षा बंधन से सजाने प्यारे भैया की कलाई
देकर ढेर सारी दुआएं और वो ले जाएगी बलाये

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा

है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी (Raksha Bandhan Shayari hindi)

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,

कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।

रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई.

Happy Raksha Bandhan

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है

रक्षाबंधन मुबारक हो भैया

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,

अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।

रक्षा बंधन की शायरी (Raksha Bandhan Shayari)

भाई बहन की यारी 

पूरे जहान से प्यारी 

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी!

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।

रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

Raksha Bandhan Shayari in English | Raksha Bandhan Shayari

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,

मुझे उससे कुछ कहना है,

कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना

 Happy Raksha Bandhan

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा

एक बात से जरूर घबराया होगा

कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,

तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

Rakhi Shayari in hindi

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो

Happy Raksha Bandhan

भाई-बहन को इन संदेशों से दें राखी की बधाई | Raksha Bandhan Par Shayari

ये धागा नहीं वादा है,

बहन का भाई पर भरोसा है।

रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना

वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार

पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है

वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

चंदन का टीका, रेशम का घागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा -बंधन का त्योहार

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi | Raksha Bandhan Shayari 2023

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,

पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,

बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,

दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,

हैप्पी रक्षाबंधन

रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है

रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

Happy Raksha Bandhan

छोटी बहन के लिए शायरी | Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,

नीर बह रहा है आंखों से,

मुख पर है खुशियां,

दिल में है प्यार,

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ 

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा

ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा

हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।

 रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ 

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,

नीर बह रहा है आंखों से,

मुख पर है खुशियां,

दिल में है प्यार,

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

भाई-बहन पर शायरी | Sister Love❤️Shayari in Hindi

भाई-बहन की कुछ बेहतरीन शायरी नीचे प्रस्तुत की गई है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है।

तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में.

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.

दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कोनसा है?
बताओ-बताओ अरे इतना भी नहीं पता।
चलो हम बता देते है भाई-बहन का रिश्ता।
इससे पवित्र रिश्ता इस दुनिया में और कोई नहीं है।

रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।

Brother & Sister Shayari in Hindi | Raksha Bandhan Shayari in Hindi

साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार..!!

सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, दीदी! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।

Brother And Sister Shyari in Hindi | बहन पर बेहतरीन शायरी

रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन भाई बहन एक दूसरे को बधाई संदेश देते है। इन बधाई संदेशों को लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा भी करते हैं अगर आप ऐसी ही कुछ बेहतरीन बधाई संदेश ढूंढ रहे हैं तो भाई बहन के बधाई संदेश की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

See also  राखी स्टेटस 2023 | Raksha Bandhan Status For WhatsApp Status, Facebook, Instagram Story in Hindi | Raksha Bandhan Status 2023

बहन से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना उससे ज्यादा कोई समझता हैं.
कभी हसाती है कभी रुलाती है,
मेरी बहन मुझे बहुत सताती है।

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।

भाई बहन की शायरी | 3 Sisters Shayari

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।

बहन की तरफ से भाई के लिए शायरी | Raksha Bandhan Shayari

राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..
राखी पर दो यही अशीष…
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो
या अंधकार, किनारा हो या बीच धार|
मैं आप से एक का इलाज की जरूरत है।

मैं वास्तव में घर से नहीं करतब करते हुए इस
प्रकार एक कुछ वर्षों के लिए आप के साथ रहते थे
सफलता के साथ कर सकते है। हैप्पी राखी सीस|
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
 वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।


भाई बहन शायरी | Brother & Sister Shayari | Rakhi Shayari in Hindi

विभिन्न प्लेटफार्म पर अपने भाई और बहन के बीच के रिश्ते की खुशी को दर्शाने के लिए भाई-बहन कोट्स की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपने सोशल मीडिया के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स की तलाश में है तो उनकी की एक संक्षिप्त सूची नीचे दी गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

भैया…
तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
हैप्पी रक्षा बंधन।

“रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई खुशियों की
सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई बहन के
हाथों से सजे भाई की कलाई सदा खुश रहें,
बहन और भाई. रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”

रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई।

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”।

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने,
सच तो ये है मगर,
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं।

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
Sister love Shayari in Hindi

हैप्पी रक्षा-बंधन मेरे प्रिय भाई | Sister Love Shayari in Hindi

बहन चाहे सिर्फ प्यार –
दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!

भाई-बहन वो दुश्मन है,
जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते।
और न ही रह सकते बिना एक दूसरे के।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पर खुशियों का पहरा है।
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

“खुश किस्मत होती है,
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से
मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”

एक बहन के साथ स्नेही रिश्ता होना सिर्फ एक दोस्त या विश्वासपात्र होना नहीं है – यह जीवन भर के लिए एक साथी होना है।हैप्पी रक्षा बंधन!

आप जैसी बहन का होना जीवन में सबसे अच्छा दोस्त होने जैसा है! आइए एक साथ और अधिक मनोरंजक यादें बनाने का वादा करें। हैप्पी रक्षा बंधन प्यारी बहन!

रेशम की डोर से बनती है राखी,
भाइयों की कलाई पर सजती है राखी,
स्नेह और विश्वास  का त्योहार है राखी,
बहन के लिए भाई का प्यार है राखी।

भाई और बहन की यारी,
दुनिया में होती है सबसे प्यारी,
खुशियां आती है जिसमें सारी,
चलो मिलकर करें उस राखी की तैयारी।

राखी रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | Raksha Bandhan Shubhkamnayen 2023

अगर आप रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जानकारी नीचे दी जा रही है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2023 | Rakhi Wishes 2023 | हैप्पी रक्षा बंधन शायरी

लगते हैं प्यारे जब होते हैं हम साथ,
दिल से जुड़े होते हैं हमारे जज्बात,
बिन कहे समझ जाते हैं हम एक दूसरे की बात,
दुख है कि अब सिर्फ रक्षाबंधन पर ही होती है मुलाकात।

लोगों के लिए तू हो कितना भी शैतान,
चाहे कहे कोई तूझे पागल या नादान,
पर मेरे लिए तू हमेशा रहेगा मेरी जान,
और हमारे परिवार की शान।

भाई अपनी बहनों को चिढ़ाने के लिए जो भी कहते हैं उसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि वे असल में उनके बारे में क्या सोचते हैं।”

कभी मिट्ठा तो कभी खट्टा,
कभी लड़ाई तो कभी झगड़ा,
कहे चाहे कोई कुछ भी,
बहन का प्यार होता है सबसे तगड़ा।

“वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार.
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।”

उम्मीदों की मंजिल ढह गई ख़्वाबों की दुनिया बह गई
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई जब एक झकास
आइटम तेरे को ‘भैया’ कहके ‘राखी’
पहना गई. हैप्पी रक्षा-बंधन |

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है..!!
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

FAQ’s Brother & Sister Shayari | Rakhi Shayari in Hindi

Q. इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाएगा ?

Ans. इस साल रक्षाबंधन 2023 का त्यौहार 30 अगस्त और रात 9 बजकर 03 मिनट से लेकर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक रहेगा |

See also  Dhanteras 2023 | धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए? क्या खरीदना शुभ होता हैं?

Q. इस साल रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त क्या है?

Ans. रक्षाबंधन 2023 का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त सुबह 10:38 से 31 अगस्त सुबह 7:05 तक है।

Q. रक्षाबंधन शायरी का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

Ans. इस लेख में बताई गई रक्षाबंधन शायरी का इस्तेमाल आप हो गोविंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मित्रों के साथ कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको शायरी बताइ। इस लेख में बताई गई जानकारी के साथ आप कुछ बेहतरीन शायरियों को समझ पाए होंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर कर सकते है। अगर आप राखी रक्षाबंधन का त्यौहार अपने भाई के साथ मनाना चाहते है, तो ऊपर बताई गई किसी भी कोट्स या का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है। अगर बताई गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है और शायरियां आपका मन जीत लेती है, इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव भी जारी है किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja