
Rakshabandhan Status :- भारत में विभिन्न प्रकार के त्यौहार मनाए जाते हैं उनमें से एक प्रचलित त्यौहार रक्षाबंधन का है जिसे हर साल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। अगर आप 11 अगस्त 2022 में आने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए उत्सुक बैठे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर करना चाहते है तो आपको रक्षाबंधन स्टेटस 2022( Rakshabandhan Status Hindi) , Raksha Bandhan Quotes की आवश्यकता पड़ेगी। हमने आपको कुछ बेहतरीन स्टेटस की जानकारी सूचीबद्ध तरीके से देने का प्रयास किया है, उन्हें नीचे ध्यान पूर्वक पढ़े।
जैसा कि हम सब जानते है इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त 2022 को सुबह 10:38 से अगले दिन 12 अगस्त 2022 को सुबह 07:05 तक मनाया जाएगा। आज से लेकर 12 अगस्त की सुबह तक आप लोगों के पास Rakashabandhan WhatsApp status लगाने का बेहतरीन मौका है .अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ बेहतरीन स्टेटस लगा कर लोगों का दिल जीतना चाहते हैं तो नीचे बताई गई जानकारियों पर नजर डालें।

Rakshabandhan Status 2022
त्योहार का नाम | रक्षा बंधन |
तारीख | 11 अगस्त 2022 |
समय | 10:38 AM से 07:05 AM |
महीना | अगस्त 2022 |
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर आप व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या फेसबुक के जरिए लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ बेहतरीन हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए लाइन दिए है उन्हे पढ़े।
Rakhi Status | Click Here |
राखी पर निबंध 2022 | Click Here |
बहन भाई की शायरी | Click Here |
50+ रक्षाबंधन स्टेटस | Click Here |
रक्षाबंधन कोट्स हिंदी में | Click Here |
राखी बांधने का मुहूर्त | Click Here |
यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो,
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..!!
ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं..!!
बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना इस बहना को भूल ना जाना..!!
Rakshabandhan Status in Hindi
खुश किस्मत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..!!
रंग बिरंगी राखी बाँधी फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर भैया मन ही मन मुस्कुराया..!!
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है..!!
वो छम छम करके आयी छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी..!!
आपकी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,
दूर होकर भी आप दूर नहीं होता हैं एहसास मुझे..!!

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओये हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार हैं..!!
बना रहे ये प्यार सदा रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी राखी लाये खुशियाँ पूरी..!!
दिल से दिल की तरह होती हैं,
बहन को भाई की परवाह होती हैं,
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं..!!
रक्षाबंधन संदेश
रक्षाबंधन हमें अलग-अलग तरह के संदेश देता है हम आपको कुछ बेहतरीन संदेश नीचे सरल शब्दों में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल अब विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।
तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं..!!
आया है एक जश्न का त्यौहार,जिसमे
होता है भाई बहन का प्यार,चलो मनाये
रक्षा का ये त्यौहार.रक्षा बंधन मुबारक
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी देख
इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
भैया बोला बहना प्यारी तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे..!!
आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार ,
हैप्पी रक्षा बंधन | Happy Raksha bandhan
रंग बिरंगी राखी लेकर प्यारी बहन आई है
सुनी कलाई खिल उठी बहन से राखी बंधवाई है
Happy Rakhi
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहन का प्यार;
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार |
याद है हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार,
||हैप्पी रक्षा बंधन ||
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,
स्नेह का यह रिश्ता कितना प्यारा है ना..!!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह
दुआ है, मेरी किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.

Rakshabandhan Status
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से
भी न्यारा,भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने
उस पर वारा,माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही
उसे संवारा,दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से
भर जाये उसका सारा जहाँ।
हैप्पी रक्षा बंधन कोट्स | Happy Raksha Bandhan Quotes
अगर आप रक्षाबंधन का कोट्स लगाना चाहते हैं ताकि आपका व्हाट्सएप स्टेटस और भी बेहतरीन लगे तो हमने आपको कुछ हैप्पी रक्षा बंधन कोट्स की सूची नीचे दी है जिसे आप अपने इंस्टाग्राम फेसबुक या व्हाट्सएप जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूज कर सकते हैं।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो भाइयों
की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में आप
सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.
जन्मों का ये बंधन है,स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता जब
बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं.
आसमान पर सितारे है जितने,उतनी जिंदगी
हो तेरी किसी की नज़र न लगे, दुनिया की
हर ख़ुशी हो तेरी रक्षाबंधन के दिन भगवान
से बस यह दुआ है, मेरी.
विश्वास का धागा,प्यार का धागा,
खुशियों का धागा,यादों का धागा,
दोस्ती का धागा,मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम
से बांधा। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.
Rakshabandhan Status Hindi
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,नहीं मांगती
बड़े उपहार, रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार. रक्षाबंधन
की शुभकामनाएं।
लड़की को Propose करने का Wait मत करो,
क्या पता लड़की Raksha Bandhan का Wait कर रही हो।
याद है हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार,
||हैप्पी रक्षा बंधन ||
बहनें होती हैं प्यारी बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी..!!
सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता दुलार अपने संग लाया है..!!
रक्षा बंधन वॉलपेपर | Raksha Bandhan Wallpaper
रक्षाबंधन का स्टेटस अलग-अलग तरह के वॉलपेपर के बिना अधूरा है लोग अपने व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में अलग-अलग तरह के वॉलपेपर और फोटो लगाते हैं अगर आप भी इस तरह का रक्षाबंधन वॉलपेपर ढूंढ रहे है तो नीचे लिस्ट दी गई है।
निष्कर्ष
आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको रक्षाबंधन स्टेटस 2022 (Rakshabandhan Status Hindi) से जुड़ी कुछ बेहतरीन जानकारियां दी है जिनका इस्तेमाल करके आप विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर अपने मित्र और रिश्तेदारों को खूबसूरत तरीके से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते है। अगर ऊपर बताई गई जानकारी आपको सही लगती है और हमारे द्वारा दिए गए स्टेटस और कोर्ट से आप का दिल भर आया है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने अनुभव को कमेंट में बताना ना भूलें।

Great explanation.
I will definitely recommend this article to my students. Great job.