Rakhi Status:- दोस्तो रक्षाबंधन का पावन त्यौहार 11 अगस्त और 12 अगस्त 2022 को मनाया जाने वाला है। अगर आप इस त्यौहार से संबंधित शुभकामनाएं और स्टेटस ढूंढ रहे है तो हमारे वेबसाइट पर राखी स्टेटस 2022 Rakhi Quotes से जुड़ी कुछ शानदार जानकारी मिलेगी जिसे आप अपने WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते है।
हमने आपको कुछ बेहतरीन रक्षाबंधन स्टेटस और राखी स्टेटस से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है जिसका आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने किसी भी सोशल मीडिया एप पर इस्तेमाल कर सकते है।

Rakhi Status 2022
त्योहार का नाम | रक्षा बंधन 2022 |
तारीख | 11 अगस्त 2022 और 12 अगस्त 2022 |
सुभ मुहरात | 11 अगस्त सुबह 10:38 से 12 अगस्त 07:05 तक |
महीना | अगस्त 2022 |
राखी के स्टेटस | Rakhi ke Status
लोग अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर रक्षाबंधन से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोट्स लिखते हैं .ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आप से जुड़ पाए और आप कुछ खूबसूरत लाइनों के साथ अपने सगे संबंधियों को रक्षाबंधन की बधाई दे पाए अगर आप भी इस तरह के कोर्ट से ढूंढ रहे हैं तो नीचे बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Rakhi Status | Click Here |
राखी पर निबंध 2022 | Click Here |
बहन भाई की शायरी | Click Here |
50+ रक्षाबंधन स्टेटस | Click Here |
रक्षाबंधन कोट्स हिंदी में | Click Here |
राखी बांधने का मुहूर्त | Click Here |
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं..!!
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं..!!
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार हैं..!!

एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं..!!
रक्षा बंधन आ रहा है सोच रहा हूँ इस
बार बेहेन को एक भाभी गिफ्ट कर दूँ।
नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाये सबको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
ज़माना कहता है बहन जिसको.

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ
बहना कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आज मैं सर को झुकाऊ.
Rakhi Status Hindi
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,वो लड़ना,
वो झगड़ना और वो मना लेना,यही होता है
भाई-बहन का प्यार और इस प्यार को बढ़ाने
आ रहा हैं रक्षाबंधन का त्यौहार.
मेरी प्यारी बहना मुझे तुझसे है कुछ कहना
तेरे स्नेह ने महकाया है मेरे जीवन का कोना कोना
ईश्वर का आशीर्वाद रहे परिवार का साथ रहे
दुःख न आस पास रहे ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे
राखी बधाई संदेश | Rakhi WhatsApp Status
अगर आप राखी का बधाई संदेश अपने यार दोस्त या रिश्तेदार तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमने कुछ बेहतरीन राखी बधाई संदेश की सूची नीचे प्रस्तुत की है जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है,
और मनाता भी है।
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
Rakhi Status in Hindi
शम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।

बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर
को खुशियों से भर के रखती है।
“कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है ।”
राखी के स्टेटस 2022
हैप्पी राखी 2022 बोलने के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स नीचे दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने मित्र और सहपाठियों के बीच कर सकते हैं इसके अलावा आप इन हैप्पी राखी 2022 कॉट्स का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करके भी लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।
मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है,
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू
और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना.
राखी की शुभ कामनायें|
चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की,
फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक
हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो
या अंधकार, किनारा हो या बीच धार|
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,

बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं|
मैं आप से एक का इलाज की जरूरत है।
मैं वास्तव में घर से नहीं करतब करते हुए इस
प्रकार एक कुछ वर्षों के लिए आप के साथ रहते थे
सफलता के साथ कर सकते है। हैप्पी राखी सीस।
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओये हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस भाई की आज।
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|
चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
राखी के स्टेटस वॉलपेपर | Rakhi Status Walpapers
रक्षाबंधन का स्टेटस अलग-अलग तरह के वॉलपेपर के बिना अधूरा है हर कोई अपने व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम स्टेटस पर अलग-अलग तरह के वॉलपेपर के जरिए इस त्यौहार की बधाइयां को लोगों के साथ बैठता है और आप ऐसा कर सकें इसके लिए हम बेस्ट राखी वॉलपेपर लेकर आए हैं।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
किसी को अगर रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देनी हो तो इसके लिए हम आपके समक्ष कुछ बेहतरीन में रक्षाबंधन से जुड़े कोर्ट से और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिन्हें नीचे दी गई सूची में देखें।
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
रिश्तों में रुपयों का दखल अब जाए ना
क्या दिया क्या पाया मन ना भरमाए
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता
बहना को भाई और बहन को कमी ना बुलाएं
तोड़ से ना टूटे जो ऐसा व मन-बंधन है.
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं.
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना
कम से कम राखी के दिन बहना का रस्ता देख लेना
मेरी प्यारी न्यारी बहना,
रस्ता मेरा देखती रहना
आऊंगा हर वर्ष की तरह
तेरी राखी मेरी हाथ का गहना
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||

सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
बहन चाहे सिर्फ प्यार –
दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है
शुभ रक्षा बन्धन।

निष्कर्ष
आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको राखी स्टेटस 2022 से जुड़े कुछ बेहतरीन जानकारियों को साझा किया जिसमे अवश्य ही आपको कुछ राखी स्टेटस मिला होगा जिसका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर करके लोगों के साथ अपनी खुशी बांट पाए होंगे।
अगर इस लेख में दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप रक्षाबंधन स्टेटस के कुछ अच्छे स्टेटस, वॉलपेपर, शायरी, और कोट्स ढूंढ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी स्टेटस के बारे में अपना सुझाव देना ना भूलें।
Very good, I recommended it to several teaching friends.
Thank you for such well structured information.