राखी स्टेटस 2023 | Raksha Bandhan Status For WhatsApp Status, Facebook, Instagram Story in Hindi | Raksha Bandhan Status 2023

Happy Raksha Bandhan Status

Rakhi Status, Instagram Story:- दोस्तो रक्षाबंधन का पावन त्यौहार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाने वाला है। अगर आप इस त्यौहार से संबंधित शुभकामनाएं और स्टेटस ढूंढ रहे है तो हमारे वेबसाइट पर राखी स्टेटस 2023 Rakhi Quotes से जुड़ी कुछ शानदार जानकारी मिलेगी जिसे आप अपने WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते है।

हमने आपको कुछ बेहतरीन रक्षाबंधन स्टेटस और राखी स्टेटस से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है जिसका आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने किसी भी सोशल मीडिया एप पर इस्तेमाल कर सकते है।

Rakhi Status 2023 | Raksha Bandhan 2023 Status

त्योहार का नामरक्षा बंधन 2023
तारीख30 अगस्त 2023
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त30 अगस्त सुबह 05:50 बजे शुरू होगा 18:03 तक
महीना30 अगस्त 2023

राखी के स्टेटस | Rakshabandhan Status &Story in Hindi

Raksha Bandhan Status &Story in Hindi: लोग अपने व्हाट्सएप के स्टेटस, पॉपुलर रक्षाबंधन गीत पर रक्षाबंधन से जुड़े विभिन्न प्रकार के कोट्स लिखते हैं .ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आप से जुड़ पाए और आप कुछ खूबसूरत लाइनों के साथ अपने सगे संबंधियों को रक्षाबंधन की बधाई दे पाए अगर आप भी इस तरह के कोर्टस ढूंढ रहे हैं तो नीचे बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

Rakhi Status/Rakshabandhan Status & StoryClick Here
राखी पर निबंध 2023Click Here
बहन भाई की शायरी Click Here
50+ रक्षाबंधन स्टेटसClick Here
रक्षाबंधन कोट्स हिंदी मेंClick Here
राखी बांधने का मुहूर्तClick Here

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं..!!

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होता जुदाई हैं..!!

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!

रक्षा बंधन का त्यौहार हैं हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार हैं..!!

एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं..!!

रक्षा बंधन आ रहा है सोच रहा हूँ इस
बार बेहेन को एक भाभी गिफ्ट कर दूँ।

नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाये सबको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
ज़माना कहता है बहन जिसको.

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ
बहना कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आज मैं सर को झुकाऊ.

Rakhi Status Hindi | Happy Raksha Bandhan Status

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,वो लड़ना,
वो झगड़ना और वो मना लेना,यही होता है
भाई-बहन का प्यार और इस प्यार को बढ़ाने
आ रहा हैं रक्षाबंधन का त्यौहार.

मेरी प्यारी बहना मुझे तुझसे है कुछ कहना
तेरे स्नेह ने महकाया है मेरे जीवन का कोना कोना
ईश्वर का आशीर्वाद रहे परिवार का साथ रहे
दुःख न आस पास रहे ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे

राखी बधाई संदेश | Raksha Bandhan WhatsApp Status& Instagram Story

अगर आप राखी का बधाई संदेश अपने यार दोस्त या रिश्तेदार तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमने कुछ बेहतरीन राखी बधाई संदेश की सूची , नीचे प्रस्तुत की है जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।

See also  छठ पूजा के पावन पर्व पर शुभकामनाएं व बधाई संदेश | Happy Chhath Puja Wishes 2023 (Quotes, Shayari, Message, Whatsapp Status)

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा

है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है,
और मनाता भी है।

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||

Rakshabandhan Status | Rakhi Status in Hindi

शम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।

बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर
को खुशियों से भर के रखती है।
“कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है ।”

राखी के स्टेटस 2023 | Happy Raksha Bandhan Status

हैप्पी राखी 2023 बोलने के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स नीचे दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने मित्र और सहपाठियों के बीच कर सकते हैं इसके अलावा आप इन हैप्पी राखी 2023 कॉट्स का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करके भी लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है,
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू
और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना.
राखी की शुभ कामनायें|

चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की,
फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक
हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो
या अंधकार, किनारा हो या बीच धार|
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,

बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं|

मैं आप से एक का इलाज की जरूरत है।
मैं वास्तव में घर से नहीं करतब करते हुए इस
प्रकार एक कुछ वर्षों के लिए आप के साथ रहते थे
सफलता के साथ कर सकते है। हैप्पी राखी सीस।

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओये हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस भाई की आज।

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।

हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|

चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

राखी के स्टेटस वॉलपेपर 2023 | Raksha Bandhan Status Design Wallpapers

Raksha Bandhan Status Wallpapers:- रक्षाबंधन का स्टेटस अलग-अलग तरह के वॉलपेपर के बिना अधूरा है हर कोई अपने व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम स्टेटस पर अलग-अलग तरह के वॉलपेपर के जरिए इस त्यौहार की बधाइयां को लोगों के साथ बैठता है और आप ऐसा कर सकें इसके लिए हम बेस्ट राखी वॉलपेपर लेकर आए हैं।

See also  15 अगस्त की देशभक्ति शायरी | 15 August Ke Liye Shayari in Hindi

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | Rakshabandhan Shubhkamnaye 2023

किसी को अगर रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देनी हो तो इसके लिए हम आपके समक्ष कुछ बेहतरीन में रक्षाबंधन से जुड़े कोर्ट से और शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिन्हें नीचे दी गई सूची में देखें।

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार

रिश्तों में रुपयों का दखल अब जाए ना
क्या दिया क्या पाया मन ना भरमाए
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता
बहना को भाई और बहन को कमी ना बुलाएं

तोड़ से ना टूटे जो ऐसा व मन-बंधन है.
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं.
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना
कम से कम राखी के दिन बहना का रस्ता देख लेना

मेरी प्यारी न्यारी बहना,
रस्ता मेरा देखती रहना
आऊंगा हर वर्ष की तरह
तेरी राखी मेरी हाथ का गहना

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||

सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

बहन चाहे सिर्फ प्यार –
दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है
शुभ रक्षा बन्धन।

और पढ़ें:- Coming Soon Festivals:

1.ओणम कब व कहां मनाया जाता है
2.Happy Onam 2023
3.रक्षाबंधन कोट्स हिंदी में
4.50+ रक्षाबंधन स्टेटस
5.राखी स्टेटस 2023 | Raksha Bandhan Status &Story
6.राखी पर निबंध 2023

निष्कर्ष

आज इस लेख के माध्यम से हमने आपको राखी स्टेटस 2023, Raksha Bandhan Shubhkamnayen Status से जुड़े कुछ बेहतरीन जानकारियों को साझा किया जिसमे अवश्य ही आपको कुछ राखी स्टेटस (Rakhi Status) मिला होगा जिसका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर करके लोगों के साथ अपनी खुशी बांट पाए होंगे।

See also  Basant Panchami 2024: आज मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

अगर इस लेख में दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप रक्षाबंधन स्टेटस के कुछ अच्छे स्टेटस, वॉलपेपर, शायरी, और कोट्स ढूंढ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी स्टेटस के बारे में अपना सुझाव देना ना भूलें।

EasyHindi.in की तरफ से आप सभी को “रक्षाबंधन का पावन त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं” _Happy Raksha Bandhan_

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

2 thoughts on “राखी स्टेटस 2023 | Raksha Bandhan Status For WhatsApp Status, Facebook, Instagram Story in Hindi | Raksha Bandhan Status 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja