Ganesh Chaturthi Status in Hindi:- गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हर साल भारत के विभिन्न क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के दिन बड़े भव्य तरीके से पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है मुख्य रूप से यह त्यौहार महाराष्ट्र राज्य में मनाया जाता है। इंटरनेट युग आने की वजह से हर कोई अपने सगे संबंधियों और मित्रों को त्योहार की शुभकामना देने के लिए Ganesh Chaturthi Status का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप अपने परिवार को Ganesh Chaturthi Status Hindi में भेजना चाहते है या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं उन लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो एक स्टेटस की संक्षिप्त सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उसे ध्यानपूर्वक देखें।
गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारत के विभिन्न क्षेत्र में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ मनाया जाता है। भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है और इस दिन औरतें उपवास करती है रात में चंद्रमा को अरग देकर उपवास तोड़ती है। इस पावन त्यौहार को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। अगर आप गणेश चतुर्थी स्टेटस से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई सूचीबद्ध जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Ganesh Chaturthi Status in Hindi
त्योहार के नाम | गणेश चतुर्थी |
क्यों मनाते है | भगवान गणेश के जन्म उत्सव पर |
कैसे मनाते है | भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना और उसकी पूजा अर्चना करके |
कहां मानते है | पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं मुख्य रूप से महाराष्ट्र में |
Ganesh Chaturthi | Links |
Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi | Click Here |
गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है | Click Here |
गणेश चतुर्थी पर कविता | Click Here |
गणेश चतुर्थी स्टेट्स हिंदी | Ganesh Chaturthi Status | Click Here |
गणेश चतुर्थी शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi | Click Here |
गणेश चतुर्थी निबंध हिंदी में | Click Here |
गणेश चतुर्थी कब है पूजा, मुहूर्त, विधि, व्रत कथा | Click Here |
गणेश चतुर्थी स्टेट्स हिंदी में
गणेश चतुर्थी की कुछ बेहतरीन स्टेट्स की सूची नीचे दी गई है जिसका इस्तेमाल अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सगे संबंधियों को शुभकामनाएं देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।
पल पल से बनता है एहसास;
एहसास से बनता है विश्वास;
विश्वास से बनते हैं रिश्ते;
और रिश्तों से बनता है कोई खास;
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास!
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
Ganesh Chaturthi Status Hindi Men
सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
“करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
एक दो तिन चार..
गणपति की जय जय कार..
पांच छे साथ आठ..
गणपति है सबके साथ !
गणेश चतुर्थी स्टेट्स
रासायनिक मिट्टी का उपयोग न करें
और प्रकृति के साथ गणेश चतुर्थी मनाएं
गणेश चतुर्थी पर खाद, गोबर
कागज़ या मिट्टी से बनी बप्पा की
मूर्तियाँ घर लायें और पर्यावरण बचाएं

एक दो तीन चार
गणपति जी की जय जय कार
पांच छ: सात आठ
गणपति जी है सबके साथ
हैप्पी गणेश चतुर्थी
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें
शुभ गणेश चतुर्थी
Ganesh chaturthi status in Hindi
गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन हर कोई अलग अलग तरह के स्टेट्स अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाता है अगर आप भी गणेश चतुर्थी के दिन कुछ बेहतरीन स्टेट्स लगाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
पार्वती माँ के लाडले बाबा
शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।।
मक्की की रोटी, नीबू का अचार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi WhatsApp Status
गणेश चतुर्थी पर स्टेट्स
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ
गणपति जी की होगी कृपा
है सब पर उनका आशीर्वाद
हैप्पी गणेश चतुर्थी
ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है
शुभ गणेश चतुर्थी

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
प्यारी प्यारी खुशियों की बहार, गणेश जी
अपने साथ लाये,आप रहे सदा सुखी ऐसा
आशीर्वाद आपको दे जाये।
Ganpati Bappa Moriya Status
सांसे अजीब सी चल रही है
दिल में कुछ हलचल होने लगी है
ढोल नगाड़े की आवाज आने लगी है
गणपति बाप्पा मोरिया कुछ ही पल
में आने वाले हैं.
गणेश चतुर्थी स्टेट्स डाउनलोड | Ganesh Chaturthi Status Download
गणेश चतुर्थी के कुछ बेहतरीन स्टेट्स की सूची नीचे दी गई है जिसे आप डाउनलोड करके अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे स्टेटस के जरिए लोगों को अपने प्लेटफार्म पर आकर्षित कर सकते है।
धरती के हर कण-कण में गणपति
आपका वास है गणेश चतुर्थी का ये
दिवस हम भक्तों के लिए खास है
गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो खुशियों का
हो बसेरा, करे शुरुआत बप्पा के
गुणवान से मंगल फिर हर काम हो.

चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का
नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, खुशिया बाँट के
हर जगह आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
Gajanand Status in Hindi
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं.
एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छे , सात, आठ
गणपति है सबके साथ
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
हर दिल में गणेश जी बसते हैं;
हर इंसान में उनका वास है;
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
पल पल से बनता है एहसास;
एहसास से बनता है विश्वास;
विश्वास से बनते हैं रिश्ते;
और रिश्तों से बनता है कोई खास;
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास!
Hindi Status on Ganesh Chaturthi
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणपति के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
गणेश चतुर्थी स्टेट्स फोटो | Ganesh Chaturthi Image Status
गणेश चतुर्थी के दिन स्टेट्स के रूप में अलग-अलग प्रकार के फोटो का इस्तेमाल भी किया जाता है हम गणेश चतुर्थी के कुछ बेहतरीन फोटो की सूची दीजिए दे रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अलग-अलग जगहों पर कर सकते हैं उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।
FAQ’s Ganesh Chaturthi Status in Hindi
Q. गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है?
गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
Q. गणेश चतुर्थी का त्योहार कहां मनाया जाता है?
हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाना होता है मुख्य रूप से यह त्यौहार भारत के महाराष्ट्र राज्य में मनाया जाता है।
Q. गणेश चतुर्थी का त्योहार कैसे मनाया जाता है?
गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करके और आरती करके मनाया जाता है।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको बताया गणेश चतुर्थी स्टेटस के बारे में जहां हमने आपके समक्ष विभिन्न प्रकार के स्टेटस की सूची प्रस्तुत की है। ऊपर दिए गए किसी भी स्टेटस का इस्तेमाल आप अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते है और अपने सभी सगे संबंधियों के साथ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं बाट सकते है।
Your blog is very good to have just started.