Happy Lohri Songs in Hindi | हैप्पी लोहड़ी गीत, गाने

Happy Lohri songs in Hindi

Happy Lohri songs in Hindi:- लोहड़ी का त्यौहार 13 जनवरी को भारत में  उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा I यह त्यौहार विशेष तौर पर पंजाबी समुदाय के लोगों के द्वारा मनाया जाता है I ऐसे में आप इस पावन अवसर पर आप लोहड़ी संबंधित गानों को सुनना चाहते हैं,लेकिन आपको बेहतरीन गाने की सूची नहीं मिल रही है तो हम आपको इस पोस्ट में लोहड़ी संबंधित गानों की बेहतरीन सूची का कलेक्शन लेकर प्रस्तुत हुए हैं I इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

हैप्पी लोहड़ी गीत 2024- Overview

Happy Lohri 2024Similar Content
लोहड़ी कब हैयहाँ क्लिक करें
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ क्लिक करें
Happy Lohri status in Hindiयहाँ क्लिक करें
हैप्पी लोहड़ी गीतयहाँ क्लिक करें

Happy Lohri Geet in Hindi

सुंदर मुंदरिये हो !

तेरा कौन विचारा हो !

दुल्ला भट्टी वाला हो !

दुल्ले धी व्याही हो !

सेर शक्कर पाई हो !

कुड़ी दे जेबे पाई

कुड़ी दा लाल पटाका हो !

कुड़ी दा सालू पाटा हो !

सालू कौन समेटे हो !

चाचे चूरी कुट्टी हो !

ज़मिदारां लुट्टी हो !

ज़मींदार सदाए हो !

गिन-गिन पोले लाए हो !

इक पोला रह गया !

सिपाही फड के लै गया !

सिपाही ने मारी ईट

भावें रो भावें पिट

सानू दे दे लोहड़ी

तुहाडी बनी रवे जोड़ी !

Happy Lohri Songs in Hindi

आर्टिकल का प्रकारहैप्पी लोहड़ी गीत
आर्टिकल काहैप्पी लोहड़ी गीत
साल2024
कब मनाया जाएगा13 जनवरी को
कहां मनाया जाएगापूरे भारत में विशेष तौर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू काश्मीर और हिमांचल
क्यों मनाया जाता हैफसल की कटाई के अवसर पर

‘पा नी माई पाथी तेरा पुत्त चढेगा हाथी हाथी

See also  Makar Sankranti 2024 | मकर संक्रांति कब, और क्यों मनाई जाती हैं? जाने महत्व क्या है?

उत्ते जौं तेरे पुत्त पोत्रे नौ!

नौंवां नौं वां दी कमाई तेरी झोली विच पाई

टेर नी माँ टेर नी

लाल चरखा फेर नी!

बुड्ढी साँस लैंदी

सुंदर-मुंदरिए हो, तेरा कौन बेचारा हो।

दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले ने धी ब्याही हो।

सेर शक्कर पाई-हो, कुड़ी दा लाल पटाका हो।

कुड़ी दा सालू फाटा हो, सालू कौन समेटे हो ।

चाचा चूरी कुट्टी हो, जमींदारा लुट्टी हो ।

जमींदार सुधाए-हो,

बड़े पोले आए हो। इक पोला रह गया हो, सिपाही फड़ के लै गया हो।

सिपाही ने मारी ईंट, भावें रो भावें पिट |

सानं दे दो लोहड़ी, जीवे तेरी जोड़ी।

साडे पैरां हेठ रोड़, सानूं छेती-छेती तोर।

साडे पैरां हेठ दहीं, असीं मिलना वी नईं।

साडे पैरां हेठ परात, सानूं उत्तों पै गई रात।

दे माई लोहड़ी, जीवे तेरी जोड़ी।

Happy Lohri songs in Hindi

  • सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो, प्रसिद्द पंजाबी लोहड़ी गीत

सुंदर मुंदरिए हो, तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले ने धी ब्याही हो, सेर शक्कर पाई हो, को प्रसिद्द पंजाबी गायिका मीत कौर ने गाया है. इस गाने को शीमारू पंजाब के बैनर तले रिलीज़ किया गया था. यह गाना पंजाब में लोहड़ी पर्व पर पंजाब इलाके के एक स्थानीय नायक दुल्ला भट्टी से जोड़ कर लिखा गया है. एक किवदंती के मुताबिक लोहड़ी के उत्सव की शुरुआत दुल्ला भट्टी की कहानी से माना जाता उसके बारे में कहा जाता है कि जब भारत में अकबर का शासन काल था तो उसे रक्षक के रूप में जाना जाता था वह लड़कियों की इज्जत को बचाया करता था I

See also  दीपावली पर निबंध हिंदी में | Diwali Par Nibandh | Diwali Essay in Hindi 2023

हरभजन मान का लोहड़ी गाना- असा नु मान वतन दा

पंजाबी गायक हरभजन मान का गाया हुआ गाना “असा नु मान वतन दा” को खासतौर पर लोहड़ी के मौके के लिए ही बनाया गया है. जिसे टी सीरीज कंपनी के द्वारा लांच किया गया है इस गाने की म्यूजिक धमाकेदार होने के साथ ही दिल को छूने वाला भी है. लोहड़ी के पर्व इस गाने को लोगों के द्वारा बजाकर लोहड़ी के पर्व को काफी  धूमधाम के साथ मनाया जाता है I

बल्ले बल्ले लोहड़ी पंजाबी गाना

गाने को टिप्स ने रिलीज़ किया था. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि लोहड़ी त्यौहार जिस घर में नया शादीशुदा का जोड़ा हो या जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ हो, वहां यह विशेष अंदाज में मनाया जाता है. जिमी शेरगिल और नीरू बाजवा पर फिल्माया गया गाना “बल्ले-बल्ले” भी आपकी लोहड़ी पार्टी के मजे को दोगुना कर देगा, विशेष रूप से नयी नवेली शादी वाले परिवार में. इस गाने को लोगों के द्वारा अधिक बजाया जाता है I 

बल्ले बल्ले बाई वीर घर पुत्त जमेया

यह लोहड़ी विशेष गाना उन परिवारों पर फिट बैठता है, जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ हो. “बल्ले बल्ले बाई वीर घर पुत्त जमेया” पंजाबी भाषा में लिखा गया है. जिसे आवाज दिया है मशहूर पंजाबी गायिका राज घूमन ने. यह गाना पूरे परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ लोहड़ी का जश्न मनाने के लिए बहुत ही शानदार है. लोहड़ी अपने से बड़ों से आशीर्वाद और अपने सगे-सम्बन्धियों के प्रति प्यार दर्शाने का त्यौहार है. इस गाने के lyrics घर में बच्चों के प्रति बड़ों के प्यार को दर्शाते हैं.

See also  Happy Gangaur 2023 | Gangaur Quotes in Hindi | गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी लोहड़ी लियरिक्स (Happy Lohari Lyrics)

सुंदर मुंदरिये हो

तेरा कौन विचारा हो !

दुल्ला भट्टी वाला हो !

धी व्याही हो !

सेर शक्कर पाई हो !

कुड़ी दे जेबे पाई

कुड़ी दा लाल पटाका हो !

कुड़ी दा सालू पाटा हो !

सालू कौन समेटे हो !

चाचे चूरी कुट्टी हो !

ज़मिदारां लुट्टी हो !

ज़मींदार सदाए हो !

गिन-गिन पोले लाए हो !

इक पोला रह गया !

सिपाही फड के लै गया !

सिपाही ने मारी ईट

भावें रो भावें पिट

सानू दे दे लोहड़ी

तुहाडी बनी रवे जोड़ी !

2. अस्सा मल लई तेरी ड्योडी माये नि सहनु दे लोहड़ी,

साडी आस न माये तोड़ी माये नि सहनु दे लोहड़ी,

प्यार दी साहणु गचक खवा दे,

नाम दा मीठा जीबा ते वसा दे,

पा भिखियाँ साहणु थोड़ी,

माये नि सहनु दे लोहड़ी…

भगती दी सहनु रो पिला दे,

रोम रोम साडा चमका दे,

दर्शन दी दे के रयोड़ी,

माये नि सहनु दे लोहड़ी,

मंजुला ते शर्मा तेरे न्याने,

वार एहना तो तिल मखाने,

युग युग जीवे एहना दी जोड़ी,

माये नि सहनु दे लोहड़ी,

रिश्ता साडा जीवे दाना मुन्फली,

अस्सा ज्योति दी एहो अक्चुली,

एह प्यार दी तंद न तोड़ी,

माये नि सहनु दे लोहड़ी

FAQ’s Happy Lohri songs in Hindi

Q.लोहड़ी 2024 में कब है ?

Ans : 13 जनवरी के दिन

Q : लोहड़ी का त्यौहार कौन मनाता है ?

Ans : पंजाब में इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

Q : लोहड़ी क्यों मनाया जाता है ?

Ans : नई फसल की शुरुआत के लिए लोहड़ी का त्यौहार उमंग और उत्साह के साथ पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में मनाया जाता है

Q : लोहड़ी में क्या करते हैं ?

Ans : गीत गए जाते हैं, खेल खेले जाते हैं.

Q : लोहड़ी में किसकी पूजा की जाती है ?

Ans : लोहड़ी माता जी पूजा की जाती है ताकि उनके ऊपर माता की विशेष कृपा बनी रहे और उनके जीवन में अगर कोई भी तकलीफ या समस्या है तो उसका दहन लोहरी त्यौहार के माध्यम से हो जाता है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja