Navratri Status in Hindi 2022 | नवरात्रि स्टेटस हिंदी में

By | सितम्बर 23, 2022

Navratri Status in Hindi 2022:- नवरात्रि का पावन त्यौहार हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा अवधि में मनाया जाता है इस साल नवरात्रि 26 सितंबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा। अगर आप नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने सभी सगे संबंधी और मित्रों को Navratri Status 2022 के जरिए शुभकामनाएं साझा करना चाहते हैं तो हमारे द्वाराप्रस्तुत किए गए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

ads

नवरात्रि के पावन अवसर पर अगर आप अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना चाहते है तो इसके लिए हमने Navratri Status और Shayari, Quotes को नीचे सूचीबद्ध किया है उन सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करें – 

Welcome writer

Navratri Status in Hindi 2022

त्यौहार का नामNavratri 2022
कब मनाया जाता है26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक
कैसे मनाया जाता है9 दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है
क्यों मनाया जाता है इस दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी
कहां मनाया जाता है नवरात्रि का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ पूरे भारत भर में हिंदू धर्म के द्वारा मनाया जाता है 
Navratri Festival 2022Similar Posts Links
नवरात्रि कब से शुरू होगी | स्थापना, मुहूर्त, नवरात्रि की महिमा जानेClick Here
नवरात्रि व्रत के नियम, व्रत विधि, कथा, व्रत पारण विधिClick Here
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशClick Here
नवरात्रि कोट्स हिंदी मेंClick Here
नवरात्रि स्टेटस हिंदी मेंClick Here
नवरात्रि शायरी हिंदी मेंClick Here
नवरात्री पूजा विधि, स्थापना मुहूर्त, पूजा मंत्र, आरतीClick Here
नवरात्रि पर नौ रंग का महत्व जानेClick Here

Navratri Status 2022

नवरात्रि के पावन त्यौहार पर अगर आप अपने सभी सगे संबंधियों के लिए कुछ नवरात्रि स्टेटस ढूंढ रहे हैं तो इसकी सूची नीचे प्रस्तुत की गई है – 

READ  Top 10 Books in Hindi | न्यू ईयर पर ये 10 बुक पढ़ने का जरूर ले संकल्प

सारा जहान है जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

मां का पर्व आता है;

हज़ारों खुशियां लाता है;

इस बार मां आपको वो सब दे;

जो आपका दिल चाहता है।

इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति,

सम्पति और शक्ति दे। नवरात्रि की शुभकामनाएं

Navratri Quotes

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.

मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,

माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष।

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,

हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.|

माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,

70-80 लाख की AUDI CAR होगी,

और FRONT शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा

पग पग में फूल खिले,

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही है नवरात्री की शुभकामना।

Mata Rani Status

नवरात्रि के पावन त्यौहार पर अगर आप माता रानी के स्टेटस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ बेहतरीन माता रानी स्टेटस की जानकारी नीचे दी गई है – 

लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Navratri Wishes

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

आपके घर में हो मां शक्ति का वास,

हर संकट का हो नाश,

घर में सुख समृद्धि का हो वास।

मां करती सबका उद्धार है

मां करती सबकी बेड़ा पार है,

मां करती सबका उद्धार है,

मा सबके कष्टों को हरती है,

मा भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।

ओम सर्वमंगल मांगल्ये

शिवे सर्वार्थ साधिके,

शरण्ये त्रयम्बके गौरी

नारायणी नमोस्तुते।

माता सबको दुलारती

कष्टों से उबारती

सब करते हैं उसकी आरती

जय माता रानी की।

Navratri Special Status

नवरात्रि के पावन अवसर पर अगर आप अपना स्टेटस लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को पढ़े। कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची नीचे दी गई है जिनका इस्तेमाल अपना रात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते है। 

READ  Makar Sankranti 2023 | मकर संक्रांति कब, कहां, कैसे मनाया जाता है?

माता रानी तेरा नाम लेकर ही होती है

मेरी सुबह और शाम है जब तक ना

लिखलु तेरा नाम माता रानी रुक जाता है

मेरा सारा काम है जय माता दी।

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं,

माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं।

जय माता दी।

किसी और से अब हम क्या प्यार करेंगे

माता रानी हमने तो सारा प्यार आप पर ही

लूटा दिया।

चाहे कुछ ना चढ़ाओ नवरात्र में माँ की थाली

में पर याद रहे की माँ शब्द ना चढ़े किसी की भी

गली में।

Navaratri

कैसे आऊं दर तेरे माँ तू ही बता दे

याद तुझे कभी आती ही नहीं इस लिए

तुम कभी बुलाती भी नहीं माँ।

जय माता दी।

मेरे लिए मेरी माता रानी ही सब कुछ है

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ

में इसीलिए मेरी अम्बे माँ की भक्ति के

नशे में चूर रहता हूँ जय माता दी।

मेरी शेरो वाली माता तेरा साथ है तो मुझे

क्या कमी है अंधेरो में मिल रही है मुझे

तेरी रोशनी है जय माता दी।

हे मेरी माता रानी अगर मैं खामोश हूँ तो क्या हुआ

आप ही कभी आवाज दे दीजिए, मुझे भी तो अहसास हो।

Navratri Whatsapp Status

नवरात्रि के पावन त्यौहार पर कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप स्टेटस की सूची नीचे दी गई है जिसे पढ़कर आप अपने सभी सगे संबंधियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दे पाएंगे – 

 सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस

माता के चरण में बने उस माता के चरणो की

धूल आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

माँ तेरे दरबार में आया हूँ,

मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,

इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है

ईमानदारी के रास्तें पर चलू

ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देन

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,

होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख

माता अपने द्वार आ गई।

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों को

मरहम मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार

कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.

पापियों के पाप को करती है नाश,

माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,

माँ के दरबार में बड़ा चैन मिलता हैं

इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं।

Maa Sherawali Status

नवरात्रि के पावन अवसर पर अगर आप मां शेरावाली के स्टेटस से अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भर देना चाहते हैं ताकि लोगों का आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरफ आकर्षित हो तो मां शेरावाली के कुछ खूबसूरत है स्टेटस की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है – 

READ  73th Republic Day of India 2022 in Hindi | गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है | 26 जनवरी 2022 के मुख्य अतिथि कौन होंगे | 26 जनवरी 2022 बुधवार को कौनसे 5 मध्य एशियाई देश बनेंगे अतिथि

ये कालका माँ का दरवार है यहाँ मिलता

सबको सहारा है जय माँ कालका।

माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं,नौ रूपों की

भक्ति का पर्व हैं, माँ का आशीर्वाद पाने का

पर्व हैं,हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं।

माँ तेरे दरवार की उच्ची निराली शान है

जो वी तेरा हो गया तू रखेया उस डा मान है

जय माता दी।

Navratri SMS

अपने मुझे बहुत कुछ दिया है मेरी मैया

आपका शुक्रिया है आपका शुक्रिया।

जय माता दी।

नमन हैं उस माँ के चरण में,सब आते है

जिसकी शरन में करती है जो पापों का

नाश,हमे हैं माँ एक तेरी ही आश।।

माता रानी जी उन्हें भी खुश रखना

जो हमें खुश नहीं देख सकते मोज़ा

करदे लाल दातिए मोज़ा ने जय माता दी।

माँ दुर्गा की शक्ति पर हमें है विश्वास,

इस नवरात्रि आपके सारे कष्टों का होगा नाश.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Navratri Status in Hindi FAQ’s

Q. इस साल नवरात्रि का त्यौहार कब है?

इस साल नवरात्रि का पावन त्यौहार 26 सितंबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा। 

Q. नवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

नवरात्रि के त्यौहार के दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान राम ने रावण का वध किया था जिस वजह से अच्छाई की जीत की खुशी में नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है।

Q. नवरात्रि का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

नवरात्रि का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ 9 दिन मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूप की पूजा करके मनाई जाती है जिसमें पहले दिन मां दुर्गा के नाम पर कलश स्थापना किया जाता है और 9 दिन बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन किया जाता है। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हम आपको Navratri Status 2022 से जुड़ी कुछ खास जानकारियों को साझा किया है। अगर इस लेख में दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप नवरात्रि के त्यौहार के बारे में समझ पाए है साथ ही इस त्यौहार की शुभकामना संदेश साझा करने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्ट और शायरी की जानकारी मिली है तो इसे अपने मित्रों के साथ ही साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *