Happy Navratri 2022 | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

By | सितम्बर 23, 2022

Happy Navratri 2022:- इस साल 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा। भारत में हिंदू धर्म के लिए कुछ सबसे बड़े त्यौहार में से एक नवरात्रि का त्योहार माना जाता है। पूरे भारत में मां दुर्गा की पूजा होती है जिन्हें शक्ति का स्वरूप माना जाता है। जैसा कि हम सब जानते हैं जमाना इंटरनेट का हो चुका है लोग अपने व्हाट्सएप स्टेटस और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नवरात्रि की शुभकामनाएं अपने सभी सगे संबंधियों तक पहुंचाते है। अगर आप भी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कुछ बेहतरीन Navratri Shayari, SMS, Poem, और Quotes की सूची ढूंढ रहे है तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। 

ads

नवरात्रि को खूबसूरत बनाने के लिए नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाओं की सूची नीचे दी गई है जिसका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस के अलावा किसी भी अन्य एप्लीकेशन पर कर सकते है। इस लेख में नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए कुछ बेहतरीन या प्रस्तुत किया गया है जिससे आप अपने सभी सगे संबंधियों का दिल जीत सकते है। 

 

Welcome writer

Happy Navratri 2022

त्यौहार का नामनवरात्री 2022
कब है26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक
उद्देश्यअच्छाई की बुराई पर जीत 
कैसे मनाया जायेगा 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग दिव्य स्वरुप की पूजा की जाती है और अंत में मां दुर्गा की पूजा के साथ खत्म होता है
कहां मनाया जाएगा पूरे भारतवर्ष में हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग के द्वारा
Navratri Festival 2022Similar Posts Links
नवरात्रि कब से शुरू होगी | स्थापना, मुहूर्त, नवरात्रि की महिमा जानेClick Here
नवरात्रि व्रत के नियम, व्रत विधि, कथा, व्रत पारण विधिClick Here
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशClick Here
नवरात्रि कोट्स हिंदी मेंClick Here
नवरात्रि स्टेटस हिंदी मेंClick Here
नवरात्रि शायरी हिंदी मेंClick Here
नवरात्री पूजा विधि, स्थापना मुहूर्त, पूजा मंत्र, आरतीClick Here
नवरात्रि पर नौ रंग का महत्व जानेClick Here

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

26 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए किसी भी शुभकामना संदेश का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार करें। 

READ  हिंदी दिवस थीम क्या हैं | Hindi Divas Theme 2022

हो जाओ तैयार, माँ दुर्गा आने वाली है,

सजा लो दरबार माँ वैष्णो आने वाली हैं,

शेर पर सवार हो कर माँ आने वाली है,

आपके दुखों को हरने 9 माताएँ आने वाली हैं।

माता का नवराता आता है;

ढेरों खुशियां लाता है;

अबकी बार माँ आपको वो सब दे;

जो आपका दिल चाहता है।

शुभ नवरात्रि!

सजा है माता का दरबार,

और घर-घर में ज्योत जगमगाई है,

सुना है नवरात्रि का त्योहार हैं,

और मंदिर में मेरी देवी माँ मुस्कराई है।

Navratri Night

N-नव चेतना

A-अखंड ज्योति

V-विघ्न नाशक

R-रतजागेश्वरी

A-आनंददायी

T-त्रिकालदर्शी

R-रखनकरती

A-आनंदमयी माँ

जय माँ दुर्गे

ऐ मां मेरे अपनों को यह पैगाम देना,

खुशियों भरा दिन हंसी की शाम देना,

जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,

तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं।

देवी मां के कदम आपके घर में आएं,

आप खुशी से नहाएं

परेशानियां आपसे आंखें चुराए।

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और दुर्गा माँ के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

Navratri Wishes SMS

अगर आप नवरात्रि की पावन त्योहार की शुभकामनाएं अपने सभी सगे संबंधियों को मैसेज के जरिए देना चाहते हैं तो नवरात्रि के लिए कुछ खूबसूरत मैसेज की सूची नीचे दी गई है जिसके आधार पर अपने किसी भी सगे संबंधी को नवरात्रि की खूबसूरत तरीके से शुभकामनाएं भेज सकते है। 

सारा जहान है जिसकी शरण में,नमन है उस माँ के चरण में,

हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

शुभ नवरात्रि !

माँ दुर्गा की विनती… नवरात्रि के शुभकामना संदेश

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,

आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,

करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,

आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।

Navratri SMS

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,

हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,

गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।

। जय माता दी ।

माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता सबको दुलारती,

कष्टों से उबारती.

सब करते आरती,

जय माता रानी की.

नवरात्रों के आगमन की तैयारी,

राम-सीता के मिलन की तैयारी,

असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,

हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।

Navratri Status

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,

रोज माँ का आशीर्वाद मिले.

इस नवरात्रि आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चहता हैं।

Navratri Mobile SMS

अगर आप अपने फोन से नवरात्रि के दिन किसी को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं और इसके लिए कुछ खूबसूरत संदेश ढूंढ रहे हैं तो नवरात्रि शुभकामनाएं संदेश की बेहतरीन सूची नीचे दी गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

READ  Independence Day Status | 15th August Status | 15 अगस्त स्टेटस

घर-घर घटस्थापना देख, माँ अंबे हो रहीं हर्षित

नौ दिन, नव रूप लिए, दुर्गा होती शोभित

सज गए मंदिर देवी के, लगे नए पंडाल

हवन, कीर्तन, आराधना, सजे पूजा के थाल

जिस घर ज्योति जले माता की, रोशन हो गए जीवन

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,

वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है

माँ की आराधना का ये पर्व है ,

माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है ,

बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है ,

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।

 प्यार का तराना उपहार हो;

खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;

ऐसा नवरात्रि उत्सव इस साल हो!

मां की महिमा का गुणगान करो,

नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो,

सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,

अबकी बार कुछ दिन उपवास करो।

Navratri Quotes

माँ वरदान मत देना हमें,

बस थोडा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

भक्तो के दुःख दूर भगाये,

उनको अपार सुख दे जाती है,

मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,

उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।

नवरात्रि बधाई संदेश

नवरात्रि के शुभ अवसर पर कुछ बेहतरीन बधाई संदेश की सूची नीचे दी गई है जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कर सकते है। 

इस नवरात्रि आपको माँ का आशीर्वाद मिले ,

आपके जीवन में खुशियों के फूल खिले।

हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है,

मां के क़दमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन।

माता दुर्गा करें आपकी सुरक्षा

मां अन्नपूर्णा भरें घर का भंडार

माता सरस्वती करें ज्ञान का संचार

इसी कामना के साथ

आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।

माँ के कदम आपके घर में आएं

आप खुशी से नहाएं

परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं

नवरात्रि की ढेरों शुभ कामनाएं।

आइए हम सभी देवी-देवताओं को उनके प्यार

और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दें

इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई।

नवरात्रि फोटो संदेश

नवरात्रि के दिन अपने व्हाट्सएप स्टेटस और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो के जरिए भी शुभकामनाएं भेजी जाती है। नवरात्रि फोटो संदेश की कुछ खूबसूरत और बेहतरीन सूची नीचे प्रस्तुत की गई है –:

READ  Navratri Colours 2022 | नवरात्रि पर नौ रंग का महत्व जाने

Happy Navratri 2022 FAQ’s

Q. इस साल नवरात्रि कब है?

इस साल नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

Q. नवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

नवरात्रि का त्यौहार अच्छाई का बुराई पर जीत दर्शाता है भगवान राम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। इस वजह से नवरात्रि का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Q. नवरात्रि का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

नवरात्रि के त्यौहार के दिन 9 दिन अलग-अलग देवी की पूजा की जाती है आखरी दसवें दिन मां दुर्गा की पूजा होती है और बड़े हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा का मेला आयोजित करवाया जाता है। 

निष्कर्ष

आज इसलिए इसमें हमने आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Navratri Whishes) से जुड़ी कुछ संदेश और कोट्स की जानकारी दी है जिसे आप अपने सभी सगे संबंधियों के साथ साझा करके हार्दिक शुभकामनाएं पहुंचा सकते है। अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर अब नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं लोगों तक पहुंचा पा रहे हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *