Teachers Day Shayari in Hindi 2024 | शिक्षक दिवस पर शायरी (एकदम न्यू)

शिक्षक दिवस पर शायरी (एकदम न्यू) Teachers Day Shayari in Hindi

Teachers Day Shayari in Hindi:- शिक्षक दिवस का यह पावन त्यौहार 5 सितंबर 2024 को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारत के सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस के दिन छात्र अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए अलग-अलग प्रकार के समारोह का आयोजन करते है। आज का समय इंटरनेट का युग हो चुका है इस वजह से शिक्षक दिवस जैसे पावन त्यौहार के दिन लोग अपने शिक्षक और अन्य परिजनों को शुभकामनाएं देने के लिए शायरी और स्टेटस का इस्तेमाल भी करते है। अगर आप टीचर्स डे पर शायरी (Teacher Day Shayari) ढूंढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है। इस लेख में हम आप को शिक्षक दिवस से संबंधित कुछ बेहतरीन शायरियों की सूची को प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि आप उनका इस्तेमाल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने समारोह के दौरान कर सकें।

शिक्षक दिवस के दिन लोग अलग-अलग प्रकार के स्टेटस और शायरी का इस्तेमाल करते हैं ताकि अधिकांश लोगों को बेहतरीन तरीके से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकें। नीचे दी गई शिक्षक दिवस की शायरियों को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी भी समारोह के दौरान इस्तेमाल कर सकते है और लोगों का दिल जीत सकते है। अगर आप शिक्षक दिवस शायरी 2024 से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं तो हमारे लेख के साथ अंत तक बने रहे। 

Welcome Writer YouTube Channel
Welcome Writer

Teachers Day Shayari in Hindi

त्यौहार का नामTeachers Day 2024 (शिक्षक दिवस)
कब मानते है5 सितंबर 2024
कैसे मनाते हैअपने शिक्षक को सम्मान प्रकट करके हम शिक्षक दिवस मनाते हैं
क्यों मनाते हैडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए
Teachers Day 2024Links
डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली का जीवन परिचयClick Here
 शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी मेंClick Here
शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी मेंClick Here
शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी मेंClick Here
शिक्षक दिवस पर निबंध हिंदी मेंClick Here
टीचर्स डे स्टेट्स Click Here
 शिक्षक दिवस कोट्स हिंदीClick Here
टीचर्स डे कब, क्यों, कैसे मनाया जाता हैंClick Here

शिक्षक दिवस पर शायरी | Teachers Day Par Shayari

अगर आप हिंदी में शिक्षक दिवस पर बेहतरीन शायरी प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नीचे दी गई शायरियों की सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है

भले ही माता – पिता अनपढ़ हो 
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में 
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की 
किसी स्कुल में नहीं हे 

Best Teacher

सत्य और ईमानदारी के राह पर 
चलना गुरु हमें सिखाते हे 
मुश्किलों से लड़ कर जितना 
गुरु हमें सिखाते हे।

सही ज्ञान हमें वो देते हे 
जीवन क्या हे वो समझाते हे 
जब हार जाते हे तब वही 
हमारा साहस बढ़ाते हे 
ऐसे महान इंसान को ही हम 
शिक्षक गुरु कहलाते हे।

वक्त और टीचर में 
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान 
लेता है और वक्त 
इम्तेहान लेकर सिखाता है।

Teachers Day Shayari in Hindi

See also  मजदूर दिवस (May Day) श्रमिक दिवस 2023। श्रम दिवस  का उद्धेश्य, इतिहास और उत्पत्ति

शिक्षक दिवस के दिन हिंदी में अगर कुछ बेहतरीन शायरियों को आप अपने किसी समारोह या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

मैं आपको बता दूँ,
कि गुरू की क्या पहचान है,
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे
वो गुरू के ही समान है.

Best Teacher Day

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,
जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,
इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगा
क्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.

Teachers Day Motivational Shayari

भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।

Welcome Writer YouTube Channel
Welcome Writer

जीवन की असली पूँजी ज्ञान है,
शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है.
हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक दिवस शायरी | Shikshak Diwas 2024

हर साल 5 सितंबर को पूरा देश में शिक्षक दिवस जोरो शोरों के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन सभी स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। इस लेख मे हम आपके लिए शिक्षक दिवस शायरी लेकर आएं है जो आप अपने स्कूल में 5 सितंबर के दिन अपने पसंदीदा शिक्षक के लिए पढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि  शिक्षक दिवस पूरे देश में प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत महत्व रखता है। शिक्षक छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं और उन्हें सही दिशा में प्रेरित करते हैं, उन्हें प्रबुद्ध करते हैं और भरोसेमंद विषय और महान व्यक्ति बनाते हैं। वे हमारे भविष्य की नींव हैं। शिक्षक दिवस शिक्षकों की पूजा करने और उन्हें यह संदेश देने का एक आयोजन है कि वे हमारी आत्मा में असाधारण सम्मान रखते हैं। शिक्षक दिवस को यूनेस्को द्वारा भी मान्यता दी गई है। आप अपने पसंदीदा शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ हमारे इस लेख में दी गई शायरी को उपयोग में लेकर  दे सकते हैं ।

टीचर-डे शायरी हिंदी | Teacher Day Shayari Hindi

शिक्षक केवल वह नहीं है जो ज्ञान प्रदान करता है; वह एक संस्था का भी प्रतीक है। शिक्षक पढ़ाये जाने के साथ-साथ अर्थ का एक ऐसा संकुल निर्मित करता है जो जीवन और जीने को सार्थक बनाता है। शिक्षक पर कुछ छंद आपको विभिन्न प्रकार के विचारों के करीब लाएंगे जो जीवन और हमारे जीवन के उद्देश्य को परिभाषित करते हैं। टीचर डे शायरी हिंदी इस पॉइन्ट के जरिए हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शायरियां लेकर आएं है, जो आप अपने टीचर के सम्मान में बोल सकते है और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।

See also  मजदूर/श्रम/ श्रमिक दिवस पर निबंध | Essay On Labour Day in Hindi | श्रमिक दिवस निबंध PDF

टीचर्स के लिए दो लाइन | Teacher Ke Liye 2 Lines Shayari

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,
टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।

हर एक शब्द को अच्छे से समझाते,
टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते।

टीचर इतने प्यार से हमें पढ़ाते,
बच्चों का सफल भविष्य बनाते।

सच की राह पर चलना सिखाते,
टीचर ईमानदारी का पाठ पढ़ाते।

जिन टीचरों का जग में होता है सम्मान,
वो टीचर होते है ज्ञानवान।

जब भी हम बीच राह में डगमगा जाते है,
टीचर हमारा साहस बढ़ाते है।

टीचर में वो सारे गुण होते है,
जो एक स्टुडेंट के जीवन को सफल बनाने में सक्षम होता है।

शिक्षक सम्मान शायरी | Respect Shayari on Teachers Day in Hindi

Teacher Day Samman Shayari: एक अच्छा शिक्षक एक अच्छा शिष्य बनाता है। यह कहावत प्रासंगिक है और इस “मूल्यवान उद्धरण” पर जोर देने के लिए, हम अपने मार्गदर्शक, हमारे शिक्षकों के सम्मान के प्रतीक के रूप में हर साल शिक्षक दिवस मनाते हैं। शिक्षक ही हैं जो हमें जीवन का अर्थ सिखाते हैं। वे केवल कक्षाओं तक ही सीमित नहीं हैं। अपने दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं और उनमें से अधिकांश हमें किसी न किसी रूप में जीवन का नया पाठ पढ़ाते हैं अत: हमें उन्हें अपना गुरु मानना चाहिए। इम शिक्षक सम्मान शायरी के इस पॉइन्ट के जरिए आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आएं है जो मात्र पढ़ने से ही आपके शिक्षक अत्यधिक सम्मान महसूस कर सकेंगें।

टीचर शायरी इन हिंदी | Teachers Day Hindi Funny Status

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे

इतिहास के टीचर पर शायरी | History Teacher Shayari

हम सभी के जीवन में ऐसा कोई शिक्षक जरुर होता है जिसके पढ़ाने के तरीके के कारण हमने विषय अच्छा लगने लगता है, अगर इतिहास आपका फेवरिट सबजेक्ट है तो इसमें आपके टीचर का बहुत बड़ा योग्यदान हैं। इम इस इतिहास के टीचर पर शायरी के इस पॉइन्ट के जरिए आपके लिए एक से बढ़कर एक शायिरायां लेकर आएं हैं। 

साइंस टीचर पर शायरी | Science Teacher Shayri

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान

See also  Navratri 2023 | नवरात्रि कब से शुरू होगी | स्थापना, मुहूर्त, नवरात्रि की महिमा जाने

मैथ टीचर पर शायरी | Math Teacher Shayari in Hindi

सिर्फ मैथ स्टूडेंट ही “कोरोना” से बच सकता है

” मान लो कि सामने वाला संक्रमित है”

दिल था मेरा साधारण तुमने दशमलव भिन्न बना दिया ।

मैं तो था तुम्हारा आशिक ..बना दिया ।।

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह अवसर आमतौर पर शिक्षकों को धन्यवाद देने और उन्हें सम्मान देने के लिए बनाया जाता है। छात्रों द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार दिए जाते हैं। शिक्षक दिवस सर्बपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन का भी प्रतीक है, जिन्होंने भारत की शिक्षा प्रणाली का आविष्कार किया था। अपने फैवरिट मैथ टीचर पर शायरी के लिए नीचे दी गई शायरियां पढ़ना ना भूलें।

संस्कृत टीचर पर शायरी | शिक्षक दिवस पर संस्कृत श्लोक

सर्वाभिलाषिणः सर्वभोजिनः सपरिग्रहाः ।
अब्रह्मचारिणो मिथ्योपदेशा गुरवो न तु ॥

भवार्थ :
अभिलाषा, भोग करना, संग्रह करना, ब्रह्मचर्य का पालन न करना, और मिथ्या करने वाले कभी भी गुरु नहीं करते हैं।

गुरुरात्मवतां शास्ता शास्ता राजा दुरात्मनाम् ।
अथा प्रच्छन्नपापानां शास्ता वैवस्वतो यमः ॥

भावार्थ:
आत्मवान लोगो के ऊपर गुरु शासन करते है, दृष्टों पर शासन एक राजा करता हैं, और गुप्त तरीके से पाप करने वालो पर याम शासन करते हैं अर्थात अनुशासन सभी पर एक सामान होता हैं।

दुर्लभं त्रयमेवैतत् देवानुग्रहहेतुकम् ।
मनुष्यत्वं मुमुक्षुत्वं महापुरुष संश्रयः ॥

भवार्थ:
मनुष्यत्व, सत्पुरुषों, और मुमुक्षत्व का सहवास करना ईश्वरानुग्रह को कराने वाले ये तीन मिलना अति दुर्लभ होता है।

English टीचर पर शायरी Funny

लो,जी मास्टर जी के दिवश पर बढिया शेयर सुनों
अरज किया हैं ,
मोटा मरता मोती पे
भूखा मरता रोटी पे
मास्टरजी की दो लडकियाँ
मैं मरता हूँ छोटी पे ..!!

Teachers Day Best Jokes in Hindi

मैडम, बच्चे से..
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है ????

बच्चा-
मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन |

Teachers Day Best Funny in Hindi
उन दोस्तों को भी Happy Teachers Day
जिन्होंने उल्टे सीधे ज्ञान देकर जिंदगी झंड कर दी

साइंस टीचर पर शायरी Chemistry

है
अनगिनत तारे,
पर इक
तारे का नूर।
विज्ञान बताता हमे
ये तारा है पास
बाकी सब
है दूर।

मैं
वैज्ञानिक सोच
से
ओत प्रोत हूँ,
खोलूँ
कुदरत के भेद।
नाम है
विज्ञान शिक्षक
हूँ राज़
खोलता वेद।

विज्ञान आप
अपना अवतार है
आप ही अपनी
पहचान
जो इसकी राह
पर चला
वो आबाद हुआ
इंसान।

अच्छे टीचर पर शायरी | Achhe Teacher PR Shayari

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!

शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,

आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !

कहते है काला रंग अशुभ होता है,

पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !

Happy Teacher day.

आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,

हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,

बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,

वह हमारा गुरु है !

Happy Teacher’s Day

Hindi Shayari On Teacher’s Day

शिक्षक दिवस के दिन अगर आप कुछ बेहतरीन शायरियों को प्रस्तुत करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

शिष्य पत्थर जैसा होता है,
गुरु गढ़ कर देता है आकार,
ज्ञान से मिटा देते सारे विकार,
गुरू का हमपर है कितन उपकार।
शिक्षक दिवस की बधाई

गुरु का पढ़ाना, घंटों तक समझाना,
गलती होने पर डांट फटकार लगाना,
यह शिष्य की भलाई के लिए होता है
क्योंकि उन्हें उसे सफल है बनाना।
गुरु के श्रीचरणों में विनम्र नमन

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है द,

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

Teachers Day Wishes Shayari

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,

गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की
मार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसे
हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे।

Teachers Day Shayari 2024

5 सितंबर 2024 को मनाया जाने वाली शिक्षक दिवस के दिन अगर आप कोई शायरी प्रस्तुत करना चाहता है तो शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन शायरी ओं की सूची नीचे दी गई है उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत
प्रणाम. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,जमीन से
आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.

जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।

गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि
न अंत यहाँ गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी
शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि जो जलकर दे
दूसरों को रवि ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी

FAQ’s Teachers Day Shayari in Hindi

Q. शिक्षक दिवस कब मनाते हैं?

भारत में शिक्षक दिवस का पावन त्यौहार हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।

Q. इस साल शिक्षक दिवस कब मनाया जाएगा?

इस साल शिक्षक दिवस सोमवार 5 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा।

Q. शिक्षक दिवस कैसे मनाते हैं?

शिक्षक दिवस के दिन अलग-अलग स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया जाता है और छात्र छात्रा अलग-अलग प्रकार की प्रस्तुति से इस समारोह की शोभा बढ़ाते हैं।

Q. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे?

हर वर्ष डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर हम शिक्षक दिवस मनाते हैं वह भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आप को शिक्षक दिवस पर शायरी प्रस्तुत की है जिसे पढ़ने के बाद अब समझ पा रहे होंगे कि शिक्षक दिवस कैसे और कब मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का यह पावन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाया जा रहा है। अगर शिक्षक दिवस पर शायरी 2024 इतनी अच्छी लगी है कि आप उसका इस्तेमाल अपने समारोह के दौरान कर रहे हैं तो इन शायरियों के प्रति अपने विचार सुझाव या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja