Bageshwar Dham Ka Rahasya | बागेश्वर धाम का रहस्य, कथा | घर बैठे अर्जी लगाए

Bageshwar Dham Ka Rahasya

बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है? (Bageshwar Dham Ka Rahasya) बागेश्वर धाम के बारे में कौन नहीं जानता है बागेश्वर धाम एक मशहूर धार्मिक धाम है जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर में स्थित है I भारत के कोने कोने से लोग यहां पर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं इसके बारे में कहा जाता है कि अगर आप यहां पर किसी भी मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी लगाते हैं तो आपकी मनोकामना की पूर्ति जरूर होती है और साथ में अगर आपकी कोई भी समस्या है तो उसका निराकरण भी यहां पर हो जाता है I यही वजह है कि लोगों का अटूट विश्वास है कि यहां पर आने से उनके सभी तकलीफें और और दुखों का निवारण हो जाएगा I  ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता होगा कि बागेश्वर धाम का रहस्य क्या है? बागेश्वर धाम की कथा ,बागेश्वर धाम कथा कब होती है, बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे चलिए शुरू करते हैं

जोशीमठ कहाँ पर हैं? | जोशीमठ का इतिहास जाने

जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण | जोशीमठ में जमीन क्यों धँस रही है? वैज्ञानिक कारण जाने

 Bageshwar Dham Ka Rahasya

आर्टिकलWhat is the truth of Bageshwar Dham.)
बागेश्वर धाम का पताGarha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh, India 471105
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम कर्यालय फ़ोन नंबर8120592371
bageshwar dham sarkar official websiteclick here
राज्य , जिला का नाममध्य प्रदेश , छतरपुर जिला।
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का आधिकारिक यूट्यूब चैनलclick here

बागेश्वर धाम की कथा | Bageshwar Dham ki Katha

बागेश्वर धाम की कथा विभिन्न शहरों में विभिन्न तारीखों को आयोजित की जाती है और उन सभी कथाओं का लाइव प्रसारण आप ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से देख सकते हैं सबसे महत्वपूर्ण बातें की बागेश्वर धाम की कथा कब और कहां होगी इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी आपको बागेश्वर धाम के official वेबसाइट पर मिल जाएगा I जहां पर आप भी विजिट करके जान पाएंगे कि बागेश्वर धाम की कथा आने वाले दिनों में कहां , किस समय होगी और उसका प्रसारण कब होगा I आमतौर पर बागेश्वर धाम कथा का लाइव प्रसारण संस्कार टीवी के अलावा और भी दूसरे प्लेटफार्म पर होते हैं जिसके माध्यम से आप बागेश्वर धाम की कथा को देख सकते हैं I

See also  MP : कोविड 19 विशेष अनुग्रह योजना | कोरोना योद्धाओं को मिलेंगे 50 हज़ार | जाने कैसे करते है आवेदन | MP Vishesh Anugrah Yojana 2022

बागेश्वर धाम कथा कब होती हैं Bageshwar Dham Katha Kab Hogi

बागेश्वर धाम कथा कब होती है इस सवाल का जवाब आप जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि 2023 में बागेश्वर धाम कथा निम्नलिखित तारीख पर आयोजित किए जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते –

कथास्थानदिनांक
श्रीमद्भागवत कथानागपुर महाराष्ट्र8 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक 2023
श्रीराम कथारायपुर, छत्तीसगढ़17 से 25 जनवरी 2023
श्रीराम कथा:टीकमगढ़, मध्य प्रदेश25 फरवरी से 5 मार्च 2023
श्रीमद्भागवत कथा:जबलपुर, मध्य प्रदेश25 मार्च से 31 मार्च 2023
श्री राम कथाविदिशा, मध्य प्रदेश4 से 12 अप्रैल 2023
श्रीमद्भागवत कथासागर, मध्य प्रदेश20 से 26 अप्रैल 2023
श्री राम कथामैहर, मध्य प्रदेश4 से 10 मई 2023
श्रीमद्भागवत कथाखेराना, सागर, मध्य प्रदेश25 से 31 मई 2023
श्रीमद्भागवत कथापेरिस, फ्रांस8 से 17 जुलाई 2023
श्री राम कथा  

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

बागेश्वर धाम में अगर आप घर बैठे अर्जी लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के प्रक्रिया अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप की अर्जी पर मंजूर की जाएगी जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • सबसे पहले एक लाल रंग का कपड़ा ले छोटा सा जिसमे नारियल को आसानी से बाधा जा सके।
  • अब आप एक और नारियल भी लेना हैं।
  • अब आपको लाल कपड़े में नारियल के साथ अपनी अर्जी को बांधना है।
  • उसके बाद आपको बागेश्वर धाम सरकार के मंत्र का जाप करना हैं , ॐ बागेश्वराय नम: एक माला करना हैं।
  • इस प्रकार आपकी अर्जी देने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी I
See also  विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2022 | शिक्षा शुल्क में 2500 की छुट

ये भी पढ़े :

बागेश्वर धाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गयी सारणी में देख सकते है :-

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धामयहां देखें
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम कैसे जाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम का रहस्य, कथायहां देखें
बागेश्वर धाम कहां है?यहां देखें

FAQ’s Bageshwar Dham Ka Rahasya

Q.बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2023?

Ans.अब जिन भक्तों को अभी तक Bageshwar Dham Token Booking नहीं मिला है तो उन्होंने अगला टोकन नवंबर 2022 के बाद दिसंबर अथवा जनवरी 2023 में मिल जाएगा I

Q.बागेश्वर धाम की कथा टीवी पर कौन से चैनल पर आती है?

Ans.यदि टीवी के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार की कथा और आरती देखना चाहते हैं तो आप संस्कार और आस्था टीवी चैनल के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं I

Q.बागेश्वर धाम जाने से पहले क्या करना चाहिए?

Ans.यदि आप भी बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur) में दर्शन हेतु जाना चाहते हैं तो इस के लिए आवश्यक है कि आप के पास बागेश्वर धाम टोकन हो। जो श्रद्धालु धाम में आने के लिए अर्जी लगाते हैं उन्हें ये टोकन जारी किया जाता है

Q.बागेश्वर धाम सरकार की फीस कितनी है?

Ans. बागेश्वर धाम अगर आप जाते हैं तो आपको कोई भी यहां पर फीस देने की जरूरत नहीं है  I

Q.बाबा बागेश्वर कहां है?

Ans.यह मंदिर ग्राम गढ़ा पोस्ट गंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में स्थित है ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja