MP Gehu Panjiyan 2023-24 | MP E Uparjan | एमपी गेहूं पंजीयन ऑनलाइन कैसे, कहाँ करा सकते हैं

MP Gehu Panjiyan

MP Gehu Panjiyan 2023: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि किसान अपना गेहूं आसानी से sell कर सके | ऐसे में मध्यप्रदेश के सरकार ने एमपी गेहूं पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया है जिसके अंतर्गत 25 मार्च से लेकर 25 मई के बीच गेहूं खरीदा जाएगा | इसलिए इस लेख में हम आपको MP Gehu Panjiyan 2023 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारा निवेदन है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें आइए जानते हैं- 

MP गेहूं पंजीयन 2023-24

किसान भाइयों के लिए गेहूं पंजीकरण की प्रक्रिया को काफी सहज कर दिया गया है इसके लिए आपको ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण करना होगा ताकि आपको पंजीयन केंद्रों पर लंबी लाइन में लगना ना पड़े | ताकि आपका समय बर्बाद ना हो | 

Overview of MP Gehu Panjiyan 2023-2024

आर्टिकल का नाम एमपी गेहूं पंजीयन 2023-24
किसके द्वारा शुरू की गई है मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा
लाभार्थी मध्य प्रदेश का किसान
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट click here

Also read: Mahavir jayanti wishes in hindi | महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

किसान कहाँ करा सकते हैं MP Gehu Panjiyan

मध्य प्रदेश के किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि किसान आसानी से अपना गेहूं दे सके इसके लिए किसान माय किसान ऐप से भी मुक्त में पंजीकरण करवा सकता है इसके अलावा किसानों को पंजीकरण कराने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए राज्य में अलग-अलग सुविधा केंद्र बनाए गए हैं ऐसे में किसान

See also  MP Covid-19 50K Muavja ke liye Apply karen | MP कोरोना से मौत पर मिलेंगे 50 हजार रु। जाने आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज विवरण

ग्राम पंचायत कार्यालय में, जनपद पंचायत कार्यालय में, तहसील कार्यालय में सुविधा केंद्र पर जाकर निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।

एमपी गेहूं पंजीयन 2023 का उद्देश्य 

मध्यप्रदेश गेहूं पंजीयन का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानो को समर्थन मूल्य पर फसल को बेचने की सुविधा प्रदान करना है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए एमपी गेहूं पंजीयन का शुभारंभ राज्य में किया गया है सरकार कुल मिलाकर 80 लाख टन गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.इसके अतिरिक्त MP Gehu Panjiyan 2023 की प्रक्रिया को राज्य के 3480 केंद्रों पर राज्य सरकार द्वारा आरंभ कर दिया गया है। 

मध्य प्रदेश गेहूं पंजीयन हेतु पात्रता मानदंड

  • मध्य प्रदेश स्थाई निवासी होना आवश्यक है
  •  मध्य प्रदेश किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा
  •  किसानों को उचित मूल्य पर फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा

Also read: MP Dwar Praday Yojana 2023 | मध्यप्रदेश द्वार प्रदाय योजना आवेदन फॉर्म 

एमपी गेहूं पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज  | MP gehu panjiyan Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पंजीयन करने के लिए बोय गए खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका

गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग @ mpeuparjan.nic.in पर कैसे करें ? | मध्यप्रदेश गेहूं पंजीयन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
  • अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा
  • यहां पर आपको पंजीयन केंद्र किओस्क के लिए पंजीकरण (रबी 2023) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको कुछ आवश्यक दिशानिर्देश ध्यान पूर्वक पढ़कर किओस्क पंजीयन निर्धारण के ऑप्शन पर क्लिक करना  होगा
  • अब आपके सामने रबी 2023-24 पंजीयन केंद्र के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
  • जहां पर आप से जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण
  • इसके बाद OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे खाली बॉक्स में भरकर verify  करना होगा |
  • अब आप को आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करने होंगे
  • अब आखिर में आप को सुरक्षित करें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी एमपी गेहूं पंजीयन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
See also  Bageshwar Dham | बागेश्वर धाम छतरपुर | बागेश्वर धाम सरकार की महिमा जाने

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित गेहूं के दाम

MP Gehu Rate 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 क्विंटल निर्धारित किया है | ऐसे में जिन किसानों ने Euparjan portal पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, उन किसान भाइयों को अपना गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से स्लॉट बुकिंग करवानी होगी |  जिसके बाद आप अपने द्वारा चुने गए तारीख को नजदीकी खरीदी केंद्र में जाकर गेहूं के फसल को निर्धारित slot के अनुसार देश पाएंगे | 
Also read: Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana | Apply Online

MP E Uparjan Gehu Slot Booking

किसान भाई अपने गेहूं का slot बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सहकारी समितियों एवं विपणन सस्थानों द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर भी निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं इसके अलावा पैसे देकर पंजीकरण की सुविधा सरकार ने उपलब्ध करवाई है | इसके लिए किसान भाई

 कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र पर जाकर 50 रुपए का शुल्क देकर गेहूं बिक्री पंजीयन करवा सकते हैं।

एमपी उपार्जन पर किसान भुगतान स्थिति कैसे देखें ?

किसान भुगतान स्थिति अगर देखना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • किसान अपने भुगतान की स्थिति को ऑनलाइन mpuparjan.nic.in पर  विजिट करना होगा
  •   आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जहां आपको मेनूबार में भुगतान जानकारी का विकल्प दिखाई देगा 
  • उस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद नया पेज ओपन होगा और वहां पर किसान कोड और कैप्चा कोड डालकर भुगतान जानकारी देकर के बटन पर क्लिक कर  आसानी से किसान की भुगतान स्थिति को देख सकते हैं।
See also  Ladli Behna Yojana List में नाम कैसे देखें, लाडली बहना योजना जिलेवार लाभार्थी सूची चेक करें

Also read: Ladli Behna Yojana List में नाम कैसे देखें

MP gehu panjiyan 2023 FAQs 

Q. मध्य प्रदेश gehu panjiyan की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ? 

Ans. mp gehu panjiyan की ऑफिसियल वेबसाइट mpeuparjan.nic.in है।

Q. गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग कहाँ करें ? 

Ans. एमपी के किसान गेहूं बेचने हेतु स्लॉट बुकिंग के लिए मध्य प्रदेश ई -उपार्जन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Q. Gehu Panjiyan 2023-24 की निशुल्क सुविधा कहाँ दी गयी है ?

Ans. गेहूं पंजीयन की मुफ्त सुविधा किसानों को ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र ,जनपद कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों में ,तहसील कार्यालय के सुविधा केंद्र और सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर ,एमपी किसान ऐप पर मिल सकेगी। 

 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja