Best Friends Quotes in Hindi | अपने दोस्त को भेजें बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में और जीते उनका दिल

best friends quotes in hindi

Best Friends Quotes in Hindi: मनुष्य के सभी रिश्तो में से दोस्ती का रिश्ता एक अनोखा रिश्ता होता है। वर्तमान समय में जिनके पास दोस्त होते हैं उनका जिंदगी काफी खुशहाल होता है। दोस्ती का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो इंसान खुद बनाता है यह अन्य रिश्तो की तरह जन्म के साथ नहीं बनता है। ऐसे तो हम में से कई लोगों का कई दोस्त होते हैं लेकिन इन सभी दोस्तों में से एक बेस्ट फ्रेंड होता है। जो हमारे सुख के साथ-साथ दु:ख के परिस्थिति में भी साथ में खड़ा रहता है। और जैसे कि आप लोगों को पता है प्रत्येक वर्ष फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है इस उपलक्ष में लोग अपने बेस्ट फ्रेंड को अपनी दोस्ती की शुभकामनाएं प्रदान करते हैं। यदि आप लोग भी अपने दोस्त को दोस्ती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार के शुभकामनाएं साझा करूं।

तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से क्या है बेस्ट फ्रेंड? What is Best Friend? कौन होता है बेस्ट फ्रेंड? | Who is Best Friend, सच्चे दोस्त की पहचान क्या है? What is the identity of a True Friend, Best Friends Quotes in hindi | अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर करें हिंदी में बेस्ट फ्रेंड कोट्स, Best Friend Quotes in Hindi |बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में, Best Friendship Quotes in Hindi | बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में | Bestie Ke Liye lines | बेस्टी के लिए लाइन संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

क्या है बेस्ट फ्रेंड | What is Best Friend?

जब लोग एक दूसरे के कठिन से कठिन समय में साथ खड़े रहते हैं, कभी भी एक दूसरे का साथ छोड़ना पसंद नहीं करते हैं और वह कई दिनों तक एक दूसरे से दूर रहे तब भी उनकी दोस्ती में कोई कमी ना आए। इसके अलावा कभी भी एक दूसरे के बीच में फॉर्मेलिटी ना हो, एक दूसरे के भावनाओं को समझें और आदर करें ऐसे रिश्ते को बेस्ट फ्रेंड कहा जाता है।

कौन होता है बेस्ट फ्रेंड | Who is Best Friend?

वर्तमान समय में सभी लोगों का कई सारे दोस्त होते हैं। लेकिन कई सारे दोस्तों में बेस्ट फ्रेंड वह होता है जब आप किसी मुसीबत में या किसी परेशानी में होते हैं तो उस स्थिति में जो दोस्त आपके साथ खड़ा रहता है वह बेस्ट फ्रेंड होता है। इसके अलावा आपके जीवन गुणवत्ता में सुधार करते हैं, आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं, ईमानदारी एवं बिना शर्त प्यार प्रदान करते हैं और आपको मानसिक रूप से प्रगति करने में मदद करते हैं। इस प्रकार के शख्स ही एक दूसरे का बेस्ट फ्रेंड होते हैं।

Also Read: गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

सच्चे दोस्त की पहचान क्या है | What is the identity of a true Friend?

तो वर्तमान समय में लोगों का कई सारे दोस्त होते हैं लेकिन इन सभी दोस्तों में से सच्चा दोस्त कौन है इसकी पहचान निम्नलिखित है:-

खुलकर अपने मन की अच्‍छी-बुरी बात कहना 

आप लोग या आपके दोस्त कभी भी अपने मन बात को कहने से पहले यह नहीं सोचते हैं कि आप उनके बारे में क्या सोचेंगे। यही वजह है कि आपको अपने बेस्ट फ्रेंड को सच बताने में कोई समस्या नहीं होती है।

सामान और सीक्रेट शेयर करना

आपका बेस्ट फ्रेंड आपके साथ सारे सीक्रेट शेयर करता है, जो शायद आपके अलावा किसी और को पता नहीं चलता है। इसके अलावा आपका बेस्ट फ्रेंड अपनी किताब से लेकर कपड़ा इत्यादि चीज शेयर करता है। कई बार तो वह आपके मांगे बिना भी , आपके लिए बहुत कुछ कर देता है जो एक सच्चा दोस्त का संकेत होता है।

आपका घर आपके बेस्‍टी का घर है

आपका बेस्ट फ्रेंड आपको या आपके घर को पराया नहीं समझते हैं वह हमेशा आपके घर को अपना घर समझते हैं। जिसमें वह आपके घर के बेड पर सोने से लेकर आपके किचन में खाना बनाने और खाना खाने तक शामिल है। जैसे कि वह आपके परिवार का एक सदस्य है।

कभी भी मदद या कॉल

एक बेस्ट फ्रेंड को आप जब चाहे तब कॉल कर सकते हैं इसके अलावा बिना झिझक के मदद मांगना और मदद करना एक अच्छी दोस्ती का संकेत होता है। ऐसी मेरी आप लोगों के इस प्रकार के दोस्त है तो आप लोग काफी भाग्यशाली है। इसलिए ऐसे दोस्त का हमेशा कदर करें एवं कभी भी दूर न जाने दे।

भद्दे मजाकों सहना और बेवकूफी वाले सवाल

बेस्ट फ्रेंड जितना एक दूसरे का केयर करते हैं उतना ही एक दूसरे का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन वह मजाक आपके सामने ही उड़ाते हैं और कभी भद्दे मजाक भी करते हैं। जो शायद कोई और व्यक्ति करें तो आप बुरा मान जाएंगे। इसके अलावा आपका बेस्ट फ्रेंड गंभीर मुद्दों से लेकर बेवकूफी वाले सवालों से नहीं थकते हैं।

Also Read: 171+ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Best Friends Quotes in Hindi | अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर करें हिंदी में बेस्ट फ्रेंड कोट्स

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,

और न ही करेंगे किसी से वादा,

पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,

कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा !

पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,

दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं,

हम भूल जाए इस बात में दम नहीं

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,

जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,

तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,

वहाँ मेरा ही नाम है

कहते है हौसलों से उड़ान होती है,

सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,

ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,

जब हमारी दोस्ती में जान होती है

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है,

दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं,

रिश्तो को तो हम निभाते ही है,

पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,

एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,

दोस्तों की कमी हर पल रहती है,

तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

इसलिए यह हर किसी के साथ रोज नहीं होती

मुझे सुकून ना मिले इश्क की बस्ती में,

मैं तो रहता हूं यारों की मस्ती में!

बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होता है,

दोस्तों के होने से जीना मुकम्मल होता है

क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,

हर गम को बांट लेते हैं दोस्त

खून से नहीं बना ये रिश्ता,

फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त

तू जो रूठा, तो कौन हसेगा?

तो जो चुप है, तो कौन हसेगा?

Also Read: 100+ दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

See also  Motivational Quotes in Hindi For Students | स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी (Success Motivational Quotes in Hindi)

Best Friend Quotes in Hindi | बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है

दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है

रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,

क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है !

रात से सुबह तक होती है चाँद से दोस्ती, सुबह से शाम तक होती है सूरज से दोस्ती, लेकिन हमारी दोस्ती है पहली मुलाकात से आखिरी सास तक।

दिल ख्वाहिशों से हाऊसफुल है,पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,इस दुनिया में हर चीज़ वंडरफुल है,पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से ही तो ब्यूटीफ़ुल है।

दोस्ती कोई शब्द नहीं है जो बोला जा सके, दोस्ती कोई खिलौना नहीं है जिससे खेला जा सके, दोस्ती कोई फूल नहीं जिसे तोड़ा जा सके, दोस्ती कोई कागज नहीं है जिसे पड़ा जा सके।

उस दोस्त को हमेशा संभाल कर रखना जो आपके लिए अपना वक्त निकालते हैं लेकिन उस दोस्त को कभी खोना मत जो आपके लिए अपना वक्त ही नही देखे।

एक अच्छा और सच्चा दोस्त वही होता है जो तुम्हारी खुशी में छुपे तुम्हारे दुख को पहचान लेता है।

एक सच्चा दोस्त आपका साथ छोड़ने की बात बस तभी करता है जब आप गलत रास्ते पर जाना चाहते हो

दोस्ती ज़िंदगी का वो खूबसूरत तोहफा है, जिसका अंदाज़ ही सबसे निराला है, जिसे मिल जाए वो तन्हाइ में भी खुश रहता है, और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।

अगर दोस्ती सच्ची है तो रंग लाती है,दोस्ती का  रिश्ता अगर गहरा हो तो सबको अच्छा लगता है,  दोस्ती अगर दिल से न हो  टूट जाती है, दोस्ती अगर पक्की और गहरी हो तो , इतिहास बन जाती है।

अपने उस दोस्त को कभी दोष मत देना जो आपको दिल से अपना मानता है।  दोस्ती एक अनमोल तोहफा है, जो तुम्हे भी मिला है और तुम्हारे दोस्त को भी मिला है।

Best Friendship Quotes in Hindi | बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में

बचपन में दोस्तो  का साथ सबसे खास होता है, चाहे कितना भी गुस्सा या लड़ाई हो, कोई फर्क नहीं पड़ता था और आज बड़े होने के बाद  ज़रा सी बात पर भी  बड़े बड़े झगड़े हो जाते  है।

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।

दोस्ती में नुक्सान नहीं देखा करते, मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते,

गैरों के गुनाह नहीं गिना करते और दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते..!!

अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।

प्यार का तो पता नहीं, मगर

एक दोस्त ऐसा ज़रूर होना चाहिए

जो हर मुसीबत में साथ दे

दोस्तों दोस्ती में कभी कोई नियम नहीं होता

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता

फर्क नहीं पड़ता कि हम दूसरों के सामने कितने शरीफ हैं। हमारे बेस्ट फ्रेंड को पता है, हम असल में कितने शरीफ हैं।

डियर फ्रेंड! अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोना मत, सीधा मेरे पास ऊपर चले आना। हम दोनों पीपल के पेड़ पर बैठ कर सबको डराएंगे। 

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है

मैं खुद आश्चर्यचकित हूं आप लोगों ने मुझे कैसे खोजा!!

कुदरत का नियम है कि दोस्त और चित्र अगर दिल से बनाओ

तो उनका रंग जरूर निखर जाता है

Best Friend Quotes Short | बेस्ट फ्रेंड के लिए शॉर्ट कोट्स

Best Friend Quotes Short

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,

बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में !

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे,

जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,

और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !

उन दोस्तों को संभाल कर रखना,

जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !

अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं !

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,

मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे,

मेरा दोस्त तो साथ हैं !

दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,

आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,

और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है !

अपना तो कोई दोस्त नही है,

सब साले कलेजे के टुकडे है !

Best Friend Short Quotes | बेस्ट फ्रेंड शॉर्ट कोट्स

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,

दोस्ती तो एक नाम है वफा का,

दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,

हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का !

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,

महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !

अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,

वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!

वक्त बदला लोग बदले,

नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !

Dosti हमारी जान है, और जान के लिए

जिंदगी कुर्बान है याद करते हैं हम,

यारो की दोस्ती यादों से दिल भर जाता है !

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,

तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,

चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,

उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं,

अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं !

दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए,

सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये !

अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है,

दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है !

Short Best Friend Quotes | बेस्ट फ्रेंड के शॉर्ट कोट्स

सबसे सच्चा दोस्त वह होता है जो आपके बीते हुए वक्त को जानता हो, आपके आने वाले वक्त पर भरोसा करता हो और आपको वैसे ही अपनाता है जैसे आप हो

दोस्ती  में ज़रूरी नहीं कि हर रोज़ बातें की जाय और ये भी ज़रूरी नही की हमेशा  साथ रहें, यही दोस्ती है कि दोस्त हमेशा दिल में रहे

कभी-कभी आपको अपने सबसे करीबी दोस्त की बात सुननी चाहिए, वे आपको खुद से बेहतर समझते हैं।

एक पुराना दोस्त एक मोती जैसा होता है, जो हर किसी  को नहीं मिलता है और जिसे यह मिलता है वह इंसान सबसे  खास बन जाता है

प्रिय दोस्त, मेरे ज़िंदगी में जितने भी दोस्त हैं, चाहे मैं उनके साथ कितनी भी मस्ती करूं और बात करूं, लेकिन मैं और किसी को वो जगह नहीं दे सकता जो मैने आपको दी है आप मेरे लिए सबसे खास  हो और मैंने आपको अपने दिल में रखा है।

हम कहाँ जायेंगे तुम जैसे दोस्तों को छोड़कर,

तुम्हारे बिन दिन नहीं गुजरता,

जिन्दगी क्या खाक गुजरेगी !

जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे,

सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे,

बेहतरीन जिंदगी दे सकते हैं !

रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं

तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !

Best Friend Line | बेस्ट फ्रेंड लाइन

जिंदगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई खास बात नहीं है लेकिन एक ही दोस्त के साथ जिंदगी भर दोस्ती निभाना ये खास बात है।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे !!

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे !!

एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही !!

दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही !!

लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा !!

एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये !!

दोस्ती में ना कोई दिन ना कोई वार होता हैं !!

ये तो वो एहसास है जिसमे बस प्यार होता हैं !!

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे !!

और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!

कुंडली मिलती है तो शादी होती है !!

मगर मुसीबते मिलती है तो यारी मिलती है !!

Best Friend Emotional Quotes | बेस्ट फ्रेंड भावनात्मक कोट्स

एक दोस्त की पहचान ऐसी होती है, जो आपका साथ तब देता है जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है।

मेरे लिए एक अकेला गुलाब का फूल ही मेरा बगीचा है… एक अकेला दोस्त ही, मेरी दुनिया है।

एक दोस्त होता है जो आपके अतीत से जुड़े इमोशनल पलों को छोड़ देता है, आपके भविष्य के लिए आपका हर दम साथ देता है, और अपनी दोस्ती को हर हाल में कायम रखता है।

एक सच्चा दोस्त आपके जीवन में कभी भी बाधा नहीं बनेगा, जब तक आपका पतन नहीं होगा।

दोस्तों की आलोचना उनके हित के लिए करना चाहिए नाकी अपनी हंसी के लिए।

दोस्तों को पाना भी आसान नहीं होता है, और मिल जाए तो निभाना भी आसान नहीं होता है और उन्हें भूल जाना भी आसान नहीं होता है।

मुझे फिर से आपस का प्यार लौटा दो,

मुझे फिर से वापस मेरे यार लौटा दो।

ज़िन्दगी अब बदल गई है

सब कुछ है पर दोस्त नहीं है।

Emotional Message For Best Friend | बेस्ट फ्रेंड के लिए भावनात्मक संदेश

कहते हैं कि आग तो तूफान में भी जल जाती है,

फूल भी काँटो में खिल जाते हैं,

लेकिन मस्त बहुत होती है वो शाम,

जब दोस्त आप जैसे मिल जाते हैं|

मेरे “शब्दों” को इतने

ध्यान से मत पढ़ा करो दोस्तों,

कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है!

ये मेरे दोस्त तु लोटकर आ

जा तेरे बिन, ये ज़िन्दगी अधूरी है

कई दिन में एक बार नहीं एक दिन में

कई बार याद आती है,

मेरे दोस्तों की मुझे हर बात याद आती है।

ज़िन्दगी में सारे ग़म क्यू बाँट लेते हैं दोस्त,

क्यों आखिर ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त,

रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है,

फिर भी अपने सारे दुःख बाँट लेते हैं दोस्त |

हर रिश्ते को अगर रब्ब बनाता है

तो ये भी सच है कि

रब्ब जैसे दोस्त भी वही बनाता है।

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,

मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,

न मिले कभी दर्द उनको,

तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.

Emotional Lines For Best Friend | बेस्ट फ्रेंड के लिए भावनात्मक पंक्तियाँ

ये मेरे दोस्त मुझसे यूँ

खफा ना हुआ कर पता है

ना की हम कुछ भी नही तुम्हारे बिना

उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी

याद करता हूँ तो चेहरे पर हंसी

और आँखो में आंसू आ जाते है।

जब किसी की दोस्ती सच्ची और मजबूत हो जाती है

तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती,

फिर वो चाहे दोस्त आपसे कितना भी दूर क्यों

न चला जाये, उसे अपने पास लाने की

ज़रूरत नही होती वो खुद बी खुद

आपके करीब रहता है| हमेशा

मुझे नहीं पता कि मै

एक बेहतरीन दोस्त हू या नहीं,

लेकिन मुझे इतना ज़रूर पता है

कि जो मेरे दोस्त है,वो बेहतरीन है।

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,

हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,

फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,

जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.

दोस्ती तो वो है जो बारिश मे भीगे चेहरे

पर भी, गिरे हुये आँसू पहचान लेती है

दोस्ती वह नहीं है जो मिट जाये,

रास्तों की तरह कट जाये, दोस्ती तो वो

प्यारा एहसास है, जिसमें सब कुछ

सिर्फ पल भर में ही सिमट जाये|

माँ अगर आपको स्नेह देती है

दोस्ती आपको बेपनाह विश्वाश देती है

Emotional Captions For Best Friend | बेस्ट फ्रेंड के लिए भावनात्मक कैप्शन

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,

लेकिन दोस्ती के मामले में सच्चे है,

हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,

कि हमारे दोस्त हमसे भी सच्चे है।

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,

मिट जाते हैं कितनो के गम,

मैसेज इसलिये भेजते है हम,

ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.

इश्क़ के इम्तेहान को यूँ

ही मुश्किल कहा जाता है,

जबकि ज्यादातर लोग तो दोस्ती

के इम्तेहान में नाकाम हो जाते है।

तू मिला नहीं हमसे पर आज भी तू मेरे पास हैं,

दोस्त हमें तेरी कमी का तो अहसास भी है,

दोस्त तो हमारे भी लाखों हैं पर इस जहाँ में,

पर तू बड़ा कमीना भी है और बेहद खास भी है|

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,

मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,

बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है!

एक सच्चा दोस्त वो नहीं

जो आपकी कही बाते सुने,

बल्कि वो है जो आपकी खामोशी भी सुन ले।

वो दिल ही क्या वो जो उनसे मिलने की आरजू न करे,

तुम्हें भूलकर में जी लूं खुद ही यह खुदा न करे,

रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर ए दोस्त,

यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|

दोस्त एक फरिश्ता होता है

जो आपको माँ की डाँट

से बचाकर गाली खुद खा लेते है

नफरत को हम प्यार देते है,

प्यार पे खुशियाँ वार देते है,

बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..

ऐ-दोस्त, हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!!

एक चाहत होती है

दोस्तों के साथ जीने की जनाब,

वरना पता तो हमें भी है

की मरना अकेले ही है।

Best Friends Quotes Emotional | बेस्ट फ्रेंड भावुक कोट्स

एक जैसे दोस्त सारे नही होते,

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,

कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.

और क्या लिखूं अपनी

ज़िन्दगी के बारे में,

वो दोस्त ही बिछड़ गए जो

ज़िन्दगी हुआ करते थे।

कदर करना अपने सच्चे दोस्तों की क्यूंकि

ना ज़िन्दगी दोबारा मिलती है और ना ये दोस्त।

बहुत दुःख होगा हमें जब

हम आपको छोड़ कर के जाएंगे,

तड़पेंगे बहुत मगर उस वक़्त आँसू सूख जायेंगे|

जब तुम्हारा कोई साथ न दे तो ए मेरे दोस्त हमें

पुकार लेना, सातवें आसमान पर भी

होंगे तो भी चले आएंगे|

खुदा ने कहा दोस्ती ना कर दोस्ती की भीड़ में तू खो जाएगा,

मैंने कहा, कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिलो,

तू भी उपर जाना भूल जाएगा।

दूर रहने से दोस्ती खत्म नहीं होती,

पास कोई भी आ जाए,

पक्के दोस्तों की जगह कम नहीं होती।

मेरी आँखों में आंसू देख वो

मेरे आंसू पोंछ लेता था,

अब मैं रोता नहीं क्यूंकि मेरा

दोस्त अब मेरे साथ नहीं है।

तूने कदर न की मेरी दोस्ती की,

तूने दिल को हर बार दुखाया है,

फिर भी न जाने क्यों इस दिल में दुआ

में हर बार सिर्फ तेरे लिए ही हाथ उठाया है|

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो,

जिन्दगी से दर्द, दिल से मायूसी,

चेहरे से परेशानी, आँखों से आँसू,

और बस चले तो हाथो की

लकीरों से मौत तक चुरा ले।

खुदा न हो तो बंदगी किस काम की

और दोस्त न हो,

तो जिंदगी किस काम की ।

Also Read: सैड कोट्स, स्टेटस हिंदी में

See also  Maha Shivratri Wishes in Hindi | महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Bestie Ke Liye Lines | बेस्टी के लिए लाइन

डियर बेस्टीज़ सुनो

कितनी खुशनसीब हो तुम्हारे दोस्त

जैसे दोस्त और मासूम दोस्त मिले…

स्कूल के दोस्त कितने भी कम हो जाएं,

स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है…

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो !!

की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो !!

हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी !!

मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब !!

क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता !!

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुरा कर !!

किसी को धोखा न देना अपना बनाकर !!

जब सुकून नहीं मिलता इश्क की बस्ती में !!

तब खो जाता हूँ यारो की मस्ती में

खुदा ने मुझे बहुत खूबसूरत दोस्तों से नवाज़ा है

अगर मैं याद नहीं करता तो वो भी नहीं करते।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja