UP E-Ration Card Download 2024 | उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

UP Ration Card Download

यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें:- देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। क्योंकि राशन कार्ड के द्वारा देश के नागरिक सस्ते दामों में खाद्य सामग्री को सरकार के खाद्य विभाग के द्वारा प्राप्त करते हैं। इसके अलावा देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई ऐसे लाभकारी योजनाओं का शुभारंभ करती है जिसका लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। राशन कार्ड में परिवार के मुखिया एवं सदस्यों का नाम दर्ज रहता है। इसी परिवार के संख्या के आधार पर सरकार के द्वारा खाद्य सामग्री प्रत्येक महीना प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड की सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कर दी गई है। अब उत्तर प्रदेश के नागरिकों को राशन कार्ड संबंधित सेवाओं को लेने के लिए राशन कार्ड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

यदि आप लोग उत्तर प्रदेश के निवासी है और यूपी राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोगों को जानकर बड़ी खुशी होगी कि अब आप लोग घर बैठे हैं आसानी पूर्वक उत्तर प्रदेश खाद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर यूपी राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यूपी राशन कार्ड डाउनलोड 2024: Overview 

आर्टिकल का नामयूपी राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
आर्टिकल का प्रकारराशन कार्ड
साल2024
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यनागरिकों को राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओंको ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारक
प्रकिया ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटfcs.up.gov.in

Also Read: उत्तर प्रदेश FCS Ration Card कैसे देखें? (पात्रता, उद्देश्य, लाभ)

See also  राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करें | Ration Card Transfer Form

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी के लगभग सभी जनपद/ जिले ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जनपद तालुका ग्राम पंचायत के अनुसार राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं और UP e Ration Card Download कर सकते हैं। इन सभी जनपदों के लिस्ट इस प्रकार है:-

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

Also Read: यूपी शक्तिपीठ योजना 2024

यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे देखें

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने हेतु विस्तारपूर्वक प्रक्रिया हम अन्य लेख में दे रहे हैं। इस लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके जनपद, तालुका, ग्राम पंचायत को दुकानदार का नाम सर्च करके ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं। साथ ही इसे डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए Read More

See also  Ration Card Mobile Number Change | राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

 उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

 यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल fcs.up.gov.in पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। आप राशन कार्ड देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

 सर्वप्रथम खाद्य एवं रसद विभाग ऑफिशल पोर्टल fcs.up.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे NFSA पात्रता सूची पर क्लिक करें।

राशन कार्ड संख्या या राशन कार्ड अन्य विवरण से चेक करने का विकल्प चुनें।

जिला तहसील विकासखंड कार्ड का प्रकार मुखिया का नाम दर्ज करें।

कैप्चा कोड दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें।

राशन कार्ड धारकों की लिस्ट दिखाई देगी अपना नाम सर्च करें।

व्यू डिटेल पर क्लिक करें।

राशन कार्ड दिखाई देगा आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।

NOTE:- कृपया ध्यान दें यह राशन कार्ड केवल जानकारी हेतु अपलोड किए गए हैं। खाद्य सामग्री वितरण योजना से जुड़ने के लिए सरकारी प्रणाली द्वारा मिला राशन कार्ड मान्य होगा। इसे हम इ राशन कार्ड कह सकते हैं यह केवल सदस्यों का विवरण जानने हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है।

खाद आपूर्ति मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें।

उत्तर प्रदेश सरकार के खाद आपूर्ति विवरण को मोबाइल पर देखने के लिए एप्लीकेशन डिवेलप की गई है। इसे डाउनलोड कर जनपद गांव तहसील का चुनाव करें और रात अधिकार संबंधी विवरण मोबाइल पर देखें मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए दिए गए गूगल प्ले स्टोर लिंक पर क्लिक करें।

FAQ’s यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Q.यूपी राशन कार्ड डाउनलोड करने का ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans.यूपी राशन कार्ड डाउनलोड करने का ऑफिशियल वेबसाइट fcs.up.gov.in है।

See also  BPL Ration Card ऑनलाइन कैसे चेक करें

Q. Ration Card के कितने प्रकार होते हैं?

Ans. राशन कार्ड के कुल 5 प्रकार होते हैं, जिनमें अंत्योदय राशन कार्ड (AAY), बीपीएल राशन कार्ड (BPL), एपीएल राशन कार्ड (APL), अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY), प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH) शामिल हैं।

Q.राशन कार्ड कितने तरीकों से बनाया जा सकता है?

Ans.राशन कार्ड ऑफलाइन एवं ऑनलाइन बनाया जा सकता है।

Q. यूपी राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल fcs.up.gov.in  पर विजिट करें। NFSA पात्रता सूची पर क्लिक करें। राशन कार्ड विवरण दर्ज करें और खोजे पर क्लिक करें। राशन कार्ड विवरण दिखाई देगा आप इसे प्रिंट आउट कर सकते हैं।

Q. यूपी NFSA राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

Ans. उत्तर प्रदेश निवासी एनएफएसए पात्रता सूची में नाम देखने के लिए ऑफिशल fcs.up.gov.in  पर विजिट करें। एनएफएसए पात्रता सूची पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और खोजें पर क्लिक करें। राशन कार्ड पात्रता सूची दिखाई देगी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. आपूर्ति मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

Ans. खाद्य आपूर्ति एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड विवरण को ऑनलाइन चेक करने हेतु आपूर्ति मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड किया गया है। उत्तर प्रदेश निवासी इस मोबाइल एप्लीकेशन से राशन कार्ड संबंधी जानकारी एवं विवरण को चेक कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja