संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi (शिक्षा, उम्र, परिवार, विचार, कहानी, नेटवर्थ, सेमीनार फीस, बिज़नेस)

Sandeep Maheshwari Biography

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi:- संदीप माहेश्वरी को कौन नहीं जानता है वह भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और एक बिजनेसमैन है | संदीप महेश्वरी हम सबके लिए प्रेरणा के स्रोत हैंI जिस प्रकार अपने जीवन में संघर्ष और परिश्रम के बल पर एक खास मुकाम हासिल किया है वह काबिले तारीफ है I ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में उनके जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ती है कि आखिर में संदीप महेश्वरी कौन है? उनका प्रारंभिक जीवन कैसा रहा? शिक्षा, परिवार पत्नी का नाम, संदीप महेश्वरी प्रसिद्ध कैसे हुए? क्या संदीप महेश्वरी यूट्यूब से पैसे नहीं लेते हैं? उनकी कुल संपत्ति सोशल मीडिया का लिंक इत्यादि अगर आप भी इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं:-

Also Read: डॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय, शिक्षा, नेट वर्थ, वर्ड रिकार्ड्स

Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवन परिचय
आर्टिकल का नामसंदीप महेश्वरी जीवन परिचय
साल2023
संदीप महेश्वरी कौन है मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन
कंपनी का नामइमेज बाजार
कुल संपत्ति26 करोड़

Also Read: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Biography (Wikibio)- Overview

पूरा नामसंदीप माहेश्वरी
जन्म स्थाननई दिल्ली
जन्मतिथि28 सितम्बर 1980
स्कूलनई दिल्ली में स्थित प्राथमिक विद्यालय
कॉलेजकिरोड़ीमल कॉलेज से
 शैक्षणिक योग्यताबी.कॉम. (कॉलेज ड्रॉपआउट
होमटाउननई दिल्ली
राष्ट्रीयताभारतीय
राशितुला
धर्महिंदू
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन65 केजी
व्यवसायफोटोग्राफर, उद्यमी, सार्वजनिक वक्ता
ऑफिशल वेबसाइट 

संदीप माहेश्वरी का प्रारम्भिक जीवन (Sandeep Maheshwari Early Life)

Sandeep Maheshwari Early Life

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। उनके परिवार में उनके पिता रूप किशोर माहेश्वरी, उनकी मां शकुंतला रानी था उनके पिता एलमुनियम का कारोबार करते थे लेकिन उनके कार्यभार में उनके पिता को भारी नुकसान हुआ और उनका पूरा कारोबारी बंद हो गया जिसके बाद उन्होंने जीवन में काफी संघर्ष किया और अपने परिश्रम और प्रयास के बल पर आज के तारीख में  एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन बन पाए है I

See also  छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी | Shivaji Maharaj Biography in Hindi

संदीप माहेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari Education)

Sandeep Maheshwari Education

संदीप माहेश्वरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के प्राथमिक स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने दिल्ली में स्थित किरोड़ीमल कॉलेज में कॉमर्स में एडमिशन कराया लेकिन के घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ा I इसके बाद उन्होंने 2 सप्ताह का फोटोग्राफी का कोर्स किया I

संदीप माहेश्वरी परिवार (Sandeep Maheshwari Family)

पिता का नामरूप किशोर माहेश्वरी
माता का नामशकुंतला रानी माहेश्वरी
बहन का नामशिवानी माहेश्वरी
पत्नी का नामरुचि माहेश्वरी
बेटी का नाम1 (नाम अज्ञात
बेटे का नामहृदय माहेश्वरी

संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम (Wife Name of Sandeep Maheshwari)

संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम रूचि माहेश्वरी है। दोनों एक दूसरे से स्कूल टाइम में मिले थे और तभी उनका प्यार भी शुरू हुआ था कॉलेज के दिनों में संदीप महेश्वरी काफी संघर्ष कर रहे थे | यही वजह है कि उन्होंने जीवन में प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक वह सफल नहीं हो जाते हैं तब तक वह शादी नहीं करेंगे ऐसे में जब संदीप महेश्वरी सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गए तभी जाकर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रुचि माहेश्वरी के साथ शादी किया I

संदीप माहेश्वरी प्रसिद्ध कैसे हुए (Sandeep Maheshwari Famous)

संदीप माहेश्वरी प्रसिद्ध कैसे हुए तो हम आपको बता दें कि जब उन्होंने अपनी खुद की कंपनी इमेज बाजार की स्थापना किया जो भारत में काफी मशहूर हुआ  जहां पर कोई भी व्यक्ति फोटो अपलोड कर सकता है और अगर उसकी फोटो वहां पर बिक्री हो जाती है तो जिस व्यक्ति ने फोटो अपलोड किया है उसे पैसे मिलेंगे एक प्रकार से कहे तो इमेज बाजार उनकी फोटो सेलिंग वेबसाइट है इसके अलावा उनके इस वेबसाइट पर कई हजार मॉडल के फोटो भी आपको मिल जाएंगे और उनकी एक मॉडलिंग एजेंसी भी है जिसकी देखरेख उनकी पत्नी करती है इसके अलावा भारत के विभिन्न शहरों में मोटिवेशनल प्रोग्राम भी आयोजित करते हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति जा सकता है और एक भी पैसा आपको अपनी जेब से नहीं लेना पड़ेगा I

See also  सिद्धारमैया जीवन परिचय | Siddaramaiah biography in Hindi | सिद्धारमैया की शिक्षा, परिवार, राजनैतिक करियर

क्या संदीप माहेश्वरी यूट्यूब से पैसे नहीं लेते?

जी बिल्कुल नहीं संदीप महेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल से एक भी पैसा नहीं लेते हैं क्योंकि उनके चैनल पर विज्ञापन ही नहीं आता है I इसकी सबसे प्रमुख वजह है कि उन्होंने अपने चैनल को यूट्यूब के द्वारा मोनेटाइज नहीं किया है I

संदीप माहेश्वरी की सम्पति (Sandeep Maheshwari Networth)

संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति 26 करोड़ है जो कि एक अनुमानित राशि है क्योंकि दिन प्रतिदिन उनका बिजनेस काफी तेजी के साथ विस्तारित हो रहा है इसलिए उनके संपत्ति में और भी ज्यादा इजाफा हुआ होगा इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही जानकारी आती है, हमारा आपको उसके बारे में तुरंत अपडेट करेंगे |

संदीप माहेश्वरी के सोशल मीडिया लिंक्स (Social Media Link Of Sandeep Maheshwari)

click here
click here
click here
Imagesbazaarclick here
click here

FAQ’s Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

Q.संदीप महेश्वरी कौन सा बिजनेस करते हैं?

Ans, साल 2006 में, 26 साल की उम्र में उन्होंने ImagesBazaar लांच किया। Images Bazaar में Indian Photos का एक मिलियन से ज्यादा का कलेक्शन है और आज की तारीख में इस कंपनी की मार्केट में वैल्यू एक 1.6 मिलियन डॉलर है I

Q.संदीप महेश्वरी की उम्र कितनी है?

Ans. 2022 के मुताबिक 42 साल

Q.संदीप माहेश्वरी की कम्पनी का क्या नाम है ?

Ans. इमेज बाजार

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja