बागेश्वर धाम कैसे जाएं | बागेश्वर धाम जाने का रास्ता (बस और ट्रेन की पूरी जानकारी) Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर कहां पर स्थित है? Bageshwar Dham Nearest Bus And Railway Station: आप लोगों ने बागेश्वर धाम का नाम जरूर सुना होगा जो मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित है इस धाम में भारत के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपनी समस्या का निवारण करने के लिए आते हैं बागेश्वर धाम के बारे में कहा जाता है कि यहां पर अगर आप अपनी कोई भी समस्या के लिए अर्जी लगाएंगे तो समस्या समाधान बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कुमार शास्त्री के द्वारा किया जाएगा |  जो बागेश्वर धाम के प्रमुख मठाधीश हैं अगर आप भी बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं लेकिन बागेश्वर धाम कैसे जाएंगे और आप किस तरीके से यहां पर पहुंच सकते हैं अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में Bageshwar Dham Jane Ka Rasta  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें-

बागेश्वर धाम मंदिर कैसे पहुंचे?| Bageshwar Dham Jane Ka Rasta (Highlight)

आर्टिकल का नामबागेश्वर धाम  कैसे पहुंचे
साल2023
कौन से राज्य में स्थित हैमध्यप्रदेश में
बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता हैमंगलवार और शनिवार के दिन
बागेश्वर धाम Google mapclick here
बागेश्वर धाम फेसबुकclick here

Also Read: बागेश्वर धाम का रहस्य, कथा | घर बैठे अर्जी लगाए

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर दर्शन करने कैसे जाएं?

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है | यह एक प्रमुख धार्मिक श्रद्धा का केंद्र है |  जहां पर भारत के सभी राज्यों से लोग अपनी समस्या को दूर करने के लिए आते हैं क्योंकि इसके बारे में कहा जाता है कि अगर आप यहां पर अपनी कोई भी समस्या को समाधान करने के लिए अर्जी लगाते हैं तो उसका निवारण बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कुमार शास्त्री के द्वारा किया जाएगा |  यही वजह है कि बागेश्वर धाम हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है और हाल के दिनों में बागेश्वर धाम को लेकर बहुत ज्यादा विवाद छिड़ गया था |  ऐसे में बागेश्वर धाम मंदिर के दर्शन करने के लिए आप यहां पर ट्रेन बस और हवाई जहाज के माध्यम से पहुंच सकते हैं |

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता ट्रैन | Bageshwar Dham Train Se Jane Ka Rasta

बागेश्वर धाम अगर आप ट्रेन के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले छतरपुर या खुजराहो रेलवे स्टेशन के लिए टिकट कटाना होगा| आप के शहर से यानी आप के नजदीकी रेलवे स्टेशन से कौन सी ट्रेन Chhatarpur Railway Station के लिए जाएगी उसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करनी है |  तभी जाकर आप बागेश्वर धाम पहुंच पाएंगे | आपके राज्य से कौन सी ट्रेन बागेश्वर धाम के छतरपुर स्टेशन जाएगी उसके बारे में अगर आप जानकारी लेना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में  irctc train लिखकर सर्च करना होगा उसके बाद आपके सामने  सभी ट्रेनों की सूची आ जाएगी जो छतरपुर रेलवे स्टेशन को जाएगी इस तरीके से आप ट्रेन के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं |

See also  मध्य प्रदेश विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना 2022 | MP Divyang Pension Application Form | जाने दिव्यांगों की पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया   

दिल्ली से छतरपुर जाने वाली ट्रैन | Delhi To Chhatrapur Train

Sr.Train No.Train Nameट्रैन का दिल्ली/सफदरगंज/
नई दिल्ली/हजरत निजामुद्दीन
से चलने का समय
भोपाल मध्य प्रदेश पहुँचने का समयTrain Sheet Category
118238(सोम से रविवार)हजरत निजामुद्दीन से सुबह 4 बजकर 25 मिनटशाम 6 बजेGRD, 2S, SL, PC, 3A, 2A, 1A
212646NZM-ERS MILLENNIUM EXP
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN
312148NZM-KOP EXPRESS
(गुरूवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, 2A, 3A, SL
412644NZM-TVC SF EXP
(शुक्रवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, 3A, 2A
512804NZM-VSKP SWARNA JAYANTI
(बुधवार, रविवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGRD, 2S, 2A, 3A, PC, SL
612138FZR-CSMT EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से सुबह 5 बजकर 15 मिनटशाम 4 बजकर 45 मिनटGRD, GEN, 1A+2A, 2A, 3A, PC, SL
712782NZM-MYS SWARNA JAYANTI EX
(सोमवार)
हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5 बजकर 10 मिनटदोपहर 3 बजकर 25 मिनटGEN, SL, PC, 3A, 2A
812716ASR-NED SACHKHAND EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से दोपहर 1 बजेरात 10 बजकर 25 मिनट
912622NDLS-MAS SF EXP
(प्रतिदिन)
नई दिल्ली से रात 9 बजकर 5 मिनटसुबह 6 बजकर 50 मिनट2S, SL, 2A, 3A, 1A+2A
1022710AADAR-NED
(गुरूवार)
नई दिल्ली से रात 11 बजकर 15 मिनटसुबह 8 बजकर 35 मिनटGRD, 2S, SL, 3A, 2A

Also Read: बागेश्वर धाम कहां है? कैसे जाएं, राज्य, जिला, किलोमीटर की सम्पूर्ण जानकारी

बस या सड़क मार्ग द्वारा बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

बस या सड़क मार्ग से बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं  इसके लिए आप अपने राज्य में स्थित रोडवेज बस अड्डा पर जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं कि वहां से कौन सी बस डायरेक्ट छतरपुर बस अड्डा के लिए जाएगी |  अगर कोई बस छतरपुर  जाएगी तो आप उसमें अपना टिकट करवा लीजिए और जाकर बैठ जाइए | इसके अलावा आज के तारीख में कई प्रकार के सुपर एसी बस का भी संचालन होता है जैसे Red Bus, AbhiBus, Goibibo आदि| Bus Booking App की माध्यम से अपने अनुसार टिकट बुक करके बागेश्वर धाम मंदिर दर्शन करने जा सकते हैं| सबसे महत्वपूर्ण बातें कि आप जिस भी बस स्टैंड पर उतरेंगे वहां से अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट टैक्सी करनी होगी आप टैक्सी के माध्यम से खुजराहो पन्ना रोड से होते हुए गंज के गड़ा गांव तक चला जाना है| इस गांव से बागेश्वर धाम 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां पर पहुंचने के लिए आपको थोड़ा पैदल चलना होगा तभी वहां पर पहुंच पाएंगे यदि आप सड़क मार्ग से खुद की गाड़ी से बागेश्वर धाम जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप को सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना बाकी आपके कार का ऑल इंडिया परमिट होना आवश्यक  है इसके अलावा गाड़ी के ऊपर FastTag लगा होना चाहिए, वाहन चालक के पास Licence होना चाहिए, गाड़ी से जुड़े हुए अन्य दस्तावेज होने चाहिए| इसके बाद आप Google Map Location  की सहायता से आप आसानी से बागेश्वर धाम हो सकते हैं |

See also  Ladli Behna Yojana 1st Kist | पहली किस्त कब आएगी? यहाँ आसानी से चेक करें

Read More: बागेश्वर धाम सरकार की महिमा जाने

Bageshwar Dham Jane Ka Rasta(Train List From Major Cities)

बागेश्वर धाम जाने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों से ट्रेन सेवा का संचालन किया जाता है ऐसे में आप भारत के जिस भी राज्य से बागेश्वर धाम जा रहे हैं उस राज्य से कौन सी ट्रेन बागेश्वर धाम के लिए जाएगी उसके बारे में जानकारी आप रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं हम आपको बता दें कि आपके राज्य से बागेश्वर धाम अगर आप  जाना चाहते हैं तो आपको छतरपुर रेलवे स्टेशन उतरना होगा और वहां से टैक्सी करके आपको बागेश्वर धाम जाना होगा इसलिए आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं वहां से आपको देखना होगा कि छतरपुर रेलवे स्टेशन के लिए कौन सी ट्रेन का संचालन रेलवे के माध्यम से हो रहा है तभी जाकर आप यहां पर पहुंच पाएंगे

हवाई जहाज द्वारा Bageshwar Dham Jane Ka Rasta

हवाई जहाज द्वारा बागेश्वर धाम मंदिर जाना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी Airport से बागेश्वर धाम मंदिर के नजदीकी एयरपोर्ट “खुजराहो एयरपोर्ट” की फ्लाइट क्रिकेट बुक करानी होगी| आपके नजदीकी एयरपोर्ट से कौन सा हवाई जहाज खुजराहो एयरपोर्ट के लिए जाएगा उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ले और फिर आप अपनी फ्लाइट में टिकट बुक कर कर यहां पर पहुंच जाए सबसे महत्वपूर्ण बात खुजराहो एयरपोर्ट पर आप जब लैंडिंग करेंगे तो वहां से आपको टैक्सी पकड़कर बागेश्वर धाम जाना होगा

बागेश्वर मंदिर दर्शन के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें?

बागेश्वर धाम मंदिर सेवा समिति के कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक महीने के विस्तृत तारीख को टोकन का वितरण होता है |  ऐसे में आप उस तारीख पर पहुंचकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं अब आप सोच रहे हैं कि टोकन कब दिया जाएगा इसके बारे में जानकारी कब मिलेगी तो हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम में हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है जिस पर फोन कर टोकन बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं कि टोकन कब दिया जाएगा | Token आप  के पास होगा तभी Bageshwar Dham Mandir Ka Darshan कर सकते हैं|

See also  Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana 2022 | मध्यप्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन | कक्षा 6 से 9 में अध्ययनरत छात्राओं को फ्री साइकिल मिलेगी | ऐसे करें आवेदन

बागेश्वर धाम जाने का खर्च

बागेश्वर धाम जाने का खर्चा कितना होगा तो हम आपको बता दें कि आपके ऊपर निर्भर करता है कि  किस मार्ग से आप बागेश्वर धाम जा रहे हैं उसके मुताबिक ही आपको यहां पर पैसे खर्च करने होंगे |

बागेश्वर धाम सरकार की अर्जी कैसे लगाएं?

बागेश्वर धाम में अजी कैसे लगाएंगे तो हम आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कुमार शास्त्री के द्वारा अर्जी कैसे लगाएंगे उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है इसलिए उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

●   अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले श्रद्धालु को एक लाल रंग का कपड़ा लेना होगा|

●   अब आपको सूखा नारियल लेना है जिस पर चारों तरफ से लाल कपड़ों के द्वारा लपेटना है

●   अब आप अपने मन में अर्जी के बारे में सोचेंगे जिस काम के लिए आप अर्जी लगाना चाहते

●  लाल रंग के कपड़े से लपेटे गये नारियल को अपने घर के पूजा स्थल के पास रख देना है| इसके बाद एक माला लेकर बागेश्वर धाम बालाजी का जाप करना है|

●  माला जपते हुए आपको विशेष प्रकार के मंत्र ओम बागेश्वर नमः  का जाप करना है|

●   इस प्रकार बागेश्वर धाम सरकार की अर्जी लगा सकते हैं|

ये भी पढ़े :

बागेश्वर धाम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गयी सारणी में देख सकते है :-

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धामयहां देखें
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम कैसे जाएंयहां देखें
बागेश्वर धाम का रहस्य, कथायहां देखें
बागेश्वर धाम कहां है?यहां देखें

FAQ‘s Bageshwar Dham Jane Ka Rasta

Q. बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?

Ans. अगर आप Train की मदद से बागेश्वर धाम जा रहे हैं, तो बागेश्वर धाम का निकटतम स्टेशन ChhatarPur Railway Station अथवा खुजराहो रेलवे स्टेशन है| जहां पर आपको उतरना पड़ेगा|

2. बागेश्वर धाम कहां पर है और कितना किलोमीटर है?

Ans. बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के खजुराहो जिले के खुजराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज के पास गडा़ नामक गांव से 3 किलोमीटर दूरी पर है|

Q. . बागेश्वर धाम कौन से जिले में आता है?

Ans. बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आता है|

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja