रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई संदेश 2023| Raksha Bandhan Wishes In Hindi | Rakhi Ki Shubhkamnayen

Raksha Bandhan Wishes In Hindi

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं:- राखी एक ऐसा त्यौहार है जो हर बहन के दिल के करीब होता है। रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जाता है। भाई-बहनों के प्रति अपना प्यार जताने के लिए भाई-बहन राखी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। राखी एक ऐसा त्योहार है जहां बहनें अपने भाई की कलाई पर उनके प्रति अपने प्यार के प्रतीक के रूप में राखी बांधती हैं। भाई भी अपनी बहनों का प्यार लौटाते हुए उन्हें आजीवन सुरक्षा और सभी परेशानियों से बचाने का वादा करते हैं। राखी नजदीक आने के साथ, हर कोई उत्साहित है और अपने भाई या बहन के प्रति अपना प्यार दिखाने के तरीके ढूंढ रहा है। आइए हम कुछ राखी संदेश और राखी शुभकामनाएं साझा करते हैं जिन्हें आप अपने भाई-बहन के साथ साझा कर सकते हैं। यदि आपका भाई किसी अन्य स्थान पर है तो इन हैप्पी रक्षा बंधन शुभकामनाओं को फ़ोन पर भेजें या संदेश भेजें, या रक्षाबंधन गीत सुनने को पसंद करते है, तथा पोस्ट के लिए इन राखी उद्धरणों और कैप्शन का उपयोग करें।

Raksha Bandhan Wishes In Hindi | Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes

Raksha Bandhan Wishes: इस लेख में हम रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं समाग्री आपके लिए उपलब्ध कर रहे हैं, जो आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इस लेख में हमने बधाई संदेश को पॉइन्ट के बेसिस पर विभाजित किया है जिसे आप लेख में यूज किए गए बिंदूओं के माध्यम से पढ़े सकते हैं। कुछ बिंदू जिनको आधार बनाकर इस लेख में कन्टेंट को संकिलत किया है वह है रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, Rakshabandhan Ki Hardik Shubhkamnaye, Raksha Bandhan 2023 Wishes, हैप्पी रक्षाबंधन बधाई संदेश व्हाट्सएप पर भेज, Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,रक्षा बंधन पर बधाई संदेश| Raksha Bandhan Wishes In Hindi,Raksha Bandhan Wishes in Hindi,रक्षा बंधन पर बधाई संदेश,रक्षा बंधन पर बहन के लिए शुभकामनाएं। इस लेख को अंत तक पढ़े और रक्षा बंधन के मौके पर हमारे द्वारा उपलब्ध कराएं गए शुभकामनाएं संदेश को अपने परिजनों के साथ साझा करें।

यहां जाने रक्षाबंधन के प्रमुख लेख:-

Rakhi Status 2023Click Here
राखी पर निबंध 2023Click Here
बहन भाई की शायरी Click Here
50+ रक्षाबंधन स्टेटसClick Here
रक्षाबंधन कोट्स हिंदी मेंClick Here
राखी बांधने का मुहूर्तClick Here

Also Popular Rakhi Listen Song :- ‘धागों से बांधा’ 

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का धुआं है राखी।

किसी के ज़ख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,

कभी न हो बीच कोई तकरार,

हर दिन खुशियां रहे बरकरार,

धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार।

“दिल का ये रिश्ता आपकी हाथों पे बाँधा है, 

दिल से ये रिश्ता आपसे जोड़ा हैं, 

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी दिल से आपको अपना भैया माना है! रक्षाबंधन मुबारक

साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार

इसी प्यार की याद दिलाने

आया ये राखी का त्यौहार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है,

जिसमें भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना। 

भाई-बहन के रिश्ते में जो घोल दे मिठास, जीवन में दोनों के जो लाता है हास, सारे त्योहारों में, राखी का त्यौहार है सबसे खास। Wishing You a Very Happy Raksha Bandha…

“सूरज की तरह चमकते रहो ,

फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि

आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ”

Also Read: राखी पर निबंध 2023

Raksha Bandhan Popular Song, Lyrics PDF Download List : Watch Here :-

Rakshabandhan Ki Hardik Shubhkamnaye | Raksha Bandhan Wishes Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

Happy Raksha Bandhan 2023

आज के दिन हर भाई होता है बहन के पास,

इसलिए तो राखी का त्योहार है सबसे खास।

रक्षाबंधन की बधाई!

“चंदन का टीका, रेशम का धागा; सावन की खुशबु, बारिश की फुहार; भाई की उम्मीद बहना का प्यार; मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है

शुभ रक्षा बन्धन

खुशियों का त्यौहार मिठाइयों की बरसात, हर बहन को अपने भाई और भाई को अपनी बहन का इंतज़ार क्योंकि ये है रक्षाबंधन का त्यौहार।

रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,

बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।

राखी प्रेम बढ़ाती है, भाई-बहन के जीवन में ख़ुशियों के फूल खिलाती है, जब जब आती है राखी अपने संग ये, प्रेम का नया संदेश लाती है। रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनांए।

“राखी का त्यौहार था

राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था

भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,

बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो “

Raksha Bandhan 2023 Wishes | Raksha Bandhan 2023 Wishes Quotes

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है,
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Happy Rakhi 2023

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

रेशम की डोरी में छिपा है बहन का प्यार,
भाई भी हो जाता है खुश,
जब वो आती है मनाने राखी का त्योहार।
हैप्पी रक्षाबंधन!

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार, तिलक, मिठाई, राखी और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!! Happy Raksha Bandhan

रिश्ता हम भाई बहन का
कभी खट्टा कभी मीठा
कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हंसना
ये रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें

तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है। इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है। बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर, जीवनभर बांधे रखती है भाई- बहन के स्नेह की डोर।

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

आया राखी का त्यौहार, आया राखी का त्यौहार, बढ़ाने सौहार्दय और प्यार, आया राखी का त्यौहार। Happy Raksha Bandhan…

“सूरज की तरह चमकते रहो ,

फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि

आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।”

हैप्पी रक्षाबंधन बधाई संदेश व्हाट्सएप | Happy WhatsApp Status Badhai Sandesh

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,

नहीं मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बना रहे सदियों तक,

मिले भाई को खुशियाँ हज़ार…

“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

रब का मिले आशिर्वाद,

सदा बना रहे अपनों का साथ

गमों से न हो कभी तेरा सामना,

है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना।

“सब से अलग हैं भैया मेरा सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा! हैप्पी रक्षा बंधन

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है

लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है

कच्चे धागों की पावन डोर, हैप्पी रक्षाबंधन।

खुशकिस्मत होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…

“Happy Rakshabandhan”

विश्वास के धागे से है बँधा पर्व ये रक्षाबंधन, भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का प्यारा है ये बंधन।

हैप्पी रक्षाबंधन मेरी बहन…

“बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार,

नहीं माँगती बड़े उपहार ,

रिश्ता बने रहे सदियों तक ,

मिले भाई को खुशियां हज़ार”

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,

फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं Happy Raksha Bandhan 2023

रेशम की डोर से बनती है राखी,

भाइयों की कलाई पर सजती है राखी,

स्नेह और विश्वास  का त्योहार है राखी,

बहन के लिए भाई का प्यार है राखी।

बहन जैसा इस जहा मै कोई नहीं पूरी घर को खुशियों से भर के रखती है। हैप्पी रक्षाबंधन

कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन

ज़िसको विदा करते समय

भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये

काश कि हर बहन को एसे भाई मिले

हर भाई को बहन मिले,

कोई भी घर बिना बेटी के न रहे

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना, कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना, खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना, बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना… पढ़ते रहें – Raksha Bandhan ki hardik subhkamanaye 

दो किलो प्याज,

एक किलो टमाटर,

एक लीटर पेट्रोल और

शगुन का एक डॉलर…

“हैप्पी रक्षा बंधन”

बहना मेरे के आंखों का तारा है, उससे रौशन ये जग सारा है, चेहरे पर छाया ऐसा नूर लगता हम सबको प्यारा है। Happy Raksha Bandhan My Sister…

“चन्दन की डोरी ,फूलों का हार ,

आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार ,

जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार”

रक्षा बंधन पर बधाई संदेश | Raksha Bandhan Wishes In Hindi

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,

परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,

रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,

भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है…

वो पल होता है सबसे खास,

महसूस होता है सुखद एहसास,

लेकर राखी जब बहन पहुंचती है भाई के पास।

हैप्पी राखी!

“दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा, याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा, ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा, हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा! हैप्पी रक्षा-बंधन

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना

तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना

वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है

राखी लेकर दीदी, यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है, रक्षाबंधन का त्यौहार…Happy Raksha Bandhan 

राखी का त्यौहार था

राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था

भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,

बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो…

खुश किसमत होती है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है…

बहना सबके आंखों का तारा है, उससे रौशन ये जग सारा है, चेहरे पर छाया ऐसा नूर लगता हम सबको प्यारा है। हैप्पी रक्षाबंधन मेरी प्यारी बहना…

“साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,

भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,

Happy Raksha Bandhan to all !!”

Rakhi Wishes in Hindi | Raksha Bandhan Wishes for Sister in Hindi

रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,

गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया

Happy Raksha Bandhan

खुश किस्मत होती है वो बहन..

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है..

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!

ढूंढ लो चाहे कोई भी जहान,

मिलेगा न रिश्ता भाई-बहन सा महान,

क्योंकि इसे मिला है ईश्वर का वरदान,

इस रिश्ते को हर कोई देता है सम्मान।

“दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में, बहन भाई का रिश्ता तो दिलो से दिल का है। हैप्पी रक्षाबंधन

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें 

सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो,या अंधकार, किनारा हो या बीच धार, बना रहे भाई तेरा-मेरा प्यार…Happy Raksha Bandhan 

आज का दिन बहुत ख़ास है,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

तेरे सुकून की खातिर ओ बहन,

तेरे भईया हमेशा तेरे साथ है…

भाई-बहन के जीवन में राखी लाती है उल्लास, देकर ख़ुशियों की बौछार लाती है जीवन में उनके प्रेम और विश्वास। हैप्पी रक्षाबंधन…

“फूलों का तारों का सब का कहना है। .

एक हज़ारों में मेरे भईया हैं

लव यू अलॉट Happy Raksha Bandhan”

रक्षा बंधन पर बधाई संदेश | rakshabandhan wishes in hindi

खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,

जीवन तुझे खुशहाल मिले,

रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहें ढूंढ लो सारा जहान…

Happy Raksha Bandhan 2023

हर भाई अपनी बहन की रक्षा का सौंगध खाता है,

जब-जब यह राखी का त्योहार आता है।

हैप्पी रक्षाबंधन!

“साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार, भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार |

रिश्ता है जन्मो का हमारा

भरोसा का और प्यार भरा

चलो इसे बांधे भईया

राखी के अटूट बंधन में

हैप्पी रक्षा बंधन भाई।

हंसते रहें आप करोड़ों के बीच, चमकते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच, जैसे चांद है इतने सितारों के बीच ….हैप्पी रक्षा बंधन

भाई बहन का प्यार का प्रतिक है ये,

स्नेक सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये,

रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,

सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,

भाई के कलाई सजेगी बहन के प्यार से,

कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसे निर्मल नाता है,

सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है…

Raksha Bandhan Ki Hardik Badhaai

हर वर्ष आता है एक बार भाई-बहन की खुशियों का त्यौहार, बहनें बांधती है राखी भाइयों को और भाई करतें है गिफ्ट की बौछार। रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाइयाँ…

“आया राखी का त्यौहार ,

छाई खुशियों की बहार ,

एक रेशम की डोरी से बाँधा ,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan “

रक्षा बंधन पर बहन के लिए शुभकामनाएं | Rakhi ShubhKamnayen 2023

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर,

मैं तुमसे वादा करना चाहता हूं

मैं हमेशा आपकी तरफ से खड़ा रहूंगा!

इस खास दिन पर आपको मेरा प्यार!

#Happy Raksha Bandhan!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।

Happy Raksha Bandhan 2023 | Listen Song:-  बहना ने भाई की कलाई से 

भाई और बहन की यारी,
दुनिया में होती है सबसे प्यारी,
खुशियां आती है जिसमें सारी,
चलो मिलकर करें उस राखी की तैयारी।

“रिश्ता है जन्मो का हमारा, भरोसा का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भईया, राखी के अटूट बंधन में हैप्पी रक्षा बंधन भाई

भाई आपको मुझे चांद और सितारों का वादा

करने की आवश्यकता नहीं है

बस मुझे वादा करो कि तुम हमेशा मेरे साथ खड़े रहोगे

रक्षाबंधन की बधाई भाई

भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार। खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते हैं हम बार- बार।

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन की त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी टकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है…

Raksha Bandhan Ki Hardik Subhkamnaye

राखी आयी, राखी आयी, संग अपने ढेरों खुशियाँ लायी, लड्डू और मिठाइयों की भी अपने संग बहारें लायी, बहना भी कुमकुम तिलक संग आरती की थाली लायी, बाँधा जब बहना ने राखी को भैया के, भैया के चेहरे पर मीठी सी मुस्कान छायी। हैप्पी रक्षाबंधन 2023

“ये लम्हा कुछ ख़ास है ,

बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,

ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,

तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।”

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

See also  Happy Holi Quotes in Hindi | होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | Captions for Instagram & Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja