Diwali Quotes in Hindi 2023 | दिवाली कोट्स हिंदी में (दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से पहले अपनों को भेजें ये शानदार कोट्स)

Diwali Quotes in Hindi

Diwali Quotes in Hindi 2023:- 2,500 से अधिक वर्षों से दिवाली शुरुआत में केवल एक मात्र हिंदू त्योहार है जो पांच दिवसीय उत्सव रहा है। साल 2023 में दिवाली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। हिंदू और अन्य भारतीय धर्म इसे अक्टूबर और नवंबर के बीच मनाते हैं। इसलिए हमने दुनिया भर में लाखों हिंदुओं, सिखों, जैनियों और कई अन्य लोगों के लिए आने वाली रोशनी को प्रतिबिंबित करने के लिए नीचे दीवाली  कोट्स तैयार किए हैं। गौरतलब है कि दिवाली संस्कृत शब्द दीपावली से आया है, जिसका अर्थ है प्रकाश की पंक्ति। रोशनी के त्योहार के दौरान, लोग अपने घरों को तेल के दीयों और रंगीन रंगोलियों से सजाते हैं, चमकीले कपड़े पहनते हैं, उपहारों की अदला-बदली करते हैं और तरह-तरह के व्यंजन परोसते हैं। जैसा कि बहुदेववादी धर्म से अपेक्षा की जाती है, विभिन्न भारतीय क्षेत्रों और धर्मों में अलग-अलग कहानियाँ और देवता हैं दिवाली महोत्सव से जुड़ा हुआ। लेकिन ये सभी अंधेरे पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वहीं  दीपावली के दिन हम अपने दोस्तों से संबंधित को WhatsApp, Facebook के माध्यम से प्यारा प्यारा Diwali Quotes भेजते हैं और हमारे दोस्त भी उसका जवाब Quotes माध्यम से ही देते हैं ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों को बेहतरीन दीपावली कोर्ट्स (Deepawali Quotes in Hindi) दीपावली शुभकामनाएं, भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप को किस प्रकार का Deepawali Hindi Quotes भेजना चाहिए आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आ गए हैं इसमें हम आपको कुछ बेहतरीन Happy Diwali Quotes Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगा इसलिए हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे पोस्ट पर आकर तक बने रहे चलिए शुरू करते हैं:-

Diwali Quotes in Hindi- Overview

त्यौहार का नामदीपावली शुभकामनाएं
साल2023
कब बनाई जाएगी12 नवंबर
कौन से धर्म के लोग मनाएंगेहिंदू धर्म
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
दीपावली पर क्या-क्या खरीदेबर्तन और गहने

Deepawali Quotes in Hindi

Deepawali Quotes in Hindi

आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो
धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो..!

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ  ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।

दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम

दिपावाली पर्व है खुशियाओ का,
उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो,
दूनिया उज्जेलो से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो

Happy Dhanteras, Diwali, Govardhan Puja, Bhai DoojSimilar Articles
धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता हैं, धनतेरस पूजा विधिClick Here
धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए? क्या खरीदना शुभ होता हैंClick Here
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश हिंदी मेंClick Here
धनतेरस स्टेटस हिंदी मेंClick Here
धनतेरस शायरी हिंदी मेंClick Here
धनतेरस कोट्स हिंदी मेंClick Here
 दीपावली कब है? दिवाली क्यों, कैसे मनाई जाती हैंClick Here
दीपावली पर निबंध हिंदी मेंClick Here
दिवाली कोट्स हिंदी मेंClick Here
 दिवाली स्टेटस हिंदी मेंClick Here
दिवाली शायरी हिंदी मेंClick Here
दीपावली पर कविता हिंदी मेंClick Here
दीपावली हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशClick Here
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त, विधि, मंत्र, आरतीClick Here
गोवर्धन पूजा मुहूर्त, विधि, मंत्र, आरतीClick Here
गोवर्धन पूजा निबंध हिंदी मेंClick Here
गोवर्धन पूजा हार्दिक शुभकामनाएं संदेशClick Here
भाई दूज क्यों, कब और कैसे मनाई जाती हैं | भाई दूज की कहानीClick Here
भाई दूज हार्दिक शुभ कामनाएंClick Here
भाई दूज स्टेटस, कोट्स, शायरी हिंदी मेंClick Here

Happy Diwali Quotes in Hindi

लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का दिल में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो

लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का दिल में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो

दिवाली के दीये जगमगाये आपके आँगन में, रंग बिरंगी रंगोली सजे आपके आँगन में, आयी फिरसे खुशियों भरी दिवाली, मने ये त्यौहार हर घर और आँगन में। यही कामना करते है हम खुश रहे आप और आप का परिवार, मंगलमयी कृपा के साथ हो आगमन माता लक्ष्मी का आपके जीवन और घर आँगन में।”

Happy Deepawali

तमाम जहाँ जगमगाया ,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया ,
कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे ,
इसीलिए ,
यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया

दीपावली शुभकामनाएं | Deepawali Shubhkamnayen

Deepawali Shubhkamnayen

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

Happy Deepawali Quotes in Hindi

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे………..

जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को शुभकामनाएँ

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार

Happy Diwali Wishes

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार
हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali”

दिवाली कोट्स हिंदी में | Deepawali Wishes Quotes

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें

दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट
लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार

जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,

खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ _ शुभ दीपावली. आपको व
आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं

आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…

Happy Diwali Wishesh

दिवाली रौशनी का त्यौहार है,
हर चेहरे पर मुस्कान लाये
सुख और प्यार की बहार समेट
लो सारी खुशियाँ अपने साथ लाये
मुबारक हो आप सब को और खुश
रहे क्युकी दीपावली का पावन त्यौहार है।

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
Happy Diwali To You and Your Family

दिये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…

Best Hindi Quotes on Diwali

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे||

 है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!

सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…

Happy Deepawali Quotes in Hindi

खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दीपावली की खुशिया,
ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से) Happy Diwali

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना.

Happy Diwali

जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
ना सोचो किस किस ने दुःख दिया
सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले

दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने Happy Diwali

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो

प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले

Unique Diwali quotes in Hindi

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो…
Happy Diwali 2023

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
Happy Diwali

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं,
सौंदर्य और दिए की रौशनी,
अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे…

होठों पे हंसी दिलों में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी कमी न हो…
शुभ दीपावली… Happy Diwali

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
 मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।”

Shubh Deepawali Wishes

चारो ओर दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ।”

इस दिवाली यह प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे।”

दिवाली कोट्स हिंदी में | Latest Diwali Quotes in Hindi

सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले, ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।”

दिवाली का पर्व ऐसा होता है पूरी दुनिया रौशनी से नहाती है,
ख़ुशी के इस पर्व पर सभी के मन की दूरिय मिट जाती

दीपावली का यह पावन त्यौहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार।”

Hindi Quotes On Deepavali

सोने का रथ चाँदी की पालकी, बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।”

दिन प्रतिदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।

सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई ।।

घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
सुख शांति और खुशियों की बहार हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें

दीपावली कोट्स हिंदी में | Diwali Quotes in Hindi

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
ऐसी आए झुम के यह दिवाली,
चारों तरफ खुशियों का मौसम हो।

दीवाली के इस शुभ मौके पर दुआ है रब से,
सुनहरा हो भविष्य आपका,
सुनहरा हो घर आपका,
फूलों जैसा खिला-खिला संसार हो आपका

Shubh Deepawali

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।

दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन मे एक नया रोशनी दे,
बस यही शुभकामना करते है हम अपके लिये,
दिपावाली के इस पावन अवसर पर आपको एक समृद्ध दिवाली की कामना है।

मुबारक हो आप सब को त्यौहार ये दिवाली का,
जीवन का हर पल मिले आपको ख़ुशहाली का,
प्यार के जुगनू जले, और प्यार की हो फुलझड़िया,
प्यार लें फूल खिले, और प्यार की हो पंखुड़िया,
आपको और आपके पूरे परिवार को मुबारक़ हो त्यौहार ये दीपावली का !!

दीप जलते रहें और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें यूँ ही याद आते रहें,
जब तक है ज़िन्दगी ये दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहें,
शुभ दीपावली !

इस दीपावली में दिल सबके मिलते रहें,
गिले शिकवे दिलों के सब मिटते रहें,
सारे संसार में सुख शान्ति की बहार हो,
और हर घर में ख़ुशियों की बौछार हो !!

Deepawali Par Hindi Shayari

दीप से दीप जले तो है दिवाली,
उदास चेहरे खिले तो है दिवाली,
बाहर की सफ़ाई तो हो चुकी अब बहुत,
दिल से दिल मिले तो है दिवाली !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !

दीप जलते रहें, मन से मन मिलते रहें,
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शान्ति की प्रभात लें आए,
ये दीपो का त्यौहार ख़ुशियों की सौगात लें आए

Conclusion:

See also  Churches in India | भारत के पांच पुराने चर्च, जहां वर्षों से मनाया जाता है क्रिसमस डे

Happy Diwali Wishes | Happy Deepawali Quotes | Diwali Wishes | Diwali Wishes in Hindi | Diwali Quotes in Hindi | Diwali Quotes | Hindi Quotes on Diwali | Happy Diwali Quotes Hindi | दिवाली कोट्स हिंदी में | दीपावली कोट्स हिंदी में | दीपावली शुभकामनाएं

FAQ’s Diwali Quotes in Hindi

Q: दीपावली कब मनाई जाएगी कब मनाई जाएगी?

Ans: 12 नवंबर को मनाई जाएगी |

Q: दीपावली के दिन क्या खरीदना चाहिए?

Ans: दीपावली के दिन बर्तन और गहने खरीदना चाहिए I

Q: दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा क्यों की जाती है?

Ans: माता लक्ष्मी को धन का प्रतीक माना जाता है और भगवान गणेश जी को बुद्धि का इसलिए अगर आपके पास बुद्धि होगी तभी जाकर आप धन का सदुपयोग करेंगे नहीं तो दुरुपयोग इसलिए माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja