Raju Srivastava Biography in Hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, फ़िल्मी करियर, उपलब्धियां, नेटवर्थ, स्वास्थ्य

Raju Srivastava Biography in Hindi

Raju Srivastava Biography in Hindi:- राजू श्रीवास्तव को हम बहुत बड़े कॉमेडियन के रूप में जानते है। इन्होंने लाफ्टर चैलेंज टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुआ था। इनकी मृत्यु 21 सितम्बर 2022 को हुई। 10 अगस्त को राजू श्री वास्तव को ब्लॉकेज की समस्या हो गई थी। हॉस्पिटल में 41 दिन तक चल रहे इलाज के दौरान इनका देहांत हो गया। बचपन से ही हास्य व्यक्तित्व के कारण इनकी रूचि हास्य कलाकारी में थी, इनका आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर किए गए व्यंग लोगों को बहुत प्रभावित करते है। वर्तमान समय में राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन के रूप में एक प्रचलित कलाकार हैं।

अगर आप भी दशकों पहले सबकी जुबान पर रहने वाले सबसे बेस्ट कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय जानना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको श्रीवास्तव जी के जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातों को रखेंगे से जानने के बाद आपको बहुत आश्चर्य होगा।

Latest Update 21-09-2022

नहीं रहे कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव। पिछले 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कई बार सुधार देखा गया। परंतु 21 सितंबर 2022 को उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया। राजू श्रीवास्तव ने अपने जीवन काल के 29 साल लोगों को हंसाने में लगा दिए। पढ़िए राजू श्री वास्तव का सम्पूर्ण जीवन परिचय।

Raju Srivastava Bio Profile [wiki]

नाम राजू श्रीवास्तव
उपनामगजोधर
कार्यहास्य कलाकार (कोमेडियन)
जन्म स्थानकानपुर, उत्तर प्रदेश
जन्म तिथि24 दिसंबर 1963
मृत्यु21 सितम्बर 2022
उम्र59 वर्ष
प्रचलित होने का कारणभारत के प्रचलित कॉमेडी धारावाहिक में काम और ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विजेता
पत्नीसिखा श्रीवस्तव
सैलरी₹6 लाख
कुल संपति₹20 करोड

Raju Shrivastav Biography in Hindi

राजू श्रीवास्तव का जन्म 24 दिसंबर 1963 को भारत के खूबसूरत राज्य उत्तर प्रदेश के प्रचलित जिले कानपुर में हुआ। राजू बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे बचपन से ही कलाकार बनना और फिल्म में काम करने का शौक था जिस वजह से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए।

मुंबई में राजू श्रीवास्तव है अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके प्रचलिता तहसील की और थिएटर में काम करने लगे इसके बाद अलग-अलग हास्य शो में उन्होंने काम किया। The great Indian laughter challenge में काम करने पर उन्हें भारत भर में प्रचलिता हासिल हुई। इस शो में उन्होंने आम आदमी के जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों पर व्यंग किया जिसके बाद हर घर में राजू श्रीवास्तव एक प्रचलित कॉमेडियन के नाम से गूंजने लगे।

धीरे-धीरे उन्होंने बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों में भी कॉमेडियन के रूप में काम किया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के दौरान उनके नाम को स्वच्छ भारत के मोर्चे को भारत भर में प्रचलित करने के लिए नामांकित किया गया था।

See also  ISRO Chief डॉ एस सोमनाथ का जीवन परिचय | Dr. S Somanath Biography in Hindi (वेतन, परिवार, उम्र, कुल संपत्ति, शिक्षा)- चंद्रयान-3

राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य | Health Status of Raju Srivastava

58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव बुधवार से एम्स में भर्ती हैं। दरसल बुधवार 10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव को हार्ड अटैक आया था। इस समय श्रीवास्तव किसी कार्यक्रम में संलग्न थे। तबीयत बिगड़ने पर Raju Srivastava को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। श्रीवास्तव के शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं हो रही और उन्हें बुधवार से ही ICU में भर्ती किया गया है। श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर सभी शुभचिंतकों ने चिंता जताई एवं अपने चहते स्टार के स्वास्थ्य की मंगल कामनाएं की जा रही है। श्रीवास्तव मुख्य तौर पर अमिताभ बच्चन को अपना फेवरेट मानते हैं। अमिताभ बच्चन की आवाज उनके लिए जीवनदाई बन सकती है। क्योंकि परिवार का कहना है राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन की आवाज सबसे अच्छी लगती है।
फिलहाल राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं देखा जा रहा है। 3 दिन पहले श्रीवास्तव को आईसीयू में बुखार होने की वजह से डॉक्टर भी चिंता में थे। परंतु आज बुखार कम होने से कुछ चिंता कम हुई है। परंतु स्वास्थ्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं देखा गया है।

राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन 

Biography of Comedian Raju Srivastav:- राजू श्रीवास्तव का प्रारंभिक जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। राजू बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है उनके पिता एक साधारण व्यापारी थे अपने भाई के साथ मिलकर उनके पिता व्यापार को आगे चलाते है। राजू बचपन से ही फिल्मों में और टीवी में काम करना चाहते थे अपने हास्य व्यक्तित्व के जरिए वे बड़ी आसानी से लोगों का दिल जीत लेते थे।

इसलिए राजू श्रीवास्तव मुंबई में अपने करियर की शुरुआत करने आते हैं और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के जरिए अपने शुरुआती करियर को रूप देते है। उन्हें अपने करियर में प्रचलिता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के शो से मिली, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस 3 में बुलाया गया 2 महीने तक बिग बॉस में रहने के बाद वह आउट हुए। इसके अलावा 1988 में तेजाब फिल्म के साथ हो उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया जिसके बाद जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, द ब्रदर्स, जैसी कुछ फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में नजर आए। 

राजू श्रीवास्तव का करियर | Career of Raju Srivastava

Raju Srivastava Biography in Hindi:- राजू श्रीवास्तव का कैरियर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो बहुत ही छोटे कामों से की थी मगर धीरे-धीरे अपनी कला की वजह से भारत भर में प्रचलित हुए। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत मिमिक्री से की थी जहां अलग-अलग थिएटर में वे अमिताभ बच्चन के मिमिक्री करते थे। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कॉमेडी शो में भाग लिया कुछ के ऑडिशन में उन्हें छोड़ दिया गया तो कहीं शो में हार गए। मगर उन्होंने भारत के सबसे प्रचलित धारावाहिक में काम किया है जिसमें ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान, और बिग बॉस शामिल है।

See also  लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय | Lal Bahadur Shastri Biography in Hindi (शिक्षा, उपलब्धियां, मृत्यु, जीवन का संदेश व प्रधान मंत्री पद की भूमिका)

मगर जब राजू श्रीवास्तव ने ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में ट्राई किया तब उनका आम आदमी पर किया जाने वाला व्यंग भारत हर के आम आदमी के घरों में उनके नाम को प्रचलित बना दिया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव अपने कॉमेडी के शो अलग-अलग जगह पर रखने लगे लोग उन्हें पैसे देकर कॉमेडी करने के लिए बुलाते थे। राजू श्रीवास्तव धीरे-धीरे इतने प्रचलित हो गए कि 1988 में आई अनिल कपूर की फिल्म तेजाब से उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में काम किया और जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, जैसी फिल्मों से काफी ख्याति बटोरी। 

अंत में राजनीति की तरफ जाते हुए 2014 में अखिलेश यादव की पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला मगर उन्होंने उस पार्टी को छोड़कर 11 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े और स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को संभालने के लिए प्रधान मंत्री ने उनका नाम भी नामांकित किया गया। हालांकि वर्तमान समय में एक कॉमेडियन के रूप में काम कर रहे हैं और अपने बहुत सारे कामों से उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है।

Raju Srivastav TV Career

क्रम संख्याटीवी धारावाहिक का नाम
1994 मेंदेख भाई देख
1998 मेंशक्तिमान
2009 मेंबिग बॉस 3
 2005 मेंग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
कॉमेडी का महाकुम्भ
कॉमेडी सर्कस

राजू श्रीवास्तव का परिवार | Raju Srivastav Family

राजू श्रीवास्तव का एक साधारण छोटा सा मिडिल क्लास परिवार था जो वर्तमान समय में काफी अच्छी स्थिति पर पहुंच चुका है। राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव कानपुर में एक साधारण व्यापारी थे। उनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है, इसके अलावा उनकी कोई बहन नहीं है मगर एक बड़े भाई हैं जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है।

वर्तमान समय में राजू श्रीवास्तव की शादी शिखा श्रीवास्तव से हुई है और उनके दो बच्चे है। जिसमें लड़के का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है।

राजू श्रीवास्तव का फिल्म करियर

Film career of Raju Srivastava:- कॉमेडी की दुनिया से प्रचलित होने के बाद राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन के रूप में अलग-अलग तरह के फिल्मों में काम करने लगे थे। राजू ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1988 में आई अनिल कपूर के फिल्म तेजाब से की थी। इसके बाद ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उन्हें प्रचलिता मिली जिसके बाद उन्होंने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो, कॉमेडी का महाकुंभ, कॉमेडी सर्कस, शक्तिमान, बिग बॉस 3, जैसे धारावाहिक में काम किया।

See also  Subrata Roy Sahara Biography: सुब्रत रॉय की जीवनी, जानें इनके जन्म से लेकर निधन तक की कहानी

इसके बाद बाजीगर, मैने प्यार किया,  जर्नी बॉम्बे टो गोवा, आमदनी अठन्नी, ब्रदर्स, मैं प्रेम की दीवानी, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, और फिरंगी जैसी फिल्मों में काम किया है। राजू श्रीवास्तव का फिल्मी करियर बहुत बड़ा नहीं रहा लेकिन उन्होंने जितने भी फिल्मों में काम किया है वह काफी प्रचलित रही है।

वर्षफ़िल्म का नामभूमिका (Role)
1988तेज़ाबविशेष उपस्थिति (Guest appearance)
1989मैंने प्यार कियाट्रक क्लीनर
1993बाज़ीगरकॉलेज विद्यार्थी
1993मिस्टर आज़ाद
1994अभय
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइयाबाबा चिन चिन चू
2002वाह! तेरा क्या कहनाबन्ने खान का सहायक
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँशम्भू
2006विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्सइंस्पेक्टर जेके
2007बिग ब्रदरऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद
2007बॉम्बे टू गोवाएंथनी गोंसाल्वेस
2010भावनाओं को समझोदया फ्रॉम गया
2010बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’
2017टॉयलेट: एक प्रेम कथा
2017फिरंगीविशेष उपस्थिति (Guest appearance)

राजू श्रीवास्तव की उपलब्धियां | Achievements of Raju Srivastava

  • The great Indian laughter challenge जितने की वजह से उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी का नाम दिया गया।
  • राजू श्रीवास्तव को उनकी प्रचलिता की वजह से समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का टिकट दिया गया था मगर उन्होंने उसे वापस करते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजू श्रीवास्तव को स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को प्रचलित बनाने के लिए नामांकित किया गया था।
  • स्टैंड अप कॉमेडी को घर-घर तक पहुंचाने में राजू श्रीवास्तव का सबसे बड़ा हाथ रहा है उनकी वजह से आज कॉमेडी शो प्रचलित बन पाया।

राजू श्रीवास्तव नेटवर्थ | Srivastav Net worth

राजू श्रीवास्तव ने भारत के सबसे प्रचलित धारावाहिक में काम किया है और कुछ हिट फिल्मों में भी अपना बेहतरीन योगदान दिया है। इसके साथ ही उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी के नाम से भी जाना जाता है। यह दर्शाता है कि राजू श्रीवास्तव का नेटवर्थ काफी बेहतरीन है। हमने इस पर रिसर्च करके पाया कि राजू श्रीवास्तव की वर्तमान नेटवर्क 2 बिलियन डॉलर की है।

राजू श्रीवास्तव शो करने का ₹6 लाख से ₹7 लाख चार्ज करते है। इसी के अनुसार उनकी सालाना कमाई ₹12 करोड़ है। उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर की आंकी गई है। 

Social Media Links

Social Media PlatformLinks
FacebookClick Here
InstagramClick Here
TwitterClick Here
कौन है द्रौपदी मुर्मू? जन्म, शिक्षा, उपलब्धियां, राष्ट्रपति बनने तक का सफर
कौन हैं पी टी उषा? (PT Usha) सम्पूर्ण जीवन परिचय
कौन है ऋषि सुनक? (Rishi Sunak) जन्म, शिक्षा, राजनीति कॅरियर, ब्रिटिश में मंत्री बनने तक का सफर
कौन हैं सिनी शेट्टी? (Sini Shetty) सिनी शेट्टी की मिस इंडिया 
Eknath Shinde Biography in Hindi | एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय

FAQ’s Raju Srivastava Biography in Hindi

Q. राजू श्रीवास्तव इतने प्रचलित क्यों है?

राजू श्रीवास्तव के प्रचलित होने का कारण उनका भारत के सबसे प्रचलित कॉमेडी धारावाहिक में काम करना और विभिन्न प्रकार के हिट फिल्मों में एक कॉमेडियन हास्य कलाकार के रूप में कार्य करना है।

Q. राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडी शो का कितना लेते हैं?

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी शो करने का ₹6 लाख से ₹7 लाख लेते हैं उनकी कॉमेडी एक समय इतनी प्रचलित हुई थी कि विदेश में भी उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी किया था।

Q. राजू श्रीवास्तव कहां के हैं?

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 24 दिसंबर 1963 को हुआ था।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको राजू श्रीवास्तव जीवन परिचय (Raju Srivastava Biography in Hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद अब समझ पाए होंगे कि राजू श्रीवास्तव कौन है और कैसे अपनी कॉमेडी की वजह से राजू श्रीवास्तव भारत के आम आदमी के घर घर तक पहुंच पाए।

इस लेख में राजू श्रीवास्तव के जीवन से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी अगर आपको सरल शब्दों में मिली है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja