अभियंता दिवस (इंजीनियर्स-डे) की शुभकामनाएँ व संदेश | Engineers Day Messages, Shayari, Caption Quotes, Images, Whatsapp Status, And Wishes in Hindi

Engineers Day Messages, Shayari, Caption Quotes, Images, Whatsapp Status, And Wishes in Hindi

अभियंता दिवस (इंजीनियर्स-डे) की शुभकामनाएँ व संदेश :- Engineer’s Day Shubhkamanayen:- इंजीनियर दिवस दुनिया भर में विभिन्न तिथियों पर मनाया जाता है। भारत में हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर दिवस मनाया जाता है। यह दिन महानतम भारतीय इंजीनियर भारत रत्न विश्वेश्वरैया को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इंजीनियर दिवस भारतीय सिविल इंजीनियर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्म 15 सितंबर, 1860 को कर्नाटक के मुद्देनाहल्ली गांव में हुआ था।पुणे में इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद, उन्होंने कई परियोजनाओं पर काम किया, जिनका भारतीय समाज पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा। उन्हें भारत रत्न और नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द इंडियन एम्पायर (KCIE) सहित कई प्रशंसाएं और पुरस्कार मिले। भारत में इंजीनियर समुदाय इस दिन उन्हें याद करता है। इस दिन को मनाने के लिए एक-दूसरे को मज़ेदार और ख़ुशी भरे इंजीनियर दिवस के शायरी,कोट्स और संदेश भेजते हैं।

इस लेख में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक इंजीनियर्स-डे शायरी, कोट्स, मैसेज लेकर आएं है जो आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। इस लेख में हमने चुन चुन के कोट्स, शायरी और मैसेज को संकलित किया है जिसे आप पढ़ेंगे तो तुरंत अपने दोस्तों के साथ साझा किए बिना रह नहीं पाएंगे।इस लेख में कई पॉइन्ट्स एड किए है हमने जैसे कि Engineers Day 2023 Wishes in Hindi, Engineer Day Quotes in Hindi, Engineer’s Day Shayari (इंजीनियर्स डे शायरी) engineering Shayari in Hindi, quotes on engineers day,अभियंता दिवस की शुभकामनाएँ | Engineer divas ke shubh kamnaye,इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं | Happy Engineers Day 2023, इंजीनियर्स डे 2023 मैसेज | Engineer’s Day Messages,इंजीनियर्स डे 2023 कोट्स | Engineer’s Day Quotes, इंजीनियर्स डे 2023 शायरी | Engineer Day Shayari, इंजीनियर्स डे 2023 स्टेटस | Engineer’s Day Status, इंजीनियर पर शायरी है। इस लेख को पूरा पढ़े और एक से बढ़कर एक  इंजीनियर्स डे शायरी, कोट्स, मैसेज को पढ़े और अपने परिजनों को पढ़ाएं।

भारत की (ISRO महिला वैज्ञानिक) मौमिता दत्ता का जीवन परिचय

Engineers Day 2023 Wishes in Hindi

इंजिनियर होने का यह भी एक फायदा है,

परिवार और समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है.

बचपन में खिलौने

तोड़कर-जोड़ने वाले बच्चे ही…

बड़े होकर इंजिनियर बनते हैं।

इंसान के कठिन कार्यों को मशीन के द्वारा

आसान कार्यों में परिवर्तित

करने का श्रेय इंजिनियर को जाता हैं.

Happy Engineers Day

“जब आप जानना चाहते हैं कि चीजें वास्तव में कैसे काम करती हैं, तो उनका अध्ययन करें जब वे अलग हो रहे हों।” विलियम गिब्सन

पेपर में #Back होनी चाहिए all Clear to #शैम्पू भी होता है.

Engineers का कोई दिन नहीं होता, उनकी सिर्फ रात होती है..!

ये भी पढ़ें:- शिक्षा का महत्व पर निबंध

Engineer Day Quotes in Hindi

हर इंसान एक इंजीनियर होता है कुछ मकान बनाते है,

कुछ सॉफ्टवेर बनाते हैं, कुछ मशीन बनाते हैं

और कुछ सपने बुनते हैं और उसे पूरा करते हैं.

happy engineers day

एक अच्छा इंजिनियर वही हैं जो किताबी ज्ञान को वास्तविक रूप दे पाये.

इंजीनियरिंग और विज्ञान का अजीबोगरीब नाता,
एक जानने के लिए तो दूजा होता है बनाने के लिए
हैप्पी इंजीनियर्स डे.

जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा इंजिनियर बन सकता हैं.

हम आपके महान आइडिया

और नई खोजों को सलाम करते हैं,

जिन्होंने हमारी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है।

सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे!

Engineer’s Day Shayari (इंजीनियर्स डे शायरी)

जिसका चित पावन होता है..

नहीं भारी बस्ते ढोता है,

बैक आने पर नहीं रोता है,

रातों को भी नहीं सोता है..

वही असल में इंजिनियर होता हैं।

हम आपके महान आइडिया

और नई खोजों को सलाम करते हैं,

जिन्होंने हमारी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है।

सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे!

हम डिज़ाइन करते हैं,

हम निर्माण करते हैं,

हम निरीक्षण करते हैं,

हम पहल करते हैं,

हम दुनिया को गति देते हैं,

हम प्रगति की नयी सीढ़ी हैं,

हम राष्ट्र का भविष्य हैं,

हम इंजीनियर हैं।

इंजीनियर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई एक सार्वजनिक शौचालय की तरह होती हैं.

See also  विश्व आदिवासी दिवस | Adivasi Diwas 2023 | Shayari Quotes, Whatsapp Status, Message Photos Download

बहार खड़े व्यक्ति बड़े बेक़रार होते हैं की कब एक बार अंदर जाने का मौका मिले.

दूसरी तरफ अंदर बैठे व्यक्ति बहार जाने के लिए मर रहा होते हैं.

Engineering Shayari in Hindi | Shayari On Engineering

हमेशा कुछ ऐसा करो जिसे आप सच में करना पसंद करते हो

अगर आप इसे सिर्फ अपना लक्ष्य समझकर कर रहे हैं

और उसे करने में मजा नहीं आ रहा तो

मुझे लगता है कि आप खुद के साथ धोखा कर रहे हैं

हैप्पी इंजीनियर्स डे.

4️ साल, 4️0 विषय, 4️000 असाइनमेंट, 40000 घंटे,

एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता,

ऐसा करने वाले सुपर हीरो

को ही तो इंजीनियरिंग का छात्र कहा जाता हैं।

हैप्पी इंजीनियर्स डे यारों

दिलों में अपनी बेताबियां,

नज़र में ख्वाबों की बिजलियां

और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो

तो इंजीनियर हो तुम।

इंजीनियर होने का यह भी एक फायदा है,

परिवार और समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है.

Happy Engineers Day

Quotes On Engineers Day | Engineer Divas Wishes, Messages,

किताबों के ज्ञान और अच्छे नंबर लाने से कोई इंजिनियर नहीं बनता, उसे अपनी काबिलियत साबित करनी पड़ती हैं।

“आप वह हैं जो अपने दिमाग और रचनात्मकता के साथ कुछ भी बना सकते हैं क्योंकि आप एक इंजीनियर हैं। आपको इंजीनियर दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं

वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है ,
लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए

“आशावादी के लिए, गिलास भरा हुआ है। निराशावादी के लिए, गिलास आधा खाली है। इंजीनियर के लिए, गिलास जितना बड़ा होना चाहिए उससे दोगुना है।”

ये पोस्ट भी पढ़िये :- भारत की महिला (इसरो वैज्ञानिक) नंदिनी हरिनाथ का जीवन परिचय 

अभियंता दिवस की शुभकामनाएँ | Engineer Divas ke Shubh Kamnaye

भगवान ने इंसान को बनाया,

इंजीनियरों ने इंसानों की दुनिया को बनाया,

उनकी सुविधा के अनुसार.

Happy Engineers Day 2023

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट्स को इंजीनियर ने

बनाया और ये इंजीनियर की ही नौकरी को खा रहे है!!!

Happy Engineers Day

 जो ऊंचाई पर जाने से नहीं डरता,

जो नीचे गिरने से नहीं घबराता,

जो एग्जाम से खौफ नहीं खाता,

वही असल इंजीनियर है होता.
Happy Engineers Day 2023

देख भाई बिना बात की लडाई और इंजीनियरिंग

को पढ़ाई सबके बस की बात नही है!!!

Happy Engineers Day

इंजीनियर्स डे की शुभकामनाएं | Happy Engineers Day 2023

किसी ने मुझसे पूछा फोर्थ सेमेस्टर में तेरे पास कोनसे सब्जेक्ट थे

मैने बोला भाई ये तो मुझे फोर्थ सेमेस्टर में भी नही पता था!!!

Happy Engineers Day

दिलों में अपनी अंगारे,

आँखों में ख्वाब..

रगों में बिजलियां.. और

कॉलेज में 4-5 बैकलॉग

लेकर चल रहे हो तो…

इंजीनियर हो तुम।

हैप्पी इंजीनियर्स डे।

देखने में तो इंजिनियर का जीवन बहुत आसान लगता हैं,

लेकिन इनका हर दिन मुश्किलों और जोखिमों से भरा हुआ होता हैं.

मैं सपनों को साकार करने वाला,

मानव जाति की सेवा करने वाला

एक इंजीनियर हूं

happy engineers day

Also Read: ISRO Chief डॉ एस सोमनाथ का जीवन परिचय

इंजीनियर्स डे 2023 मैसेज | Engineer’s Day Messages

सभी लोग सोचते है कि इंजीनियरिंग करना बहुत आसान है

जैसे कि पार्क में टहलना, लेकिन केवल

एक इंजिनियर ही जानता है कि यह पार्क नीं जुरासिक पार्क हैं.

हैप्पी इंजीनियर्स डे.

जो फ़ैल होने पर हँसता हैं
जो रात में जागता दिन में सोता हैं
उल्लू नही हैं यारो
आज के टाइम में इंजिनियर कहलाता हैं

हम देश के सभी इंजीनियरों के महान विचार/सोच..
और उनकी नयी खोजों को..
सलाम करते है…

जिसने हमारी जिंदगी को बदल कर रख दिया।
दुनिया के सभी इंजीनियरों को हैप्पी इंजिनियर्स डे।

अगर इंजीनियरिंग पढ़ाने का धुन न सवार होता,
तो दुबे जी का लड़का आज बेरोजगार न होता.
Happy Engineers Day

इंजीनियर्स डे 2023 कोट्स | Engineer’s Day Quotes

अच्छी खासी चल रही थी ज़िंदगी,

फिर एक इंजीनियरिंग नाम का तूफान आया,

तक से लेकर अब तक,बस असाइनमेंट ही लिखते जा रहा हूं।

हैप्पी इंजीनियर्स डे!

पुरे चार साल जो जानवर सा जीता हैं
जो सेशनल के पीछे कॉलेज को जाता हैं
जो 33 नंबर के लिए पूरी एक रात जागता हैं
कुछ आये ना आये एग्जामिनर के लिए जो लिखकर आता हैं
अरे भाईयों वही तो एक दिन इंजिनियर बन पाता हैं

हम वो Engineer नहीं जिनके हाथो में लोहे से छाले पड़ जाते है,

हम तो उनमे से है जो वेल्डिंग Torch से सिगरेट जलाते हैं।

सदियों पहले जो लोग अपनी नींद, खाना, हँसी और जीवन के अन्य सुखों का त्याग करते थे,

उन्हें ‘महात्मा’ या फिर ‘संत’ कहा जाता था, लेकिन अब उन्हें Engineers कहा जाता है।

इंजीनियर्स डे 2023 शायरी | Engineer Day Shayari

इंजीनियरिंग की धार हर नामुमकिन की काट है

इंजीनियरिंग के बिना बनती नही कोई भी बात हैं

सभी क्षेत्रों मे इंजीनियरिंग की अपनी शाख है

मेहनत किये है ऐसे ही नही इंजीनियर विख्यात हैं!!!

Happy Engineers Day

दुनिया बिना Engineers के यानि,

दुनिया बिना आशा के !

Happy Engineers Day

#सरकारी दफ्तरमें वेकेन्सी निकली चपरासी की

वापस लौट आया मैं भीड़ बहुत थी ‘इंजीनियर्स’ की!!!

Happy Engineers Day

इंजीनियरिंग में किताबें रट कर

केवल अच्छा नंबर पा सकते है, अच्छी जॉब नहीं.

हैप्पी इंजीनियर्स डे.

इंजीनियर्स डे 2023 स्टेटस | Engineer’s Day Status

ख्वाबों को अपनी उंगलियों से जोड़ जाते हैं

बहुत से (इंजीनियर) अभियन्ता जो कुछ कर जाते हैं,

घर से रहकर दूर, सपनों के पीछे पड़ जाते हैं,

आदर करता हूं उन मित्रों का जो इंजीनियर बन जाते हैं।

हैप्पी इंजीनियर्स डे!

ज्यादातर इंजिनियर बड़ी सफ़लता प्राप्त

करने के लिए बड़ा रिस्क लेने जानते हैं.

हैप्पी इंजीनियर्स डे

हर इंसान इंजिनियर हैं कुछ मकान बनाते हैं

कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं कुछ मशीन बनाते हैं

और कुछ सपने बनाते हैं और हम जैसे उनकी

कहानियों को स्याही में डुबोकर उन्हें अमर बनाते हैं!!!

Happy Engineers Day

कंप्यूटर इंजीनियर की हालत इतनी खराब है

कुछ तो समोसे बेचने को भी तैयार है

सैलरी इतनी कम मिलती है कि लगता है

नौकरी करते हुए भी बेरोजगार है!!!

Happy Engineers Day

इंजीनियर पर शायरी | Engineers Day Shayari, Caption

दिल में बेक़रारी और ख़्वाबों में हसीनाएं

पहले समेस्टर में ही दो बैकलॉग आएं

फिर अपनी मस्ती में मुस्कुराएं

फिर वहीं असली इंजीनियर कहलाए!!!

Happy Engineers Day

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में

सहूलियत है बहुत इश्क़ फरमाने में

ऑनलाइन चैटिंग जो होने लगी है

दिल की बात, दिल तक पहुंचाने में!!!

Happy Engineers Day

जो फ़ैल होने पर हँसता हैं
जो रात में जागता दिन में सोता हैं
उल्लू नही हैं यारो
आज के टाइम में इंजिनियर कहलाता हैं

ख़ूबसूरत लड़कियों का ख़्वाब लेकर
इंजीनियरिंग कॉलेज में जाते है
पर चार साल के बाद सपने में
Code और Error नजर आते है!!!
Happy Engineers Day

Engineers Day images | Engineers Day Photos

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja