100+ Maha Shivratri Quotes in Hindi | महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी में 2024

Shivratri Quotes

Maha Shivratri Quotes in Hindi:- हमारा देश भारत में त्योहारों का देश है। यहां होली, दिवाली, दशहरा, पोंगल, महाशिवरात्रि, क्रिसमस, ईद आदि जैसे कई त्योहार मनाए जाते हैं। हम इन सभी त्योहारों को बहुत धूमधाम से मनाते हुए आ रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि महाशिवरात्रि इस साल 18 फरवरी को पड़ रही है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह पर्व हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात यानी अमावस्या से एक दिन पहले मनाया जाता है।

ऐसा माना जाता है कि इसी दिन सृष्टि के आरंभ में भगवान शिव प्रजापिता ब्रह्मा के शरीर से भगवान शिव रुद्र के रूप में प्रकट हुए थे और इस महाशिवरात्रि पर भगवान शिव ने तांडव नृत्य करके उनके तीसरे नेत्र का प्रदर्शन किया था। कई जगहों पर यह भी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था।

इन सभी कारणों से हिंदू शास्त्रों में महाशिवरात्रि की रात का बहुत महत्व है। इस लेख को हमने महाशिवरात्रि के कोट्स के आधार पर तैयार किया है। इस लेख में आपको महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में,हैप्पी महाशिवरात्रि शायरी,महाशिवरात्रि शायरी,shivratri Shayari 2024 in Hindi, Mahashivratri Shayari in Hindi, Mahashivratri Shayari in Hindi 2 Line, Happy Mahashivratri Shayari in Hindi मिल जाएंगे। 

महाशिवरात्रि कोट्स | Maha Shivratri Quotes in Hindi

टॉपिकमहाशिवरात्रि शायरी हिंदी में
लेख प्रकारआर्टिकल
साल2024
भाषाहिंदी
तिथिफाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष
महाशिवरात्रि 202408 मार्च
दिनशनिवार
किसकी पूजा होती हैभगवान शिव 
शिव  का प्रिय मंत्रओम नम: शिवाय
भगवान शिव के अन्य नामभोलनाथ, शंभू, शंकर, नीलकंठ, रुद्र,शिवम, अविनाश

हैप्पी शिवरात्रि कोट्स | Happy Shivaratri Quotes in Hindi

शिव से है शक्ति, शिव से है भक्ति,
शिव है आराधना, शिव ही है मुक्ति

हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम, हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

सजा है शक्ति का दरबार, आई है भोले बाबा की बारात,
शिव के चरणों में चढ़ रही है भांग, खुशियों में झूम रहा संसार

त्यौहार नामसम्बंधित लेख
शिव रात्रि क्यों मनाई जाती हैंयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि व्रत क्यों रखा जाता हैंयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि व्रत 2024 नियम, विधि, शुभ मुहूर्त व व्रत कथा यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि पर निबंध हिंदी मेंयहाँ से देखें
शिवरात्रि का महत्व, इतिहासयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2024 | महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्तयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि स्टेटसयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी में 2024यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ से देखें

“महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हुँ तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा.।”

भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले।।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

मैं करूं रोज शिव की पूजा, शिव के बिना न कोई दूजा।
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.

“ओम नमः शिवाय कहते रहें!
भगवान शिव का आशीर्वाद जीवन भर आपके साथ बना रहे.।” –

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

“भगवान शिव आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसाएं.।”

See also  National Pollution Control Day 2023 | राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब व क्यों मनाया जाता है? (जाने इतिहास, महत्व और थीम)

Best Shivratri Quotes in Hindi 

काल महाकाल के रूप में, भभूति रमाए है पूर्ण स्वरूप में,
देवों के ये हैं देव, जग बोले हर हर महादेव।

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं।।

महाशिवत्रि हार्दिक शुभकामनाएं

जटाओं में भगीरथी का है प्रवाह अनवरत
गले में लम्बे-लम्बे सर्प शोभते है हार से,
डमड डमड डमड डमड डमरू नाद है गूँजता
नृत्य तांडवी बहे है शिव के तार तार से.

ओम नमः शिवाय कहते रहें! भगवान शिव का आशीर्वाद जीवन भर आपके साथ बना रहे।

जग के हैं भोले भंडारी, करते हैं सब इनकी पूजा,
इनसे होती है शक्ति जागृत, इनके बिना न कोई दूजा।

कर से कर को जोड़कर शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर सफ़ल हुए सब काम.
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

शिवरात्रि की पूरी रात भगवान शिव के नाम का जाप करते हुए बिताएं
और दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करें. आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभ महाशिवरात्रि.

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया

वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि आई है, खुशियों की सौगात लाई है,
आओ करें मिलकर भक्ति,
इसी मार्ग पर सबको मिलेगी मुक्ति।

Shivratri Quotes in Hindi 2024

वो नीलकंठ जो गले में ही गरल को रोक ले,
वो आदि योगी जिनके योग पर टिकी समष्टि है
पिनाकी नाम का धनुष भुजाओ में जो धारते
वही तो है जिनकी साधना में लीं सृष्टि है.

शिव की बनी रहे आप पर छाया पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में जो कभी किसी ने भी ना पाया

Maha Shivratri Wishes Quotes in Hindi

ईश्वरीय आपको आपकी क्षमताओं की याद दिलाता है,
और सफलता पाने में आपकी मदद करता है। हैप्पी महा शिवरात्रि

भगवान का गुणगान, देगा वरदान,
न होगी कोई दुविधा, जीवन में मिलेगा सम्मान।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

शिव की महिमा अपारशिव करते सबका उद्धारउनकी कृपा
आप पर सदा बनी रहेऔर आपके जीवन में आएं खुशियां
हज़ारमहाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

“यह सुबह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
अपने दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मनाएं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.

शिव शक्ति से जीवन का नूर है, इनकी भक्ति में ही सारा सुकून है,
शिव रखते हैं भक्तों का खयाल, इनकी किरपा से ही मिले धन और सम्मान।

यह कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है फ़ैली है
जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है.।” 

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल

हैप्पी महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी में | Happy Maha Shivratri Quotes in Hindi

महाशिवरात्रि के इस पर्व में हम करते हैं यही कामना,
हर पल आप रहें खुशहाल और शिव शंभु करें
आपकी पूरी हर मनोकामना।

आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
शिवरात्रि की बधाई – हर हर महादेव

शंकर की ज्योति से नूर मिलता हैभक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भीसबको फल जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

“शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव है मेरे आराध्य, और मैं शिव का दास, हर हर महादेव.।” –

आपको और आपके पूरे परिवार को शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं,
ईश्वर आपको बुद्धि, वृद्धि और शक्ति दे।

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.

Happy Maha Shivratri

भोले आएं आपके द्वाराभर दें जीवन में खुशियों की बहारना रहे

See also  संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स | Sandeep Maheshwari Positive Thinking Quotes in Hindi

जीवन में कोई भी दुखहर ओर फैल जाए सुख ही सुख
“दिव्य महिमा आपको अपनी क्षमताओं की याद दिला सकती है।
आप उनके शाश्वत प्रेम और शक्ति से घिरे रहें। महा शिवरात्रि 2024.।” –

हर्ष है उल्लास है, शिव का हो रहा गुणगान है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना, हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं, जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि

“मैं काल का कपाल हूँ मैं मूल की चिंघाड़ हूँ
मैं मग्न. मैं चिर मग्न हूँ
मैं एकांत में उजाड़ हूँ
मैं महाकाल हूँ हैप्पी शिवरात्रि.।” –

Shiv Parvati Quotes in Hindi

भक्तों के दुख मिटाने को,
शिव आए हैं धरती में स्वर्ग बनाने को।

शिव जी की पूजा करूं, शिव जी को मनाऊं रे,
शिव जी रोम-रोम में बसे है, दुनिया को कैसे बताऊं रे.

Happy Maha Shivratri Quotes in Hindi

न तर्क है, न तलवार है, यहाँ बस भक्ति की है
शक्ति और भोलेनाथ का गुणगान है।

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,

जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
Happy Shivratri 2024

न चाहें वो स्वर्ण महल, न मांगे वो पचपन भोग,
बेलपाति से ही खुश हैं भोले, उनको भावे धतूरा और योग।

हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि

“आपको महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ.
भगवान आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करें
और आपको हमेशा की खुशी प्रदान करें.।”

यह सुबह आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मनाएं।
आपको महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं.

क्रोध का स्रोत हैं पर भक्ति से खुश हो जाते हैं,
सरल सजग हैं रूप उनका इसलिए सबके मन को भाते हैं।

“आपको महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ.
भगवान आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करें
और आपको हमेशा की खुशी प्रदान करें.।” –

Mahashivratri Captions in Hindi

भगवान शिव आपकी हर मनोकामना पूरी करे,
आपको रखे खुश और सुख समृद्धि व प्यार दे।

आज जमा लो भांग का रंग आपकी जिंदगी बीते
खुशियों के संगभगवान भोले की कृपा बसरे
आप परजीवन में भर जाए नई उमंग।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव पार्वती के मिलन की ऋतु आई है, सबके मन को भाई,
सब चढ़ावें भांग धतूरा, मंत्रों में भक्ति समाई है।

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं, अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं,
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्तिहैप्पी महाशिवरात्रि

भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

“महा शिवरात्रि के शुभ दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाएं
और लोगों को भगवान शिव के मूल्यों को समझने में मदद करें

शिव ही है शक्ति, शिव ही है पूजा,
भगवान शिव से बड़ा ना कोई दूजा.

ईश्वरीय गौरव आपको आपकी क्षमताओं की याद दिलाता है,
और सफलता पाने में आपकी मदद करता है।
आपको महा शिवरात्रि की शुभकामनाएँ.

ईश्वरीय गौरव आपको आपकी क्षमताओं की याद दिलाता है,
और सफलता पाने में आपकी मदद करता है।
आपको महा शिवरात्रि की शुभकामनाएँ.

FAQ’s

Q. भगवान शिव को कौन सा मंत्र सबसे प्रिय है?

See also  स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स | 15 August Quotes in Hindi | Subhash Chandra Bose, Bhagat Singh के पॉपुलर कोट्स

Ans. ओम नम: शिवाय भगवान भोले का सबसे प्रिय मंत्र है, जिसको बोलने मात्र से भगवान शंभू की कृपा प्राप्त होती है।

Q. महाशिवरात्रि 2024 कब है?

Ans. इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी इसके के साथ ही इस दिन शनि प्रदोष का भी व्रत पड़ रहा है।

Q. भगवान शिव को और कौन कौन से नाम से जाना जाता है?

Ans. शंभु, ईश, शंकर, शिव, चंद्रशेखर, महेश्वर, महादेव, भव, भूतेश, गिरीश, हर, त्रिलोचन के नाम से भी जाना जाता हैं।

Q. महाशिवरात्रि का क्या महत्व है?

Ans. महाशिवरात्रि वैवाहिक जीवन में प्यार, जुनून और एकता का प्रतीक है। शिव और शक्ति एक ही ऊर्जा के दो रूप हैं और एक साथ ही वे पूर्ण या शक्तिशाली खड़े होते हैं।

Q. महाशिवरात्रि आमतौर पर कब मनाई जाती है?

Ans. महाशिवरात्रि आमतौर पर चंद्र महीने के 14 वें दिन मनाई जाती है, जो अमावस्या के दिन से एक दिन पहले भी है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja