26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Gantantra Diwas Wishes in Hindi

Gantantra Diwas Wishes

Happy Gantantra Diwas Wishes in Hindi:- गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी भारत के संविधान को अपनाने का प्रतीक है। हर साल, इस दिन को चिह्नित करने वाले समारोहों में सैन्य और सांस्कृतिक प्रोग्राम शामिल होते हैं। New Delhi में सशस्त्र बलों के जवानों द्वारा सैन्य शक्ति का व्यापक प्रदर्शन करते हुए Rajpath पर मार्च किया जाता है। Rajpath पर होने वाला एपिक शो इस शुभ दिन पर India में आकर्षण का केंद्र बन जाता है। गौरतलब है कि 26 जनवरी यानी कि Republic Day आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। गणतंत्र दिवस India में किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता है जिसके लिए इसकी तैयारियां भी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती हैं। वही Republic Day आने से पहले ही लोग इनकी Wishes देना शुरू कर देते हैं।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाता है तो क्या आप भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं अपने परिजनों को देना चाहते हैं ? पर समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या भेजें और क्या नहीं ? हम इस लेख के जरिए आपके लिए गणतंत्र दिवस से जुड़ी सारी शुभकामनाएं विशेष बधाई संदेश लेकर आए हैं। इस लेख को हमने कई बिंदुओं के आधार पर तैयार किया है जिसमें हमने 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं 26 January Quotes in Hindi 

26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं,गणतंत्र दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं ,26 January 2023 Quotes in Hindi,Republic Day Quotes in Hindi,Republic Day Wishes in Hindi इस भी पॉइन्ट को रखा है। बहतरीन से भी बहतरीन गणतंत्र दिवस संदेश को पढ़ कर अपने परिजनों को भेजने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Happy Gantantra Diwas Wishes in Hindi

Republic Day 2023Similar Content
26 जनवरी 2023Click Here
26 जनवरी 2023 के मुख्य अतिथिClick Here
गणतंत्र दिवस पर निबंध हिंदी में Click Here
गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैClick Here
26 जनवरी पर भाषण हिंदी में Click Here
Republic Day Status In HindiClick Here
गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी मेंClick Here
गणतंत्र दिवस पर कविता हिंदी मेंClick Here
गणतंत्र दिवस 2023 पर हिंदी शायरीClick Here
गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतClick Here

गणतंत्र दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं 

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
गणतंत्र दिवस की बधाइयां !! जय हिंद !!

टॉपिक 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं 
लेख प्रकारशुभकामनाएं आर्टिकल
साल2023
गणतंत्र दिवस कब है26 जनवरी
2023 गणतंत्र दिवस वारगुरुवार
लागू कब हुआ26 जनवरी 1950
आयोजन स्थानराजपथ, दिल्ली
गणतंत्र दिवस समारोहपरेड, स्कूलों में मिठाइयों का वितरण, भाषण और सांस्कृतिक नृत्य
गणतंत्र दिवस महत्वभारत के संविधान की स्थापना 
अवर्तिवार्षिक

चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले

मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

Happy Republic Day Wishes in Hindi

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देगे ||

प्रमुदित प्रफुल्लित दैदीप्यमान भारत,
संकल्पित संवर्धित सामर्थ्यवान भारत,
सुसज्जित तीन रंगों से प्रकाशवान भारत,
समता स्वतंत्रता का आहवान भारत।

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जवानों उठो, दुश्मन sms पे sms कर रहे है,
और तुम सो रहे हो… उठो, बदला लो,
वो एक sms करेंगे तुम 5 करो,
तेहस नहस कर दो दुश्मन के इनबॉक्स को

सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल,
जय हिन्द। Happy Republic Day.

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से।

भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम,
सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम
भारत माता की जय, वन्दे मातरम्

26 January 2023 Quotes in Hindi

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे

हल्की सी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
आज़ादी एक दिन के बाद

सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द!

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान,
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Happy Republic Day Wishes in Hindi

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान.

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है,
आसमां से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को,
हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं..!

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए,
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए जरुरत आने पर,
अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए।
Happy Republic Day 2023.

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर, दीप जलाये है
कितने दीप भुझा कर, मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर || हैप्पी रिपब्लिक डे.

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे।
Happy Republic Day.

इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ…
जय हिन्द जय भारत

Republic Day Quotes in Hindi

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ
उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है.!

आज़ादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब इस पर दुबारा कोई आंच आने न देंगे।
Happy Republic Day to all.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है,
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है,
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है,
यह देश है उन दीवानों का यहां,
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY REPUBLIC DAY.

नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा.. न मेरा.. न इसका.. न उसका
ये सबका वतन है संभालो इसे
Happy Republic Day

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी विरागो को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना

भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY REPUBLIC DAY.

मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान करता हूं…
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Gantantra Diwas Best Wishes in Hindi

ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे वतन को सदा दिल में बसाये रखना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Republic Day Wishes in Hindi

बलिदानो का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आज़ाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ।

चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है की हम सब हिंदुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Republic Day to all.

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मैं “हिंदुस्तान” का हूं
और “हिंदुस्तान” मेरा है!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
Happy Republic Day.

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची जो एक बूंद भी गर्म लहू की,
तब तक भारतमाता का आँचल नीलाम नही होने देंगे!
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!

लो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है,
गणतंत्र दिवस मुबारक हो।
HAPPY REPUBLIC DAY.

भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इतना सुन्दर जीवन दिया हमें,
कई लोगो की कुर्बानी ने,
फैशन ने अंधा कर दिया हमें,
जोश भरी जवानी में,
क्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी का,
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का।
Happy Republic Day.

FAQ’s Happy Gantantra Diwas Wishes in Hindi

Q. पहला गणतंत्र दिवस के दिन वार कौन सा था ?

Ans. पहला गणतंत्र दिवस गुरुवार को मनाया गया था।

See also  Parakram Diwas 2024 | पराक्रम दिवस कब हैं? क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास महत्व और थीम

Q. साल 2023 में कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा ?

Ans. साल 2023 में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 

Q. 26 जनवरी के दिन कितने तोपों की सलामी दी जाती है ?

Ans. 26 जनवरी के दिन 21 तोपों की सलामी दी जाती है

Q. पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में कौन आया था  ?

Ans. पहले गणतंत्र दिवस के समय मुख्य अतिथि के रूप में  इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो आए थे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja