100+ Maha Shivratri Status in Hindi 2023 | महाशिवरात्रि स्टेटस, Shivratri WhatsApp Status in Hindi

Mahashivratri Status

Maha Shivratri Status in Hindi:-शिवरात्रि हिंदू कैलेंडर पर एक बहुत ही शुभ दिन है। महा शिवरात्रि का अनुवाद महा- महान, शिव- भगवान शिव और रत्रि- रात, जिसका अर्थ है भगवान शिव की महान रात। यह भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह का प्रतीक है। इस दिन सभी शिव भक्त अपनी दिव्यता को प्रभावित करने के लिए अनुष्ठान करते हैं। इस दिन उपवास, प्रार्थना और दूध, बेल और शिव को पसंद किए जाने वाले अन्य खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है। हर साल महा शिवरात्रि के उस दिन, शिव मंदिरों में जगह-जगह से भक्तों की भीड़ लगी रहती है। जैसे कि हम जानते है

कि आज कल सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने का जमाना है। महाशिवरात्रि के दिन भी लोगों द्वारा स्टेटस लगाएं जाते है। अगर आप भी महाशिवरात्रि के लिए अच्छे से स्टेटस खोज रहे है पर आपको मिल नहीं रहा है तो आपकी खोज इस लेख पर पूरी होती है।

इस लेख में हम आपको एक से बढ़कर एक स्टेटस मुहैया कराएंगे, जिसको लगाकर आपको तो खुशी मिलेगी ही बल्कि आपके परिचत भी आपके स्टेटस की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। इस लेख में आपको महाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी में,Shivratri Status,mahashivratri Status 2023,Mahashivratri Status in Hindi, Maha Shivratri WhatsApp Status इस सब पॉइन्ट के आधार पर जानकारी मिलेगी। इस लेख को पूरा पढ़े और बढ़िया Shivratri WhatsApp Status लगाएं।

Mahashivratri 2023

Shivratri Status 

त्यौहार नामसम्बंधित लेख
शिव रात्रि क्यों मनाई जाती हैंयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि व्रत क्यों रखा जाता हैंयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि व्रत 2023 नियम, विधि, शुभ मुहूर्त व व्रत कथा यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि पर निबंध हिंदी मेंयहाँ से देखें
शिवरात्रि का महत्व, इतिहासयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023 | महाशिवरात्रि पूजा मुहूर्तयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि शायरी हिंदी में यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि स्टेटसयहाँ से देखें
महाशिवरात्रि कोट्स हिंदी में 2023यहाँ से देखें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएंयहाँ से देखें

Mahashivratri Status 2023 

हैसियत से छोटा हूँ, पर हौसले काफी बड़े हैं,
बढ़ाओ से कैसे डर जाऊँ, जब साथ मेरे बोलेनाथ खड़े हैं
जय महाकाल!

भगवान शिव का आशीर्वाद मिले आपको, उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको, आपको मिले जिंदगी में बहुत कामयाबी, हर किसी का प्यार मिले आपको। हैप्पी महाशिवरात्रि

टॉपिकमहाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी में
लेख प्रकारआर्टिकल
साल2023
महाशिवरात्रि 202318 फरवरी
तिथिफाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी
किसकी पूजा की जाती हैमहादेव
कहा मनाया जाता हैभारत में
किसका त्योहार हैहिंदू
भगवान शिव का निवास स्थानकैलाश पर्वत
भगवान शिव के अन्य नामभोलनाथ, शंभू, शंकर, नीलकंठ, रुद्र,शिवम, अविनाश

हर जख्म आपके भर जायेगे, चेहरे पर मुस्कान लौट आएँगी,
तू करना याद महादेव को तुझे हर तरफ़ खुशिया नज़र आएँगी


दिखावे की मोह्हबत से धुर रहता हूँ में,
इसलिए भोले के नशे में चूर रहता हूँ में

कहते है सांस लेने से जान आती है, सांस ना ले तो जान जाती है,
कैसे कहूं कि में इन सांसों के सहारे जिंदा हूं,
मेरी सांस तो ॐ नमे शिवाय बोलने के बाद आती है।

यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है,
ताज के नही #रुद्राक्ष के दीवाने है

भगवान शंकर को सभी लोगों से प्यार है, उनके गले में शेष नाग का हार है,
भांग पिओ और मस्त हो जाओ, क्योंकि आज तो भगवान शिव का त्यौहार है। शुभ महाशिवरात्रि

“शिव ही सत्य है, शिव ही अनंत है, शिव ही अनादि है, शिव ही भगवंत है,
शिव ही ओंकार है, शिव ही ब्रह्म है, शिव ही शक्ति है, शिव ही भक्ति है।

महाशिवरात्रि व्हाट्सप्प स्टेटस | Maha Shivratri WhatsApp Status in Hindi 

माँ बाप का साथ है, दोस्तों का प्यार है,
हमारा क्या कोई बिगाड़ेगा,
जब स्वयं भोलेनाथ हमारे साथ है

भोले है महान, सदैव रखते हैं अपने भक्तो का ध्यान,
कभी नहीं होने देते उन्हें निराश, ऐसे है मेरे डमरूवाले महान

उसके डर पर सकून मिलता है, उसकी इबादत से नूर मिलता है,
जो झूक गया शिव के चरणों में, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो,
“जय श्री #महाकाल “बोले??

जख्म भी भर जाएंगे, चेहरे भी बदल जाएंगे,
तू रखना याद में भगवान शिव को,
फिर तुम्हें सिर्फ और सिर्फ भोलेनाथ ही नजर आयेंगे।
Happy Maha Shivratri

“महादेव की शक्ति, महादेव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको जीवन की एक नई अच्छी शुरुवात मिले

दर दर भटका हूँ में, शांति के लिए,
आखिर में शान्ति भोले, तेरे चरणों में ही मिली

ना गिनकर देता है, ना तौलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है,
दिल खोलकर देता है। हर हर महादेव

काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम

Mahashivratri WhatsApp Status

शिव के भक्तो का काल कुछ नहीं बिगाड़ सकता,
तो ज़िन्दगी में तो फिर भी थोड़ी कठिनाइयां ही हैं |

जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा #महाकाल मिलेंगे
जय श्री महाकाल 

मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मो में दाग होते है,
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है।
जय महाकाल

मेरा कर्म तू ही जाने, क्या बुरा है क्या भला,
तेरे रस्ते पे में तो, आँख मोड़ के चला
हैप्पी शिवरात्रि

शिवम् शिवकर्म शंतम, शिवत्वमानम्, शिवश्याम, शिवमर्ग प्राणनाथाराम,
प्रणतोस्मि सदा शिवामहा शिवरात्रि अष्टमकाल,
महाशिवरात्रि की बहुत शुभकामना।।

जब भी में घबराता हूँ, भोले की आवाज़ आती है,
तू रुक वही में आता हूँ| महाशिवरात्रि की बधाई हो!

“आज है महाशिवरात्रि आओं करे भोले भंडारी का जाप,
उनके जाप से धुलते हैं जीवन के सारे पाप।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं”

नही पता कौन हु मै !! और कहा मुझे जाना है !!।
महादेव ही मेरी मँजिल !! और #महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है !!!

शिव की भक्ति करने से नुर मिलता है, तभी तो सभी के दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम, उसे भगवान शिव का आशीर्वाद जरूर मिलता है।

“सारे जग में शिव हैं, हर जग में शिव हैं,
वर्तमान शिव या भविष्य भी शिव है।”

FAQ’s Maha Shivratri Status in Hindi 2023

Q. महाशिवरात्रि किस समय शुरू होती है?

Ans. मासिक शिवरात्रि पूजा आधी रात को की जाती है, जिसे निशिता काल भी कहा जाता है। इसकी शुरुआत भगवान शिव या शिव लिंगम के लिए ‘अभिषेक’ करने से होती है।

See also  Baba Ramdev Jayanti 2023 | बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, सन्देश बधाई | Ramdev Jayanti Wishes in Hindi

Q. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि क्या है?

Ans. महाशिवरात्रि हिंदू भगवान शिव के भक्तों के लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है।

Q. भगवान शिव को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए और कौन सा नहीं?

Ans. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, हम भगवान शिव को धतूरा, बेल के पेड़ के पत्ते और सूखे कमल चढ़ा सकते हैं। चंपक और केतकी के फूलों से शिव जी की पूजा ना करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja