भारतीय वायुसेना (IAF) में रैंक और प्रतीक चिन्ह | Ranks and Insignia in the Indian Air Force जानें वायुसेना में ये 16 अधिकारी रैंक

Ranks and Insignia in the Indian Air Force

भारतीय वायुसेना (IAF) में रैंक और प्रतीक चिन्ह: भारतीय वायुसेना हमारे देश को वायु मार्ग से हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं हमारे देश के कई पढ़े लिखे युवा बेरोजगार उनके शिक्षा का आधार पर भारतीय वायुसेना में नौकरी दी गई है  अगर कोई विद्यार्थी भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहा है तो उनको भारतीय वायुसेना में रैंक और प्रतीक चिन्ह की जानकारी होना काफी आवश्यक है भारतीय वायुसेना में कितने रैंक होते हैं और किन-किन अधिकारियों के लिए कितने स्टार लगे रहते हैं इसकी जानकारी मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करूंगा इसलिए आप प्रश्न निवेदन है कि आप लोग हमारी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े:-

भारतीय वायुसेना की परिचय | Indian Airforce Parichay

भारतीय वायुसेना (IAF) भारत के सशस्त्र सेना बाल का एक अंग होता है जिसका मुख्य कार्य होता है वायु सुरक्षा वायु युद्ध, एवं वायु मार्ग से हमारे देश को सुरक्षा प्रदान करना है भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुआ था इसलिए हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है भारतीय वायुसेना में सबसे ऊंचा पद वायु सेना के मार्शल का होता है इस बात का नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होता है वायु सेना का जो प्रमुख होता है, उसे भारतीय वायुसेना में एयर चीफ मार्शल पद दिया जाता है

भारतीय वायुसेना रैंक क्या है? Indian Air Force Rank Kya Hai

भारतीय वायुसेना में प्रत्येक वर्ष विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है यह नियुक्ति मुख्य दो श्रेणियां में होती है क्योंकि भारतीय वायुसेना में कार्य करने वाले कर्मियों की श्रेणी का मुख्य दो रूप होता है पहला आधिकारिक रैंक और दूसरा इन आधिकारिक रैंक के नीचे के कर्मी।

See also  Happy New Year Quotes in Hindi | हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हिंदी में 2024

भारतीय वायु सेना के आधिकारिक रैंक | Indian Air Force Official Ranks

भारतीय वायुसेना के आधिकारिक रैंक क्या-क्या होता है इसकी जानकारी आप लोगों को नीचे दिए गए तालिका के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं:-

आधिकारिक रैंकआधिकारिक पद
1भारतीय वायुसेना के मार्शल
2एयर चीफ मार्शल
3एयर मार्शल
4एयर कमोडोर
5एयर वाइस मार्शल
6ग्रुप कैप्टन
7विंग कमांडर
8दस्ते का नेता
9फ्लाइट लेफ्टिनेंट
10फ्लाइंग ऑफिसर

ऊपर दिए गए आधिकारिक पद की जानकारी विस्तार पूर्वक मैं आप लोगों को प्रदान कर रहा हूं |

Marshal of the Indian Air Force

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में सबसे वरिष्ठ पद भारतीय वायुसेना का मार्शल का होता है जिन्हें पांच सितारा रैंक से पदोन्नत किया जाता है यह पद पर पदोन्नत युद्ध कल के दौरान ही किया जाता है इसलिए आज तक केवल अर्जन सिंह को ही इस पद पर पदोन्नति किया गया है |

यह भी जानें: Indian Air Force Day 2023 | जानें वायु सेना दिवस कब व क्यों मनाया जाता हैं?

एयर चीफ मार्शल | Air Chief Marshal

भारतीय वायुसेना में एयर चीफ मार्शल को वायुसेना प्रमुख एवं वायुसेना कमांडर के नाम से जाना जाता है  युद्ध काल  को छोड़कर भारतीय वायुसेना में एयर चीफ मार्शल सबसे ऊंचा पद पर होता है एयर चीफ मार्शल के पास चार सितारा रैंक होता है

एयर मार्शल | Air Marshal

एयर मार्शल का पद एयर चीफ मार्शल के नीचे का पद होता है इस पद पर जो व्यक्ति रहता है इनके पास तीन सितारा रैंक होता है |

एयर वाइस मार्शल (Air Vice Marshal)

एयर वाइस मार्शल भारतीय वायु सेवा में एयर मार्शल के नीचे का पद होता है  यह पद 2 सितारा रैंक होता है |

See also  National Girl Child Day 2024 | बालिका दिवस पर स्लोगन, कोट्स, सुविचार हिंदी में

एयर कमोडोर | Air Commodore

एयर कमोडोर भारतीय वायुसेना का सबसे जूनियर पद होता है यह पद एक सितारा रैंक होता है |

ग्रुप कैप्टन | Group Captain

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन का रैंक सीनियर कमीशन्ड का होता है भारतीय आर्मी के करनाल के बराबर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन का रैंक होता है |

विंग कमांडर | Wing Commander

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन के बाद दूसरे स्थान पर विंग कमांडर रैंक आता है भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर का पद भारतीय आर्मी के रैंक के बराबर होता है

दस्ते का नेता | Squadron Leader

भारतीय वायुसेना में दस्ते का नेता कमीशन रैंक पर होता है |

फ्लाइट लेफ्टिनेंट | Flight Lieutenant

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भी  भारतीय वायुसेना में कमीशन्ड एयर ऑफिसर रैंक पद पर होता है फ्लाइट लेफ्टिनेंट का पद दस्ते के नेता पद के बाद आता है

फ्लाइंग ऑफिसर | Flying Officer

फ्लाइंग ऑफिसर भी भारतीय वायुसेना में कमीशन्ड रैंक होता है फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायुसेना के आधिकारिक पद का जूनियर रैंक होता है

भारतीय वायुसेना के जूनियर अधिकारी रैंक की निम्न तालिका

 SR. No.आधिकारिक पद (Official Ranks)
1मास्टर वारंट अधिकारी
2वारंट अधिकारी
3कनिष्ठ वारंट अधिकारी
4उच्च श्रेणी का वकील
5दैहिक
6अग्रणी विमानचालक
7विमान चालक

मास्टर वारंट अधिकारी | Master Warrant Officer

यह भारतीय वायुसेना के जूनियर अधिकारी रैंक में सबसे उच्च आधिकारिक पद है मास्टर वारंट अधिकारी का पद का रैंक भारतीय सेना  के सूबेदार मेजर पद के बराबर है

वारंट अधिकारी | Warrant Officer

वारंट अधिकारी पद भारतीय वायुसेना के मास्टर वारंट अधिकारी पद के नीचे का पद होता है  यह पद भारतीय नौसेना के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर के पद के बराबर होता है

See also  100+ Rajasthan Diwas Quotes, Status, Shayari | राजस्थान दिवस पर शायरी 2023

कनिष्ठ वारंट अधिकारी | Junior Warrant Officer

भारतीय वायुसेना में जूनियर वारंट अधिकारी अधिकतर टेक्निकल लीडर होते हैं

उच्च श्रेणी का वकील | Sergeant

सार्जेंट भारतीय वायुसेना के जूनियर वारंट अधिकारी के ठीक नीचे वाला पद होता है यह पद भारतीय सेना के  हवलदार पद के बराबर होता है |

दैहिक (Physical)

यह एक मिलट्री रैंक का होता है जो सैनिकों के समूह का देखरेख करता है |

अग्रणी विमानचालक (Lead Aviator)

भारतीय वायुसेना के जूनियर आधिकारिक रैंकों में अग्रणी विमानचालक कोई टेक्निकल रूप से कोई रैंक नहीं होता है यह सामान्य टाइटल होता है

विमान चालक (Aviator)

यह भारतीय वायु सेवा का सबसे नीचे वाला पद होता है |

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल भारतीय वायुसेना (IAF) में रैंक और प्रतीक चिन्ह  संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा  ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने पर्सनल को पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा |

FAQ’s: Indian Air Force Ranks (IAF)

Q.भारतीय वायु सेना के अधिकारी रैंक मैं सबसे वरिष्ठ पद कौन सा है?

A.भारतीय वायुसेना के आधिकारिक रैंक में सबसे वरिष्ठ पद एयर चीफ मार्शल का होता है

Q. भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

A.भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष के 8 अक्टूबर को मनाया जाता है

Q.भारतीय वायुसेना में जूनियर अधिकारी पद में कौन-कौन से पद आते हैं?

A.भारतीय वायुसेना में जूनियर आधिकारिक पद में निम्नलिखित पद आते हैं:-

  • मास्टर वारंट अधिकारी
  • वारंट अधिकारी
  • कनिष्ठ वारंट अधिकारी
  • उच्च श्रेणी का वकील
  • दैहिक
  • अग्रणी विमानचालक
  • विमान चालक

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja