नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर शायरी 2024 | Subhash Chandra Bose Shayari, Quotes in Hindi

Subhash Chandra Bose Shayari

Subhash Chandra Bose Shayari:- 23 जनवरी के दिन पूरे देश में सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती और 3 तीसरा पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) मनाया जाएगा। सुभाष चंद्र बोस का India को आजादी दिलाने में जो योगदान था वह किसी से छिपा नहीं हैष वह Subhash Chandra Bose ही जिन्होंने लोगों के मन में अपने एक नारे से देश को आजाद कराने की अलख जगाई थी। सुभाष चंद्र बोस में Leadership Quality भरपूर थी यही कराण है जो लोग उनकी बातों और आदेशों को सबसे उपर रखते थे और आज भी कई लोग उनके विचारों से प्रेरित होकर अपने भविष्य के फैसले लेते है। Subhash Chandra Bose की इन्हीं क्वालिटी के चलते उन्हें आज भी नेता जी के नाम से संबोधित किया जाता है। सुभाष चंद्र बोस का जन्म Cuttack में 23 जनवरी 1897 के दिन हुआ था।

इस लेख में हम नेताजी की जयंती पर शायरी, कोट्स आपके साथ साझा करेंगे। इस लेख में हमने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर शायरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर शायरी, Netaji Subhash Chandra Bose Shayari, सुभाष चंद्र बोस जयंती कोट्स ,Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi, सुभाष चंद्र बोस जयंती स्टेटस. Subhash Chandra Bose Status in Hindi इन सभी पॉइन्ट्स के साथ रेडी किया है। नेता जी पर अच्छी शायरियां पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Netaji Subhash Chandra Bose Shayari 

Subhash Chandra Bose Jayanti 2024Similar Articles
पराक्रम दिवस 2024यहाँ क्लिक करें
पराक्रम दिवस पर निबंधयहाँ क्लिक करें
सुभाष चंद्र बोस जयंती 2024यहाँ क्लिक करें
सुभाष चंद्र बोस जयंती पर शायरीयहाँ क्लिक करें
सुभाष चंद्र बोस पर निबंध हिंदी मेंयहाँ क्लिक करें
सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचनयहाँ क्लिक करें

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर शायरी | Subhash Chandra Bose Shayari

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने त्याग दी
जीवन की हर अभिलाषा,
अंतिम सांस तक देश की सेवा की
और पराक्रम की दी परिभाषा.

माँ भारती के वीर सपूत, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

टॉपिकसुभाष चंद्र बोस पर शायरी
लेख प्रकारशायरी आर्टिकल
साल2024
सुभाष चंद्र बोस जयंती23 जनवरी
पराक्रम दिवस23 जनवरी
पराक्रम दिवस की शुरुआत2021
सुभाष चंद्र बोस जन्म स्थानकटक, उडीसा
राष्ट्रीय पराक्रम दिवस घोषनाकर्ताप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
नेता जी फेमस नारातुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
नेता जी ने किसा का संगठन किया थाआजाद हिंद फौज

नेता की तारीफ में शायरी (Netaji Subhash Chandra Bose Shayari)

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का तेवर बड़ा आक्रामक था,
तभी तो अंग्रेजी हुकूमत डरती थी उनमें इतना पराक्रम था !!

भारत के लाल है, देशभक्ति की मिसाल है
युवाओं की जान है
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कमाल है
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती की शुभकामनाएं

सुभाष चन्द्र बोस जयंती की बधाई आपको,
कल्याण हो और आशीर्वाद मिले आपको !!
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा !!
~ हैप्पी सुभाष चन्द्र बोस जयंती ~

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा
घर घर में प्रेम और खुशहाल वादी दूँगा
ये सुभाष चन्द्र बोस का वादा है तुम सबसे
भारत को सत्ता और दुश्मन को बर्बादी दूँगा

सुभाष चंद्र बोस जयंती कोट्स (Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes)

देशभक्ति का जुनून जब खून में बहने लगता है,
आजादी के खातिर देशभक्त हर दर्द सहने लगता है.

इक नेताजी थे जिसने देश के खातिर
अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
आज के नेता है जिसने खुद के खातिर
देश का पैसा अपने घर में भर लिया
सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

देशभक्ति का जज्बा अपने हृदय में बसाएं,
सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

Subhash Chandra Bose Shayari

देशभक्ति में मैं कुछ ऐसा कर जाऊं,
मैं भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बन जाऊं.

आज़ाद हिंद फौज की सेना खड़ी थी
बोस के इशारों पर ये चल पड़ी थी
गाँधी जी यहाँ अमन चैन पर अड़े थे
पर ये सेना देश की आजादी पर अड़ी थी

युवाओं में देश भक्ति का जोश हूँ मैं,
वीरता से भरा हुआ सुभाष चन्द्र बोस हूँ मैं.
सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सुभाष चंद्र बोस जयंती स्टेटस (Subhash Chandra Bose Jayanti Status)

नही भूले है नेताजी का बलिदान
नही भूले है आपका स्वाभिमान
तब तक करते रहेंगे आपका सम्मान
जब तक है इस शरीर में जान
बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सुभाष चन्द्र बोस जैसी वीरता हर युवा हृदय में जगाएं,
आओ हमसब मिलकर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाएं.

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

अपने पराक्रम से इक एतिहासिक कहानी लिख दिए,
नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिखे दिए.

Happy Parakram Diwas 2024

देश ने जिसे चुना वही हीरो, वही असली नेता थे
अंग्रेजी हुकूमत को धूल चटाने वाले वीर विजेता थे
नेताजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आजादी के लिए बिना थके चले
उन चरणों को शत-शत नमन है.
आजादी के लिए बिना थके चले
उन चरणों को शत-शत नमन है.

देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है
बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

देश ने जिसे चुना वही हीरो, वही असली नेता थे,
अंग्रेजी हुकूमत को धूल चटाने वाले वीर विजेता थे.
नेताजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Subhash Chandra Bose Status in Hindi 

जो जीवित मुर्दों के अंदर
भर देता था जोश
वो था देश का सच्चा नेता
सुभाष चंद्र बोस ।।

भारत की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने जो त्याग और बलिदान दिया
उस बलिदान का हर भारतीय ताउम्र ऋणी रहेगा
नेताजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आज़ाद हिंद फौज की सेना खड़ी थी
बोस के इशारों पर ये चल पड़ी थी
गाँधी जी यहाँ अमन चैन पर अड़े थे
पर ये सेना देश की आजादी पर अड़ी थी ।।

सुभाष चंद्र बोस जयंती कोट्स | Subhash Chandra Bose Jayanti Quotes in Hindi

हमेशा याद रखिए सबसें बडा अपराध,
अन्याय को सहना और सही साबित करना हैं।

हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो,
हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो,
फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है,सफलता का दिन दूर हो सकता है,
पर उसका आना अनिवार्य है

केवल पूर्ण राष्ट्रवाद,
पूर्ण न्याय और निष्पक्षता के आधार पर ही,
भारतीय सेना का निर्माण किया जा सकता है।

देश की समस्याओं को कोई दूसरा दूर नहीं कर सकता
उन्हें दूर करने के लिए हमें आगे आकर कार्य करना होगा।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जैसे वीर देशभक्त को पाकर स्वयं इतिहास का गौरव बढ़ जाता है
युवा इन इतिहास को पढ़कर आज भी प्रेरणा लेते है
युवाओं के हृदय में ऐसे वीर जीवनपर्यन्त विराजमान रहेंगे

मुझे आपको याद दिलाना है,
कि आपको दो गुना कार्य करने हैं,
हथियारों के बल और अपने खून की कीमत पर,
आपको स्वतंत्रता हासिल करनी होगी।

Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके, एक शहीद की मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके 

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी,  हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.”

“भारत  में  राष्ट्रवाद  ने  एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति  का  संचार  किया  है  जो सदियों से लोगों  के अन्दर से सुसुप्त पड़ी  थी .”

जो भी तुम कुछ करते हो यह तुम्हारा कर्म है,

इसमें किसी भी प्रकार का कोई बंटवारा नही होता है,

इसका फल भी तुम्हे ही भोगना होता है।

“मेरे  मन  में  कोई  संदेह  नहीं  है  कि  हमारे  देश  की  प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा , बीमारी ,  कुशल  उत्पादन  एवं   वितरण  का समाधान  सिर्फ  समाजवादी  तरीके  से  ही  की  जा  सकती  है .”

जो भी तुम कुछ करते हो यह तुम्हारा कर्म है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई बंटवारा नही होता है। इसका फल भी तुम्हे ही भोगना होता है।

FAQ’s Subhash Chandra Bose Shayari 2024

Q.सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब हुआ?

Ans. 23 जनवरी 1897 को सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था।

See also  गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत | Desh bhakti Geet Hindi writing

Q. सुभाष चंद्र बोस ने पिता कौन थे?

Ans. सुभाष चंद्र बोस के पिता पेशे से वकील थे। 

Q. पराक्रम दिवस मनाने का क्या अर्थ है?

Ans.  पराक्रम का अर्थ “शौर्य” है। इसे शौर्य दिवस के नाम से भी जाना जाता है। 

Q. सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में कितने लोग शामिल हुए?

Ans. 40,000 लोग सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में शामिल हुए थे ।

Q. पराक्रम दिवस क्यों मनाया जाता है? 

Ans.  नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में पराक्रम दिवस मनाया जाता है। 

Q. पराक्रम दिवस मनाने की शुरुआत कब से हुई? 

Ans.साल 2021 से पराक्रम दिवस मनाने की शुरुआत हुई।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja