स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटस | Independence Day WhatsApp Status in Hindi | 15 अगस्त 2023

15 August Status

Independence Day Status 2023 – 15 अगस्त 2023 भारत के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होने वाला है। इस देना और कोई देश के प्रति अपने सम्मान और प्रेम भाव को दिखाने के लिए 15 August WhatsApp Status का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी 15 अगस्त स्टेटस, निबंध के बारे में जानकारी ढूंढ रहे है तो नीचे बताई गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। हमने आपको कुछ बेहतरीन Independence Day Status के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर कर सकते हैं।

अगर आप अपने WhatsApp के लिए कुछ बेहतरीन 15 August Status की तलाश कर रहे हैं तो नीचे बताए गए स्टेटस का बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते है। आज हर कोई विभिन्न प्रकार के स्टेटस का इस्तेमाल कर रहा है ताकि अपने त्यौहार की खुशी को लोगों में बांट सकें। हम स्वतंत्रता दिवस की खुशी को लोगों के बीच हर्षोल्लास के साथ बांटने के लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची लेकर आए है, उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें-

Independence Day Status

त्योहार का नामस्वतंत्रता दिवस 
तारीख15 अगस्त 2023
देश जब आजाद हुआ15 अगस्त 1947
सेलिब्रेशन सुबह-सुबह झंडारोहण, परेड, और खूबसूरत झांकी प्रदर्शन
15 अगस्त की देशभक्ति शायरीClick Here
15 अगस्त पर देशभक्ति कविताClick Here
15 अगस्त पर निबंध हिंदी मेंClick Here
आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंधClick Here
Independence Day StatusClick Here
Independence Day Speech in Hindi Click Here
Azadi Ka Amrit Mahotsav 2023Click Here

15 august status

15 अगस्त के दिन अपने व्हाट्सएप पर लिखने के लिए अगर आप कुछ बेहतरीन स्टेटस की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दी गई जानकारी का इस्तेमाल करना ना भूलें।

अगर आप #शादी-शुदा 💁‍♀️💁‍♂️ हैं, तो कृपया इस पर #ध्यान ना दें
बाकी सब को 🇮🇳#आज़ादी दिवस मुबारक़
मैं देश 🇮🇳 #भक्ति हूँ… साल में 2-बार आती हूँ… Jai Bharat 🇮🇳, Jai Hind, Happy Independence Day

ज़माने भर में मिलते #आशिक 😍 कई,
मगर वतन से #खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
सोने के #कफ़न में लिपट मरे #शख्स कई,
मगर #तिरंगे 🇮🇳 से खूबसूरत कोई #कफ़न नहीं होता… 🇮🇳 H’py Independence Day🇮🇳

ये #पेड़ ये #पत्ते ये #शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर #परिंदे भी “हिन्दू-मुसलमान” हो जाएं।
जय भारत, जय जवान जय किसान…
🇮🇳हेप्पी स्वंत्रता दिवस… जय हिंद🇮🇳

#ना_सरकार मेरी है। #ना_रौब मेरा है। #ना_बड़ा-सा नाम मेरा है। #मुझे तो एक छोटी-सी बात का #गौरव है,
मै #हिन्दुस्तान# 🇮🇳 का हूँ…. और #हिन्दुस्तान# 🇮🇳 मेरा है। जय हिन्द !! Happiest independence Day

चड़ गये जो #हंसकर_सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम 🙏 करते हैं,
जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं,
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की बधाई । Happy Independece Day

#गंगा_यमुना यहाँ #नर्मदा, #मंदिर_मस्जिद के संग #गिरजा,
#शांति प्रेम की देता #शिक्षा, #मेरा भारत #सदा_सर्वदा..!!🙏
🇮🇳आपको स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनायें🇮🇳

15th august status

#लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल #आगाज आयेगा,
#मेरे #लहू का हर एक-एक कतरा इंकलाब लाऐगा,💪
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये #वादा है तुमसे, मेरा कि मेरे बाद #वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा…
🇮🇳^^Happy Independence Day^^🇮🇳

                 15 अगस्त स्टेटस | Independence Day Status in Hindi

_चढ़_ गये जो #हंसकर_सूली, खाई जिन्होने #सीने_पर_गोली,
#हम ☝️ उनको #प्रणाम 🙏 करते हैं, जो मिट गये देश पर.
🇮🇳हम उनको सलाम करते हैं..स्वतंत्रता दिवस की बधाई.🇮🇳

#देशभक्ति मतलब सिर्फ #ध्वज_को_लहराना 🇮🇳 नही है बल्कि अपने देश को #मजबूत और #सशक्त 💪 बनाने में सहायता करना भी है। Jai Hind, Happy Independence Day 🇮🇳

15 अगस्त के स्टेटस डाउनलोड | Independence Day Status Download

अगर आप 15 अगस्त के स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने 15 अगस्त के दिन अपने व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाने के लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची नीचे प्रदान की है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें

See also  शिक्षक दिवस कोट्स 2023 | Teachers Day Quotes in Hindi

ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।

Independence Day Status 2023 | 15th August Status in Hindi

This image has an empty alt attribute; its file name is cdpa70tZCboWhZjCAvyCEt0O420-HnZSREPoFRl31AwtOJTbHuOn2KL4NERrRNMfnTEMM_z7gq3Tj2B_CQ6wFVu55cbXOrDYjFuJERfq0PL5FTrUnOMvhnTmW_0ZF6tOHG2KYsLlu0vtwHxuymXUgLo

सुन्दर है जग में सबसे #नाम भी न्यारा है..
जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर देश प्रेम की #धारा है..
निशचल, पवन, प्रेम पुराना वो #भारत देश हमारा है ।।

सुन्दर है जग में सबसे #नाम भी न्यारा है..
जहाँ जाति-भाषा से बढ़कर देश प्रेम की #धारा है..
निशचल, पवन, प्रेम पुराना वो #भारत देश हमारा है ।।

उन #आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने अपने मंगल सूत्र उतारे हैं !

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस | Independence Day Wishes in Hindi

अगर आप 15 अगस्त की शुभकामना लोगों को देना चाहते है, तो इसके लिए 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाओं वाली कुछ अच्छी है स्टेटस की सूची नीचे प्रदान की गई है। उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी सुविधा के अनुसार उनका इस्तेमाल करें। इसी के साथ रियलिटी लाइफ कोट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

See also  Dussehra 2023 | दशहरा कब हैं, पूजा, महत्व, रावण दहन मुहूर्त

यह दिन है #अभिमान का, है भारत माता के मान का !
नहीं जाएगा #रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का !!

गुलाम बने इस देश को ~ आजाद तुमने कराया है..
सुरक्षित जीवन देकर तुमने ~ कर्ज अपना चुकाया है..
दिल से ~तुमको नमन हैं करते ये #आजाद वतन जो दिलाया है !!

भारत #माता तेरी गाथा सबसे ~ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे #शीश झुकाये दे तुझको हम सब ~सम्मान !!

राष्ट्र के लिए ~ मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में #हिन्दुस्तान रहे !!
देश के लिए 1-2 तारीख नही, #भारत माँ के लिए ही हर ~सांस रहे !!

Independence Day WhatsApp Status | 15 अगस्त स्टेटस व्हाट्सएप

न मरो ~सनम बेवफा के लिए.. दो गज जमीन नहीं मिलेगी #दफ़न के लिए..
मरना है तो मरो ~वतन के  लिए हसीना भी #दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए !!

करता हूँ ~ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई ~बंदगी न मिले,
हर #जनम मिले  हिन्दुस्तान की पावन धरा पर, या फिर कभी ~जिंदगी न मिले !!

15 August WhatsApp Status 2023

हम ~आजाद हैं, ये आजादी कभी #छीनने नहीं देंगे,
तिरंगे की ~शान को हम कभी ~मिटIndependence dayने नहीं देंगे,
कोई आंख भी ~उठाएगा जो #हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर ~दुनिया देखने नहीं देंगे ।।

आओ ~देश का सम्मान करें, शहीदों की #कुर्बानियां याद करें !!
एक बार फिर #थामें हम युवा देश की कमान,आओ ~स्वतंत्रता दिवस का करें सम्मान !!

देश को आजादी के नए ~अफसानों की जरूरत है,
भगत-आजाद जैसे आजादी के ~ दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर #देशभक्त परवानों की जरूरत है !!

जब “इश्क” और “क्रांति” का ~अंजाम एक ही है, तो राँझा बनने से अच्छा है भगत सिंह बन जाओ !!

15 अगस्त के स्टेटस 2023 | 15 August Status in Hindi

अगर आप गूगल पर 15 अगस्त के स्टेटस ढूंढ रहे है तो नीचे 15 अगस्त के कुछ बेहतरीन स्टेटस दिए गए है उनका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है। 15 अगस्त के स्टेटस की बेहतरीन सूची मुझे अपनी पसंदीदा स्टेटस को चुने और उसकी जानकारी हमें कमेंट के जरिए अवश्य दें।

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी
शान हैं,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है स्वतंत्रता दिवस
की शुभकामनाये। जय हिंद।

सभी भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस
की हार्दिक शुभकामनायें मेरी दुआ है मेरे
देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे ही
फूलों की तरह महेकता रहे।

जहा प्यार की भाषा हैं सबसे बड़ी,जहा
धर्म की बात सबसे बड़ी ऐसा है मेरा
भारत महान जहाँ देश भक्ति ही सबसे बड़ी.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आन देश की शान देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,अपनी ये पहचान है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Independence Day Status Download | 15 अगस्त स्टेटस मैसेज 2023

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

वतन की मोहब्बत में खुद
को तपाये बैठे है मरेगे वतन
के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे है.
चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!

जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें.
जश्न ~आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से ~मोहब्बत थी, हम वतन के #मतवालों को !!

तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।

15 अगस्त स्टेटस डाउनलोड | 15 August Status Download

15 अगस्त के स्टेटस डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करने के लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस की सूची नीचे दी गई है उन पर नजर डालना ना भूलें।

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.

जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

पूर्ण है इबादत और मै देश ईमान रखता हू,
वतन के शान के लिए हथेली पर जान रखता हू !!
क्या पढ़ते हो मेरी आँखो मे नक्शा पाकिस्तान का ,
मुसलमान हू मै सच्चा, दिल मे हिंदुस्तान रखता हू!!

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं
इसकी ये गुलिस्तां हमारा, मजहब नही सिखाता बैर रखना
वों खून नही पानी हे जो देश के काम न आए
वो बेकार जवानी है।

दाग गुलामी का धोया है,
जान लूटा के दीपक जलाए है,
कितने दिये बुझा कर मिली है
जब यह आजादी, तो फिर
इस आजादी को, रखना होगा
हर दुश्मन से आज बचाके.

न जियों मजहब के नाम पे
ना मरों मजहब के नाम पे
मानवता ही धर्म है भारत का
बस जियों तो वतन के नाम पे।

यदि आप जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए रियलिटी लाइफ कोट्स पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।

See also  2023 के सभी पॉपुलर रक्षाबंधन गीत लिस्ट | Raksha Bandhan Special Songs in Hindi | Lyrics PDF Download

निष्कर्ष | Conclusion

आज इस लेख में हमने आपको 15 अगस्त स्टेटस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। हमने आपको Independence Day Status डाउनलोड करने के लिए कुछ बेहतरीन लाइनों के बारे में बताया जिनका इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या किसी भी अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर कर सकते हैं और लोगों के साथ देश के आजादी दिवस की खुशियों को बांट सकते हैं। अगर इस लेख में दी गई स्टेटस जानकारी ने आपके दिल को मोह लिया है। तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja