Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi: गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में हर साल मनाया जाता है। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार साल में दो बार पड़ता है एक बार जनवरी के महीने में दूसरी बार अगस्त के महीने में। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितम्बर 2023 को मनाया जाने वाला है। इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना 10 दिन के लिए घर में की जाती है। रोजाना भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद उसे विसर्जित कर दिया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने मित्र और सगे संबंधियों को कोर्ट्स और विशेष भेजते है। अगर आप भी Ganesh Chaturthi quotes in Hindi गूगल पर ढूंढ रहे हैं ताकि उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों के साथ साझा किया जा सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
आज इस लेख में हम आपको Ganesh Chaturthi quotes in Hindi के साथ Ganesh Chaturthi wishes, गणपति बप्पा मोरया लिरिक्स, और ऐसी विभिन्न प्रकार की जानकारी देंगे जिसे आप अपने मित्र और अन्य प्लेटफार्म पर शुभकामना बांटने के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi 2023
त्योहार का नाम | Ganesh Chaturthi 2023 |
कब है | 19 सितम्बर 2023 |
क्यों मनाया जाता है | भगवान गणेश के जन्म उत्सव पर |
कौन मनाता है | भारत के सभी नागरिक मुख्य रूप से महाराष्ट्र के |
कैसे मनाया जाता है | भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना घर में की जाती है और उसकी पूजा अर्चना की जाती है |
गणेश चतुर्थी कोट्स हिंदी में
हिंदी में गणेश चतुर्थी के विभिन्न प्रकार के कोर्स मौजूद है। आप गणेश चतुर्थी के उन सभी कोट्स का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप स्टेटस और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को शुभकामना देने के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं –
गणेश जी का रूप बड़ा निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है, जिस पर भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने ही तो सम्भाला है।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।
Ganesh Chaturthi Quotes Hindi
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी 2023 की शुभकामनाएं
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी 2023 की शुभकामनाएं ।
Ganesh Chaturthi Wishes Quotes
आज गणेश चतुर्थी के दिन लोगों को शुभकामना देने के लिए आपके पास अलग-अलग विशेज होने चाहिए, उसका पूरा लिस्ट नीचे दिया गया है।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
आपकी खुशियां
गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी
उनके पेट कीतरह मोटी हो,
और जीवन का हर
पल लड्डू की तरह मीठा हो.
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
गणपति बाप्पा जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
बाप्पा जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
ऐसे मेरे देव श्री गणेशा को प्रणाम।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ कपिलाय नमः ॐ सर्वेश्वराय नमः
ॐ विघ्न नाशनाय नमः
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi
हे गणपति बाप्पा ?? बस आज ☝?
इतनी सी #wish मेरी पूरी करना की, जब भी में तेरी #पूजा ??
करू तो, मेरे बगल में सिर्फ ? #वो खड़ी ? रहे ??
गणपति बाप्पा मोरिया
Ganpati Quotes Hindi
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
Happy Ganesh Chaturthi Quotes
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं बांटने के लिए कुछ बेहतरीन शुभकामना कोट्स से नीचे दिया गया है –
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
Happy Ganesh Chaturthi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
गणेश चतुर्थी कोट्स हिंदी
आपकी खुशियां
गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी
उनके पेट कीतरह मोटी हो,
और जीवन का हर
पल लड्डू की तरह मीठा हो.
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
पहला प्यार मतलब मेरी माँ ??
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा … ??
।। गणपती बाप्पा मोरया ।।
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज,
गणपति बाप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ सुमुखाय नमः
Hindi Quotes on Ganesh Chaturthi
हिंदी में गणेश चतुर्थी के लिए विभिन्न प्रकार के कोट्स की सूची नीचे दी गई है जिनका इस्तेमाल आप अपने किसी भी मित्र को साझा करने के लिए या फिर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते है।
जय गणेश, जय गणेश, जय
गणेश देव गणपती बाप्पा मोरया,
मंगलमुर्ती मोरया !
||ॐ गम गणपतये नमः ||
मोदक की खुशबू और मीठा पान,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको,
गणपति का त्योहार। हैप्पी गणेश चतुर्थी …
भगवान श्री गणेश की कृपा
आप पर बनी रहे हर दम
हर कार्य में सफल मिला
जीवन में ना आए कोई गम
गणेश चतुर्थी की बधाई
गणपति कोट्स हिंदी में
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद,
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें.
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy Ganesh Chaturthi

नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
Happy Ganesh Chaturthi
भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मे आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया।
Happy Ganesh Chaturthi
त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्व मम देवदेव।
Happy Ganesh Chaturthi
गणपति बप्पा मोरिया कोट्स | Ganpati Bappa Moriya Quotes
गणेश भगवान की जय जयकार में हम गणपति बप्पा मोरया बोलते है। अगर आप भगवान करें के त्यौहार गणेश चतुर्थी के दिन लोगों को शुभकामनाएं बांटना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोट्स का इस्तेमाल करें –
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
श्रींच्या चरणी कर माझे जुळले,
तुझ्या दर्शनाने सर्व काही मिळाले,
तुझ्या येण्याने हर्ष, उल्हास,
सुख, समृध्दी, ऐश्वर्य लाभले,
अशीच कृपा सतत राहू दे।
हे गणराया संपूर्ण भारत देशात आलेल्या
कोरोनासारख्या भयानक रोगापासून
संपूर्ण देशाला मुक्त कर हीच तुझ्या चरणी प्रार्थना।
जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
तब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं।
बाप्पाच्या येण्याने चैतन्य बहरले,
दुःख आणि संकट दूर पळाले,
तुझ्या भेटीची आस लागते,
तुझ्या नामस्मरणात वर्ष सरून जाते,
गणेश चतुर्थीला भेट घडते।
Hindi Quotes on Ganesh Chaturthi
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी,
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए।
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आपके लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए।

गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया लिरिक्स
गणपति बाप्पा मौर्य ,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
मौर्य रे बाप्पा मौर्य रे,
गणपति बाप्पा मौर्य ,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
बाप्पा बाप्पा मौर्य ,
मौर्य रे बाप्पा मौर्य रे,
स्वामी त्रिकाल का करता,
तू सुखदाता दुखहरता,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
सब में तेरा मन रमता,
जग में जहा जहा जाऊ,
तेरा रूप वहा पाऊ,
मंगल मूर्ति मौर्य ,
तेरा नाम सदा गाऊ,
मौर्य रे बाप्पा मौर्य रे,
मौर्य मौर्य ,गणपति बाप्पा मौर्य ,
गणपति बाप्पा मौर्य,
मंगल मूर्ति मौर्य
गणपति बप्पा मोरिया मंत्र
Ganpati Mantra: गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के दौरान हम गणपति बप्पा मोरिया के मंत्र का सही उच्चारण करें और पूजा अर्चना करें तो भगवान गणेश की असीम कृपा हम पर बरसेगी इसके लिए गणपति बप्पा मोरिया के मंदिर को नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
ॐ गं गणपतये नम:
ऋद्धि मंत्र:
ॐ हेमवर्णायै ऋद्धये नम:
सिद्धि मंत्र:
ॐ सर्वज्ञानभूषितायै नम:
लाभ मंत्र:
ॐ सौभाग्य प्रदाय धन-धान्ययुक्ताय लाभाय नम:
शुभ मंत्र:
ॐ पूर्णाय पूर्णमदाय शुभाय नम:
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति।
मेरे कर दूर क्लेश।
गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।’
एकदंताय विद्महे।
वक्रतुण्डाय धीमहि।
तन्नो दंती प्रचोदयात।।
अभिप्रेतार्थसिद्ध्यर्थं पूजितो यः सुरासुरैः।
सर्वविघ्नच्छिदे तस्मै गणाधिपतये नमः॥
यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः।
यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः सदा तं गणेशं नमामो भजामः।।
त्रिलोकेश गुणातीत गुणक्षोम नमो नमः।
त्रैलोक्यपालन विभो विश्वव्यापिन् नमो नमः॥
FAQ’s Ganesh Chaturthi quotes in Hindi
Q. गणेश चतुर्थी क्यों मनाते है?
गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था।
Q. इस बार गणेश चतुर्थी कब है?
इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितम्बर 2023 को मनाया जा रहा है।
Q. गणपति में मोरिया का क्या है?
गणपति भगवान गणेश को दर्शाता है और मौर्य 14वीं शताब्दी में पुणे के पास चिंचवड के रहने वाले मौर्य गोसाई को दर्शाता है जो भगवान गणेश के बहुत बड़े भक्त थे यह शब्द एक भगवान और उसके भक्तों के बीच के अविभाजित संबंध को दर्शाता है।
Q. गणपति बप्पा मोरिया का अर्थ क्या है?
गणपति बप्पा मोरिया का अर्थ होता है कि हे भगवान गणेश आगे बढ़ो और हमें ज्ञान का आशीर्वाद दो होता है। गणपति बप्पा मतलब भगवान गणेश हमारे पिता समान हैं जिन्हें आगे बढ़ने और अगले साल फिर से आने के लिए कहा जाता है दूसरा शब्द मोरया दो मराठी शब्द मोहर और या से मिलकर बना है जो आगे आने और ज्ञान का आशीर्वाद देने का शाब्दिक अर्थ है।
निष्कर्ष
आज की तारीख में हमने आपको Ganesh Chaturthi quotes in Hindi से जुड़ी कुछ बेहतरीन जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आप गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं अपने मित्र और अन्य सगे संबंधियों के साथ बड़े हर्षोल्लास और बेहतरीन तरीके से साझा कर पाएंगे। अगर इस लेख में बताए गए Quotes, Wishes, और Status से आपकी गणेश चतुर्थी और भी आकर्षक बन पाई है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में बताना ना भूलें।
Very important, accurate information.