150+ Happy Holi Status in Hindi (Holi WhatsApp Status) हैप्पी होली स्टेटस हिंदी में

Happy Holi Status

Happy Holi Status in Hindi:- अतुल्य भारत के सबसे रंगीन त्योहारों में से एक है होली का त्योहार। इस त्यौहार में परिवार और दोस्त इस 2 दिवसीय उत्सव में जश्न मनाने के लिए एक साथ इक्ट्ठा होते है और गुलाल और रंगीन पानी से एक दूसरे को रंगते है। वहीं आज के सोशल मीडिया के जमाने में स्टेटस (Holi Status) लगाने का बहुत चलन है, होली के दिन भी लोगों स्टेटस के जरिए इस पर्व की शुभकामनाएं अपने परिजनों को देते है। इस लेख में हम आपको Happy Holi Status होली के स्टेटस प्रोवाइड करेंगे। वहीं इस लेख में होली स्टेटस हिंदी में, Holi Status in Hindi, Happy Holi Status in Hindi, होली पर स्टेटस,Holi Whatsapp Status in Hindi से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी।

होली पर कविता हिंदी में 

होली पर निबंध हिंदी में 

Holi Status in Hindi

❝ ऐ भगवान ! आज तो रहम कर दे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की  के हाथों इन्हे रंग,कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

हैप्पी होली 2024होली पर्व से जुड़े अन्य लेख
होलिका दहन कब है 2024क्लिक करें
होली पर निबंध हिंदी मेंक्लिक करें
Happy Holi Wishes in Hindiक्लिक करें
होली पर कविता हिंदी मेंक्लिक करें
 हैप्पी होली कोट्स हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी होली स्टेटस हिंदी मेंक्लिक करें
हैप्पी होली शायरी हिंदी मेंक्लिक करें
होली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेशक्लिक करें

होली को ना समझो केवल त्यौहार
गिले-शिकवे सब मिट जाते हैं
और अपनों से हो जाता है प्यार।।

आज है होली मेरे गिरिधर,
रंग लो मुझे अपने प्यार में,
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में,
कोई देख ना पाए इस संसार में।
होली की शुभकामनाएं!

अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली,
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली।

बेरंगी दुनिया में रंग घोल के तो देखो
दुनिया के सामने दिल खोल के तो देखो.|

जीवन में आपके कभी दुख ना हो
वह पल कभी ना आए जिसमें हम ना हो
फिका ना पड़े रंग जिंदगी का
बेकार है वह जिंदगी जिसमें होली ना हो।।

प्यार के रंग से भरो पिचकारीस्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारीये
रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोलीआपको एडवांस में हैप्पी होली।

Happy Holi Status in Hindi | हैप्पी होली स्टेटस हिंदी में

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा,
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

मथुरा की खुशबू,
गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध ,
बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद,
कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

रूठा है कोई तो उसे मनाओ
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारों
होली मनाओ तो ऐसी मनाओ

मेरी आँखो मे लाली छा रही है.
मुझे लगता है होली आ रही है.|

रंग और गीत के मेल से बनता एक त्यौहार है
होली की ही मस्ती भाती बाकी सब बेकार है।।

रंग चढ़ा है दोस्ती का
आई है होली,
करेंगे ढेर सारी मस्ती
दोस्त भरेंगे खुशियों की झोली।

❝ तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल 
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे,
आपको आनेवाला हर पल। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये ,
दिन का उजाला बन के आए …
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी ,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये.|

दोनों हाथों में ले गुलाल का रंग
चढ़ा दो दुनिया पर इसका रंग
कभी न फीका पड़ता है 
जिसपर या यह रंग चढ़ता है।।

उठाकर हाथों में पिचकारी,
कृष्ण जी के रंग से रंग दो दुनिया सारी।

होली पर स्टेटस | Holi Status

इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के,
मेरे होंठो को तेरे होंठो से मिलाना है। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी.|

त्यौहार यह है ख़ुशी का 
क्यों मानते हो दुःख का 
दारू तास को छोड़ कर 
जल्दी अपनों का हाथ पकड़।।

वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहारवो घरों से निकलना वो गलियों में घूमनावो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूमहो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।होली की ढेरों शुभकामनाये।

तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है,
सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है,
तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको,
हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

ज़माने के लिए आज होली है..
मुझे तो तेरी यादें रोज रंग देती हैं !!

पानी और रंग का यह त्यौहार 
आता है खुशियों के साथ
भूले-बिसरे रिश्ते फिर मिलते हैं
दिलों के चमन तब खिलते हैं।।

पिचकारी की धार
रंग गुलाल की बौछार,
दोस्तों का है प्यार
मुबारक हो होली का त्यौहार।

Holi WhatsApp Status | होली व्हाट्सएप स्टेटस

ऐसे मनाना होली का त्योंहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यहीं मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो..
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।

राधा की खुशी कन्हैया का प्यार
खुशहाल हो आपका होली का त्यौहार।।

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है!

❝ दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है,
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो..
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।

रंगों को उड़ता देख अजब सा ख्याल आता है
निखरना है जीवन में तो
बिखरने की कला सीखनी होगी।।

सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी कृष्ण जी गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं।

Holi wishes Status in Hindi | होली व्हाट्सएप स्टेटस

पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली। 
मुबारक हो आपको ये होली

सुनो दोस्तों
होली ख़त्म हो गई है,
अब आप बुरा मान सकते है.|

रंगों की बहार हो
गुजियों की सौगात हो
मिले दिल एक-दूजे से
कुछ और की ना तलाश हो।।

बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे,
एक रंग में सबको रंगकर
फिर से होली मनाएंगे। ❞
Wish you a very very Happy HOLI

होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है.|

है जिसकी बेरंग दुनिया
होली का रंग चढ़ने दो
फगुवा की थाप पर
धड़कनों को दौड़ने दो

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार..!!
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार..!!

बोली आपकी सदैव मीठी रहे
खुशियां सदैव आपको मिलती रहे
त्यौहार होली की यूं ही आती रहे
रंगों की बहार तब बरसती रहे।।

FAQ’s Happy Holi Status in Hindi 2024

Q. होली का त्योहार किस चीज का प्रतीक है?

Ans. होली का त्योहार हार्वेस्ट या वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।

See also  जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Janmashtami Wishes Messages | कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई सन्देश, पोस्टर

Q. होली का त्योहार कब से मनाया जा रहा है?

Ans. होली का त्योहार लगभग चौथी शताब्दी ईस्वी पूर्व से मनाया जा रहा है।

Q. होली का त्योहार साल 2024 में कब मनाया जाएगा?

Ans. होली का त्योहार साल 2024 में 25 मार्च को मनाया जाएगा।

Q. होली का त्योहार कितने खंड में मनाया जाता है ?

Ans. होली का त्योहार दो खंड में मनाया जाता है होलिकादहन और धुलंडी।

Q. होली का त्योहार कि तिथि?

Ans. होली फल्गुन माह कि पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja