नवरात्रि कोट्स 2023 | Navratri Quotes, Status, Message in Hindi

Navratri Quotes in Hindi

Navratri Quotes in Hindi : नवरात्रि 2023 अब बस कुछ ही दिन दूर है। नौ दिनों तक मनाया जाने वाला, नवरात्रि उत्सव हिंदू भक्तों द्वारा बड़े उत्साह, खुशी और खुशी के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि मां दुर्गा की आराधना को समर्पित है। नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है और प्रत्येक दिन एक अलग देवी को समर्पित होता है। लोग नवरात्रि के सभी नौ दिनों में उपवास रखकर और छोटी लड़कियों को अपने घरों में बुलाकर कन्या पूजा करके नवरात्रि मनाते हैं। ऐसा माना जाता है कि युवा लड़कियाँ देवी दुर्गा का रूप होती हैं और इसलिए कन्या पूजा करके नवरात्रि पूजा की जाती है।अनुष्ठानों के अनुसार, एक भक्त कन्या पूजा करके देवी दुर्गा से नवरात्रि का फल प्राप्त कर सकता है, भले ही वह व्रत रखने में असमर्थ हो। हालाँकि, अनुष्ठानों को पूरी ईमानदारी और श्रद्धा के साथ करना महत्वपूर्ण है। नवरात्रि के दौरान लोग छोटी लड़कियों को कंजक उपहार देते हैं। 

इस खुशी के अवसर को और अधिक शानदार बनाने के लिए कई दिनों पहले से नवरात्रि की तैयारियां शुरु हो जाती है। इसके साथ ही लोगों द्वारा नवरात्रि के कोट्स भेजने का सिलसिला भी कई दिनों पहले से शुरु हो जाता हैं। अगर आप भी इस नवरात्रि अपने परिवार और दोस्तों को एक से बढ़कर कोट्स भेजना चाहते है तो हमारे इस लेख को आखिर तक पढ़े। इस लेख में हमने Navratri Quotes in Hindi 2023, Navratri Wishes in Hindi, Navratri Quotes in Hindi, Navratri Wishes Quotes, Happy Navratri Wishes in Hindi, Mata Rani Quotes in Hindi, Family Happy Navratri Wishes in Hindi बिन्दुओ को जोड़कर भी आपके लिए सामग्री तैयार की हैं। इस लेख में हमने आपके लिए बढ़िया कोट्स संकलित किए है जिसे आप अपने परिजनों को भेज सकते है। वहीं सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। बढ़िया कोट्स पढ़ने के लिए इस लेख को आखिर तक पढ़ना ना भूलें।

Welcome writer

Navratri Quotes in Hindi 2023

त्यौहार का नामNavratri 2023
कैसे मनाते हैनवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की पूजा की जाती है |
कब मनाया जाता है?15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक
क्यों मनाया जाता है?इस दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी
कहां मनाया जाता है?पूरे विश्वभर में मुख्य रूप से हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों के द्वारा 

Navratri Wishes in Hindi

नवरात्रि का पावन त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ विश्व भर में सितंबर या अक्टूबर के महीने में मनाया जाता है। पूरे भारत भर में इस त्यौहार के दिन बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन किया जाता है और 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा की जाती है नवरात्रि के दसवें दिन हम रावण दहन का त्यौहार भी मनाते है। अगर नवरात्रि का पावन त्यौहार आप अपने सभी सगे संबंधियों के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए साझा करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

See also  100 + वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में | Valentine's Day Shayari in Hindi, Romantic Shayari 2023

नवरात्रि का पावन त्यौहार पूरे भारतवर्ष में लगातार नौ दिनों तक मनाया जाता है जिसमें हर दिन हम देवी दुर्गा के अलग स्वरूप की पूजा करते है। इस साल नवरात्रि का त्यौहार 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा और 24 अक्टूबर 2023 तक चलेगा इस अवधि में प्रथम कलश की स्थापना 15 अक्टूबर को सुबह 6:11 से 7:00 बजे तक हो जानी चाहिए।

Happy Navratri

Navratri Quotes in Hindi

नवरात्रि के पावन त्यौहार के अवसर पर अगर आप अपने सभी सगे संबंधी और मित्रों को नवरात्रि कोर्ट्स साझा करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दी गई सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |

जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,
माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि है।

माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं।

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

Navratri SMS

जो भी जाता है माँ के द्वार
मां भरती है झोली खाली
मां विपदा मिटाने वाली
मां संकट हरने वाली..

Navratri Festival 2023Similar Posts Links
नवरात्रि कब से शुरू होगी | स्थापना, मुहूर्त, नवरात्रि की महिमा जानेClick Here
नवरात्रि व्रत के नियम, व्रत विधि, कथा, व्रत पारण विधिClick Here
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देशClick Here
नवरात्रि कोट्स Click Here
नवरात्रि स्टेटस Click Here
नवरात्रि शायरीClick Here
नवरात्री पूजा विधि, स्थापना मुहूर्त, पूजा मंत्र, आरतीClick Here
नवरात्रि पर नौ रंग का महत्व जानेClick Here

Navratri Wishes Quotes

नवरात्रि का त्योहार अगर आप अपने सभी सगे संबंधियों को शुभकामनाएं देते हुए मनाना चाहते हैं तो नवरात्रि की कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं सूची नीचे दी गई है – 

 सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं माँ के चरणों की धूल
आओ माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
शरद नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

माँ दुर्गे, माँ अंबे,
माँ जगदांबे, माँ भवानी,
मा शीतला, माँ वैष्णाओ,
माँ चंडी, माता रानी
मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे।

शेरोन वाली मैया के दरबार मैं
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में ले लिए जाते हैं..!!

माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

Happy Navratri Wishes in Hindi

नवरात्रि के पावन त्योहार के अवसर पर अगर आप अपने सभी सगे संबंधियों को एसएमएस के जरिए नवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते है तो नवरात्रि विशेज एसएमएस की एक खूबसूरत सूची नीचे प्रस्तुत की गई है, उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

जननी है वो तो वो ही काली,
दर पर उसके ना रहता,
किसी का दामन खाली!

Navratri Festival

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं
माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
मा तेरी भक्ति में शक्ति हैं..
माँ तेरी आराधना में शांति है।

माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को

दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।

सारी रात माँ के गन गाये
माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब एक हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए

Mata Rani Quotes in Hindi

इस साल नवरात्रि के अवसर पर माता रानी के लिए कुछ खूबसूरत कोर्ट की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है जिसकी मदद से आप अपने सभी सगे संबंधियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं बांट सकते हैं।

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो।

रूठी है मैया तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे रिझा लेंगे।

माँ का सजा है कितना निराला दरबार,
माँ सुनती है सब भक्तों की पुकार,
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान
इतनी दूर से आये है हम माँ तेरे द्वार।

चारों तरफ अँधेरा हैं माँ,
कहीं नहीं दीखता सवेरा हैं माँ,
मझधार में हैं मेरी नैया
तू पार लगा दे मैया।

Navratri Puja

मेरे नयन जब माता रानी के दर्शन पाते हैं,
मुझे सातों जन्म के फल मिल जाते हैं।

राजा-रंक सभी माँ के दरबार में आते हैं,
सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं
खुशियों की झोली भर कर जाते हैं.

Family Happy Navratri Wishes in Hindi

Happy Navratri Wishes

सभी परिवार वालों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ पारिवारिक हैप्पी नवरात्रि कोट्स की सूची नीचे दी गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें – 

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं।

N = Nav Chetna
A = Akhand Jyoti
V = Vighna Nashak
R = Ratjageshwari
A = Anand Dayi
T = Trikal Darshi
R = Rakhan Karti
A = Anandamayi Maa
May Nav Durga bless you and your family always

माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं।
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं।
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं।

शेरोन वाली मैया के दरबार मैं
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते हैं,
शरण में ले लिए जाते हैं..!

Navratri Quotes in Hindi FAQ’s

Q. इस साल नवरात्रि का त्यौहार कब शुरू हो रहा है?

इस साल नवरात्रि का त्यौहार 15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। 

See also  Raksha Bandhan 2023 | राखी बांधने का शुभ मुहूर्त राखी बांधने का शुभ मुहूर्त देखें

Q. नवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

नवरात्रि का त्यौहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर को और भगवान राम ने रावण का वध किया था इस वजह से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है।

Q. नवरात्रि का त्यौहार कैसे मनाया जाता है?

नवरात्रि के त्यौहार के दिन 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा होती है और बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन किया जाता है। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Navratri Quotes in Hindi से जुड़ी कुछ विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने सभी सगे संबंधियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं |अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर आप नवरात्रि के कुछ खूबसूरत कोर्स के बारे में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथियों अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja