इस तरह देखें NREGA Job Card List UP 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (UP NREGA Job Card Download, Payment Status)

UP NREGA Job Card List

NREGA Job Card List UP 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश: Nrega job Yojana महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत भारत के सभी राज्यों में संचालित किया जाता है जिसे मनरेगा भी कहा जाता है | इस पोस्ट में हम जानेंगे NREGA Job Card List UP 2023 कैसे चेक करें जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा नरेगा जॉब लिस्ट चेक करने के लिए भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च किया गया है जहां पर कोई भी लाभार्थी जाकर अपना रोजगार लिस्ट में नाम चेक कर सकता है | अगर उत्तर प्रदेश के मूल नागरिक है तो आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके NREGA Job Card List UP 2023 आसानी से चेक कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए हमारा लेख पूरा पढ़े-

UP NREGA Job Card List 2023

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों में ब्लॉक स्तर क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय है। उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ जिलों में ऐसे परिवार हैं जो NREGA Job Card को अभी तक हासिल नहीं कर पाए हैं या अभी तक उन्होंने उत्तर प्रदेश मनरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम नहीं देखा है। उन सभी नागरिकों के लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है। यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 तो आप कैसे जिला स्तर पर, तहसील स्तर पर, ग्रामीण स्तर पर तथा ब्लॉक और पंचायत स्तर पर देखने की संपूर्ण प्रक्रिया लेख में दी जा रही है।  उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल @nrega.nic.in लांच किया गया है।

नरेगा जॉब कार्ड दी गई डिटेल्स | Nrega Job Card Details 2023

  • जॉब कार्ड नंबर
  • घर के मुखिया का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • वर्ग
  • पंजीकरण की तिथि
  • पता: ग्राम, पंचायत, ब्लॉक, जिला
  • चाहे बीपीएल परिवार हो
  • दिनों की संख्या जिसके तहत काम की मांग की गई थी
  • आवंटित कार्य दिवसों की संख्या
  • मस्टर रोल नंबर सहित आवंटित कार्य का विवरण
  • माप विवरण
  • बेरोजगारी भत्ता, यदि कोई हो
  • दिनांक और दिनों की संख्या काम किया
  • भुगतान की गई मजदूरी की तिथिवार राशि
  • देरी से भुगतान किया गया मुआवजा, यदि कोई हो

नरेगा के तहत 5.6 करोड़ परिवारों को मिला रोजगार

हम आपको बता दें कि आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के तहत कुल 5.6 करोड़ परिवारों को रोज़गार मिला  है और 6 जनवरी 2023 तक कुल 225.8 करोड़ व्यक्ति-दिवस रोज़गार सृजित किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किए गए सर्वेक्षण के अनुसार नरेगा के तहत किए गए कार्यों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2022 में 85 लाख कार्य पूर्ण हुए है और वित्त वर्ष 23 में अब तक 70.6 लाख कार्य पूर्ण हो चुके हैं।हालांकि, नरेगा कार्य के लिए मासिक मांग में साल-दर-साल गिरावट आई है। यह, सर्वेक्षण नोट, मजबूत कृषि विकास और कोविद -19 से तेजी से उछाल के कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सामान्यीकरण से निकल रहा है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023

जैसा कि आप जानते हैं, भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को देखते हुए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) की शुरुआत की गई। योजना के अंतर्गत नागरिकों को उनके नजदीक ही रोजगार उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति 100 दिन का रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। वह नरेगा कार्य (Apply UP NREGA Job) के लिए आवेदन कर सकते हैं। 100 दिन का रोजगार उन्हें निश्चित तौर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव में अन्य कार्य किए जाएंगे तो भी उन्हें आगे के कार्य हेतु भी चुना जाएगा। कार्य के दौरान श्रमिकों को ₹190 से लेकर ₹210 तक प्रतिदिन मजदूरी दी जाएगी। प्रत्येक10 दिन से नागरिकों को उनके द्वारा दिए गए खाता विवरण में सीधा बैलेंस ट्रांसफर किया जाएगा।

See also  नरेगा जॉब कार्ड सूची बाड़मेर | NREGA Job Card List Barmer 2023 @nrega.nic.in

उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं | How to get Uttar Pradesh NREGA Job Card

आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और अभी बेरोजगार हैं और यूपी नरेगा रोजगार योजना (UP MGNREGA Yojana) से जुड़ना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, सरपंच एवं तहसील स्तर पर भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि कोई परिवार बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें नरेगा गारंटी योजना (NREGA Guarantee Yojana) के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। यूपी के बीपीएल परिवार अपनी नई बीपीएल सूची 2023 को ऑनलाइन देख सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड ऑफिशल पोर्टल @nrega.nic.in

उत्तर प्रदेश के श्रमिक नरेगा ऑफिशल पोर्टल @nrega.nic.in से श्रमिक घर बैठे नरेगा का पेमेंट चेक कर सकते हैं। साथ ही नरेगा की हाजिरी और मस्टररोल एवं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। नरेगा पोर्टल पर की गई शिकायत की स्थिति (Status) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। महाराष्ट्र के नरेगा श्रमिकों को जॉब कार्ड से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए अधिकारी या दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे मोबाइल पर NREGA Job Card List Uttar Pradesh से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।


यूपी मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें?

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए @nrega.nic.in ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर विजिट करके आप आसानी से सभी राज्यों के जिला अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील स्तर पर, ग्रामीण स्तर पर, जॉब कार्ड लिस्ट सर्च की जा सकती है। देखी जा सकती है। मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे देखें।

    • यूपी मनरेगा सूची 2023 देखने के लिए Rural Development Department, Government of India की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

    • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे डाटा एंट्री कॉलम में जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।

    • यहां पर आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा आप जिस भी राज्य में निवास करते हैं उस राज्य पर क्लिक करें। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश राज्य की तो हम  उत्तर प्रदेश राज्य पर क्लिक करते हैं।

See also  UP Free Tablet, Smartphone, Laptop Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता

    • यहां पर आपको फाइनेंसियल ईयर, जिला, ब्लॉक, पंचायत का विवरण प्रस्तुत करना है तथा प्रोसीड पर क्लिक करना है।

    • यहां पर आपको अनेक विकल्प दिखाई देंगे जिसमें जॉब कार्ड एंप्लॉयमेंट रजिस्टर पर क्लिक करें।

    • आपके चुनाव के बाद तुरंत स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड सूची दिखाई देगी।

    • इस सूची में जॉब कार्ड संख्या तथा अपना नाम देख सकते हैं।

नरेगा मोबाइल एप्प | MGNREGA Mobile App

सभी नरेगा श्रमिकों को नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण सेवाओं को NREGA Mobile APP पर उपलब्ध करा दिया गया हैं। अब नरेगा श्रमिक ऑनलाइन घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एप्प डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Narega Job Card Toll Free Number

Compline Toll Free No:- 1800111555

UP Nrega Job Card के उद्देश्य

UP Nrega Jb Card Obejective: नरेगा योजना का प्रमुख मकसद देश के गरीब लोगों को साल में 1 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके | जिन लाभार्थियों के पास नरेगा जॉब कार्ड होता है उसमें उनके काम का लेखा-जोखा लिखा हुआ रहता है उनके मुताबिक कि उनको पैसे यहां पर मिलते हैं | नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार के लिए दूसरे राज्य में पलायन ना करना पड़े | इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मनरेगा में मजदूरी की दर को बढ़ा दिया है ताकि मजदूरों को अच्छी-खासी मजदूरी मिल सके  इससे उनके आर्थिक स्तर में सुधार आएगा |

UP NREGA JOB CARD बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट 

यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 में अपना नाम कैसे खोजें?

चरण 1: निम्नलिखित लिंक को कॉपी करें और अपने ब्राउज़र में पेस्ट (Paste) करें।

https://nrega.nic.in/

चरण 2: होमपेज पर आपको ‘जनरेट रिपोर्ट’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

चरण 3: अगले पृष्ठ पर, राज्यों की एक सूची दिखाई देगी। उत्तर प्रदेश पर क्लिक करें

चरण 4: अगले पृष्ठ पर, आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ग्राम पंचायत/जिला पंचायत आदि का चयन करना होगा। ड्रॉपडाउन मेनू से लागू विकल्पों का चयन करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

चरण 5: अगले पृष्ठ पर, जॉब कार्ड/पंजीकरण के अंतर्गत, जॉब कार्ड रोजगार रजिस्टर पर क्लिक करें।

चरण 6: उत्तर प्रदेश में नरेगा जॉब कार्ड धारकों की एक सूची जॉब कार्ड नंबर के साथ दिखाई देगी। अपना यूपी नरेगा जॉब कार्ड खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

सूची में नाम रंग कोडित हैं। में उल्लिखित नाम

हरे रंग का मतलब है कि जॉब कार्ड फोटोग्राफ और प्राप्त रोजगार के साथ सक्रिय है।

ग्रे का मतलब है फोटोयुक्त जॉब कार्ड और रोजगार नहीं मिला।

सूरजमुखी रंग का मतलब है बिना फोटो वाला जॉब कार्ड और रोजगार प्राप्त।

See also  उत्तर प्रदेश मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें | Uttar Pradesh Death Certificate | Download Registration Form &Apply

लाल का मतलब है बिना फोटो वाला जॉब कार्ड और रोजगार नहीं मिला।

 उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है 

Agra (आगरा) Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़) Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर) Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी) Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा) Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया) Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या) Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़) Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत) Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच) Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया) Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर) Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा) Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी) Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली) Mau (मऊ)
Basti (बस्ती) Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर) Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ) Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर) Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली) Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट) Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया) Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा) Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा) Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद) Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर) Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद) Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर) Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद) Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर) Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा) Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर) Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर) Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़) Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई) Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस) Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन) Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

FAQ’s NREGA Job Card List UP

Q.  यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans.  उत्तर प्रदेश मनरेगा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन देखने के लिए Rural Development Department, Government of India, के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करें अपने राज्य का चुनाव करें तथा  नेक्स्ट स्टेप पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें आसानी से अपनी जॉब कार्ड सूची देख पाएंगे।

Q.  यूपी नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 कैसे देखे?

Ans.  उत्तर प्रदेश नरेगा सूची देखने के लिए भारत सरकार द्वारा नरेगा ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। पोर्टल पर विजिट करें तथा जनरेट रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें। अपने राज्य जिला तथा ग्राम पंचायत का चुनाव करें और प्रोसीड कर दे आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार संपूर्ण नरेगा कार्ड सूची आपके समक्ष होगी।

Q. नई नरेगा सूची 2023 में अपना नाम कैसे देखें ?

Ans.नई नरेगा सूची 2023 में अपना नाम देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें तथा ऊपर दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। आप निश्चित तौर पर कम समय में अपना नाम नरेगा सूची में देख सकेंगे।

Q. जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले ?

Ans.अगर आपको अपने जॉब कार्ड का नंबर नहीं मालूम तब इसे ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके लिए सबसे पहले nrega.nic.in को ओपन करें। फिर अपना राज्य का नाम चुनें। अगले स्टेप में अपना जिला ब्लॉक एवं पंचायत सेलेक्ट करें। पंचायत सेलेक्ट करने के बाद सूची खुल जाएगी। इसमें जॉब कार्ड धारकों का नाम के साथ जॉब कार्ड का नंबर भी दिखाई देगा।

Q. क्या मनरेगा में शहरी लोगो को शामिल किया गया है ?

जी हाँ अब शहरी लोगो को भी मनरेगा योजना में कार्य मिलेगा। लेकिन जो योजना के पात्र होंगे उन्हें ही शामिल किया जायेगा

अधिक सहायता के लिए | For More NREGA Help

जैसा कि आप सभी जानते हैं, नरेगा श्रमिकों के लिए नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करना मुश्किल कार्य लगता है। परंतु सरकार द्वारा नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को आसानी से उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसी के साथ मनरेगा मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है। यदि आप फिर भी सभी जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ है तो हम  www.easyhindi.in पर आप को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। हमारा प्रयास रहेगा कि आपको हम नरेगा से जुड़ी सभी जानकारी को सही से आप तक पहुंचाएं ताकि आप नरेगा से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “इस तरह देखें NREGA Job Card List UP 2023 | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (UP NREGA Job Card Download, Payment Status)

  1. आपने बहुत ही अच्छा पोस्ट किया है | मैं आपके ब्लॉग रोज पढ़ता हु और मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है | धनेबाद ऐसे ही अच्छे अच्छे पोस्ट करते रहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja