Yuva Diwas Speech In Hindi:-12 जनवरी को हम सभी राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते है । 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह ‘उच्च विचार और सादा जीवन’ के प्रतीक थे। यह दिन हमें हमारे जीवन में स्वामी विवेकानन्द के महत्व की याद दिलाता है। स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। वह भारत के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक थे। प्रत्येक भारतीय उनसे प्रेरणा ले सकता है। इस दिन युवाओं से मूल्यों, सिद्धांतों और विश्वासों पर खरा उतरने की अपेक्षा की जाती है। वह बहुत बहादुर भी थे, अपनी बहादुरी और बुद्धिमत्ता के कारण वह अपने मित्रों के समूह के नेता बन गये थे।राष्ट्रीय युवा दिवस युवा दिवस के नाम से भी प्रसिद्ध है।इस दिन को मनाने के लिए हर जगह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस लेख में हम आपके लिए युवा दिवस पर भाषण उपलब्ध कराने जा रहे है, जिसको आप किसी भी भाषण प्रतियोगिता में यूज कर सकते है।इस भाषण वाले लेख में हम आपको राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण speech on national youth day :- राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण कैसे दे ,Rashtriya Yuva Diwas Par Bhashan ,राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण टीचर्स के लिए ,राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण बच्चों के लिए इन विषय पर आपको भाषण उपलब्ध कराएंगे। इस लेख को पूरा पढ़ एक अच्छे भाषण देने की ओर अपना कदम बढ़ाएं।
Swami Vivekananda Speech in Hindi
Children’s Day Speech in Hindi
Yuva Diwas Speech In Hindi | राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण
टॉपिक | राष्ट्रीय युवा दिवस भाषण |
लेख प्रकार | भाषण लेख |
साल | 2024 |
राष्ट्रीय युवा दिवस कब है | 12 जनवरी |
राष्ट्रीय युवा दिवस किसकी याद में मनाते है | स्वामी विवेकानंदा |
किसके द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की पहल की गई थी | भारत सरकार और राम कृष्ण मिशन |
राष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार कब मनाया गया था | 1985 |
राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण टीचर्स के लिए | National youth Days Speech For Teacher
National youth Days ;-आदरणीय महोदय एवं यहां उपस्थित सभी अतिथिगण और प्यारे भाईयो-बहनों को मेरा प्रणाम। आप सभी को मेरा धन्यवाद, जो मुझे अपनी बात इस मौके पर रखने का अवसर दिया। जैसा कि आप लोगों को पता है कि आज युवा दिवस है। जो वायु के वेग से चले उसे ‘युवा’ कहते हैं। आज के दिन युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे हम युवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। स्वामी जी इतने ओजवान और तेजस्वी थे, कि वह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई देता था। उन्होंने युवाओं के दिल में अपने कार्य को करने के लिए जो आग फूंकी वो आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
युवा वह है, जो देश का भविष्य बदलने की क्षमता रखता है। जिसके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता हो, लोगों को सही मार्ग पर लाने का काम करने वाला ही युवा कहलाता है। मेरे नौजवान साथियो, हमने स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, इसलिए हमारी बड़ी जिम्मेदारी उन सपनों को पूरा करने की है, जो सपने उस समय आजादी के दीवानों ने देखे थे।
Rashtriya Yuva Diwas Speech In Hindi
स्वामी जी कहते थे- “युवा वो होता है,जो बिना अतीत की चिंता किए अपने भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में काम करता है।” हर इंसान को कभी ना कभी अकेले ही शुरूआत करनी होती है, इसलिए किसी भी काम को करने से घबराना नहीं चाहिए। अगर आपकी नियत साफ, इरादे स्पष्ट और हौसले बुलंद होते हैं, तो आपके साथ अपने आप ही लोग जुड़ने लगते हैं।
इस देश का नौजवान जब ठान लेता है, तो कुछ भी कर सकता है। ऊर्जा से भरे ऐसे नौजवान देश के हर कोने में मौजूद है। कोई पहाड़ों से निकलने वाले छोटे झरनों से बिजली बना रहा है, कोई कूड़े से बिजली पैदा कर रहा है, कोई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों का भला करने में जुटा है, इसी तरह हमारा देश प्रगति की राह पर अग्रसर होता है। स्वामी जी ने सामाजिक, जाति-पाति से मुक्त, राष्ट्र प्रेम का मार्ग दिखाया है। एक बार फिर स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए, युवा दिवस की शुभकामनाओं सहित मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण बच्चों के लिए | National youth Day Speech For Children
देश का हर युवा स्वामी विवेकानंद के दार्शनिक विचारों व भाषणों को सुनने के बाद प्रभावित हुए बगैर नहीं रह सकता है। उन्होंने भारत को विश्व मंच से अपने भाषणों के द्वारा गौरान्वित था। उन्होंने अध्यात्म चिंतन, देशप्रेम को सही अर्थों में समझाया था। स्वामी जी ने कहा था, कि भारत युवाओं का देश है और इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत स्वामी जी के अलावा और कोई नहीं हो सकता है।
स्वामी विवेकानंद को “भारत का राष्ट्रीय संत” कहा जाता है। युवाओं को स्वामी जी के बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए, इससे समाज और देश का हित तो होगा ही साथ ही उस व्यक्ति का जीवन भी संवर जाएगा। राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रोत्साहित करना, एकजुट करना, प्रेरित करना और सक्रिय करना है। इस महोत्सव में देश के हर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं को शामिल करना है। स्थानीय और वैश्विक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करना है, जिससे कि विशेषज्ञों द्वारा भविष्य में एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया जा सके।
सन् 1985 से राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन यानि कि 12 जनवरी को हर साल रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय के साथ ही उनकी शाखा केंद्रों पर स्वामी जी के प्रति काफी श्रध्दा के साथ मनाया जाता है। कई जगहों पर इस दिन मंगल आरती, होम, ध्यान, भक्ति-गीत, धार्मिक प्रवचन और संध्या आरती का आयोजन होता है। देश की लगभग सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह 2024
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के अनुसार, राष्ट्रीय युवा महोत्सव हुबली और धारवाड़ शहरों में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। इसमें देश भर से 7500 से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे। खेल और युवा अधिकारिता मंत्री केसी नारायण गौड़ा के अनुसार, पीएम मोदी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन की योजना बनाने के लिेए मुख्यमंत्री बसवराज मोम्मई की अध्यक्षता में एक शक्तिशाली संचालन समिति की स्थापना की गई।
राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम 2024
भारत सरकार राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष एक नई थीम रखती है। थीम को देश में प्रासंगिक और समकालीन परिदृश्य के मुताबिक चुना जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम “इट्स ऑल इन द माइंड” रखी गई है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाषण कैसे दे?
- राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के महान दार्शनिकों में से एक स्वामी विवेकानंद की याद में मनाया जाता है।
- स्वामी विवेकानंद को हिंदू धर्म की विचारधाराओं को पुनर्जीवित करने और औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के दौरान देश भर में राष्ट्रवादी उत्साह को प्रेरित करने के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय रूप से जाना जाता है।
- स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं और दर्शन समयबद्ध नहीं हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए सोचा जा सकता है।
Rashtriya Yuva Diwas Par Bhashan
राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य, जो हर साल 12 जनवरी को मनाया जाता है, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को विकसित करना है।देश के विभिन्न शहरों में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक रक्तदान शिविर और अंग दान शिविर जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।अनिवासी भारतीय जो संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी और कई अन्य देशों में रहते हैं, स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं और उनकी शिक्षाओं और दर्शन को अन्य देशों में भी फैलाते हैं।स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित गैर सरकारी संगठनों में से एक रामकृष्ण मिशन भी उत्साह और भक्ति के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाता है।
FAQ’s:- Yuva Diwas Speech In Hindi
Q. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है ।
Q. राष्ट्रीय युवा दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?
Ans. स्वामी विवेकानंद कि याद में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
Q. राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम क्या है ?
Ans. इस बार की थीम “इट्स ऑल इन द माइंड” है।